बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर- के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. शिक्षा में जिन युक्तियों, आव्यूह रचनाओं तथा प्रविधियों का विकास किया गया है उन्हें क्या करते है?
(a) शिक्षा में नवाचार
(b) शिक्षण प्रक्रिया
(c) सामूहिक शिक्षक शिक्षण
(d) सूक्ष्म लघु शिक्षण
2. नवाचार का अर्थ है?
(a) नवीन व्यवहार
(b) पुराना व्यवहार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
3. "नवाचार एक ऐसा विचार है, व्यवहार है अथवा पदार्थ है जो नवीन है और वर्तमान स्वरूप में गुणात्मक दृष्टि से भिन्न है।' यह परिभाषा निम्नलिखित में किसकी है?
(a) मैक कालम
(b) बानॉट, एच.सी.
(c) क्लिवट
(d) डेविड पंग
4. वाणिज्य शिक्षण में निम्नलिखित में किस नवाचार का प्रयोग किया जाता है?
(a) अनुकरणीय शिक्षण
(b) सूक्ष्म शिक्षण
(c) ट्यूटोरियल शिक्षण
(d) उपरोक्त सभी
5. "सूक्ष्म शिक्षण में विशिष्ट कक्षा-कक्ष व परिस्थितियाँ निहित होती है, जो सीमित आकार, क्षेत्र तथा समयाविधि से संबंधित होती हैं।' यह परिभाषा है?
(a) डेविड यंग
(b) लिडू
(c) डॉ. सिंह
(d) एम.बी. बूच
6. अभिक्रमित शिक्षण के सिद्धान्त निम्नलिखित में कौन-सा है?
(a) सक्रिय अनुक्रिया का सिद्धान्त
(b) लघु पदों का सिद्धान्त
(c) स्वगति का सिद्धान्त
(d) ये सभी
7. सूक्ष्म-शिक्षण में..........की आवश्यकता होती है ?
(a) अभिप्रेरणा की
(b) प्रतिपुष्टि की
(c) शिक्षण समापन की
(d) समर्थन मूल्यों की
8. "नवाचार आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में एक मूल्य जोड़ने वाली नवीनता का उत्पादन या स्वीकृत, परिपाक और दोहन है, उत्पादों, सेवाओं और बाजारों का नवीनीकरण और विस्तार है उत्पादन की नयी पद्धतियों का विकास है और नये प्रबंध तंत्रों का स्थापन है यह एक प्रक्रिया भी है और परिणाम भी ।" यह परिभाषा किसके द्वारा कही गई है?
(a) क्रोसन
(b) अपयडिन
(c) बनॉट एच.सी.
(d) (a) और (b) दोनों
9.निम्नलिखित में कौन-सी नवाचारी संस्था हो सकती है ?
(a) विद्यालय
(b) अस्पताल
(c) नगर-निगम
(d) ये सभी
10. निम्नलिखित में सूक्षम शिक्षण का आधारभूत सिद्धान्त कौन है ?
(a) वास्तविक अध्ययन का सिद्धान्त
(b) प्रतिपुष्टि का सिद्धान्त
(c) नियंत्रित अभ्यास का सिद्धान्त
(d) ये सभी
11. "टोली या दल शिक्षण की एक अनुदेशनात्मक व्यवस्था है जिसमें शिक्षण दल तथा विद्यार्थी एक साथ कार्य करते हैं। इनमें से दो या दो से अधिक शिक्षक उत्तर-दायित्व के साथ अनुदेशन करते हैं।' यह परिभाषा है?
(a) रोपलिन
(b) फ्रीमैन
(c) एच.एस. डेविस
(d) जेलॉयड ट्रप
12. सूक्ष्म शिक्षण का विकास "ऐलन" द्वारा कब किया गया?
(a) 1963 ई. में
(b) 1953 ई. में
(c) 1943 ई. में
(d) 1933 ई. में
13. निम्नलिखित में से कौन - सी कम्प्यूटर की विशेषता है?
(a) स्वचालन
(b) संग्रह क्षमता
(c) उच्च सक्षमता
(d) ये सभी
14. कम्प्यूटर को सह - अनुदेशन के रूप में इलियान वायसे विश्वविद्यालय में सर्वप्रथम प्रयोग में कब लाया गया था?
(a) वर्ष 1951 ई. में
(b) वर्ष 1961 ई. में
(c) वर्ष 1971 ई. में
(d) वर्ष 1982 ई. में
15. नवाचार क्या है?
(a) प्रक्रिया
(b) परिणाम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
16. नवाचार की सबसे महत्त्वपूर्ण चुनौती निम्नलिखित में से किसके मध्य सामंजस्य बिठाना होता है?
(a) प्रक्रिया नवाचार
(b) उत्पाद - नवाचार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
17. सूक्ष्म-शिक्षण में कक्षा कालांश का समय होता है?
(a) 45 मिनट
(b) 20 से 25 मिनट
(c) 20 से 15 मिनट
(d) 10 से 5 मिनट
18. 'टैक्नोलॉजी ऑफ टीचिंग" नामक पुस्तक के लेखक हैं?
(a) डा. एल. सी. सिंह
(b) डा.आर.ए.शर्मा
(c) एम. बी. बुच
(d) एडीसन थॉमस
19. भारत का पहला शिक्षा संबंधी उपग्रह?
(a) GSAT - 3
(b) GSAT - 8
(c) SAT
(d) SATA LIGHT
20. किग्डरगार्टन पद्धति के जनक है
(a) महात्मा गाँधी
(b) मैडम मान्टेसरी
(c) फ्रोबेल
(d) जान डी.वी
|