लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2743
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. पठन विकृति को निम्नलिखित में क्या कहते हैं?
(a) डायस्लेक्सिया
(b) डिसग्राफिया
(c) डिस्कैसिया
(d) डिस्प्रैक्सिया

2. माथानी, डोलान और विलसन (1976) ने अपना अध्ययन निम्नलिखित में किस प्रकार किया?
(a) बालिकाओं पर
(b) बालकों पर
(c) जुड़वा बच्चों पर
(d) माता-पिता पर

3. निम्नलिखित किसमें अधिगम विकृति, संचार विकृति तथा समन्वय से सम्बद्ध पेशीय कौशल विकृति की पहचान अलग-अलग की गयी है?
(a) डी. एस. एम. - II
(b) डी. एस. एम-III
(c) डी. एस. एम. - IV
(d) डी. एस. एम. - IX

4. पेशीय कौशल विकृति को अन्य किस नाम से जानते हैं?
(a) लेखन अभिव्यक्ति की विकृति
(b) विकासात्मक समंवय विकृति
(c) लेखन एवं चित्रांकन विकृति
(d) गणितीय कौशल विकृति

5. "सीखने के नियमों" के प्रतिपादक हैं-
(a) थार्नडाइक
(b) फ्रायड
(c) स्किनर
(d) एडलर

6. "आदतें, ज्ञान और अभिवृत्तियों को अर्जित करने की प्रक्रिया ही सीखना है। यह परिभाषा है-
(a) कोहलर
(b) गेट्स
(c) क्रो एण्ड क्रो
(d) वाटसन

7. लेखन सम्बन्धी विकृति को कहा जाता है-
(a) डिसकैलकुलिया
(b) डिसऑर्थोग्राफिया
(c) डिसग्राफिया
(d) डिस्लेक्सिया

8. डी. एस. एम. - IV के अनुसार अधिगम विकृतियाँ कितनी होती हैं।
(a) तीन
(b) दो
(c) आठ
(d) सोलह

9. निम्नलिखित में अधिगम अक्षमता का प्रकार कौन-सा है?
(a) सामान्य अधिगम अक्षमता
(b) जटिल अधिगम अक्षमता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

10. " डिस्थीमिया" क्या है?
(a) पठन विकार
(b) लेखन विकार
(c) गम्भीर तनाव की अवस्था
(d) गणितीय विकार

11. रॉबर्ट गेने ने अधिगम की कितनी परिस्थितियों का वर्णन किया है?
(a) 4
(b) 8
(c) 12
(d) 16

12. किसी व्यक्ति का अधिगम कब तक चलता है?
(a) बचपन तक
(b) किशोरावस्था तक
(c) प्रौढ़ावस्था तक 
(d) जीवन पर्यन्त तक

13. अधिगम असमर्थता को मानसिक विकृति का दर्जा किसने दिया?
(a) डी. एस. एम. - II (1958) ने
(b) डी. एस. एम. - III (1977) ने
(c) डी. एस. एम. - IV (1994) ने
(d) इनमें से कोई नहीं

14. वाक् क्षमता सम्बन्धी विकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) डिस्कैसिया
(b) डिरप्रैक्सिया
(c) डिसग्राफिया
(d) डिस्लेक्सिया

15. अधिगम अक्षमता के कारण हैं-
(a) आवृत्ति कारक
(b) जैविक और स्थिर कारक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

16. सामाजिक अधिगम आरम्भ होता है-
(a) भीड़ से
(b) सम्पर्क से
(c) अलगाव से
(d) दृश्य-श्रव्य सामग्री से

17. सुल्तान नामक चिम्पांजी पर परीक्षण करने वाले मनोवैज्ञानिक हैं-
(a) कोहलर
(b) क्रो एण्ड क्रो
(c) आर. एस. गैने
(d) वाटसन

18. अधिगम अक्षमताएँ निम्नलिखित में, किसमें समस्यायें उत्पन्न कर सकती हैं?
(a) सीखने के कौशल में
(b) भाषा कौशल में
(c) गणितीय संचालन में
(d) ये सभी

19. अमेरिकन मनोरोग विज्ञान संघ (APA 1994 ) के अनुसार कितने प्रतिशत स्कूली बच्चे पठन विकृति से ग्रसित होते हैं?
(a) 4%
(b) 8%
(c) 12%
(d) 16%

20. 'डिस्प्रैक्सिया' किस प्रकार की अधिगम अक्षमता है?
(a) गणितीय कौशल सम्बन्धी
(b) वर्तनी सम्बन्धी
(c) लेखन एवं चित्रांकन सम्बन्धी
(d) पठन सम्बन्धी

21. अधिगम अक्षमता से ग्रसित बालक
(a) बहुत बुद्धिमान एव परिपक्व होते हैं
(b) अधिगम के कुछ पक्षों से संघर्ष करते हैं
(c) बहुत कम बुद्धि लब्धि होती हैं
(d) ऐसे बालक कुछ भी नहीं सीख पाते हैं

22. यदि कक्षा का एक बच्चा C को D और D को C लिखे / पढ़े तो वह किस रोग से पीड़ित है?
(a) डिसलेक्सिया
(b) डिस्कैसिया
(c) डिसऑर्थोग्राफिया
(d) डिसग्राफिया

23. निम्नलिखित में से कौन-सा सीखने का क्षेत्र है?
(a) भावात्मक
(b) आध्यात्मिक
(c) आनुभाविक
(d) व्यवसायिक

24. डिस्लेक्सिया का निम्नलिखित में कौन-सा लक्षण है?
(a) अधिगम में कठिनाई
(b) एकाग्रता में कठिनाई
(c) अक्षर की प्रस्तुति सीखने में कठिनाई
(d) ये सभी

25. गणित कौशल सम्बन्धी विकृति कहलाती है-
(a) डिसऑर्थोग्राफिय
(b) डिसकैलकुलिया
(c) डिस्कैसिया
(d) डिस्प्रैक्सिया

26. अधिगम असमर्थता के अन्तर्गत अधिगम विकृति में क्या शामिल है?
(a) पठन विकृति
(b) गणित विकृति
(c) लेखन अभिव्यक्ति की विकृति
(d) ये सभी

27. अमेरिकन मनोरोग विज्ञान संघ (ए. पी. ए. 1994 ) के अनुसार लेखन अभिव्यक्ति की विकृति की पहचान किस कक्षा में आते आते हो जाती हैं?
(a) लोवर के.जी.
(b) के.जी.
(c) कक्षा : 2
(d) इनमें से कोई नहीं

28. अधिगम नियोग्य बालक अधिकतम क्या होते हैं ? रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
(a) निम्न उपलब्धि वाले
(b) आक्रामक
(c) संगठित
(d) संगत

29. कौन-सा सीखना स्थायी होता है?
(a) सुनकर
(b) रटकर
(c) समझकर
(d) देखकर

 
30. अधिगम असम्बद्धता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग करने वाला व्यक्ति कौन था?
(a) सैमुअल किर्क
(b) एस. फ्रायड
(c) वाटसन
(d) विल्हेम वुंट

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book