बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. मनोविज्ञान को 'मानव व्यवहार का विज्ञान' मानने वाले मनोवैज्ञानिक हैं-
(a) मैक्डूगल
(b) मिल्सबरी
(c) कैली
(d) जॉन लॉक
2. "मनोविज्ञान मानव प्रकृति का अध्ययन है।" यह कथन किसने कहा?
(a) बी. एफ. स्किनर
(b) देकार्ते
(c) गैरीसन
(d) एडविन जी. बोरिंग
3. 'मूल प्रवृत्तियाँ सम्पूर्ण मानव व्यवहार की चालक हैं।" यह किसने कहा?
(a) वाटसन
(b) जॉन डीवी
(c) मैक्डूगल
(d) जीन पियाजे
4. शिक्षा में मनोविज्ञान दृष्टिकोण का सूत्रपात किसने किया?
(a) प्लेटो
(b) जे.बी.
(c) रूसो
(d) विलियम जेम्स
5. शिक्षा मनोविज्ञान के क्षेत्र में शामिल हैं।
(a) अधिगम एवं शिक्षण विधियाँ
(b) व्यक्तित्व एवं समायोजन
(c) मापन एवं मूल्यांकन
(d) उपरोक्त सभी
6. मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला कब स्थापित हुई थी?
(a) 1860, इटली
(b) 1890, फ्रांस
(c) 1896, इंग्लैण्ड
(d) 1879, जर्मनी
7. शिक्षा मनोविज्ञान के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) अभिवृत्तियों का
(b) रुचियों का
(c) अभिक्षमताओं का
(d) उपरोक्त सभी का
8. शिक्षा मनोविज्ञान उपयोगी है?
(a) पाठ्यक्रम सुधार में
(b) शिक्षण विधियों के प्रयोग में
(c) शिक्षण विधियों में
(d) उपरोक्त सभी में
9. शिक्षा मनोविज्ञान का महत्व है-
(a) विद्यार्थियों को समझने में
(b) विद्यार्थियों को समझाने में
(c) विद्यार्थियों को अधिगम हेतु प्रेरित करने में
(d) उपरोक्त सभी
10. शारीरिक क्रियाओं के मनोवैज्ञानिक आधार पर अध्ययन-
(a) बाल मनोविज्ञान
(b) शिक्षा मनोविज्ञान
(c) खेल मनोविज्ञान
(d) अपराध मनोविज्ञान
11. "मनोविज्ञान व्यवहार व अनुभव का विज्ञान है।" किसने कहा था?
(a) स्किनर
(b) वुडवर्थ
(c) मैक्डूगल
(d) वाट्सन
12. निम्नलिखित में से मनोविज्ञान को मन का विज्ञान किसने कहा था?
(a) जान डीवी ने
(b) डगलस ने
(c) पेस्टोलॉजी ने
(d) स्किनर ने
13. 'प्ले वे' पुस्तक के रचयिता हैं-
(a) फ्रायड
(b) वाटसन
(c) मन
(d) हेनरी काल्डवैल कुर्क
14. मनोविज्ञान को 'आत्मा का विज्ञान' किसने कहा है?
(a) अरस्तू
(b) वाटसन
(c) रूसो
(d) वुण्ट
15. खेलों के माध्यम में बालक में कौन-सा गुण विकसित होता है?
(a) सामाजिकता का
(b) नैतिकता का
(c) व्यवसायिकता का
(d) भौतिकता का
16. 'किशोरावस्था बड़े संघर्ष, तनाव व तूफान की अवस्था है।' यह किसने कहा?
(a) थार्नडाइक
(b) स्किनर
(c) फ्रायड
(d) स्टेनले हाल
17. बीसवीं शताब्दी में मनोविज्ञान को माना जाने लगा-
(a) आत्मा का विज्ञान
(b) व्यवहार का विज्ञान
(c) मन का विज्ञान
(d) चेतना का विज्ञान
18. निम्नलिखित में से कौन-सा वृद्धि और विकास के सिद्धान्तों से सम्बन्धित नहीं है?
(a) निरन्तरता का सिद्धान्त
(b) वर्गीकरण का सिद्धान्त
(c) समन्वय का सिद्धान्त
(d) वैयक्तिकता का सिद्धान्त
19. एक बच्चे की वृद्धि और विकास के अध्ययन की सर्वाधिक अच्छी विधि कौन-सी है?
(a) मनोविश्लेषण विधि
(b) तुलनात्मक विधि
(c) विकासीय विधि
(d) सांख्यिकी विधि
20. "शिक्षा मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जिसका सम्बन्ध पढ़ने व सीखने से है।" किसने कहा?
(a) गार्डनर
(b) स्किनर
(c) क्रो एण्ड क्रो
(d) वाटसन
21. खेल मनोविज्ञान का पिता कहा जाता है-
(a) गार्डनर को
(b) क्रो एण्ड क्रो को
(c) वाटसन को
(d) कोलमेन ग्रिफिथ को
22. कौन-सा मनोविज्ञान का क्षेत्र नहीं है?
(a) युद्ध मनोविज्ञान
(b) सैन्य मनोविज्ञान
(c) सामुदायिक मनोविज्ञान
(d) नैदानिक मनोविज्ञान
23. 'मनोविज्ञान ने सर्वप्रथम अपनी आत्मा को त्यागा, फिर मन को त्यागा, फिर चेतना का त्याग किया और अब यह व्यवहार के ढंग को अपनाता है।' कथन है-
(a) वाटसन का
(b) वुडवर्थ का
(c) स्किनर का
(d) थार्नडाइक का
|