|
बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
||||||
बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
6. शिक्षण विधियाँ : व्याख्यान सह प्रदर्शन,
योजना, सामाजिक अभिव्यक्ति, स्रोत, परिवेशित अध्ययन,
समूह चर्चा, आगमन-निगमन, कहानी कथन, समय-रेखा
-
निम्नलिखित में किसका मत था कि योजना विधि का प्रयोग सबसे पहले व्यावसायिक क्षेत्र में किया गया ?
(a) योकम का
(b) सिम्पसन का
(c) जान डीवी का
(d) (a) और (b) दोनों का -
किलपैट्रिक निम्नलिखित में किसके शिष्य थे?
(a) योकम के
(b) सिम्पसन के
(c) जॉन डीवी के
(d) सामण्ड के -
‘प्रोजेक्ट वास्तविक जीवन का एक छोटा सा अंश होता है जिसे विद्यालय में सम्पन्नित किया जाता है।’ उपर्युक्त परिभाषा है?
(a) पार्कर
(b) बैलार्ड
(c) किलपैट्रिक
(d) सी.वी.गुण -
सामान्यतः घण्टों का उपयोग निम्नलिखित में किस शिक्षण में होता है?
(a) रसायन विज्ञान
(b) जीव विज्ञान
(c) इतिहास
(d) (a) और (b) दोनों में -
निरिक्षित अध्ययन विधि किस पर बल देती है ?
(a) शिक्षकों की रुचि पर
(b) बालकों की रुचि पर
(c) लेखकों की रुचि पर
(d) प्रधानाचार्य की रुचि पर -
प्राथमिक स्तर के बालकों के शिक्षण के लिये सर्वाधिक उपयोगी विधि कौन-सी है?
(a) प्रोजेक्ट विधि
(b) निरीक्षण विधि
(c) आगमन विधि
(d) कहानी विधि -
व्याख्यान प्रदर्शन विधि निम्नलिखित में किस पर केन्द्रित है ?
(a) छात्र पर
(b) शिक्षक पर
(c) मुख्य अनुशासक पर
(d) प्रधानाचार्य पर -
‘समूह चर्चा उस समय होती है जब व्यक्तियों का समूह आमने-सामने एकत्रित होकर मौखिक अन्तःक्रिया द्वारा सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।’ यह परिभाषा है
(a) इब्बट गुली की
(b) किनलेफिक की
(c) सी.वी. गुण की
(d) बाइर्निंग की -
‘प्रोजेक्ट कार्य की एक इकाई है, जिसमें छात्रों को कार्य की योजना और सफलता के लिये उत्तरदायी बनाया जाता है।’ यह परिभाषा है।
(a) किनलेफिक
(b) बैलार्ड
(c) पार्कर
(d) जॉन डीवी -
निरिक्षण अध्ययन विधि में निरीक्षण एवं निर्देशन कार्य किसके द्वारा किया जाता है?
(a) अध्यापकों द्वारा
(b) छात्रों द्वारा
(c) प्रधानाचार्य द्वारा
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं -
भूगोल शिक्षण के लिये सबसे उपयुक्त विधि कौन-सी है ?
(a) योजना विधि
(b) आगमन विधि
(c) निरीक्षित विधि
(d) सामाजिकृत अभिव्यक्ति विधि -
‘कहानी एक लंबी वर्णनात्मक रचना है जिसमें वास्तविक जीवन की कल्पनात्मक रूप में प्रस्तुति किया जाता है। कहानी का प्रमुख उद्देश्य मनोरंजन करना है।’ उपर्युक्त कथन है -
(a) बैलार्ड
(b) सामण्ड
(c) चाल्र्स बैरेट
(d) माण्टेसरी मारिया -
व्याख्यान प्रदर्शन विधि किस विषय के लिये अधिक उपयोगी है?
(a) इतिहास
(b) राजनीतिकशास्त्र
(c) अर्थशास्त्र
(d) विज्ञान -
दार्शनिक विचारधाराओं के प्रयोगवादी समुदाय के फलस्वरूप निम्नलिखित में से किस विधि की उत्पत्ति हुई?
(a) योजना विधि
(b) प्रोजेक्ट विधि
(c) समूह चर्चा विधि
(d) (a) और (b) दोनों -
ज्ञानार्जन क्रिया में निम्नलिखित में किसका बहुत अधिक महत्व है?
(a) प्रत्यक्ष अनुभव का
(b) अप्रत्यक्ष अनुभव का
(c) (a) और (b) दोनों का
(d) उपरोक्त में कोई नहीं -
‘प्रोजेक्ट इच्छानुसार किया जाने वाला ऐसा कार्य है जिसमें रचनात्मक प्रयास अथवा विचार हों और जिसका कुछ सकारात्मक परिणाम भी हो।’ यह परिभाषा निम्नलिखित में किसकी है?
(a) सामण्ड
(b) बैल
(c) जॉन डीवी
(d) (a) और (b) दोनों की -
स्रोत विधि छात्रों को निम्नलिखित में क्या करने का प्रशिक्षण प्रदान करती है ?
(a) तुलना
(b) विश्लेषण
(c) परीक्षा
(d) उपरोक्त सभी -
सामाजिकृत अभिव्यक्ति को सामाजिक वाद-विवाद किसने कहा?
(a) बाइर्निंग व बाइर्निंग
(b) वेल्स
(c) थामस व थामस
(d) लैंग
|
|||||










