लोगों की राय

प्राचीन भारतीय और पुरातत्व इतिहास >> बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति

बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2745
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए

1. दक्षिण एशिया में भारतीय उपनिवेशों की स्थापना के फलस्वरूप वहाँ के किस क्षेत्र पर प्रभाव पड़ा?
(a) समाज
(b) धर्म एवं कला
(c) भारतीय साहित्य
(d) इन सभी पर

2. भारतीय हिन्दू राजाओं के समान दक्षिण-पूर्वी एशिया के शासक किस उपाधि को ग्रहण करते थे?
(a) चालुक्य
(b) महाराज
(c) महामना
(d) इनमें से कोई नहीं

3. किस प्राचीन जावानी रचना में चारों वर्णों की उत्पत्ति ब्रह्मा के मस्तक, बाहु, जंघे तथा पैरों से बताई गयी है?
(a) वेल्थ ऑफ नेशन्स
(b) तत्व निंग व्यवहार
(c) दास कैपिटल
(d) विंग्स ऑफ फायर

4. भारतीय समाज की भाँति दक्षिणी-पूर्वी एशिया के समाज में किस व्यवस्था के दर्शन होते हैं?
(a) भ्रष्टाचार
(b) चातुर्वर्ण
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

5. जावा स्थित बोरोबुदूर का विशाल बौद्ध स्तूप का निर्माण किन राजाओं के संरक्षण में हुआ था?
(a) शैलेन्द्र राजाओं
(b) क्षेमेन्द्र राजा
(c) पल्लव राजवंश
(d) कदम्ब वंश

6. दक्षिण-पूर्वी एशिया समाज के विषय में निम्न कौन-सा कथन सत्य है?
(a) यहाँ के समाज में भी राजा प्रशासन का सर्वोच्च अधिकारी होता था।
(b) यहाँ के समाज में भी विवाह को एक पवित्र धार्मिक संस्कार माना जाता था।
(c) यहाँ के समाज में भी ब्राह्मणों का प्रतिष्ठित स्थान था ।
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

7. जावा में महाभारत के आधार पर निम्न किस ग्रन्थ की रचना हुयी?
(a) अर्जुनविवाह
(b) स्मरदहन
(c) सुमनसान्तक
(d) इन सभी की

8. 'अर्जुनविवाह' नामक ग्रन्थ की रचना किस शासक के शासनकाल में हुयी थी?
(a) यशोवर्मन
(b) भागीरथ
(c) ऐर्लग
(d) माधव प्रथम

9. जावा के लोग शिव के किस नाम से उनकी पूजा करते थे?
(a) महादेव
(b) महाकाल
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

10. भगवान विष्णु की पूजा दक्षिण एशिया के देश में किस नाम से की जाती थी?
(a) नारायण
(b) पुरुषोत्तम
(c) माधव
(d) इन सभी नामों से

11. बौद्ध धर्म के विभिन्न सम्प्रदाय में किसका प्रचलन दक्षिणी-पूर्वी एशिया के देशों में था?
(a) हीनयान
(b) महायान
(c) वज्रयान
(d) इन सभी का

12. शैलेन्द्र राजाओं के संरक्षण में किस अवधि के मध्य जावा स्थित बोरोबुदूर का विशाल बौद्ध स्तूप का निर्माण हुआ?
(a) 450-550 ई. के मध्य
(c) 750-850 ई. के मध्य
(b) 350-450 ई. के मध्य
(d) 111-211 ई. के मध्य

13. मजूमदार ने निम्न में से किसको 'संसार का आठवाँ महान आश्चर्य' कहना उचित समझा है?
(a) महान लोगों को
(b) बोरोबुदूर को
(c) ताजमहल को
(d) विशाल पर्वतों को

14. अंकोरवाट का विष्णुमंदिर दक्षिणी-पूर्वी एशिया की कला का उत्कृष्ट उदाहरण है, यह किसके द्वारा बनवाया गया है?
(a) गंग राजवंश के मुष्कर द्वारा
(b) कम्बुज नरेश सूर्यवर्मन द्वितीय द्वारा
(c) चोल शासक द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

15. प्रारम्भिक धारणा के अनुसार दक्षिणपूर्व एशिया के निवासी कैसे थे?
(a) अविकसित
(b) बर्बर
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

16. दक्षिण-पूर्व एशिया के प्राचीनतम मानव प्राणी कौन थे?
(a) जावा मानव
(b) पेंकिग मानव
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

17. इण्डोनेशियन वर्ग के मनुष्य कैसे उपकरणों का प्रयोग करते थे?
(a) कुठार
(b) बसूल
(c) सेल्ट
(d) इन सभी जैसे

18. दक्षिण-पूर्व एशिया में नवपाषाणकालीन सभ्यता किस अवधि तक विद्यमान रही?
(a) 1500-300 ई. पू.
(c) 900-400 ई. पू.
(b) 1200-1000 ई. पू.
(d) इनमें से कोई नहीं

19. वादजाक की वंश परम्परा की चतुर्थ प्रजाति थी
(a) इण्डोनेशियन या आस्ट्रोनेशियन
(b) कदम्ब वंश
(c) गंगराज वंश
(d) इनमें से सभी

20. अंकोरथोम जो कम्बुज राज्य की राजधानी थीं, का निर्माण किसकी पद्धति पर आधारित था?
(a) भारतीय नगरों
(b) ईरानी नगरों
(c) तुर्की नगरों
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book