|
बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
|||||||
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. तंत्रिका-विकासात्मक विकार, वह मानसिक विकार है, जो निम्नलिखित में किसके विकास को रोक देता है?
(a) मस्तिष्क तंत्रिका तंत्र विकास को
(b) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र विकास को
(c) (a) और (b) दोनों को
(d) इनमें से कोई नहीं
2. डी. एस. एम. IV के कसौटी के अनुसार बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्ति की बुद्धिलब्धि निम्नलिखित में किससे नीची होती है?
(a) 70 से
(b) 90 से
(c) 110 से
(d) 130 से
3. गम्भीर मानसिक दुर्बलता वाले व्यक्तियों की बुद्धिलब्धि होती है।
(a) 52 से 67 के बीच
(b) 35 से 51 के बीच
(c) 25 से 35 के बीच
(d) 20 से नीचे
4. आँकड़ों के अनुसार ए. एस. डी. से पीड़ित लोगों का प्रतिशत क्या है?
(a) 1%
(b) 3%
(c) 5%
(d) 7%
5. मानसिक दुर्बलता की पहचान सबसे पहले 1886 में किसने की थी?
(a) कार्ल रोजर्स
(b) कालमैन
(c) लैगडान डाउन
(d) ब्राउन
6. किस मानसिक दुर्बलता को 'हाईपोथारोयाडिज्म' भी कहते हैं?
(a) बौनापन
(b) मंगोलिज्म
(c) टर्नर संलक्षण
(d) जलशीर्षता
7. ADHD क्या है?
(a) एक मानसिक विकार
(b) दीर्घकालिक स्थिति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
8. बुद्धिलब्धि की मात्रा के आधार पर प्रारम्भ में मानसिक दुर्बलता का लक्षण निम्नलिखित में कौन-सा है?
(a) मूर्ख
(b) मूढ़
(c) जड़
(d) ये सभी
9. सामान्यतः एक सामान्य व्यक्ति में क्रोमोजोम्स की संख्या कितनी होती है?
(a) 10 युग्म
(b) 12 युग्म
(c) 23 युग्म
(d) 46 युग्म
10. अक्षम बच्चों में सामान्य रूप से नहीं होता है -
(a) सामाजिक बुद्धि में कमी
(b) विलंबित प्रतिक्रिया
(c) विकासात्मक लक्ष्य में विलम्ब
(d) याद रखने की क्षमता
11. ADHD के कारण और जोखिम अब तक मूल रूप से क्या है?
(a) ज्ञात
(b) अज्ञात
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
12. टर्नर संलक्षण की दुर्बलता किसमें पायी जाती है?
(a) बालकों में
(b) बालिकाओं में
(c) (a) और (b) दोनों में
(d) इनमें से किसी में नहीं
13. विश्व में ADHD पीड़ित बच्चों की संख्या लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 3% से 5%
(b) 14% से 18%
(c) 24% से 28%
(d) 30%
14. बौद्धिक अक्षमता के सामान्य कारण निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
(a) नशा
(b) गम्भीर संक्रमण
(c) क्रोमोसोम्स के रचना सम्बन्धी दोष
(d) ये सभी
15. अल्प मानसिक दुर्बलता की श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों की बुद्धिलब्धि कितनी होती है?
(a) 52-67 के बीच
(b) 35 से 51 के बीच
(c) 25-35 के बीच
(d) ये सभी
16. बौद्धिक अक्षमता को प्राचीन समय में क्या कहते थे ?
(a) बौद्धि विकलांग
(b) मंदबुद्धि
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
17. PKU एक ऐसी मानसिक दुर्बलता है जिसका सम्बन्ध किसमें गड़बड़ी से होता है?
(a) प्रोटीन चयापचय में
(b) विटामिन में
(c) वसा में
(d) पेशियों में
18. टर्नर संलक्षण की बुद्धिलब्धि लगभग कितनी होती है?
(a) 0-10 से कम
(b) 0-20 से कम
(c) 30-40 के लगभग
(d) 78-80 के लगभग
19. ADHD बच्चों में निम्नलिखित में कौन-सा लक्षण दिखायी देता है?
(a) कल्पना, सपनों और ख्यालों में खोये रहना
(b) लगातार बदलती गतिविधि या कार्य
(c) दूसरों के साथ मिलने जुलने में कठिनाई
(d) ये सभी
20. मानसिक दुर्बलता किस आयु के पहले ही अभिलक्षित होती है?
(a) 18 साल की
(b) 26 साल की
(c) 32 साल की
(d) 42 साल की
21. साधारण मानसिक दुर्बलता में, मानसिक रूप से दुर्बल व्यक्तियों की बुद्धिलब्धि क्या होती है?
(a) 20 से नीचे
(b) 52 से 67 के बीच
(c) 25 से 35 के बीच
(d) 35 से 51 के बीच
22. बौद्धिक अक्षमता का प्रमुख कौन-सा कारण होता है?
(a) आनुवांशिक कारण
(b) वातावरण सम्बन्धी कारण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
23. PKU में कितने महीने के अन्दर मानसिक दुर्बलता के लक्षण दिखायी पड़ते हैं?
(a) 2 से 5 माह
(b) 6 से 12 माह
(c) 14 से 20 माह
(d) 2 2 से 3 वर्ष
24. अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ मेन्टल डिफिसियेन्सी तथा अमेरिकन मनोरोग विज्ञानी संघ ने मिलकर बुद्धि के आधार पर बौद्धिक अक्षमता के कितने स्तर बताये हैं?
(a) चार
(b) आठ
(c) सोलह
(d) बारह
25. ADHD होने के मुख्य लक्षण क्या हैं?
(a) समय से पहले डिलीवरी
(b) जन्म के समय कम वजन
(c) दिमाग में चोट
(d) ये सभी
26. बौद्धिक अक्षमता को अन्य किस नाम से जानते हैं ?
(a) मन्दन
(b) मानसिक न्यूनता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
27. अति गम्भीर मानसिक दुर्बलता में बुद्धिलब्धि कितनी होती है?
(a) 20 से नीचे
(b) 25 से 35 के बीच
(c) 35 से 51 के बीच
(d) 52 से 67 के बीच
28. बुद्धि का वैज्ञानिक विज्ञान सर्वप्रथम किसने प्रारम्भ किया था?
(a) बिने
(b) टरमन
(c) गिलफोर्ड
(d) स्टैनफोर्ड
29. संवेगात्मक बुद्धि का सूत्र दिया था
(a) विलियम स्टर्न ने
(b) टरमन ने
(c) डेनियल गोलमैन ने
(d) वाइगोत्सकी ने
30. थायराइड हारमोन्स की अत्यधिक कमी या अनुपस्थिति के कारण कौन-सी दुर्बलता उत्पन्न होती है?
(a) डाउन संलक्षण
(b) बौनापन
(c) PKU
(d) जलशीर्षता,
|
|||||











