|
बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
||||||
बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
10. सामाजिक विज्ञान क्लब और प्रयोगशाला : व्यवस्था एवं महत्त्व
-
सामाजिक विज्ञान प्रयोगशाला की क्या विशेषता निम्नलिखित में होनी चाहिये?
(a) प्रयोगशाला कक्षा सामान्य कक्ष से बड़ी हो।
(b) प्रयोगशाला में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हो।
(c) सभी प्रयोग प्रयोगशाला प्रभारी की देख-रेख में होने चाहिये।
(d) उपरोक्त सभी -
सामाजिक विज्ञान क्लब छात्रों को निम्नलिखित में क्या सीखने की सुविधा देते हैं?
(a) सामाजिक कौशल
(b) आत्मानुशासित सोच
(c) समूह में कार्य करने की प्रेरणा
(d) उपरोक्त सभी -
छात्रों में कौशल बढ़ाने के लिये क्लब निम्नलिखित में किसका आयोजन करती है?
(प्रश्न अधूरा है – कृपया अगला पृष्ठ साझा करें ताकि शेष प्रश्न और उत्तर प्रदान किए जा सकें।)
(a) इतिहास प्रयोगशाला
(b) सांस्कृतिक विरासत प्रयोगशाला
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं -
शिक्षा में किन्डर-गार्टन पद्धति का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) फ्रेबल
(b) जॉन ड्वी
(c) मारिया मोंटेसरी
(d) सेलर -
Value शब्द किस भाषा से सम्बंधित है?
(a) फ्रेंच
(b) लैटिन
(c) जर्मनी
(d) अरबी -
सामाजिक अध्ययन क्लब से कैसा विकास होता है?
(a) सामाजिक विकास
(b) मानसिक विकास
(c) नैतिक विकास
(d) उपरोक्त सभी -
छात्रों को अनुसंधान, प्रयोग और मापन के लिये आवश्यक माहौल निम्नलिखित में क्या प्रदान करता है?
(a) विद्यालय
(b) अध्यापक
(c) प्रयोगशालायें
(d) सम्बंधित क्लब -
सामाजिक विज्ञान की प्रयोगशाला से सम्बंधित विषय के लिये क्या निम्नलिखित में आवश्यक है?
(a) विषय सम्बंधित उपकरण
(b) विषय सम्बंधी पुस्तकें
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं -
सामाजिक विज्ञान क्लब का उद्देश्य है?
(a) छात्रों में कल्पना और रचनात्मकता को बढ़ाना।
(b) छात्रों में स्वतन्त्रता और नेतृत्व की भावना विकसित करना।
(c) छात्रों की बौद्धिक जिज्ञासा का विकास करना।
(d) उपरोक्त सभी -
सामाजिक अध्ययन निम्नलिखित में किससे सम्बंधित है?
(a) पाठ्यक्रम से
(b) पाठ्यवर्ष से
(c) पाठ्य सहगामी क्रियाओं से
(d) अवकाश दिवस से -
आधुनिक विचारधारा में शिक्षक, विद्यार्थी एवं पाठ्यक्रम को क्या कहते हैं?
(a) त्रिशक्ति
(b) त्रिध्रुव
(c) पाठ्यक्रम प्रयोगशाला
(d) पाठ्यक्रम क्लब -
‘चरित्र के विकास में धार्मिक और नैतिक शिक्षा महत्त्वपूर्ण योगदान देती है।’ यह महत्त्वपूर्ण कथन है :
(a) पूर्व माध्यमिक शिक्षा आयोग का
(b) प्राइमरी शिक्षा आयोग का
(c) माध्यमिक शिक्षा आयोग का
(d) उच्च शिक्षा आयोग का -
‘जियो और जीने दो’ कैसा मूल्य है?
(a) सकारात्मक मूल्य
(b) नकारात्मक मूल्य
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं -
प्रयोगशाला में सबसे आवश्यक क्या है?
(a) मनोरंजन के साधन
(b) सुरक्षा
(c) पाठ्य-पुस्तकें
(d) दैनिक समाचार -
प्रयोगशाला में छात्रों को क्या पहनकर कार्य करना चाहिए?
(a) टी-शर्ट
(b) गर्म कपड़े
(c) एप्रिन
(d) तौलिया -
सामाजिक अध्ययन क्लब बालक में किस भावना का विकास करते हैं?
(a) परस्पर सहयोग
(b) प्रेम-भावना
(c) सहभावना
(d) उपर्युक्त सभी -
‘द थर्ड पिलर’ नामक चर्चित पुस्तक के लेखक हैं?
(a) खुशवंत राजन
(b) एस. मधुकर
(c) जानसन
(d) डी. के. टीलर -
‘भाषा प्रयोगशाला भाषा शिक्षण का केन्द्र है जिसमें छात्रों को सुनने, बोलने, पढ़ने, लिखने आदि के लिये नियोजित वातावरण प्रदान किया जाता है।’ यह कथन है -
(a) ए.एस. ह्यायस
(b) जानसन
(c) रॉबर्ट लाडो
(d) किलपैट्रिक
|
|||||










