लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2747
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

 

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

 

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

 


1. सांस्कृतिक मूल्यों और मानदण्डों की पुष्टि कौन करता है?
(a) विचलन
(b) संगठन
(c) समाज
(d) धर्म

2. विचलन किन सीमाओं को परिभाषित करता है?
(a) अनैतिक
(b) नैतिक
(c) राजनैतिक
(d) सामाजिक

3. विचलन समाज की नैतिक सीमाओं को आगे बढ़ाकर बदले में सामाजिक.......... की ओर ले जाता है।
(a) परिवर्तन
(b) नियम
(c) उद्देश्य
(d) नैतिकता

4. विचलन की प्रथम दिशा क्या है?
(a) सुविधा
(b) खुशी
(c) दुविधा
(d) दुःख

5.मनोवैज्ञानिक फ्रॉयड के अनुसार विचलित व्यवहार का क्या कारण है?
(a) इद्
(b) अहम्
(c) पराहम्
(d) ये सभी

6. संस्कृति द्वारा निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप व्यवहार करने की प्रेरक शक्ति की प्रेरणा कौन देता है?
(a) पराहम्
(b) अहम्
(c) इद्
(d) मन

7. विचलित समूहों के प्रति कौन-सी भावना विचलन व्यवहार को बढ़ावा देती है?
(a) लगन
(b) निष्ठा
(c) आदत
(d) व्यवहार

8. विचलन को प्रकट करने वाले कितने रूप हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक

9. सक्रिय और निष्क्रिय रूप किसको प्रकट करते हैं?
(a) चलन
(b) विचलन
(c) रूप
(d) धर्म
 
10. दिमाग के कमजोर व्यक्ति या अस्थिर बुद्धि वाले व्यक्ति आमतौर पर किस प्रकार के विचलन के शिकार हो जाते हैं?
(a) सक्रिय
(b) निष्क्रिय
(c) सामान्य
(d) असामान्य

11. जो व्यक्ति विचारपूर्वक आदर्श के विपरीत चलता है उसे कौन-सा विचलन कहा जाता है?
(a) निष्क्रिय
(b) सक्रिय
(c) असामान्य
(d) सामान्य

12. व्यक्ति की आदर्श के प्रति नकारात्मक भावना होने पर व्यक्ति आदर्श के प्रतिकूल आचरण करने में कोई........नहीं समझता।
(a) बुराई
(b) भलाई
(c) बड़ाई
(d) अच्छाई

13. विचलन का मुख्य कारण क्या है?
(a) दोषपूर्ण
(b) सामाजीकरण
(c) विघटिता
(d) (a) और (b) दोनों

14. विचलित व्यवहार करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है?
(a) दण्ड
(b) इनाम
(c) पुरस्कार
(d) विश्वास

15. मानव व्यवहार को कितने भागों में बाँटा जाता है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार

16. राष्ट्रीय एकता में बाधक तत्व क्या है?
(a) सांस्कृतिक एकता
(b) भौगोलिक एकता
(c) जातिवाद
(d) कला की एकता

17. निषेध व्यवहार का एक मजबूत सामाजिक रूप है जिसे......द्वारा विचलित माना जाता है।
(a) बहुसंख्यक
(b) अल्पसंख्यक
(c) जातिवाद
(d) प्रतिवाद

18. कुछ लोग व्यक्ति को विचलित और नियम तोड़ने वाले व्यवहार में भाग लेने के रूप में देखते हैं उसे कहते हैं?
(a) विचलन
(b) शुद्ध विचलन
(c) अनौपचारिक
(d) औपचारिक

19. तीन व्यापक समाजशास्त्रीय वर्ग जो विचलित व्यवहार का वर्णन करते हैं?
(a) संरचनात्मक कार्यात्मकता
(b) प्रतीकात्मक बातचीत
(c) संघर्ष सिद्धान्त
(d) ये तीनों
 
20. विचलन किन मानदण्डों और मूल्यों की पुष्टि करता है?
(a) सांस्कृतिक
(b) राजनैतिक
(c) सामाजिक
(d) धार्मिक

21. विचलन किन सीमाओं को परिभाषित करता है?
(a) सैद्धान्तिक
(b) नैतिक 
(c) सांस्कृतिक
(d) सामाजिक

22. विचलन समाज की नैतिक सीमाओं को धक्का देकर बदले में किस परिवर्तन की ओर ले जाता है?
(a) सामाजिक
(b) राजनैतिक
(c) पारिवारिक
(d) धार्मिक

23. विचलन के बारे में प्रतीक और विचार प्रतिकूल की तुलना में बहुत अधिक.........है।
(a) अनुकूल
(b) प्रतिकूल
(c) समयानुकूल
(d) विरोधी

24. एक अपराधी के लिए नियमों और प्रतिबंधों के अन्य लोगों द्वारा आवेदन का परिणाम है?
(a) विचलन
(b) चलन
(c) सचलन
(d) प्रचलन

25. जो व्यवहार समाज के स्वीकृत नियमों, विश्वासों और अपेक्षाओं के विरुद्ध जाता है, वो कहलाता है-
(a) सामाजिक विचलन
(b) सांस्कृतिक विचलन
(c) धार्मिक विचलन
(d) राजनैतिक विचलन

26. सामाजिक विचलन की अवधारणा क्या है?
(a) समय सापेक्ष
(b) समाज सापेक्षिक
(c) राज्य सापेक्ष
(d) (a) और (b) दोनों

27. सामाजिक विचलन की प्रकृति किसके अनुसार बदलती है?
(a) परिस्थिति
(b) स्थिति
(c) समय
(d) राज्य

28. विचलन आमतौर पर समूह के लिए होता है?
(a) लाभदायक
(b) हानिकारक
(c) सम्बन्धकारक
(d) परिचायक

29. नियमों के विपरीत कार्य करना होता है?
(a) विचलन
(b) परिचालन
(c) संचालन
(d) चलन

30. सामाजिक मानदण्डों के अनुसार व्यवहार न करने को कहते हैं?
(a) संचालन
(b) परिचालन
(c) विचलन
(d) चलन

31. प्रवीण अत्री के अनुसार विचलन के लिए कौन-से कारण जिम्मेदार होते हैं?
(a) आनुवांशिक
(b) आपराधिक
(c) सामाजिक
(d) पारिवारिक

32. किन मानदण्डों के अनुसार व्यवहार न कर पाना विचलन कहलाता है?
(a) धार्मिक
(b) सामाजिक
(c) राजनीतिक
(d) आपराधिक

33. मनुष्यों के पास किस प्रकार के सुरक्षा उपाय होते हैं, जो व्यक्ति को विचलन के कृत्यों से बचाते हैं?
(a) मानसिक
(b) सामाजिक
(c) धार्मिक
(d) (a) और (b) दोनों

34. नैतिक और कानूनी विचलन को किस स्थिति में बदला गया है?
(a) चिकित्सा
(b) सुधारीकरण
(c) उदारीकरण
(d) नवीकरण

35. विचलन को सामाजिक विचलन के तहत किसके अध्ययन में शामिल किया गया है?
(a) राजनीति
(b) अध्ययन
(c) सामाजिक नियन्त्रण
(d) परिवार

36. किस प्रकार का विचलन लोगों को कठोर अपराधी बनने का कारण बनता है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) (a) और (b) दोनों

37. यदि किसी का कोई बंधन कमजोर या टूटा होता है तो वह किस प्रकार का कार्य करता है?
(a) अवज्ञापूर्ण
(b) विचलन
(c) बुद्धिमानी
(d) (a) और (b) दोनों

38. एक अपराधी के लिए नियमों और प्रतिबंधों के अन्य लोगों द्वारा किये गये आवेदन का परिणाम होता है?
(a) विचलन
(b) अध्ययन
(c) समीकरण
(d) राजनीतिकरण

39. नैतिकता, दोस्ती, आय या परम्पराएं कानूनी सीमाओं की तुलना में किन लोगों के लिए अधिक महत्वपूर्ण होती हैं?
(a) सामान्य
(b) असामान्य
(c) विचलित
(d) अपराधी

40. सामाजिक विचलन को किसकी चरम सीमा तक जिम्मेदार ठहराया जाता है?
(a) सामाजिक एकीकरण
(b) सामाजिक विनियमन
(c) अपराधीकरण
(d) (a) और (b) दोनों

41. जब व्यक्ति प्रारम्भ में आदर्श की ओर झुकता है किन्तु मजबूरी में अपने पथ से विचलित हो जाता है वह कैसा विचलन है?
(a) निष्क्रिय
(b) सक्रिय
(c) सामान्य
(d) असामान्य

42. जब व्यक्ति विचारपूर्वक आदर्श के विपरीत चलता है वह कहलाता है?
(a) सक्रिय विचलन
(b) निष्क्रिय विचलन
(c) सामान्य विचलन
(d) असामान्य विचलन

43. जब कोई व्यक्ति आदर्श के प्रतिकूल आचरण करने में कोई बुराई नहीं समझता है वह कहलाता है?
(a) नकारात्मक भावना
(b) युक्त विचलन
(c) सकारात्मक भावना
(d) (a) और (b) दोनों

44. विचलित समूहों के प्रति निष्ठा की भावना को बढ़ावा देती है उसे कहते हैं?
(a) विचलित समूह
(b) सामान्य समूह
(c) सकारात्मक समूह
(d) नकारात्मक समूह

45. व्यक्ति के नियम विरुद्ध कार्य की गोपनीयता बनी रहती है तब ऐसा व्यक्ति किस व्यवहार की ओर अग्रसरित हो जाता है?
(a) विचलित
(b) विसंगति
(c) आपराधिक
(d) इनमें से कोई नहीं

46. नियमहीनता अथवा विचलित व्यवहार को किस आधार पर समझा जा सकता है?
(a) असामाजिक संरचना
(b) सामाजिक संरचना
(c) आधुनिक संरचना
(d) पारम्परिक संरचना

47. दमित इच्छाओं व कुण्ठाओं का परिणाम होता है?
(a) विचलन
(b) सामान्य
(c) असामान्य
(d) अपरिपक्व

48. एक सिपाही के अतिरिक्त सामान्य व्यक्ति या दंगाइयों पर गोली चलाना किस श्रेणी में आता है?
(a) विचलन
(b) आपराधिक
(c) नैतिकता
(d) (a) और (b) दोनों

49. प्रतिभा तथा साधुता से लेकर अपराध एवं पागलपन, विद्रोह तथा सनकीपन सभी कुछ को आच्छादित कर लेता है ऐसा शब्द कौन-सा है?
(a) विचलन
(b) समाजीकरण
(c) संस्कृति
(d) नैतिकता

50. विचलन का मुख्य कारण क्या है?
(a) दोषपूर्ण समाजीकरण
(b) परिवार
(c) पास-पड़ोस
(d) मित्रमण्डली

51. बदलती हुई स्थितियों में सांस्कृतिक द्वंद्व की स्थिति निर्मित होने पर कैसी संभावना बढ़ जाती है?
(a) सेवा की
(b) विचलन की
(c) न्याय की
(d) धर्म की

52. समाज में कौन नैतिक सीमाओं को परिभाषित करता है?
(a) विचलन
(b) संस्कृति
(c) धर्म
(d) राजनीति

53. व्यक्ति और समाज के बीच कमजोर बंधन लोगों को किस काम के लिए स्वतन्त्र करते हैं?
(a) विचलित व्यवहार
(b) सामान्य व्यवहार
(c) ज्ञानपूर्ण व्यवहार
(d) धार्मिक व्यवहार

54. असहाय रूप से भटक जाने पर उस परिस्थिति में किया गया कार्य किस श्रेणी का होता है?
(a) सामान्य
(b) असामान्य
(c) विचलित
(d) नैतिकतापूर्ण

55. जब कोई व्यक्ति संस्कृति द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में संस्थागत उपायों को ही अपनाता है। अन्य परिस्थितियों में अप्रतिमानता की स्थिति होती है जोकि......ओर ले जाती है।
(a) विचलित व्यवहार
(b) अविचलित व्यवहार
(c) सामान्य व्यवहार
(d) असामान्य व्यवहार

56. सामाजिक विचलन के अन्तर्गत आने वाले व्यवहार हैं-
(a) आत्महत्या
(b) नशाखोरी
(c) बलात्कार
(d) ये सभी

57. "सामाजिक विचलन तब उत्पन्न होता है जब वह स्वीकृत आदर्शों से हटा हुआ हो" - कथन किसका है?
(a) फैडरिको
(b) इंकलिस
(c) अल्बर्ट बान्दुरा
(d) मर्टन

58. "समाजशास्त्री 'सामाजिक विचलन' शब्द का प्रयोग किसी भी उस व्यवहार के लिए करते हैं जो समाज की प्रत्याशाओं का उल्लंघन करता है।" कथन किसका है?
(a) फैडरिको
(b) इंकलिस
(c) अल्बर्ट बान्दुरा
(d) मर्टन

59. "विचलन एक आवरणपूर्ण शब्द है जो प्रतिभा तथा साधुता से लेकर अपराध एवं पागलपन, विद्रोह तथा सनकीपन सभी कुछ को आच्छादित कर लेता है।" किसने कहा है?
(a) लाइट तथा कैलर
(b) फ्रायड
(c) गाँधी जी
(d) मर्टन

60. सामाजिक विचलन के कारण है।
(a) जैविक
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) समाजशास्त्री
(d) ये सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book