लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत

बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2749
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. आज निबन्ध किस साहित्य की एक विधा के रूप में स्वीकृत है?
(a) संस्कृत गद्य साहित्य
(b) हिन्दी गद्य साहित्य
(c) अंग्रेजी गद्य साहित्य
(d) उक्त सभी

2. किसके स्वरूप पर विचार कर लेने से निबन्ध की सीमाओं का सम्यक् बोध हो सकता है?
(a) निबन्ध
(b) प्रबन्ध
(c) लेख
(d) उक्त सभी

3. निबन्ध के मुख्यतया कितने भेद हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) पांच
(d) सात

4. निबन्ध का प्रथम चरण है-
(a) उपसंहार
(b) दृष्टान्त
(c) उपपत्ति
(d) उपक्रम

5. निबन्धगत दोष है-
(a) दीर्घ समास
(b) श्रृंगार रस
(c) सरस शब्दावली
(d) उक्त सभी

6. निबन्ध की आत्मा है:
(a) अलंकार
(b) विचार
(c) आचार
(d) व्यवहार

7. निबन्ध का दूसरा चरण है:
(a) उपक्रम
(b) दृष्टान्त
(c) उपसंहार
(d) उपपत्ति

8. निबन्ध शैली हैं-
(a) क्रमबद्ध विचार
(b) सम्बद्ध संवाद
(c) शृंगारिक प्रयोग
(d) अलंकारिक प्रयोग

9. 'निबन्ध' शब्द में प्रयोग की गयी धातु है-
(a) निब्
(b) निबन्ध
(c) निः
(d) बन्ध्

10. निबन्ध के अन्तिम चरण के रूप में जाना जाता है?
(a) उपसंहार
(b) दृष्टान्त
(c) उपक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं

11. किसी वस्तु, दृश्य, या भाव की भावुक शैली में स्वछन्द अभिव्यक्ति है-
(a) कथनात्मक निबन्ध
(b) भावात्मक निबन्ध
(c) विवरणात्मक निबन्ध
(d) इनमें से कोई नहीं

12. निबन्ध का तीसरा चरण है-
(a) उदाहरण
(b) उपक्रम
(c) दृष्टान्त
(d) उक्त सभी

13. वह प्रत्यय जिसके योग से निबन्ध शब्द बना है-
(a) घञ्
(b) क्तिन
(c) क्त
(d) ण्वुल

14. निबन्ध के अन्तर्गत पुनरुक्ति क्या है?
(a) आत्मा
(b) अलंकार
(c) दोष
(d) गुण

15. निबंध का प्रमुख अंग है-
(a) उपपत्ति
(b) उपक्रम
(c) दृष्टांत
(d) पदबन्ध

16. तीन की सामग्री एकत्रित करने के कितने साधन हैं?
(a) पांच
(b) तीन
(c) चार
(d) आठ

17. उपक्रम उपपत्ति, दृष्टांत और उपसंहार इन चार विभागों वाला है-
(a) प्रबन्ध
(b) खण्डकाव्य
(c) निबंध
(d) काव्य

18. निबंध में विराम चिह्नों का प्रयोग
(a) आवश्यक है
(b) फालतू है
(c) एकदम प्रयोग नहीं करना चाहिए
(d) उपर्युक्त सभी

19. सम्बोधन चिह्न का समुचित प्रयोग है
(a) हे कृष्ण! अत्रागच्छ
(b) हे कृष्ण, अत्रागच्छ
(c) हे! कृष्ण अत्रागच्छ
(d) इनमें से कोई नहीं

20. ऐतिहासिक घटनाओं एवं कथानायकों के चरित्र का कथनात्मक विवरण है-
(a) आख्यात्मक निबंध
(b) वर्णनात्मक निबंध
(c) आलोचनात्मक निबंध
(d) उक्त सभी

21. 'परोपकार' इति पदस्य संस्कृते तात्पर्योऽस्ति-
(a) अन्येषामुपकारः
(b) परेषामुपकारः
(c) स्वोपकार:
(d) न कोऽपि

22. 'सत्संगतिः' इति पदस्य संस्कृते व्युत्पत्तिः अस्ति- 
(a) साधूनां संगतिः
(b) सतां संगति:
(c) मित्राणां संगतिः
(d) शत्रूणां संगतिः

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book