लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत

बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2749
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत - सरल प्रश्नोत्तर

अध्याय - 5
निबन्ध

निबन्ध उस गद्य विधा का नाम है, जिसमें एक सीमित आकार के अन्तर्गत ही पर्याप्त रूप से सोच-समझकर मनन करने के बाद विषय को स्वच्छता, सजीवता, संगति एवं सुसम्बद्धता के साथ निबद्ध किया जाता है। एक अच्छे निबन्ध में संक्षिप्तता, एकसूत्रता, तथा पूर्णता जैसे गुण होते हैं। वही निबन्ध उत्तम माना जाता है जिसमें निबंध लेखक ने अपने विचारों को तर्कपूर्ण ढंग से व्यक्त किया हो तथा भावों के प्रस्तुतीकरण में पुनरावृत्ति न हो। अपने विचारों की पुष्टि में उपयुक्तउदाहरण दिये गये हों। निबंधों की भाषा, सुबोध एवं सरल होनी चाहिए तथा वाक्य भी छोटे-छोटे होने चाहिए।

जिस विषय पर निबंध लिखना हो, उसके सम्बन्ध में सम्यक रूप से विचार एवं मनन करके उसे हिन्दी भाषा में अलग से लिख लेना चाहिए। उसके बाद सरल संस्कृत बनाकर निबंध रूप में प्रस्तुत करना चाहिए। बीच-बीच में श्लोकांश या सूक्तियों के प्रयोग से निबंध का महत्व बढ़ जाता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book