लोगों की राय

प्राचीन भारतीय और पुरातत्व इतिहास >> बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति

बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2745
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए

1. दन्ति दुर्ग के अभिलेख कौन से हैं?
(a) एलोरा
(b) सामन्तगढ़
(c) दोनों
(d) राधनापुर

2. संजन अभिलेख का सम्बन्ध किस शासक से है?
(a) अमोघवर्ष प्रथम
(b) दन्तिदुर्ग
(c) इन्द्र तृतीय
(d) कृष्ण तृतीय

3. इन्द्र तृतीय का अभिलेख है-
(a) संजन अभिलेख
(c) एलोरा अभिलेख
(b) कमलपुर अभिलेख
(d) देवली अभिलेख

4. कृष्ण तृतीय के अभिलेख हैं-
(a) कोल्हापुर
(b) देवली
(c) कर्नाट
(d) ये सभी

5. गोविन्द तृतीय के अभिलेख कौन-कौन से हैं?
(a) राधनपुर लेख
(b) बड़ौदा लेख
(c) दोनों
(d) संजन अभिलेख

6. राष्ट्रकूटों को उनके लेखों में किस वंश का बताया गया है?
(a) यदुवंश (श्रीकृष्ण)
(b) क्रिवि
(c) तुर्वसु
(d) कोई नहीं

7. किसने कहा कि राष्ट्रकूट तुंग नाम के एक राजा की संतान थे? 
(a) डॉ. फ्लीट
(b) सर आर.डी. भंडारकर
(c) डॉ. अल्तेकर
(d) वर्नेल

8. किसने राष्ट्रकूटों को महाराष्ट्र की संतान माना है?
(a) श्री सी०वी० वैद्य
(b) डॉo अल्तेकर
(c) डॉo फ्लीट
(d) वर्नेल

9. निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रकूटों को यदुवंशी बताया?
(a) भगवान लाल इन्द्रजी
(b) बर्नेल महोदय
(c) भण्डारकर
(d) फ्लीट

10. किसके अनुसार राष्ट्रकूट 'रट्ठ' नाम पर सम्बोधित किया जाने लगा?
(a) भगवान लाल
(b) भण्डाकर
(c) बर्नेल
(d) वैद्य

11. राष्ट्रकूट राठौर वंश के पूर्वज थे, इसको मानने वाले कौन हैं?
(a) भण्डारकर
(b) बर्नेल
(c) वैद्य
(d) फ्लीट

12. किस अभिलेख में महारठी वंश का उल्लेख हुआ है?
(a) नानाघाट अभिलेख
(b) मंदसौर अभिलेख
(c) सुपिया लेख
(d) डिंडोरी लेख

13. सातवाहन रानी नागनिका का अभिलेख है-
(a) नेन्तूर अभिलेख
(b) मंदसौर अभिलेख
(c) नानाघाट अभिलेख
(d) कोई नहीं

14. महारथी त्रनकथिर की पुत्री थी-
(a) ध्रुवदेवी
(b) नागनिका
(c) रुद्राम्बा
(d) कोई नहीं

15. किस अभिलेख में उल्लेख है कि कलिंग नरेश खारवेल ने रठिकों पर आक्रमण किया?
(a) नानाघाट अभिलेख
(b) हरहा अभिलेख
(c) खण्डगिरि अभिलेख
(d) ये सभी

17. रठिक प्रारम्भ में कौन से अधिकारी थे-
(a) केन्द्रीय
(b) प्रान्तीय
(c) जनपदीय
(d) ग्रामीण

16. राष्ट्रकूट (रठिक) शब्द का क्या अर्थ है?
(a) राष्ट्र का पति
(b) ग्राम कूट
(c) ग्रामपति
(d) ये सभी

18. राष्ट्रकूटों को मध्य भारत अथवा महाराष्ट्र का मूल निवासी किसने माना है?
(a) फ्लीट
(b) वैद्य
(c) दोनों
(d) भण्डारकर

19. राष्ट्रकूटों की भाषा क्या थी?
(a) मराठी
(b) मध्य भारतीय
(c) तमिल
(d) कन्नड़

20. राष्ट्रकूट अभिलेखों में किनको लट्टलूरपुरवराधीश कहा गया है?
(a) चालुक्यों को
(b) राष्ट्रकूटों को
(c) कदम्बों को
(d) प्रतिहारों को

21. लट्टलूर किस प्रदेश के लिए कहा गया है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) मदुरा

22. किसने लट्टलूर की पहचान लाटूर से की है?
(a) फ्लीट
(b) भण्डारकर
(c) अल्तेकर
(d) वैद्य

23. लातूर नगर, हैदराबाद राज्य के किस जिले में है?
(a) बीदर 
(b) बरार
(c) कर्नाटक
(d) कोई नहीं

24. एलिचपुर की पहचान कहाँ से की गई है?
(a) बीदर
(b) बरार
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक

25. एलिचपुर में 631 ई0 में कौन राष्ट्रकूट शासक राज्य कर रहा था?
(a) नन्दराज
(b) दन्तिदुर्ग
(c) कृष्ण प्रथम
(d) इन्द्र तृतीय

26. एलिचपुर बरार प्रदेश में है जो लाटूर से कितना दूर है?
(a) 100 मील
(b) 200 मील
(c) 150 मील
(d) 1.75 मील

27. दन्तिवर्मन किसका पुत्र था?
(a) नन्दराज का
(b) कृष्ण प्रथम का
(c) कर्क प्रथम का
(d) इन्द्र तृतीय का

28. दन्तिवर्मन का उल्लेख किस अभिलेख में हुआ है?
(a) नानाघाट अभिलेख
(b) दशावतार गुहालेख
(c) संजन ताम्रपत्र
(d) कोई नहीं

29. राष्ट्रकूटों को रेड्डियों का पूर्वज किसने माना है ?
(a) बर्नेल
(b) भण्डारकर
(c) वैद्य
(d) फ्लीट

30. दन्तिवर्मन का शासनकाल था-
(a) 600-620 ई0 के मध्य
(c) 678-690 ई0 के मध्य,
(b) 650-670 ई0 के मध्य
(d) कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book