बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. चर्च-राज्य सम्बन्ध विवेचन का विषय रहे हैं-
(a) प्राचीन यूनानी राजनीतिक विचारकों का
(b) प्राचीन रोमन राजनीतिक विचारकों का
(c) मध्यकालीन राजनीतिक विचारकों का
(d) भारतीय राजनीतिक विचारकों का
2. दो तलवारों का सिद्धान्त सम्बन्धित है-
(a) कार्यपालिका-विधायिका सम्बन्ध
(b) कार्यपालिका-न्यायपालिका सम्बन्ध
(c) न्यायपालिका-विधायिका सम्बन्ध
(d) राज्य-चर्च सम्बन्ध से
3. निम्नलिखित में से किस विचारक को मध्यकाल का अरस्तू कहा जाता है?
(a) जॉन ऑफ सेलिसबरी
(b) एक्वीनास
(c) टॉलमी
(d) मार्सिलियो ऑफ पेडुआ
4. Divine Comedy किसकी रचना है?
(a) एक्वीनास
(b) दाँते एलीघिरी
(c) जॉन ऑफ पेरिस
(d) जान ऑफ सेलिसबरी
5. राज्य-चर्च सम्बन्ध के अनुसार राज्य के पास लौकिक शक्ति है और चर्च के पास कौन सी शक्ति है?
(a) अलौकिक शक्ति
(b) चर्च की शक्ति
(c) निरंकुश शक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
6. मध्यकाल में राज्य की शक्ति का आधार था -
(a) दैवीय शक्ति
(c) शक्ति
(b) सामाजिक समझौता
(d) उपर्युक्त सभी
7. मार्सिलियो ऑफ पेडुआ के द्वारा चर्च के कार्य बताये गये हैं-
(a) चर्च का प्रबन्ध करना
(b) शिक्षा देना
(c) उपासना करना
(d) उपर्युक्त सभी
8. चर्च-राज्य सम्बन्ध में दो तलवारों के सिद्धान्त को नये रूप में व्याख्या करने वाला विचारक है-
(a) प्लेटो
(b) प्लेटो का शिष्य अरस्तू
(c) जॉन ऑफ सेलिसबरी
(d) इनमें से कोई नहीं
9. दो तलवारों के सिद्धान्त के अनुसार एक शक्ति राज्य के हाथ में होती है और दूसरी शक्ति किसके हाथ में होती है?
(a) ईश्वर
(b) जनता
(c) चर्च
(d) इनमें से कोई नहीं
10. दो तलवारों के सिद्धान्त का विधिवत ढंग से प्रतिपादन 5 वीं शताब्दी में पोप गैलिशियस के द्वारा किया गया, उसका मानना है कि राज्य और चर्च में होना चाहिए।
(a) संघर्ष
(b) सहयोग एवं समन्वय
(c) विच्छेद
(d) इनमें से कोई नहीं
11. एक्वीनस कहाँ का रहने वाला था?
(a) यूनान
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
12. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक के लेखक एक्वीनास हैं?
(a) Commentaries on the Politics (b) Rule of Princes
(c) Summa theologica
(d) उपर्युक्त सभी
13. निम्नलिखित में किस विचारक को मध्यकाल का अरस्तू कहा जाता है ?
(a) जॉन ऑफ सेलिसबरी
(b) एक्वीनास
(c) टॉलमी
(d) मार्सिलियो ऑफ पेडुआ
14. किस विचारक द्वारा दास प्रथा और निजी सम्पत्ति का समर्थन किया गया है?
(a) अरस्तू
(b) एक्वीनास
(c) (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
15. निम्न में कौन सा विचारक विश्व सरकार सार्वभौमिक साम्राज्य और सार्वभौमिक शासक की बात करता है?
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) एक्वीनास
(d) दाँते एलीधिरी
16. सेंट थामस एक्विनास का जन्म हुआ था-
(a) 1225
(b) 1226
(c) 1227
(d) 1228
17. "एक्विनास सम्पूर्ण मध्यकालीन विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो कि दूसरा कोई अकेले नहीं कर सका।"
(a) बार्कर
(b) फोस्टर
(c) प्रो. डंनिग
(d) मैक्सी
18. " मध्यकालीन अरस्तू " थामस एक्विनास को किसने कहा है?
(a) मैक्सी
(b) फ्रोस्टर
(c) बार्कर
(d) प्रो. डंनिग
19. राज्य आवश्यकता का परिणाम है-
(a) एक्विनास
(b) आगस्टाइन
(c) दाँते
(d) सेलिसबरी
20. संत थामस एक्विनास के अनुसार कानून के रूप हैं-
(a) शाश्वत कानून
(b) प्राकृतिक कानून
(c) दैवी कानून
(d) उपर्युक्त सभी
21. संत थामस एक्विनास के विचारों पर किस विद्वान का प्रभाव अधिक पड़ा है-
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) लॉक
(d) सेलिसबरी
22. सेन्ट ऑगस्टाइन की 'द सिटी ऑफ गॉड' को निम्नांकित पर प्रथम पुस्तक समझा जाता है-
(a) धर्म का दर्शन
(b) तुलनात्मक दर्शन
(c) इतिहास दर्शन
(d) ईसाई धर्म दर्शन
23. सेन्ट थामस एक्विनास के गुरु का क्या नाम था?
(a) अरस्तू
(b) सेंट आगस्टाइन
(c) जॉन ऑफ सेलिसबरी
(d) अल्बर्ट दी ग्रेट
24. किस मध्यकालीन विचारक ने राज्य एवं चर्च सम्बन्धों में सहयोग और समन्वय स्थापित करने की बात की-
(a) सेट आगस्टाइन
(b) सेन्ट थामस एक्विनास
(c) दाँते एलीघिरी
(d) मार्सिलियो ऑफ पेडुआ
25. मध्यकालीन विचारक पेरिस ऑफ जॉन किसकी सत्ता का समर्थन करता है?
(a) राज्य की
(b) चर्च की
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
26. मार्सिलियो ऑफ पेडुआ समर्थन करता है-
(a) चर्च का
(b) राजतंत्र का
(c) धर्मनिरपेक्ष राज्य का
(d) उपर्युक्त सभी
27. दो तलवारों के सिद्धान्त का विधिवत ढंग से प्रतिपादन किया गया था-
(a) जॉन ऑफ सेलिसबरी
(b) विलियम ओक्कम
(c) टॉलमी
(d) पोप गैलिशियस प्रथम
28. दाँते एलीघिरी अपनी किस रचना में चर्च-राज्य सम्बन्ध की चर्चा करता है?
(a) Devine Commedia
(b) De Monarchy (Vol-I)
(c) De Monarchy (Vol-II)
(d) De Monarchy (Vol-III)
29. "जिन राज्यों में न्याय नहीं होता, वह डाकुओं का समूह है।" यह कथन है-
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) सुकरात
(d) सेंट आगस्टाइन
30. मध्यकालीन राजनीतिक चिन्तन की प्रमुख विशेषताएँ हैं-
(a) धार्मिक विषय
(b) राजनीतिक विषय
(c) चर्च - राज्य विवाद
(d) उपर्युक्त सभी
|