लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2765
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर

19. पाठ्यक्रमः अर्थ, अवधारणा और पाठ्यचर्या
के सिद्धान्त निर्माण और मौजूदा सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम की आलोचना

  1. लैटिन भाषा के शब्द 'कैरीकुलम' का अर्थ है-
    (a) एक फूल
    (b) पाठ्य-पुस्तकें
    (c) दौड़ का मैदान
    (d) शिक्षा का मन्दिर
  2. पाठ्यक्रम के अन्तर्गत वे सभी परिस्थितियाँ आति हैं जिनका प्रत्यक्ष संगठन और चयन बालकों के व्यक्तित्तव में विकास लाने हेतु तथा व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु विघालय करता है। उपयोक्त कथन है-
    (a) पेने का
    (b) हेग का
    (c) क्रो एण्ट क्रो का
    (d) कैलिपैट्रिक का

  3. अधिगम को प्रभावित करने वाला प्रमुख घटक निम्नलिखित में से कौन-सा है?
    (a) प्रेरणा
    (b) परिपक्वता
    (c) उचित वातावरण
    (d) उपर्युक्त सभी

  4. ‘व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम है।’ यह कथन है -
    (a) बुडवर्थ
    (b) स्किनर
    (c) पिलफर्ड
    (d) सामण्ड

  5. प्रश्नोत्तर विधि के दार्शनिक प्रवर्तक कौन हैं ?
    (a) प्लेटो
    (b) चाणक्य
    (c) सुकरात
    (d) राधाकृष्णन

  6. विकासात्मक पाठ्यक्रम किस प्रकार के अधिगम की विशेषता है ?
    (a) विद्यालय केन्द्रित
    (b) शिक्षक केन्द्रित
    (c) छात्र केन्द्रित
    (d) प्रबन्धक केन्द्रित

  7. ‘पाठ्यक्रम का निर्माण इस प्रकार से किया जाना चाहिये जिसमें वह बालकों को उत्तम आवरण के आदर्शों की प्राप्ति में सहायता कर सके।’ यह कथन है -
    (a) मैक्लिवर एण्ड पेज
    (b) को एण्ड को
    (c) जॉन डी.वी.
    (d) मारिया मोंटेसरी

  8. ..... वह मार्ग है जिस पर चलते हुए विद्यार्थी...के उद्देश्य को प्राप्त कर सकता है। रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये :
    (a) पाठ्यक्रम, शिक्षक
    (b) शिक्षा, पाठ्यक्रम
    (c) पाठ्यक्रम, शिक्षा
    (d) शिक्षक, शिक्षा

  9. ‘‘पाठ्यक्रम कल्पनाकार (शिक्षक) के हाथ में एक साधन है जिससे वह अपने पदार्थ (छात्र) को अपने आदर्श (उद्देश्य) के अनुसार अपने कल्पनाकक्ष (स्कूल) में ढाल सके’’ उपरोक्त परिभाषा किसकी है ?
    (a) कैलिफोर्निक
    (b) कनिंघम
    (c) एम.पी. मोफत
    (d) डॉ. महेश भार्गव

  10. ‘‘भारत में विद्यालयों को ऐसा सौन्दर्य प्रदान किया जाना चाहिए जहाँ छात्रों को प्रेरणादायक पर्यावरण उपलब्ध हो सके।’’ यह कथन-निम्नलिखित में किसका है ?
    (a) राधाकृष्णन आयोग का
    (b) कोठारी आयोग का
    (c) उन्नीकृष्णन आयोग का
    (d) मुदालियर आयोग का

  11. अधिगम की सफलता का मुख्य आधार है -
    (a) पुरस्कार और प्रशंसा
    (b) दण्ड और आरोप
    (c) सरसता उन्नीत होना
    (d) लक्ष्य प्राप्ति की उत्कट इच्छा

  12. औपचारिक शिक्षा का सर्वोत्तम महत्वपूर्ण स्थान क्या है?
    (a) परिवार
    (b) विद्यालय
    (c) खेल का मैदान
    (d) उपरोक्त में कोई नहीं

  13. सीखने पर केन्द्रित शिक्षा कब चलती है ?
    (a) कक्षा तक
    (b) विद्यालय तक
    (c) जीवन पर्यन्त
    (d) उपरोक्त में कोई नहीं

  14. पाठ्यक्रम विकास की अवधारणाओं में शामिल नहीं हैं?
    (a) राष्ट्रीय लक्ष्य
    (b) सामाजिक लक्ष्य
    (c) पारिवारिक आकांक्षाएँ
    (d) अन्तरराष्ट्रीय विचार

  15. शिक्षा के क्षेत्र में ‘पाठ्यक्रम’ बीड़ का मैदान किसके लिये है?
    (a) विद्यालय भवन के लिये
    (b) खिलाड़‍ियों के लिये
    (c) छात्रों के लिये
    (d) शिक्षकों के लिये

  16. सटीक अर्थ में ‘पाठ्यक्रम’ क्या है?
    (a) अध्ययन कोर्स
    (b) विषय विस्तार
    (c) अध्ययन नोट्स
    (d) केवल परीक्षा उपयोगी नोट्स

  17. ‘एजुकेशन’ किस भाषा का शब्द है?
    (a) लैटिन
    (b) जर्मन
    (c) अंग्रेजी
    (d) फ्रेंच

  18. पाठ्यक्रम बाधा क्या है?
    (a) भाषा व्याख्यान
    (b) लक्ष्य और उद्देश्यों की उपलब्धि
    (c) छात्रों की रुचियाँ
    (d) शिक्षण के लिये पर्याप्त समय की कमी

  19. पाठ्यक्रम का निर्माण कौन करता है?
    (a) शिक्षा परिषद (बोर्ड)
    (b) कार्यालय अधीक्षक
    (c) बेसिक शिक्षा अधिकारी
    (d) प्रदेश शिक्षा मंत्री

  20. पाठ्यक्रम की प्रकृति क्या है?
    (a) औपचारिक
    (b) अनौपचारिक
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) उपरोक्त में कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book