बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी बीए सेमेस्टर-4 हिन्दीसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. लिपिमात्र का परिवर्तन क्या कहलाता है?
(a) लिप्यंतरण
(b) अनुवाद
(c) स्थानान्तरण
(d) रूपान्तरण
2. एक भाषा का दूसरी भाषा में रूपान्तरण क्या कहलाता है?.
(a) अनुवाद
(b) लिप्यंतरण
(c) आविष्कार
(d) पाण्डुलिपि
3. लिप्यांतरण के लिए संसार की सबसे सक्षम लिपि है-
(a) खरोष्ठी
(b) देवनागरी
(c) ब्राह्मी
(d) अक्षरात्मक लिपि
4. किस लिपि में हम जैसा बोलते हैं, वैसा ही लिखते हैं-
(a) देवनागरी लिपि
(b) शारदा लिपि
(c) कुटिल लिपि
(d) उपर्युक्त सभी
5. किस क्षेत्र में लिप्यंतरण का बहुत अधिक प्रयोग होने लगा है ?
(a) चिकित्सा
(b) खेल
(c) बैंकिंग
(d) घर
6. हिन्दी में हिन्दी शब्दों की तरह ही रच बस गये कौन से शब्द हैं?
(a) फुटबाल
(b) क्रिकेट
(c) गोल्फ
(d) उपर्युक्त सभी
7. 'फुटबाल' किस भाषा का शब्द है?
(a) विदेशी
(b) देशज
(c) तद्भव
(d) तत्सम
8. फ्रांस का राष्ट्रीय खेल है-
(a) फुटबाल
(b) हाकी
(c) क्रिकेट
(d) उपर्युक्त सभी
9. आस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है?
(a) बॉलीबाल
(b) क्रिकेट
(c) फुटबाल
(d) हॉकी
10. 'गोल्फ' किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
(a) स्काटलैण्ड
(b) अमरीका
(c) श्रीलंका
(d) भारत
11. 'Transliteration' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) लिप्यंतरण
(b) स्थानान्तरण
(c) परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
12. 'लिप्यंतरण' को अंग्रेजी रूपान्तरण क्या होता है?
(a) Transforer
(b) Transliteration
(c) Transformation
(d) इनमें से कोई नहीं
13. कई अच्छे प्रकाशन समूह अपने यहाँ क्या रखते हैं?
(a) स्टाइल बुक
(b) मास्टर बुक
(c) रैण्डम बुक
(d) उपर्युक्त सभी
14. 'Translation' का हिन्दी पर्याय है-
(a) अनुवाद
(b) संचार
(c) स्थानान्तरण
(d) उपर्युक्त सभी
15. अनुवाद का कार्य कब से होता आ रहा है?
(a) पुराने समय से
(b) मध्यकाल से
(c) आधुनिक समय से
(d) इनमें से कोई नहीं
16. किस धातु से 'अनुवाद' शब्द का निर्माण हुआ है?
(a) वद्
(b) वध
(c) वत्
(d) वद्द
17. 'वद्' का अर्थ है-
(a) बोलना
(b) बुलना
(c) झुलाना
(d) रोदन
18. 'वाद' में किस उपसर्ग से जुड़ने पर अनुवाद शब्द बना है?
(a) अनु
(b) अन
(c) अन्
(d) अ
19. 'वद्' धातु में 'अ' प्रत्यय जोड़ देने पर कौन सी संज्ञा बनेगी?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) भाववाचक
(c) जातिवाचक
(d) उपर्युक्त सभी
20. 'अनुवाद' शब्द का अर्थ है-
(a) प्राप्त कथन को पुनः कहना
(b) प्राप्त कथन को दोहराना
(c) दोहराते हुए कहना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. अनुवाद का प्रयोग पहली बार किस विद्वान ने अंग्रेजी शब्द Translation के पर्याय के रूप में किया?
(a) एडीसन
(b) जॉनसन
(c) मोनियर विलियम्स
(d) रैण्डम
22. वास्तव में अनुवाद भाषा के किस रूप की पहचान का समर्थतम् मार्ग है?
(a) इन्द्रधनुषी रूप का
(b) सौंदर्य रूप का
(c) प्राकृतिक रूप का
(d) उपर्युक्त सभी
23. 'एक भाषा की विचार सामग्री को दूसरी भाषा में पहुँचाना' किस शब्द का स्वीकृत अर्थ है?
(a) अनुवाद का
(b) संस्कृति का
(c) मीडिया का
(d) संचार का
24. 'अनुवाद' के लिए हिन्दी में किस शब्द का प्रचलन भी है?
(a) उल्था
(b) उलटा
(c) उथला
(d) उठला
25. 'Transcription' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) स्थानान्तरण
(b) लिप्यंतरण
(c) सूचनात्मक
(d) प्रकरण
26. अंग्रेजी में 'Translation' के साथ ही किस शब्द का प्रचलन है?
(a) Transforer
(b) Transformation
(c) Transcription
(d) इनमें से कोई नहीं
27. लिप्यंतरण में किस लिपि का प्रयोग किया जाता है?
(a) देवनागरी लिपि
(b) रोमन लिपि
(c) शारदा लिपि
(d) कुटिल लिपि
28. भाषान्तर और रूपांतर का प्रयोग किसके लिए किया जा रहा है?
(a) अनुवाद
(b) मीडिया
(c) संस्कृति
(d) संचार
29. भाषान्तर और रूपांतर का प्रयोग अंग्रेजी के किस शब्द के पर्याय स्वरूप होता है?
(a) Translation
(b) Interpretation
(c) Transforer
(d) उपर्युक्त सभी
30. निम्न में से अर्थ है' दो व्यक्तियों के बीच भाषिक सम्पर्क स्थापित करना'-
(a) Interpretation
(c) Translation
(b) Transformation
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
31. कन्नडभाषी व्यक्ति और असमियाभाषी व्यक्ति के बीच की भाषिक दूरी को किसके द्वारा दूर किया जाता है?
(a) स्थानान्तरण
(b) भाषान्तरण
(c) सामाजीकरण
(d) उत्करण
32. प्रायः किसी एक विधा की रचना की अन्य विधा में प्रस्तुति के लिए प्रयुक्त शब्द है?
(a) रूपान्तरण
(b) भाषान्तरण
(c) मीडिया
(d) संचार
33. गोदान उपन्यास के लेखक हैं-
(a) प्रेमचन्द
(b) डॉ. नगेन्द्र
(c) अज्ञेय
(d) देवकीनन्दन खत्री
34. गोदान उपन्यास का रूपान्तरण किस नाटक के रूप में किया गया है?
(a) होरी नाटक
(b) स्कन्दगुप्त नाटक
(c) राज्यश्री नाटक
(d) सुदामा नाटक
35. जिस भाषा से अनुवाद किया जाता है, वह भाषा कहलाती है-
(a) कन्नड़ भाषा
(b) मूलभाषा
(c) मराठी भाषा
(d) हिन्दी भाषा
36. मूलभाषा या स्त्रोतभाषा से जिस नई भाषा में अनुवाद करने वाली भाषा क्या कहलाती है?
(a) प्रस्तुत भाषा या लक्ष्य भाषा
(b) कन्नड़ भाषा
(c) हिन्दी भाषा
(d) उपर्युक्त सभी
37. स्त्रोत भाषा में प्रस्तुत भाव या विचार को बिना किसी परिवर्तन के लक्ष्य भाषा में प्रस्तुत करना क्या कहलाता है?
(a) अनुवाद
(b) सांस्कृतिककरण
(c) भाषान्तर
(d) रूपातरण
38. लिप्यन्तरण किन शब्दों से मिलकर बना है?
(a) लिपि + अन्तरण
(b) लिपि + आन्तरन
(c) लिपी + अन्तरा
(d) लिपी + आ
39. कौन-सी विधि भारत की राष्ट्रीय रोमन लिप्यंतरण विधि मानी जाती है?
(a) हन्टेरियन
(b) खगेरियन
(c) मुगेलिरिन
(d) इनमें से कोई नहीं
40. हन्टेरियन लिप्यन्तरण विधि का विकास किस शताब्दी में हुआ था ?
(a) 18वीं
(b) 19वीं
(c) 15वीं
(d) 21वीं
41. भारत के अधिकतर व्यक्तियों, स्थानों, ग्रंथों एवं पुस्तकों के प्रचलित रोमन लिपि नाम किस विधि पर आधारित हैं?
(a) तुलनात्मक विधि
(b) हन्टेरियन विधि
(c) समालोचनात्मक विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
42. हन्टेरियन विधि का विकास किसने किया था?
(a) विल्सन हण्टर
(b) जोनसन
(c) साइमन
(d) रैफण्ड
43. निम्न में से किसका प्रयोग कभी-कभी साधारण कूटलेखन के लिए भी किया जांता है?
(a) स्थानान्तरण
(b) लिप्यंतरण
(c) सम्मोहरण
(d) इनमें से कोई नहीं
44. निम्न में से मशीनों द्वारा लिखने-पढ़ने के लिए अधिक उपयुक्त है?
(a) कूटन (कोडिंग)
(b) रोटन
(c) लिंकेशन
(d) अक्षर
45. लिप्यंतरण भाषा के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?
(a) अक्षर
(b) वर्ण
(c) वचन
(d) संज्ञा
46. निम्न में से क्या फोनेटिक समानता के आधार पर लेखन के एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम पर मैपिंग की विधि को संदर्भित करता है?
(a) लिप्यंतरण
(b) रूपांतरण
(c) भाषान्तरण
(d) इनमें से कोई नहीं
47. निम्न में से किसका रूपान्तरण उच्चारण के आधार पर होता है, अर्थ के आधार पर नहीं?
(a) लिप्यंतरण
(b) अनुवाद
(c) रोमनीकरण
(d) इनमें से सभी
48. लिप्यंतरण अस्पष्ट .......... मैपिंग का समर्थन करता है।
(a) कूटन
(b) लेखन
(c) फोनेटिक
(d) मीडिया
49. रोमन का 'sh' देवनागरी के किस वर्ण का लिप्यंतरित रूप है?
(a) श
(b) स
(c) ह
(d) ट
50. निम्न में से किसके संदर्भ में हिन्दी के सांस्कृतिक परिवेश में प्रयुक्त हुए शब्द, हिन्दी नामों में यथावत् प्रस्तुत किया जा सकता है?
(a) लिप्यंतरण
(b) अनुवाद
(c) समाज
(d) कूटन
51. बिना भाषा परिवर्तित किए एक लिपि में लिखे गए शब्द या पाठ को दूसरी लिपि में परिवर्तित कर देना क्या कहलाता है?
(a) लिप्यंतरण'
(b) अनुकरण
(c) पाठानुवाद
(d) उपर्युक्त सभी
52. लिप्यंतरण में केवल लिपि का परिवर्तन होता है ........ का नहीं।
(a) भाषा
(b) लिपि
(c) पाठ
(d) मीडिया
53. मशीनी अनुवाद में सहायता मिलती है-
(a) अनुकरण से
(b) लिप्यंतरण से
(c) समाज से
(d) इनमें से कोई नहीं
54. मशीनी अनुवाद का परिष्कृत रूप सिट्रान नाम से कब विकसित हुआ था?
(a) 1976
(b) 1986
(c) 1970
(d) 1990-9922
55. 'जहाज' का लिप्यंतरण क्या होता है?
(a) Jahaj
(b) Cup
(c) pen
(d) इनमें से कोई नहीं
56. 'Pen' का लिप्यंतरण होता है-
(a) पान
(b) पन
(c) पाना
(d) खाना
57. किसी भी भाषा के शब्द को अन्य भाषा में रूपांतरित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(a) अनुवाद
(b) अनुकरण
(c) लिप्यंतरण
(d) कहावत
58. 'गाय' का अंग्रेजी अनुवाद है-
(a) Cow
(b) Now
(c) Kaw
(d) Bow
59. 'Coin' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) सिक्के
(b) पेन
(c) लोमडी
(d) लड़का
60. 'देवता' शब्द का अंग्रेजी रूपान्तरण है-
(a) Liability
(b) Libility
(c) Loyality
(d) इनमें से कोई नहीं
61. 'निर्यात' का अंग्रेजी अनुवाद है-
(a) Export
(b) Expot
(c) Expert
(d) उपर्युक्त सभी
62. 'सफलता दिन-प्रतिदिन निरंतर सामान्य प्रयासों का योग है।' का अंग्रेजी रूपान्तरण है-
(a) Success is the sum of small efforts, repeated day is and out
(b) Success are the sun of small efforts, repeated day and out
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
63. 'आश्वासित' का अंग्रेजी अनुवाद है
(a) Warranty
(b) Guaranty
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
64. 'Margin' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) हाशिया या उपांत
(b) हँसिया
(c) राखिया
(d) उपर्युक्त सभी
65. 'Investment' का हिन्दी अर्थ है-
(a) निर्यात
(b) आयात
(c) विनिवेश
(d) इनमें से कोई नहीं
66. 'विनिमय' का अंग्रेजी में रूपांतरण है-
(a) Exchange
(b) agent
(c) Margin
(d) Portal
67. 'Currency' का हिन्दी अर्थ है-
(a) सिकका
(b) मुद्रा
(c) रूपया
(d) उपर्युक्त सभी
68. 'मूल भाषा' का अंग्रेजी अनुवाद क्या है?
(a) Source Language
(b) Target Language
(c) Simple Language
(d) Soft Language
69. 'Source Language' का हिन्दी अनुवाद बताइये-
(a) लक्ष्य भाषा
(b) मूलभाषा
(c) सांकेतिक भाषा
(d) मौखिक भाषा
70. 'लक्ष्य भाषा' का अंग्रेजी पर्याय क्या है?
(a) Target Language
(b) Source Language
(c) Chinton Language
(d) Polity Language
71. 'Target Language' का हिन्दी में क्या कहते हैं?
(a) मुख्य भाषा
(b) स्रोत भाषा
(c) लक्ष्य भाषा
(d) उपर्युक्त सभी
72. तजुर्मा, रूपांतरण और भाषान्तर शब्द किसके लिए प्रचलित हैं?
(a) अनुवाद
(b) मीडिया
(c) समाज
(d) संचारक
73. किसी एक भाषा की मूल रचना को केवल अन्य लिपि में प्रस्तुत कर देने को क्या कहते हैं?
(a) लिप्यन्तरण
(b) अनुवाद
(c) संचारक
(d) उपर्युक्त सभी
74. 'संत व सवेश्वर' किस भाषा के कवि थे ?
(a) कन्नड़
(b) तमिल
(c) मलयालम
(d) गुजराती
75. एक क्षेत्र विशेष में बोली जाने वाली भाषा का विशिष्ट रूप क्या कहलाता है?
(a) बोली
(b) वर्णाक्षर
(c) उपभाषा
(d) राजभाषा
76. भाषा का क्षेत्रीय रूप ............ कहलाता है?
(a) बोली
(b) भाषा
(c) उपभाषा
(d) उपर्युक्त सभी
77. बोली का साहित्य कैसा रहता है?
(a) लिखित
(b) मौखिक
(c) सांकेतिक
(d) इनमें से नहीं
78. निम्न में से किसकी लिपि नहीं होती है?
(a) बोली की
(b) भाषा की
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त सभी
79. निम्न में से किसका नियमित व्याकरण नहीं होता है?
(a) बोली का
(b) भाषा का
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त सभी
80. जब हम अपने विचारों को बोलकर या सुनकर व्यक्त करते हैं, तो उसे क्या कहते
(a) मौखिक भाषा
(b) लिखित भाषा
(c) सांकेतिक भाषा
(d) उपर्युक्त सभी
81. अंग्रेजी हमारी ----- है
(a) सह-राजभाषा
(b) राजभाषा
(c) मातृभाषा
(d) इनमें से सभी
82. जब हम दूर बैठे किसी व्यक्ति से अपनी बातें लिखकर व्यक्त करते हैं, तो उसे कहते हैं?
(a) मौखिक भाषा
(b) लिखित भाषा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
83. किस भाषा को हिन्दी भाषा की जननी माना जाता है?
(a) संस्कृत
(b) तमिल
(c) मराठी
(d) प्राकृत
84. भाषा शब्द को संस्कृत की किस धातु से लिया गया है?
(a) भाष
(b) वाद
(c) भष्
(d) भारू
85. हमारे भावों और विचारों की अभिव्यक्ति के लिए रूढ़ अर्थों में जो ध्वनि संकेतों की व्यवस्था प्रयोग में लायी जाती है, उसे क्या कहते हैं?
(a) बोली
(b) भाषा
(c) राजभाषा
(d) इनमें से कोई नहीं
86. भाषा के मुख्यतः कितने भेद हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच
87. निम्न में से देव नागरी की विशेषताएँ हैं, कौन-सी हैं?
(a) इसे दाएँ से बाएँ लिखा जाता है
(b) हर वर्ण का आकार समान होता है
(c) ये उच्चारण के अनुरूप लिखी जाती है
(d) उपर्युक्त सभी
88. हिन्दी क्षेत्र में कितनी बोलियाँ हैं?
(a) 18
(b) 17
(c) 22
(d) 14
89. संविधान की आठवीं अनसूची में कुल कितनी भाषाएँ हैं?
(a) 21
(b) 14
(c) 22
(d) 18
90. भारत की बोलियाँ कितनी हैं?
(a) 1652
(b) 1667
(c) 1850
(d) 1876
91. 'कौरवी बोली' का नामकरणकर्ता है-
(a) ग्रियर्सन
(c) रेमण्ड
(b) राहुल सांकृत्यायन
(d) कोलब्रुक
92. निम्न में से कौन खड़ीबोली का क्षेत्र नहीं है?
(a) मथुरा
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) रामपुर
93. 'मथुरा' में कौन-सी बोली बोली जाती है?
(a) ब्रजभाषा
(b) कौरवी
(c) कन्नौजी
(d) मेवाती
94. भाषा का कौन-सा रूप समस्त बोलियों के मध्य सम्पर्क सूत्र का काम करता है?
(a) राजभाषा
(b) मानक रूप
(c) क्षेत्रीय रूप
(d) उपर्युक्त सभी
95. निम्न में से किस भाषा का प्रयोग साहित्य, संगोष्ठियों, पत्र-व्यवहार, पुस्तकों भाषणों आदि में होता है?
(a) मानक भाषा
(b) कन्नड़ भाषा
(c) तमिल भाषा
(d) मराठी भाषा
96. निम्न में से कौन-सी भाषा सर्वग्राह्य है, इसकी निश्चित लिपि है-
(a) मानक हिन्दी
(b) राजभाषा
(c) राष्ट्रभाषा
(d) जनभाषा
97. मानक हिन्दी का मूल आधार है-
(a) खड़ी बोली
(b) अवधी
(c) कन्नौजी
(d) पहाड़ी
98. हिन्दी के लिए 'खड़ी बोली' शब्द के प्रयोग का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) जॉन गिल क्राइस्ट
(b) भारतेन्दु
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(d) रामचन्द्र शुक्ल
99. खड़ी बोली शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?
(a) इंशा अल्ला खाँ
(b) लल्लू लाल जी
(c) सदल मिश्र
(d) सदासुख लाल
100. मानकीकरण का सर्वप्रथम उल्लेख किसने किया?
(a) मैक्समूलर
(b) गिलक्राइस्ट
(c) ग्रियर्सन
(d) एथरिंगटन
101. मानक हिन्दी की आधार बोली है-
(a) कौरवी
(b) बाँगरू
(c) अवधी
(d) ब्रज
102. मानक हिन्दी की आधार बोली के परसर्ग कूँ, नुं, तें, सें, तीं आदि रूपों को आदर्श भाषा में-
(a) स्वीकार कर लिया गया है
(b) अस्वीकृत किया गया है.
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
103. 'कौरवी' में कर्म और 'सम्प्रदान' कारक के लिए पाँच परसर्ग (को, कू, नु, ने, के) है जबकि मानक हिन्दी में इनकी संख्या-
(a) पाँच
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
104. कोई भी बोली या भाषा मानकता प्राप्त करने पर हो जाती है-
(a) सरस
(b) सरल
(c) दुरूह
(d) भावपूर्ण
105. जिसे हम शुद्ध हिन्दी कहते हैं, वस्तुतः वह है-
(a) मातृभाषा
(b) साहित्यिक भाषा
(c) मानक भाषा
(d) देवभाषा
106. मानक भाषा राष्ट्र निर्माण में सहायक होती है क्योंकि वह-
(a) साहित्यिक होती है
(b) सुव्यवस्थित होती है
(c) व्याकरणानुमोदित होती है
(d) भाषाई एकता द्वारा वैचारिक एकता स्थापित करने में सक्षम होती है
107. किसी भी भाषा के मानकीकरण की प्रक्रिया कितने चरणों में पूर्ण होती है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
108. भाषा रूप के विभिन्न स्तरों पर एकरूपता लाने के कार्य को क्या कहते हैं?
(a) मानकीकरण
(b) एकीकरण
(c) शुद्धीकरण
(d) सरलीकरण
109. हिन्दी वर्तनी पर पुस्तक लिखने वाले प्रथम रचनाकार हैं-
(a) डॉ. हरदेव बाहरी
(b) डॉ. भोलानाथ तिवारी
(c) छत्रधारी सिंह
(d) किशोरीदास
110. मानक हिन्दी में संज्ञा के कितने भेद हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
111. मानक हिन्दी में सर्वनाम के कितने भेद हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छह
(d) सात
112. गैर सरकारी स्तर पर हिन्दी के मानकीकरण में किसका योगदान रहा?
(a) सिनेमा
(b) पत्र-पत्रिकाएँ
(c) दूरदर्शन
(d) उपर्युक्त सभी
113. भाषा के मानकीकरण में किसका महत्त्व है?...
(a) व्याकरण का
(b) मीडिया का
(c) समाज का
(d) संचार का
114. जनसंचार के माध्यम से समाज की बड़ी-बड़ी उपलब्धियाँ, निर्माण और सृजन किसके बल पर हुई है?
(a) भाषा
(b) मीडिया
(c) सामाजिक
(d) उपर्युक्त सभी
115. संचार माध्यम में मौखिक भाषा कैसी होनी चाहिए?
(a) शिष्ट
(b) परिनिष्ठत
(c) मुहावरेदार
(d) उपर्युक्त सभी
116. प्रतिवेदन को अंग्रेजी में किस नाम से जाना जाता है?
(a) रिपोर्ट
(b) फीचर
(c) इलॉग
(d) एजेंडा
117. हिन्दी किस भाषा परिवार की भाषा है?
(a) भारोपीय
(b) द्रविड
(c) आस्ट्रिक
(d) चीनी-तिब्बती
118. किसी भाषा का सर्वमान्य रूप, सर्वस्वीकृति रूप, सर्व प्रतिष्ठित रूप एवं स्थिर रूप क्या कहलाती है?
(a) मानक भाषा
(b) सामान्य भाषा
(c) लिखित भाषा
(d) उपर्युक्त सभी
119. मानक भाषा का प्रयोग होता है-
(a) समाचार पत्र
(b) मैगजीन
(c) पाठ्य पुस्तक
(d) उपर्युक्त सभी
120. मानक भाषा में------होती है।
(a) एकरूपता
(b) समरूपता
(c) संकीर्णता
(d) इनमें से कोई नहीं
121. निम्न में से कौन-सी भाषा व्याकरण के नियमों का पालन करती है?
(a) मानक भाषा
(b) काव्य भाषा
(c) मौखिक भाषा
(d) क्षेत्रीय भाषा
122. सर्वव्यापक भाषा है-
(a) कन्नड़ भाषा
(b) गुजराती भाषा
(c) मराठी भाषा
(d) मानक भाषा
123. मानक भाषा के अन्य नाम भी है-
(a) परिनिष्ठित भाषा
(b) संस्कृत भाषा
(c) राजभाषा
(d) इनमें से कोई नहीं ।
124. 'जो वाणी वर्णों से व्यक्त होती है उसे भाषा कहते हैं' यह परिभाषा किस विद्वान की है?
(a) कामता प्रसाद गुरु
(b) पतंजलि
(c) प्रेमचन्द
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
125. भाषा एक ----- वस्तु है।
(a) अर्जित
(b) अर्जन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त सभी
126. भाषा --- है।
(a) सामाजिक वस्तु
(b) मीडिया
(c) संस्कृति
(d) सभ्यता
127. 'माडुवरु' किस भाषा का शब्द है?
(a) कन्नड़
(b) मराठी
(c) तमिल
(d) तेलुगू
128. 'स्थावरनो नाश यशे' किस भाषा से सम्बन्धित है?
(a) कन्नड़
(b) गुजराती
(c) मराठी
(d) तमिल
129. अनुवाद की सर्जनात्मकता और रचनाशीलता की महत्त्वपूर्ण कसौटी क्या होती है?
(a) साहित्यिक अनुवाद
(b) भाषा का अनुवाद
(c) सामाजिक अनुवाद
(d) उपर्युक्त सभी
130. कल्पना अर्थात् नव सृजन की वह जीवनी शक्ति जो कलाकारों, कवियों, वैज्ञानिकों और दार्शनिकों में होती है क्या कहलाती है?
(a) सृजनात्मक लेखन
(b) सामाजिक लेखन
(c) कहानी लेखन
(d) पटकथा लेखन
131. सृजनात्मक लेखन को कॉलरिज क्या कहता है?
(a) कहानी
(b) कल्पना
(c) पटकथा
(d) नाटक
132. सृजनात्मक लेखन की मुख्य विशेषता क्या होती है?
(a) पाठकों का ध्यान आकर्षित करता है
(b) पाठकों में रुचि व इच्छा जागृत करता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
133. सृजनात्मकता सभी कलाओं की .......... प्रेरणा है।
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक.
(d) उपर्युक्त सभी
134. सृजनात्मकता की पहचान का प्रमुख लक्षण क्या है?
(a) अपसारी चिंतन
(b) निरंकारी चिंतन
(c) सांस्कृतिक चिंतन
(d) आध्यात्मिक चिंतन
135. सृजनात्मकता के कितने प्रकार होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
136. सृजनात्मकता के कितने तत्व होते हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) पाँच
(d) तीन
137. सृजनात्मकता का तत्व नहीं है-
(a) वाक्पटुता
(b) नम्रता
(c) मौलिकता
(d) चालाक
138. कहानी होनी चाहिए-
(a) मनोरंजक
(b) शिक्षाप्रद
(c) घटना प्रधान
(d) उपर्युक्त सभी
139. कहानी आधारित होती है-
(a) घटना पर
(b) कल्पना पर
(c) संवेदना पर
(d) उपर्युक्त सभी
140. कहानी सर्वाधिक प्रभावित करती है-
(a) बड़ों को
(b) बच्चों को
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
141. कहानी एक सूक्ष्मदर्शी यंत्र है जिसके नीचे मानवीय अस्तित्व के दृश्य खुलते हैं, किसका कथन है?
(a) अज्ञेय
(b) प्रेमचन्द
(c) रामविलास शर्मा
(d) उपर्युक्त सभी
142. प्रेमचन्द जी ने कहानी का क्या कहा है?
(a) आख्यायिका
(b) कथा
(c) गल्प
(d) उपर्युक्त सभी
143. कहानी की लम्बाई होनी चाहिए-
(a) लगभग 100-500 शब्दों में
(b) लगभग 100 शब्दों में
(c) 500 से अधिक शब्दों में
(d) कोई सीमा निर्धारित नहीं है
144. एक ऐसी छोटी गद्य रचना जो सीमित समय में सीमित पात्रों के द्वारा जीवन के किसी एक अंग का सौंदर्यात्मक वर्णन प्रस्तुत करती है, कहलाती है-
(a) उपन्यास
(b) पटकथा
(c) कहानी
(d) डायरी
145. कहानी मानव मन की भूख है जो निरन्तर समाधान पाने की कोशिश करती रहती है, यह कथन किसका है?
(a) जैनेन्द्र
(b) प्रेमचन्द्र
(c) अज्ञेय
(d) इलाचन्द जोशी
146. बाल-कथा के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) उसकी भाषा सरल और सुबोध होनी चाहिए
(b) वह बालकों के लिए प्रेरणापद होनी चाहिए
(c) वह मनोरंजक और रोचक होनी चाहिए
(d) वह बालकों द्वारा लिखी जानी चाहिए
147. किसी चरित्र के अंग का आश्रय ग्रहण कर अति विचित्र दूसरी प्रसिद्ध कथा कहना, क्या कहलाता है?
(a) उपकथा
(b) कथा
(c) पटकथा
(d) डायरी
148. कहानी में तत्त्वों की संख्या कितनी होती है?
(a) दो
(b) चार
(c) छह
(d) आठ
149. किसी प्रबंध के भीतर से जब किसी प्रसिद्ध वृत्तान्त का वर्णन करते हैं, उसे कहते हैं-
(a) सकल कथा
(b) उपकथा
(c) कथा
(d) खण्डकथा
150. कथावस्तु चरित्र चित्रण, संवाद, भाषाशैली, वातावरण, उद्देश्य आदि तत्त्व हैं-
(a) कहानी के
(b) उपन्यास के
(c) (a) और (b) दोनों के
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
151. कहानी की कथावस्तु होती है-
(a) उपन्यास से छोटी
(b) नाटक से छोटी
(c) लघुकथा से बड़ी
(d) उपर्युक्त सभी
152. कहानी में संवाद योजना होती है-
(a) नाटक से कम
(b) उपन्यास से कम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
153. कहानी के तत्वों में शामिल नहीं किया जा सकता-
(a) आकार की लघुता
(b) रोचकता
(c) वैधानिकता
(d) केवल काल्पनिकता
154. नाटक को अंग्रेजी में कहा जाता है-
(a) ड्रामा
(b) पोइट्री
(c) स्टोरी
(d) बायोग्राफी
155. नाटक किस तरह की विधा है?
(a) दृश्य
(b) श्रव्य
(c) दृश्य-श्रव्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
156. प्रहसन किस प्रकार का नाटक होता है?
(a) घटना प्रधान
(b) चरित्र प्रधान
(c) संदेश प्रधान
(d) हास्य प्रधान
157. छन्द बद्ध नाटक को कहा जाता है-
(a) अभिनेय नाटक
(b) गेय नाटक
(c) कविता नाटक
(d) पद्य नाटक
158. नाटक का मुख्य गुण है-
(a) अभिनेयता
(b) कथोपकथन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
159. निम्न में से नाटक के लक्षण हैं-
(a) नाटक में जीवन - रस की अभिव्यक्ति होती है
(b) नाटक सजीव, सरस एवं मनोरंजक विधा है
(c) कल्पना प्रभावी एवं समाजोपयोगी होता है
(d) उपर्युक्त सभी
160. रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान क्या कहलाता है?
(a) कलाकार दीर्घा
(b) दर्शक दीर्घा
(c) पृष्ठ मंच
(d) नेपथ्य
161. नाटक में होने वाले नायक का प्रकार कौन-सा नहीं है?
(a) धीरोद्धत
(b) धीरोदात्त
(c) धीर ललित
(d) धीरमना
162. नाट्य शब्द का अर्थ है-
(a) अनुकरण करना
(b) अभिनय करना
(c) नाटक करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
163. नायिका का भेद है-
(a) स्वकीया
(b) परकीया
(c) गणिका
(d) उपर्युक्त सभी
164. मंचन की दृष्टि से नाटक के भेद है?
(a) स्वांग
(b) रासलीला, रामलीला
(c) तमाशा
(d) उपर्युक्त सभी
165. नाटक में पात्रों के संवाद और उतार चढ़ाव कहलाते हैं-
(a) आंगिक अभिनेयता
(b) वाचिक अभिनेयता
(c) सात्विक अभिनेयता
(d) आहार्य अभिनेयता
166. आहार्य अभिनेता से तात्पर्य है-
(a) शारीरिक चेष्टायें
(b) संवाद, उतार-चढ़ाव
(c) वेश-भूषा, आभूषण, श्रृंगार
(d) उपर्युक्त सभी
167. कथावस्तु के आधार पर नाटक के प्रकार हैं-
(a) सुखान्त
(b) दुखान्त
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
168. मंच जिस पर नाटक अभिनय किया जाता है-
(a) नाट्य मंच.
(b) नाटक के लिए मंच
(c) प्रेक्षागृह
(d) रंगमंच
169. विदूषक का कार्य है-
(a) कथावस्तु के आगे बढ़ाना
(b) नायक का विरोध करना
(c) नायक की मदद करना
(d) हास्य विनोद करना
170. नेपथ्य का सही अर्थ इनमें से कौन-सा है?
(a) रंगमंच के सामने विशिष्ट दर्शकों का स्थान
(b) वाद्य यंत्रों के रखने का स्थान
(c) रंगमंच के पीछे का स्थान
(d) उपर्युक्त सभी
171. हिन्दी के साहित्य में 'नायिका भेद' के अनुसार, अपने प्रिय के प्रति चतुराई पूर्वक अपने प्रेम का संकेत देने वाली नायिका को किस श्रेणी में रखा जा सकता है?
(a) प्रोषित पतिका
(b) विदग्धा
(c) कुलटा
(d) नागरी
172. नाटकों में परदे के पीछे से दी जाने वाली सूचना को क्या कहा जाता है?
(a) अंकास्य
(b) कूलिका
(c) अंकावतार
(d) चूलिका
173. जिस नाटक में एक ही पात्र विविध पात्रों के अभिनय द्वारा उनके अन्तर्द्वन्द्व को व्यक्त करता है, उसे क्या कहते हैं?
(a) फेंटेसी (भावनाट्य)
(b) फीचर (रूपांतर)
(c) स्वोक्ति नाटक (मोनोलॉग)
(d) संस्मरण
174. रेडियो नाटक किस प्रकार की विधा है?
(a) श्रव्य-दृश्य
(b) दृश्य
(c) श्रव्य
(d) इनमें से कोई नहीं
175. रेडियो नाटक प्रसारित होते हैं-
(a) दूरदर्शन
(b) रेडियो
(c) रंगमंच
(d) उपर्युक्त सभी
176. रेडियो नाटक में किस प्रकार की अभिनेयता की जाती है?
(a) वाचिक
(b) आहार्य
(c) आंगिक
(d) सात्विक
177. आचार्य चतुरसेन की किस एकांकी को पहला रेडियो रूपक माना जाता है?
(a) बीमार
(b) डॉक्टर
(c) राधाकृष्ण
(d) अशोक वन
178. हिन्दी में रेडियो नाटक का सर्वप्रथम प्रसारण आल इण्डिया रेडियो दिल्ली से कब हुआ?
(a) 1935 ई.
(b) 1936 ई.
(c) 1937 ई.
(d) 1938 ई.
179. रेडियो- रूपक के किस भेद में हास्य और व्यंग्य के माध्यम से किसी मार्मिक घटना की एक झलक प्रस्तुत की जाती है?
(a) मोनोलॉग
(b) प्रहसन
(c) फैंटेसी
(d) संस्मरण
180. डायरी के लिए अंग्रेजी शब्द है-
(a) Dairy
(b) Diary
(c) Biography
(d) इनमें से कोई नहीं
181. डायरी किस प्रकार की विधा है?
(a) चम्पू
(b) पद्य
(c) गद्य
(d) उपर्युक्त सभी
182. कथानक अभिन्न हिस्सा होता है-
(a) अहसासों का
(b) गानों का
(c) पटकथा का
(d) संवादों का
183. किस उपन्यास को हिन्दी में तीसरी बार फिल्माया गया है?
(a) बहुरानी
(b) बड़े घर की बेटी
(c) देवदास
(d) गोदान
184. अतीत में हो चुकी घटनाएँ किस तकनीक से प्रस्तुत की जाती हैं?
(a) फ्लैश फारवर्ड
(b) फ्लैबैक
(c) फ्लैशलाइट
(d) फ़्लैशलाईन
185. पटकथा की मूल इकाई क्या है?
(a) दृश्य
(b) रंगमंच
(c) कम्प्यूटर
(d) अभिनेता
186. पटकथा में कितने घटनास्थल होते हैं?
(a) एक
(b) दस
(c) बीस
(d) असीमित
187. नाटक में घटनास्थल प्रायः कैसा होता है?
(a) सीमित
(b) असीमित
(c) विशृंखल
(d) अनियंत्रित
188. जो कहानी टेलीविजन अथवा सिनेमा में दिखाए जाने के लिए लिखी जाती है, उसे क्या कहते हैं?
(a) पटकथा
(b) नाटक
(c) कविता
(d) रेडियो
189. पटकथा किन शब्दों से मिलकर बना है?
(a) पट + कथा
(b) पटा + था
(c) पट्टा + कथा
(d) उपर्युक्त सभी
190. 'देवदास' उपन्यास किसके द्वारा रचित है?
(a) प्रेमचन्द
(b) अज्ञेय
(c) शरत्चन्द्र
(d) कृष्णचन्द्र
191. भविष्य में होने वाली घटनाओं को किस तकनीक से प्रस्तुत किया जाता है?
(a) फ्लैशफारवर्ड
(b) फ्लैशबैक
(c) फ्लैलाइट
(d) फ्लैशलाईव
192. 'स्क्रीनप्ले' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) पटकथा
(b) नोटक
(c) रेडियो
(d) दूरदर्शन
193. 'गूंगे' इस कहानी के लेखक कौन हैं?
(a) प्रेमचन्द
(b) रांगेय राघव
(c) श्याम मनोहर जोशी
(d) शेखर जोशी
194. 'गलता लोहा' कहानी के लेखक हैं-
(a) प्रेमचन्द
(b) शेखर जोशी
(c) जैनेन्द्र
(d) रांगेय राघव
195. 'शोले फिल्म में वीरू का टंकी पर चढ़ना' क्या दर्शाता है?
(a) फ्लैश फारवर्ड
(b) फ्लैशबैक
(c) नाटक
(d) सिनेमा
|