लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2765
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत कुछ विषयों को सम्मिलित करने का औचित्य

  1. मानव एक सामाजिक प्राणी है, जो कहाँ रहकर अपना विकास करता है?
    (a) घर पर
    (b) विद्यालय में
    (c) समाज में
    (d) उपर्युक्त में कोई नहीं

  2. सामाजिक संबंधों का अध्ययन किस विज्ञान में किया जाता है?
    (a) प्रौद्योगिकी विज्ञान में
    (b) गृह विज्ञान में
    (c) सामाजिक विज्ञान में
    (d) भाषा विज्ञान में

  3. सामाजिक अध्ययन का शिक्षण किया जाता है -
    (a) माध्यमिक स्तर पर
    (b) उच्च माध्यमिक स्तर पर
    (c) स्नातक स्तर पर
    (d) उपर्युक्त में कोई नहीं

  4. सामाजिक अध्ययन की पाठ्य-पुस्तकें निम्नलिखित में किसके अनुकूल होनी चाहिए?
    (a) शिक्षकों के
    (b) छात्रों के
    (c) विद्यालय प्रबंधक के
    (d) प्रकाशक के

  5. आज विश्व के देशों के बीच क्या कम हुआ है?
    (a) संवाद
    (b) दूरियाँ
    (c) आर्थिक लेन-देन
    (d) भ्रातृत्व

  6. वर्तमान में विद्यालय पाठ्यक्रम में सामाजिक अध्ययन के प्रत्यक्षीकरण का कौन-सा रूप विकसित हो रहा है?
    (a) प्राचीन
    (b) नवीन
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) उपर्युक्त में कोई नहीं

  7. सामाजिक तथा भौतिक वातावरण के अध्ययन विषय का भाग निम्नलिखित में कौन-सा विषय है?
    (a) अर्थशास्त्र
    (b) राजनीति शास्त्र
    (c) समाजशास्त्र
    (d) उपर्युक्त सभी

  8. सामाजिक अध्ययन के क्षेत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस तत्व का अध्ययन किया जाता है?
    (a) पारिवारिक संबंधों का
    (b) नागरिक शिक्षा का
    (c) सामाजिक संबंधों का
    (d) उपर्युक्त सभी का

  9. सामाजिक अध्ययन के प्रयोग का प्रयोग सर्वप्रथम कहाँ किया गया?
    (a) भारत में
    (b) संयुक्त राज्य अमेरिका में
    (c) फ्रांस में
    (d) जर्मनी में

  10. 'सोशल स्टडीज' पर कमीशन कब नियुक्त किया गया?
    (a) 1892 ई. में
    (b) 1916 ई. में
    (c) 1921 ई. में
    (d) 1934 ई. में

  11. सामाजिक अध्ययन निम्नलिखित में किसका सृजन करता है?
    (a) कुशलताओं का
    (b) चारित्रिक गुणों का
    (c) दृष्टियों का
    (d) उपरोक्त सभी का

  12. सामाजिक अध्ययन का केन्द्र-बिन्दु कौन है?
    (a) समाज
    (b) समाजशास्त्री
    (c) मानव
    (d) शिक्षण

  13. प्रोफेसर बायने के अनुसार, सामाजिक दृष्टि से दक्ष मानव में निम्नलिखित में कौन-से गुण होने चाहिए?
    (a) आर्थिक दक्षता
    (b) सकारात्मक नैतिकता
    (c) बौद्धिक नैतिकता
    (d) उपरोक्त सभी

  14. निम्नलिखित में से सामाजिक विज्ञान की नवीनतम संकल्पना कौन-सी है?
    (a) अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों का अध्ययन
    (b) सामाजिक प्रयासों का अध्ययन
    (c) तथ्यात्मक सूचनाओं को एकत्र करना
    (d) मानवीय सम्बन्धों का अध्ययन

  15. सामाजिक विज्ञान में कक्षा-कक्ष प्रक्रिया विकसित करने में सहायक है?
    (a) अभिव्यक्ति
    (b) ज्ञान
    (c) कुशलता
    (d) उपरोक्त सभी

  16. सामाजिक अध्ययन का ज्ञान निम्नलिखित में से किसे स्पष्ट करता है?
    (a) संस्कृति को
    (b) आधुनिक सभ्यता को
    (c) सामाजिक परिवर्तनों को
    (d) उपरोक्त सभी को

  17. अतीत ........... का जनकदाता है और वर्तमान-के लिये मार्गदर्शक है। रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
    (a) वर्तमान, भविष्य
    (b) भविष्य, वर्तमान
    (c) वर्तमान, वर्तमान
    (d) भविष्य, भविष्य

  18. सामाजिक विज्ञान के अध्ययन से छात्रों में किन नागरिक गुणों का विकास होता है?
    (a) कर्तव्य के प्रति जागरूकता का
    (b) अधिकारों की मर्यादा का
    (c) आपसी सहयोग का
    (d) उपरोक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book