लोगों की राय

प्राचीन भारतीय और पुरातत्व इतिहास >> बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति

बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2745
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए

1. संगम युग में पाण्ड्यों का राज्य माना जाता है-
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) कोई नहीं

2. पाण्ड्य राज्य किस नदी के किनारे स्थित था?
(a) कृष्णा
(b) विन्ध्य
(c) कावेरी
(d) गोदावरी

3. पाण्ड्य राज्य कावेरी के किस दिशा में स्थित था?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) पश्चिम

4. पाण्ड्यों की राजधानी कहाँ थी?
(a) उरैयूर
(b) मदुरा
(c) अलव
(d) कपाटपुरम्

5. पाण्ड्य राज्य में कौन से क्षेत्र आते हैं?
(a) मदुरा
(b) तिन्नेवल्ली
(c) त्रावनकोर
(d) ये सभी

6. पाण्ड्य शासक नेडुंजेलियन कब गद्दी पर बैठा ?
(a) 200 ई.
(b) 210 ई.
(c) 215 ई.
(d) 220 ई.

7. संगम शासकों में पूर्ववर्ती शासक थे-
(a) नेडियोन
(b) पतशाल
(c) मुदुकुडमै
(d) ये सभी

8. पाण्ड्य शासक नेडुजेलियन पर किसने आक्रमण किया?
(a) चेर
(b) चोल
(c) पाँच अन्य शासक
(d) ये सभी

9. इस युद्ध में कौन विजयी हुआ?
(a) चेर
(b) चोल
(c) नेडुजेलियन
(d) कोई नहीं

10. तेलैयालंगानम युद्ध में नेडुंजेलियन ने किसे बन्दी बना लिया?
(a) चेर शासक को
(b) चोल शासक को
(c) दोनों को
(d) कोई नहीं

11. संगम रचना काल को कहा जाता है-
(a) संगम साहित्य
(b) संगम काल
(c) संगम सभा
(d) ये सभी

12. संगम शब्द को कहा जाता है।
(a) गोष्ठी
(b) परिषद
(c) संस्थान
(d) ये सभी

13. किसने संगम को तमिल कवियों की परिषद माना है?
(a) फ्लीट
(b) डॉ. राम शरण शर्मा
(c) डॉ. भण्डारकर
(d) डॉ. अल्तेकर

14. प्रथम संगम का आयोजन कहाँ हुआ था?
(a) मदुरा में
(b) कपाटपुरम् में
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

15. प्रथम संगम के अध्यक्ष कौन थे?
(a) नक्कीरर ऋषि
(b) अगस्त्य ऋषि
(c) च्यवन ऋषि
(d) अंगिरा ऋषि

16. प्रथम संगम में कितने सदस्य थे?
(a) 540
(b) 550
(c) 549
(d) 555

17. प्रथम संगम में पाण्ड्य वंश के कितने राजाओं का संरक्षण प्राप्त था?
(a) 90
(b) 89
(c) 100
(d) 109

18. प्रथम संगम कुल कितने वर्ष चला?
(a) 1400 वर्ष
(b) 1500 वर्ष
(c) 1600 वर्ष
(d) 1800 वर्ष

19. प्राचीन मदुरा के समुद्र में डूब जाने से किस संगम का अवसान हुआ?
(a) तृतीय संगम
(b) प्रथम संगम
(c) द्वितीय संगम
(d) b व c दोनों

20. द्वितीय संगम का आयोजन कहाँ हुआ था?
(a) कपाटपुरम्
(b) केरल
(c) मदुरा
(d) उरैयूर

21. अलवै किस स्थान को कहा जाता था?
(a) केरल
(b) मदुरा
(c) कपाटपुरम्
(d) कंडलूर

22. द्वितीय संगम की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) अगस्त्य ने
(b) याज्ञवल्क्य ने
(c) नक्कीरर ने
(d) कोई नहीं

23. द्वितीय संगम में कितने सदस्यों ने भाग लिया?
(a) 40
(b) 49
(c) 52
(d) 59

24. द्वितीय संगम को कितने शासकों का संरक्षण मिला?
(a) 49
(b) 50
(c) 59
(d) 80

25. द्वितीय संगम कितने वर्षों तक चला?
(a) 3700
(b) 1750
(c) 1650
(d) 1950

26. तृतीय संगम का आयोजन कहाँ हुआ था?
(a) केरल
(b) अलवै
(c) मदुरा
(d) कपाटपुरम्

27. किस संगम में संकलित कविताएं आज भी उपलब्ध हैं।
(a) द्वितीय संगम
(b) तृतीय संगम
(c) प्रथम संगम
(d) ये सभी

28. तृतीय संगम में कितने सदस्य शामिल थे?
(a) 49
(b) 50
(c) 51
(d) 59

29. तृतीय संगम को कितने पाण्ड्य शासकों का संरक्षण प्राप्त था?
(a) 50
(b) 49
(c) 59
(d) 60

30. तृतीय संगम कितने वर्षों तक चला?
(a) 1850
(b) 1700
(c) 1800
(d) 1825

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book