प्राचीन भारतीय और पुरातत्व इतिहास >> बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृतिसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए
1. चोल इतिहास जानने के साधन क्या हैं?
(a) अभिलेख
(b) साहित्यिक ग्रन्थ
(c) सिक्के तथा विदेशी वितरण
(d) ये सभी
2. चोल अभिलेखों की भाषा क्या थी?
(a) संस्कृत
(b) तमिल तथा तेलगू
(c) कन्नड़
(d) ये सभी
3. तिरुवालंगाड तथा करन्डें दानपत्र किस शासक के समय के हैं?
(a) राजराज
(b) राजेन्द्र प्रथम
(c) राजाधिराज
(d) परान्तक प्रथम
4. तिरुवेन्दिपुरम् अभिलेख किस शासक के समय का हैं?
(a) राजराज तृतीय
(b) राजेन्द्र द्वितीय
(c) कुलोत्तुंग प्रथम
(d) आदित्य प्रथम
5. मणिमंगलम अभिलेख का सम्बन्ध किस सम्राट से है?
(a) राजराज प्रथम
(b) राजाधिराज प्रथम
(c) राजेन्द्र प्रथम
(d) राजेन्द्र द्वितीय
6. 'कलिंगत्तुपराणि' के लेखक कौन हैं?
(a) कुलोत्तुंग प्रथम
(b) विक्रम चोल
(c) जयगोण्डार
(d) राजराज प्रथम
7. 'कलिंगतुपराणि' से किस सम्राट के विषय में जानकारी मिलती है?
(a) कुलोत्तुंग प्रथम
(b) विक्रम चोल
(c) राजेन्द्र प्रथम
(d) राजेन्द्र द्वितीय
8. पेरियपुराणम् किसकी रचना है?
(a) जयगोण्डार
(b) शेक्किलार
(c) राजेन्द्र प्रथम
(d) कुलोत्तुंग तृतीय
9. टालमी ने चोलों के कितने राज्यों का वर्णन किया है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
10. टालमी द्वारा वर्णित चोल राज्य हैं-
(a) सोरनाग (चोलनाग)
(b) सोर (चोल)
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
11. 'पोर्थरा' किस चोल राज्य की राजधानी थी?
(a) सोर
(b) सोरनाग
(c) चेर
(d) कोई नहीं
12. 'अकर्टीज' किसकी राजधानी थी?
(a) चेरों की
(b) सारनाग की
(c) सोर (चोल) की
(d) ये सभी
13. चोल राज्य और ताम्रपर्णि (लंका) के मध्य घनिष्ठ सम्बन्ध का वर्णन किया है-
(a) दीपवंश ने
(b) महावंश ने
(c) दोनों ने
(d) पेरिप्लस ने
14. 'वीरशोलियम्' नामक व्याकरण ग्रन्थ किसने लिखा है?
(a) बुधमित्र
(b) शेकिलार
(c) जयगोण्डार
(d) ज्ञानमित्र
15. 'वीरशोलियम' से किस चोल सम्राट के समय की घटनाओं की जानकारी मिलती है?
(a) राजराज प्रथम
(b) राजेन्द्र तृतीय
(c) वीर राजेन्द्र
(d) आदित्य
16. बौद्ध ग्रन्थ 'महावंश' से किस सम्राट के विषय में जानकारी मिलती है?
(a) परान्तक प्रथम
(b) राजेन्द्र प्रथम
(c) दोनों
(d) कुलोत्तुंग प्रथम
17. चोलकालीन सिक्कों से चोलों की किस विषय की जानकारी मिलती है?
(a) धार्मिक
(c) राजनीतिक
(b) आर्थिक
(d) कोई नहीं
18. राजाधिराज प्रथम के सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
(a) श्रीलंका से
(b) उज्जैन से
(c) चीन से
(d) बंगाल से
9. किसके काल में एक दूतमण्डल चीन गया था?
(a) राजराज प्रथम
(b) कुलोत्तुंग प्रथम
(c) दोनों
(d) राजेन्द्र प्रथम
20. चीनी यात्री चाऊ- जू- कुआ से किस देश की शासन व्यवस्था का पता चलता है?
(a) चोल देश
(b) चेर देश
(c) पाण्ड्य देश
(d) ये सभी
21. चोल शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है?
(a) चुल्ल
(b) चल
(c) चल्ल
(d) चाल
22. 'चल' शब्द का क्या अर्थ है?
(a) अचल
(b) चोलम्
(c) चाहमान
(d) भ्रमण करने वाले
23. चोलों का उल्लेख महाभारत में किस पर्व में हुआ है?
(a) सभापर्व
(b) भीष्मपर्व
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
24. किसने चोलों को अधीन करने का प्रयास किया किन्तु सफल नहीं हुआ?
(a) बिम्बिसार
(b) उदयन
(c) अजातशत्रु
(d) कुणिक
25. अशोक के अभिलेखों में किसे सीमान्त राज्य कहा गया है?
(a) चोल
(b) चेल
(c) पाण्ड्य
(d) ये सभी
26. यूनानी लेखक मेगस्थनीज ने किस राज्य का वर्णन किया है?
(a) पल्लव
(b) चोल
(c) राष्ट्रकूट
(d) विजयनगर
27. किसने लिखा है कि त्रिरुचिनापल्ली के समीप का 'उरइपुर' ही ओर्थोरा था?
(a) भण्डारकर
(b) कनिंघम
(c) टालमी
(d) मेगस्थनीज
28. किसके अभिलेखों में चोल एवं श्रीलंका के मध्य घनिष्ठं सम्बन्ध कहा गया है?
(a) अशोक के
(b) रुद्रदामन के
(c) बिम्बिसार के
(d) उदयन के
29. द्वितीय शताब्दी में चोल वंश का राजा कौन था?
(a) विक्रम चोल
(b) करिकाल
(c) जयगोण्डार
(d) विजयादित्य
30. करिकाल के पिता का क्या नाम था?
(a) शेक्किलार
(c) इलंजेटकेन्नि
(b) उदियनजेरल
(d) कोई नहीं
|