लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2765
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर

7. शिक्षण अधिगम सामग्री : तात्कालिक उपकरणों का महत्त्व

  1. कक्षा-कक्ष शिक्षण कैसा होना चाहिये ?
    (a) सरल
    (b) एकपक्षीय
    (c) तीव्र
    (d) संवादात्मक

  2. नाटक, श्रवण आदि क्या हैं ?
    (a) श्राव्य साधन
    (b) ग्राफिक सामग्री
    (c) क्रियात्मक साधन
    (d) उपर्युक्त में कोई नहीं

  3. प्रदर्श सामग्री में प्रथम महत्त्व निम्नलिखित में से किसका है ?
    (a) रेडियो का
    (b) दृश्य वस्तु का
    (c) सिनेमा का
    (d) ओवरहेड प्रोजेक्टर का

  4. निम्नलिखित में शिक्षण सहायक सामग्री क्या है?
    (a) दृश्य सहायक सामग्री
    (b) श्राव्य सहायक सामग्री
    (c) पारम्परिक सहायक सामग्री
    (d) उपर्युक्त सभी

  5. ‘शिक्षण सहायक सामग्री प्रभावपूर्ण सीखने, प्रबल छात्र रुचि, उत्साह तथा विद्यालयों में सफलता के लिये अति आवश्यक आधार है।’ यह कथन निम्नलिखित में किसका है ?
    (a) बिडिया
    (b) शुलर
    (c) क्रो
    (d) (a) और (b) दोनों

  6. निम्नलिखित में से कौन श्रव्य यंत्र नहीं है ?
    (a) दूरदर्शन
    (b) रेडियो
    (c) टेप-रेकॉर्डर
    (d) अध्ययन-यंत्र

  7. शिक्षण जगत में रेडियो का प्रारम्भ किस शताब्दी से आरम्भ हुआ?
    (a) 18वीं शताब्दी से
    (b) 19वीं शताब्दी से
    (c) 20वीं शताब्दी से
    (d) 21वीं शताब्दी से

  8. छात्रों के अवलोकनार्थ अध्ययन सामग्री निम्नलिखित में किस बोर्ड पर लगायी जाती है?
    (a) श्याम पट्ट पर
    (b) बुलिटिन बोर्ड पर
    (c) फ्लेनों बोर्ड पर
    (d) प्लाने पर

  9. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षण चित्र-अध्ययन सामग्री है ?
    (a) चार्ट
    (b) कुर्सी-मेज
    (c) माडल
    (d) उपर्युक्त सभी

  10. प्रयोगजन्य प्रविधि के प्रवर्तक थे?
    (a) चक्र
    (b) सुकरात
    (c) किलपैट्रिक
    (d) गाणपत्य

  11. निम्नलिखित में श्याम-पट्ट का प्रयोग किसके लिये होता है ?
    (a) कठिन शब्दों को लिखने के लिये
    (b) गृहकार्य देने के लिये
    (c) पाठ-योजना संक्षेप लिखने के लिये
    (d) उपर्युक्त सभी के लिये

  12. निम्नलिखित में से कौन-सी पारम्परिक सहायक शिक्षण सामग्री है?
    (a) श्याम-पट्ट
    (b) पत्र-पत्रिकायें
    (c) पाठ्य-पुस्तकें
    (d) उपर्युक्त सभी

  13. भ्रमण, प्रदर्शनी और संग्रहालय को निम्नलिखित में किस सहायक शिक्षण सामग्री के अन्तर्गत स्वीकारा जायेगा?
    (a) परम्परागत सहायक शिक्षण सामग्री
    (b) यान्त्रिक सहायक सामग्री
    (c) अन्य सहायक सामग्री
    (d) दृश्य सहायक सामग्री

  14. Mooc, वेब पर आधारित दूरस्थ शिक्षा का कैसा कार्यक्रम है ?
    (a) सः शुल्क
    (b) उच्च-शुल्क
    (c) नि:शुल्क
    (d) उपरोक्त में कोई नहीं

  15. आयुषित साधारण उपकरणों का निम्नलिखित में कौन-सा उदाहरण है ?
    (a) संख्याात्मक चित्र कार्ड
    (b) ज्योतिषीय उपकरण
    (c) शंख
    (d) उपरोक्त सभी

  16. शिक्षण कार्य में सहायक सामग्री की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
    (a) शिक्षण को अर्थपूर्ण बनाने के लिये
    (b) शिक्षण अधिगम में विविधता लाने के लिये
    (c) विषय-वस्तु को रोचक और प्रभावशाली बनाने के लिये
    (d) उपरोक्त सभी

  17. निम्नलिखित में से शिक्षण की प्रभुत्ववादी शिक्षण पद्धति है?
    (a) पाठ-प्रदर्शन
    (b) दल शिक्षण
    (c) सम्मेलन
    (d) मस्तिष्क विमर्श

  18. निम्नलिखित में से कौन-सी शिक्षण दृश्य सामग्री है?
    (a) ग्रामोफोन
    (b) एटलस
    (c) रेडियो
    (d) टेप-रिकॉर्ड

  19. फिल्म दिखाने के बाद उसका आवश्यक सोपान क्या है?
    (a) उसकी पुनरावृत्ति
    (b) उसकी उपादेयता
    (c) उसकी विवेचना
    (d) उसकी गुणवत्ता की चर्चा

  20. ‘ऐतिहासिक खोज’ के प्रवर्तक हैं ?
    (a) आर्म्सट्रांग
    (b) हेम
    (c) पैट्रिक
    (d) बूरर

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book