लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2760
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न 

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये है, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. हिन्दी में कक्षा शिक्षण के सामान्य सिद्धान्त, सूत्र एवं भाषा शिक्षण के सिद्धान्त आधुनिक मनोविज्ञान शिक्षण में किन प्रवृत्तियों पर विशेष बल दिया जाता है?
(a) बालकों की रूचियाँ
(b) प्रवृत्तियाँ
(c) व्यक्तिगत विभिन्नताओं एवं क्षमताओं
(d) ये सभी

2. शिक्षण- सूत्र निम्न में से किन पर आधारित होते हैं?
(a) बाल-प्रकृति पर
(b) मनोवैज्ञानिकों पर
(c) अध्यापकों की कठिनाइयों पर
(d) शिक्षा शास्त्रियों पर

3. "शिक्षण-सूत्र पथ प्रदर्शन करते हैं, जिसमें सिद्धान्त से व्यवहार में सहायता के लिए अपेक्षा की जाती है। उपरोक्त कथन है-
(a) रेमण्ट का
(b) डाल्टन का
(c) वुडवर्थ
(d) थार्नडाइक का

4. "सूत्र एक आम सच्चाई है, जो विज्ञान एवं अनुभव से ली जाती हैं, ये सूत्र अध्यापक को सुचारू रूप से शिक्षण में मदद करते हैं। विशेष रूप से प्रारम्भिक कक्षाओं में पठन-पाठन की क्रिया आसान हो जाती है, क्योंकि ये सभी सूत्र छात्र को ध्यान में रखकर बनाये गये हैं। उपरोक्त कथन कहाँ से लिया गया है?
(a) आक्सफोर्ड डिक्शनरी
(b) डी. डब्लयू रेनी
(c) थार्नडाइक
(d) रेमण्ट

5. त्रिभाषा सूत्र का मुख्य सन्दर्भ कहाँ है?
(a) माध्यमिक स्तर पर
(b) पूर्व प्राथमिक स्तर पर
(c) उच्च स्तर पर
(d) उच्चतर माध्यमिक स्तर पर

6. त्रिभाषा सूत्र किस आयोग के द्वारा दिये गये है?
(a) हण्टर कमीशन
(b) कोठारी कमीशन
(c) मुदालियर कमीशन
(d) इनमें से कोई नहीं

7. शिक्षण के विभिन्न सूत्रों में कौन-सा सूत्र सही है-
(a) सरल से जटिल की ओर
(b) ज्ञात से अज्ञात की ओर
(c) स्थूल से सूक्ष्म की ओर
(d) ये सभी

8. शिक्षण के विभिन्न सूत्रों में कौन-सा सूत्र सही नहीं है?
(a) पूर्ण से अंश की ओर
(b) अनिश्चित से निश्चित की ओर
(c) प्रत्यक्ष से अप्रत्यक्ष की ओर
(d) सामान्य से विशिष्ट की ओर

.9. 'भाषा एक कौशल है और इसका विकास अभ्यास पर ही निर्भर है। उपरोक्त कथन किसका है?
(a) रेमण्ट
(b) थार्नडाइक
(c) डाल्टन
(d) डी.डब्लयू रेनी

10. आधुनिक शिक्षा प्रणाली में ब्रिटिश दार्शनिक हरबर्ट स्पेंसर की कौन-सी शिक्षा प्रणाली उपयोगी है?
(a) पाठ योजना प्रणाली
(b) पंचपदी प्रणाली
(c) विषय-वस्तु प्रणाली
(d) इनमें से कोई नहीं

11. 'पंचपदी प्रणाली' का जनक किसको कहा जाता है?
(a) हरबर्ट स्पेंसर
(b) स्पिनर
(c) रेमण्ट
(d) डाल्टन

12. मातृभाषा शिक्षण में किन सामान्य सिद्धान्तों को ध्यान में रखा जाना आवश्यक है?
(a) अभिप्रेरणा एवं रूचि का सिद्धान्त
(b) क्रियाशीलता का सिद्धान्त
(c) अभ्यास का सिद्धान्त
(d) ये सभी

13.'क्रियाशीलता के सिद्धान्त' को किन शिक्षाशास्त्रियों ने महत्व प्रदान किया है?
(a) फ्रोबेल
(b) डी.वी.
(c) मॉण्टेसरी
(d) ये सभी

14. अध्यापकों को गद्य-शिक्षण के समय किन बिन्दुओं पर ज्ञान देना आवश्यक है?
(a) व्याकरण एवं व्यावहारिक ज्ञान
(b) शब्द- शक्ति
(c) शब्द - योजना
(d) रसों का ज्ञान

15. पद्य-शिक्षण के समय अध्यापकों द्वारा बच्चों को किन पक्षों का ज्ञान देना आवश्यक है?
(a) शब्द - शक्ति
(b) शब्द-योजना
(c) रस, छन्द तथा अलंकार
(d) ये सभी

16. भाषा शिक्षण के दो अंग कौन-कौन से हैं?
(a) ग्रहण
(b) अभिव्यक्ति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

17. किसी भी विषय के शिक्षण में किन सूत्रों का विशेष महत्व होता है?
(a) शिक्षण विधियाँ
(b) शिक्षण-प्रविधियाँ
(c) शिक्षण-सूत्र
(d) ये सभी

18. राजभाषा आयोग का गठन कब किया गया?
(a) वर्ष 1956 में
(b) वर्ष 1955 में
(c) वर्ष 1960 में
(d) वर्ष 1970 में

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book