लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2765
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर

12. संसाधन : प्रारम्भिक एवं द्वितीयक
(प्राकृतिक वनस्पति और जीव, एटलस, मानचित्र, ग्लोब,
चार्ट, मॉडल, ग्राफ, इंटरैक्टिव बोर्ड, मल्टीमीडिया, शैक्षिक, गेमिंग सॉफ्टवेयर)

  1. प्राचीनकाल में शिक्षण कार्य स्वयं शिक्षक द्वारा किस रूप में किया जाता था?
    (a) लिखित
    (b) मौखिक
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) उपरोक्त में कोई नहीं

  2. शिक्षा का मुख्य उद्देश्य क्या था?
    (a) छात्र के व्यक्तित्व का विकास
    (b) छात्र का सामाजिक विकास
    (c) छात्र का मानसिक विकास
    (d) छात्र का सर्वांगीण विकास

  3. श्रव्य दृश्य सामग्री :
    (a) अवबोधन में सुविधा प्रदान करती है।
    (b) अभिव्यक्तता की धारणा शक्ति को बढ़ाती है।
    (c) अभिव्यक्तता के प्रस्तुतीकरण को विकसित करने में सहयोग प्रदान करती है।
    (d) उपरोक्त सभी

  4. निम्नलिखित में कौन-चतुर्थ इन्द्रिय से सम्बंधित नहीं है?
    (a) फोटोग्राफ
    (b) मानचित्र
    (c) ग्लोब
    (d) चाक बोर्ड

  5. त्रि-आयामी सहायक साधन निम्नलिखित में कौन-सा है?
    (a) चार्ट और मॉडल
    (b) ग्लोब और वास्तविक वस्तुएं
    (c) मॉक-अप और नमूने
    (d) उपरोक्त सभी

  1. सम्पूर्ण पृथ्वी या उसके किसी भाग को समतल सतह पर प्रदर्शित करने को क्या कहा जाता है?
    (a) प्रदर्शन कार्ड
    (b) मानचित्र
    (c) फ्लैनेल बोर्ड
    (d) माक-अप

  2. मॉडल के लिये किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है?
    (a) प्लास्टर ऑफ पेरिस और अन्य धातुओं का
    (b) प्लास्टिक सामग्री और थर्माकोल का
    (c) गत्ते और लकड़ी का
    (d) उपर्युक्त सभी का

  3. छात्र के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को पाने के लिये छात्र के निम्नलिखित में से किसको आधार बनाया जाता है?
    (a) योग्यता
    (b) अभिरुचि
    (c) क्षमता
    (d) उपर्युक्त सभी

  4. लिम्पवाण्को निम्नलिखित में किसका उदाहरण है?
    (a) श्रव्य-दृश्य सामग्री का
    (b) दृश्य सामग्री का
    (c) श्रव्य सामग्री का
    (d) उपर्युक्त में कोई नहीं

  5. व्यवहारवाद सम्बंधित है :
    (a) प्रशिक्षण से
    (b) अभ्यास से
    (c) (a) और (b) दोनों से
    (d) उपर्युक्त में कोई नहीं

  6. दृश्य सामग्री निम्नलिखित में किस इन्द्रि को प्रभावित करती है?
    (a) श्रवण इन्द्रि को
    (b) दृष्टि इन्द्रि को
    (c) श्रवण एवं दृष्टि इन्द्रि को
    (d) उपर्युक्त में कोई नहीं

  7. श्रव्य-दृश्य सामग्री की आवश्यकता, महत्ता एवं उपयोगिता निम्नलिखित में किससे सिद्ध होती है?
    (a) ध्यान से
    (b) रुचि से
    (c) शिक्षण सूत्रों से
    (d) उपर्युक्त सभी से

  8. भौतिक मानचित्र में निम्नलिखित में क्या निरूपित है?
    (a) जलवायु
    (b) राज्य
    (c) मैदान
    (d) पहाड़

  9. मॉडल क्या है?
    (a) फैशन
    (b) किसी बड़ी वस्तु का लघु रूप
    (c) किसी छोटी वस्तु का बड़ा रूप
    (d) (b) और (c) दोनों

  10. ओवरहेड प्रोजेक्टर (OHP) का प्रयोग प्रायः कहाँ किया जाता है?
    (a) कक्षा-कक्ष में
    (b) सेमिनार में
    (c) (a) और (b) दोनों में
    (d) उपरोक्त कहीं पर नहीं

  11. शिक्षण क्रिया को प्रभावशाली और सकारात्मक बनाने के लिये शिक्षण क्रिया में निम्नलिखित में क्या होना आवश्यक है?
    (a) सरलता
    (b) सजीवता
    (c) प्रभावकारिता व सकारात्मक
    (d) उपरोक्त सभी

  12. प्रभुत्ववादी शिक्षण निम्नलिखित में किससे सम्बंधित है?
    (a) नैतिक विकल्प से
    (b) दल शिक्षण से
    (c) पाठ-प्रदर्शन से
    (d) सम्मेलन या सेमिनार से

  13. एड्गर डेल ने अनुभव-शंकला का प्रयोग करते हुए किस विषय की शिक्षण सामग्री का वर्गीकरण किया?
    (a) सामाजिक विज्ञान
    (b) भूगोल
    (c) इतिहास
    (d) राजनीति शास्त्र

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book