बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. 'मनोविदलता' और 'स्किज़ोफ्रेनिया' दोनों शब्दों का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) मन का जुड़ना
(b) मन का टूटना
(c) मन का सिकुड़ना
(d) मन का खत्म होना
2. मनोविदलता की विशेषता है-
(a) सामान्य सामाजिक व्यवहार
(b) असामान्य सामाजिक व्यवहार
(c) वास्तविकता को पहचान पाने में असमर्थता
(d) (b) और (c) दोनों
3. डी. एस. एम. IV (1994) में मनोविदलता के प्रमुख कितने प्रकार बताये गये हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) ग्यारह
4. मनोविदलता की जैविक विचारधारा को कितने मुख्य भागों में बाँट सकते हैं?
(a) दो
(b) आठ
(c) बारह
(d) सोलह
5. निम्नलिखित में किसके अनुसार मनोविक्षिप्त विरोधी औषधि का आविष्कार होने से मनोविदलता के उपचार में नयी क्रान्ति आयी है?
(a) बेसलीन (1992)
(b) विनवर्गन (1991)
(c) (a) और (b) दोनों
(d) ऊपरोक्त में कोई नहीं
6. निम्नलिखित में मनोविदलता का कौन-सा लक्षण नहीं है?
(a) पीड़ित भीड़-भाड़ में रहना पसंद करता है
(b) पीड़ित लोगों पर शक करता है
(c) पीड़ित हर बात से डरता है
(d) पीडित अजीबोगरीब हरकतें करता है
7. मनोविदलता विकृत समाज में लगभग कितने प्रतिशत लोगों में पायी जाती है?
(a) 1%
(b) 2.5%
(c) 3.5%
(d) 5%
8. किसी बाह्य उद्दीपक की अनुपस्थिति में व्यक्ति में होने वाले प्रत्यक्ष को क्या कहते हैं?
(a) व्यामोह
(b) विभ्रम
(c) विघटित चिन्तन
(d) संभाषण
9. क्रेपलिन द्वारा हेबीफ्रेनिक मनोविदलता को डी. एस. एम. - IV में क्या कहकर सम्बोधित किया है?
(a) व्यामोही मनोविदलता
(b) अविशिष्ट मनोविदलता
(c) विघटित मनोविदलता
(d) कैटेटोनिक मनोविदलता
10. निम्नलिखित में मनोविदलता की अवस्था कौन-सी है?
(a) पूर्व-लक्षणिक अवस्था
(b) सक्रिय अवस्था
(c) अविशिष्ट अवस्था
(d) ये सभी
11. क्रेपलिन (1986) ने मनोविदलता के कितने प्रकार का वर्णन किया है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
12. मनोविदलता से ग्रसित व्यक्ति निम्न में से किसका प्रदर्शन कर सकता है?
(a) विभ्रम का
(b) मिथ्या भ्रम का
(c) असंगठित व अस्वाभाविक सोच का
(d) ये सभी
13. मनोविदलता विकार, मानव की किस क्षमता को प्रभावित करता है?
(a) सोचने की क्षमता
(b) महसूस करने की क्षमता
(c) व्यवहार करने की क्षमता
(d) ये सभी
14. मनोविदलता के कुछ रोगियों में एक ही .......... प्रबल होता है परन्तु कुछ रोगियों में एक से अधिक .......... स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है। रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
(a) व्यामोह, व्यामोह
(b) व्यामोह, विभ्रम
(c) विभ्रम, व्यामोह
(d) संभाषण, विभ्रम
15. कैटेटोनिक मनोविदलता का वर्णन जर्मन चिकित्सक कार्ल काह्वावॉम द्वारा कब किया गया?
(a) 1860 ई. में
(b) 1868 ई. में
(c) 1872 ई. में
(d) 1880 ई. में
16. "मनोविदलता में मानसिक शक्तियों का ह्रास स्थायी रूप से नहीं होता है।' यह विचार किसका है?
(a) कॉलमैन
(b) वाटसन
(c) क्रेपलिन
(d) फ्रायड
17. मनोविदलता का रोगी जब बार-बार अपने शब्दों या वाक्यों को दोहराता है तो उसे क्या कहते हैं?
(a) मंतनन
(b) तुकान्त
(c) विभ्रम
(d) व्यामोह
18. मनोविकृत व्यक्ति की कितनी इन्द्रियों को प्रभावित कर सकती है?
(a) एक इन्द्री को
(b) दो इन्द्रियों को
(c) तीन इन्द्रियों को
(d) सभी पाँचों इन्द्रियों को
19. मनोविदलता का उपयोग करने वाले मनोचिकित्सक क्रेपलिन किस देश से थे?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) अमेरिका
(d) आस्ट्रेलिया
20. मनोविदलता के रोगी में क्या बहुत ही विघटित होता है ?
(a) चिन्तन
(b) संभाषण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
21. मनोविदलता का निम्नलिखित में मनोवैज्ञानिक कारक कौन-सा है?
(a) तीव्र प्रतिबल
(b) सामाजिक भूमिका सम्बन्धी समस्याएँ
(c) दोषपूर्ण सीखना
(d) ये सभी
22. 'व्यामोह' का तात्पर्य-
(a) व्यापार के प्रति मोह
(b) गलत विश्वास
(c) काम के प्रति मोह
(d) अटल विश्वास
23. मनोविदलता के अन्तर्गत मनोदेशीय लक्षण निम्नलिखित में कौन-सा है?
(a) कैटेटोनिक दृढ़ता
(b) कैटेटोनिक स्टूपर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
24. निम्नलिखित में मनोविदलता का लक्षण कौन-सा है?
(a) अधिक क्रोधी स्वाभाव
(b) जोर-जोर से चीखना चिल्लाना
(c) हर वक्त उतावलापन
(d) ये सभी
25. मनोविदलता के प्रमुख कारण निम्नलिखित में कौन-सा है?
(a) वातावरण
(c) आनुवांशिकी
(b) मस्तिष्क की बदली हुई संरचना
(d) ये सभी
26. मनोविदलता का निम्नलिखित में जैविक कारक नहीं है-
(a) जैव-रासायनिक कारक
(b) न्यूरोफिजियोलाजिकल कारक
(c) दोषपूर्ण सीखना
(d) आनुवांशिकता
27. मनोविदलता की सामुदायिक चिकित्सा में किस पर बल दिया जाता है?
(a) आंशिक अस्पतालीकरण
(b) समन्वित सेवा
(c) अपूर्ण घर
(d) ये सभी
28. क्रेपलिन के अनुसार मनोविदलता रोग निम्न में से किस अवस्था में होता है?
(a) बाल्यावस्था
(b) किशोरावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) ये सभी
29. मनोचिकित्सा में निम्नलिखित में कौन-सा प्रयोग किया जाता है?
(a) सूझ चिकित्सा
(b) पारिवारिक चिकित्सा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
30. मनोविदलता गम्भीर मानसिक विकार है जो व्यक्ति के, निम्नलिखित में किस बिन्दु को प्रभावित करता है?
(a) सोचने के तरीके को
(b) महसूस करने के तरीके को
(c) व्यवहार करने के तरीके को
(d) ये सभी को
|