लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2751
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- प्रेरकों के वर्गीकरण का उल्लेख कीजिए।

उत्तर-

(1) मैसलो के अनुसार-

(i) जन्मजात प्रेरक
,(ii) अर्जित प्रेरक

(i) जन्मजात प्रेरक - ये प्रेरक, व्यक्ति में जन्म से ही पाये जाते हैं। इनको जैविक या शारीरिक - प्रेरक भी कहते हैं, जैसे भूख, प्यास, काम, निद्रा, विश्राम आदि।

(ii) अर्जित प्रेरक - ये प्रेरक अर्जित किये या सीखे जाते हैं, जैसे - रुचि, आदत, सामुदायिकता आदि।

(2) थामसन के अनुसार-

(i) स्वाभाविक प्रेरक,
(ii) कृत्रिम प्रेररक।

(i) स्वाभाविक प्रेरक - ये प्रेरक, व्यक्ति में स्वभाव से ही पाये जाते हैं, जैसे- खेल, अनुकरण, सुझाव, प्रतिष्ठा, सुख प्राप्ति आदि।

(ii) कृत्रिम प्रेरक - ये प्रेरक स्वाभाविक प्रेरकों के पूरक के रूप में कार्य करते हैं और व्यक्ति के कार्य या व्यवहार को नियंत्रित और प्रोत्साहित करते हैं, जैसे - दण्ड, प्रशंसा, पुरस्कार, सहयोग, व्यक्तिगत और सामूहिक कार्य की प्रेरणा आदि।

(3) गैरेट के अनुसार-

(i) जैविक अभिप्रेरक,
(ii) मनोवैज्ञानिक अभिप्रेरक,
(iii) सामाजिक अभिप्रेरक।

(i) जैविक अभिप्रेरक - जैविक अभिप्रेरक प्राणी को जैविकी आवश्यकताओं के फलस्वरूप उत्पन्न होते हैं। इसके अन्तर्गत प्रायः संवेगों को रखा जाता है, जैसे - क्रोध, भय, प्रेम आदि।

(ii) मनोवैज्ञानिक अभिप्रेरक - ये प्रेरक प्रबल मनोवैज्ञानिक दशाओं के कारण उत्पन्न होते हैं। गैरेट ने इनके अन्तर्गत संवेगों को स्थान दिया है, जैसे - क्रोध, भय, प्रेम, दुःख, आनन्द आदि।

(iii) सामाजिक अभिप्रेरक - ये प्रेरक सामाजिक आदर्शों, स्थितियों, सम्बन्धों आदि के कारण उत्पन्न होते हैं और व्यक्ति के व्यवहार पर बहुत प्रभाव डालते हैं, जैसे - आत्मसुरक्षा, आत्म-प्रदर्शन, जिज्ञासा, रचनात्मकता आदि।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book