लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2751
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. सामाजिक अध्ययन का सबसे अधिक महत्व किसमें होता है?
(a) सामाजिक गतिविधियों में
(b) सामाजिक मूल्यों के विकास में
(c) सामाजिक नियमों में
(d) सामाजिक सुधारों में

2. एरिक एरिक्सन द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त मनो-सामाजिक विकास की प्रथम अवस्था है-
(a) विश्वास बनाम अविश्वास
(b) सम्पूर्णता बनाम निराशा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

3. खेल की सामाजिक धारणा का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) वाटसन
(d) इनमें से कोई नहीं

4. खेल की मनोविश्लेषणात्मक धारणा के प्रमुख प्रतिपादक हैं-
(a) क्रो एण्ड क्रो
(b) प्लेटो
(c) सिगमण्ड फ्रायड
(d) वाटसन

5. एरिक एरिक्सन द्वारा बचपन से वृद्धावस्था तक विकास के आठ चरणों में से एक है-
(a) विश्वास बनाम अविश्वास
(b) स्वायत्ता बनाम शर्म
(c) पहल बनाम अपराध बोध
(d) उपरोक्त सभी

6. सामाजिक जीवन से मिलकर बनता है-
(a) संगीत
(b) नाटकों में भागीदारी
(c) खेल
(d) उपरोक्त सभी

7. सामाजिक विकास वह है जिसमें..........का विकास शामिल है-
(a) सहकारिता
(b) मित्रता
(c) सामाजिक दृष्टिकोण
(d) उपरोक्त सभी

8. सामाजिक संपर्क में शामिल हैं -
(a) संस्कृति के साथ बातचीत
(b) समाज के साथ बातचीत
(c) परिवार के साथ बातचीत
(d) उपरोक्त सभी

9. खेल प्रदर्शन का द्वि-उत्पाद है-
(a) कौशल
(b) सशर्त क्षमता
(c) व्यक्तित्व
(d) सामरिक क्षमता

10. मनोविज्ञान को आज कैसे परिभाषित किया जाता है?
(a) व्यवहार और मानसिक प्रक्रियाओं का विज्ञान
(b) मानव व्यवहार और मानसिक प्रक्रियाओं का विज्ञान
(c) मन का विज्ञान
(d) प्रेरणा, भावना, व्यक्तित्व, समायोजन और असामान्यता का अध्ययन

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book