बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. खेल विधि के प्रवर्तक है-
(a) कुक
(b) फ्रोबेल
(c) गाँधी जी
(d) माण्टेसरी
2. सुकरात विधि कहते हैं?
(a) कहानी - विधि को
(b) खोज - विधि को
(c) प्रश्नोत्तर - विधि को
(d) विश्लेषण विधि को
3. योजना पद्धति का प्रतिपादन किया-
(a) डीवी
(b) हरबर्ट
(c) किलपैट्रिक
(d) फ्रोबेल
4. सहयोग की भावना का विकास सम्भव है-
(a) समूह कार्य से
(b) वाद-विवाद से
(c) प्रश्नोत्तर से
(d) सहायक सामग्री से
5. शिक्षण प्रविधियों के प्रकार हैं-
(a) वर्णन
(b) प्रश्नोत्तर
(c) कहानी कथन
(d) उपरोक्त सभी
6. किण्डरगार्टन पद्धति के जन्मदाता हैं-
(a) फोब्रेल
(b) माण्टेसरी
(c) गाँधी जी
(d) कुक
7. निम्न में से किसे प्राचीन विधि के रूप में जाना जाता है?
(a) व्याख्यान प्रविधि
(b) उदाहरण प्रविधि
(c) खेल प्रविधि
(d) अवलोकन प्रविधि
8. विद्यालय को उद्यान की संज्ञा किसने दी है?
(a) हरबर्ट
(b) फ्रोबेल
(c) माण्टेसरी
(d) फ्रेकीलन
9. "खेल एक स्वाभाविक, आनंददायक एवं जन्मजात शक्ति है।" यह कथन है-
(a) फ्रोबेल
(b) माण्टेसरी
(c) मैक्डूगल
(d) माण्टेसरी
10. स्पष्टीकरण की विशेषताएँ हैं-
(a) भाषा
(b) विशिष्टता
(c) क्रमबद्धता
(d) उपरोक्त सभी
11. छात्रों को अपने भावों एवं विचारों को व्यवस्थित ढंग से अभिव्यक्ति करना किस प्रविधि में आता है?
(a) प्रश्नोत्तर प्रविधि
(b) वाद-विवाद प्रविधि
(c) पाठ्य पुस्तक प्रविधि
(d) प्रयोगशाला प्रविधि
12. "व्याख्यान देना भी कभी-कभी शिक्षण की प्रणाली कहा जाता है। यह कथन है
(a) रायन
(b) रेन
(c) वुडवर्थ
(d) स्किनर
13. व्याख्यान विधि में छात्र श्रोता बने होते हैं-
(a) सक्रिय
(b) निष्क्रिय
(c) मूक
(d) इनमें से कोई नहीं
14. कहानी कहने में क्रमबद्ध घटनाओं के वर्णन पर ध्यान दिया जाता है। यह किस प्रकार की शिक्षण प्रविधि है?
(a) विवरण प्रविधि
(b) व्याख्यान प्रविधि
(c) वर्णन प्रविधि
(d) प्रश्नोत्तर प्रविधि
15. कहानी कथन प्रविधि का प्रमुख गुण है-
(a) मनोरंजन
(b) मनोवैज्ञानिकता
(c) सरलता
(d) उपरोक्त सभी
|