लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2765
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर

3. सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत विषयों की विशेषता और परस्पर-निर्भरता

  1. ज्ञान क्या है?
    (a) अखण्ड इकाई
    (b) विषय अनुसार इकाई
    (c) विशेष विषय
    (d) उपरोक्त में कोई नहीं

  2. मानव अपनी आधारभूत एवं बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये निम्नलिखित में से किस साधन का प्रयोग करता है?
    (a) सामाजिक साधन का
    (b) भौतिक साधन का
    (c) (a) और (b) दोनों का
    (d) उपरोक्त में कोई नहीं

  3. मानव समाज का विकास निम्नलिखित में किसमें निहित है?
    (a) आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति में
    (b) बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति में
    (c) आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति में
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  4. सामाजिक अध्ययन विषय के शिक्षण का उद्देश्य क्या है?
    (a) छात्रों को नागरिकता का ज्ञान देना
    (b) छात्रों को एकीकृत ज्ञान देना
    (c) छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देना
    (d) उपरोक्त सभी

  5. “कमेटी ऑफ टेन” द्वारा कौन-से सामाजिक विज्ञान को सामाजिक अध्ययन में जोड़ा गया?
    (a) इतिहास विषय को
    (b) भूगोल विषय को
    (c) समाजशास्त्र विषय को
    (d) नागरिकशास्त्र विषय को

  6. सामाजिक मानव की बुनियादी आवश्यकता क्या है?
    (a) भोजन
    (b) आवास
    (c) वस्त्र
    (d) उपरोक्त सभी

  7. निम्नलिखित में से क्या भूगोल विषय से सम्बन्धित है?
    (a) प्राकृतिक वनस्पति
    (b) कृषि एवं उपज
    (c) विभिन्न प्रकार की मिट्टियाँ
    (d) उपरोक्त सभी

  8. मानव समाज की विकास प्रक्रिया को समझने के लिए किस विषय का ज्ञान होना अत्यन्त आवश्यक है?
    (a) इतिहास
    (b) अर्थशास्त्र
    (c) भौतिक शास्त्र
    (d) (b) और (c) दोनों

  9. सामाजिक अध्ययन बल देता है -
    (a) इतिहास विषय पर
    (b) अभिव्यक्त अध्ययन पर
    (c) समन्वित ज्ञान पर
    (d) विशेष अध्ययन पर

  10. सामाजिक विज्ञान के शिक्षक को निम्नलिखित में से किसका ज्ञान होना चाहिए?
    (a) विज्ञान का
    (b) गणित का
    (c) सम-सामाजिक घटनाओं का
    (d) (a) और (b) दोनों का

  11. इतिहास विषय में निम्नलिखित में कौन-सा ज्ञान सुरक्षित रहता है?
    (a) देश की सभ्यता
    (b) देश की संस्कृति
    (c) सामाजिक विकास
    (d) उपरोक्त सभी

  12. नागरिक और राजनीतिकशास्त्र से निम्नलिखित में क्या सम्बंधित नहीं है?
    (a) संविधान
    (b) अर्थशास्त्र
    (c) अधिकार
    (d) कर्तव्य

  13. मानव जीवन में निम्नलिखित में किस वातावरण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है?
    (a) भौतिक वातावरण की
    (b) आर्थिक वातावरण की
    (c) प्राकृतिक वातावरण की
    (d) उपरोक्त में किसी की नहीं

  14. भारत में सर्वप्रथम किस आयोग ने 1952-53 में सामाजिक अध्ययन विषय का प्रतिपादन किया?
    (a) उच्च शिक्षा आयोग ने
    (b) माध्यमिक शिक्षा आयोग ने
    (c) पूर्व प्राइमरी शिक्षा आयोग ने
    (d) प्राइमरी शिक्षा आयोग ने

  15. सामाजिक अध्ययन के विषयों में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
    (a) भाषा एवं गणित
    (b) अर्थशास्त्र
    (c) इतिहास
    (d) भूगोल

  16. सामाजिक अध्ययन विषय के शिक्षण को प्रभावी और सकारात्मक बनाने के लिए सबसे अधिक उपयोगी क्या है?
    (a) शिक्षण विधियाँ
    (b) शिक्षण स्तर
    (c) व्याख्यान
    (d) पाठ्य-पुस्तकें

  17. सामाजिक अध्ययन शिक्षण का प्रमुख सूत्र है?
    (a) तीव्र ध्वनि से पढ़ाना
    (b) पारदर्शिता
    (c) सरल से कठिन की ओर
    (d) कठिन से सरल की ओर

  18. शिक्षण के पुनर्वलन पर सर्वाधिक बल निम्नलिखित में किसने दिया?
    (a) साप्पन ने
    (b) स्किनर ने
    (c) पेज ने
    (d) थार्नटन ने

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book