लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2740
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

 

निर्देश: निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. 'डिजाइन' शब्द का सामान्य अर्थ है-
(a) प्रयोग नमूना
(b) प्रारूप
(c) विन्यास या आलेंखन
(d) उपरोक्त सभी

2. किसे व्यवस्थित एवं कलात्मक रूप देना डिजाइन कहलाता है?
(a) आकार
(b) रेखाओं
(c) रंग एवं बनावट को
(d) उपरोक्त सभी को

3. किसने कहा है- "डिजाइन पदार्थों का चयन एवं व्यवस्था है, जिसके दो उद्देश्य हैं- क्रमबद्धता एवं सुन्दरता ।"
(a) गोल्डस्टेन एण्ड गोल्डस्टेन
(b) ओपेन हाइम
(c) मैकार्थी
(d) रवीन्द्रनाथ मुखर्जी

4. किसने डिजाइन के दो उद्देश्यं-क्रमबद्धता एवं सुन्दरता को बताया है?
(a) मैकार्थी
(b) ग्रांस एवं क्रेण्डल
(c) गोल्डस्टेन एण्ड गोल्डस्टेन
(d) इनमें से कोई नहीं

किसने कहा है- “डिजाइन का उद्देश्य वस्तुओं को सुन्दरता प्रदान करना है।"
(a) फाइडमेन पायल
(b) विल्सन
(c) फाइडमेन पायल एवं विल्सन
(d) उपरोक्त कोई नहीं

6. प्राकृतिक नमूने में चित्र बनाये जाते हैं-
(a) प्राकृतिक वस्तुओं
(b) पक्षियों
(c) पहाड़ नदी
(d) ये सभी

8. प्राकृतिक डिजाइन में चित्र खींचा जा सकता है-
(a) पेंसिल द्वारा
(b) पेन द्वारा
(c) स्केच द्वारा
(d) ब्लैक स्केच द्वारा

किसने कहा है कि- “डिजाइन का उद्देश्य वस्तुओं को सुन्दरता प्रदान करना है।”
(a) फाइडमेन पायल
(b) विल्सन
(c) निकेल
(d) फाइडमेन पायल एवं विल्सन

9. नमूने या डिजाइन कितने प्रकार के होते हैं?
(a) पाँच
(b) चार
(c) छ:
(d) नौ

10. किसका कथन है- “जो रेखायें, रंग या वस्तुयें जिसे रचनात्मक नमूनों पर लगाया जाता है, जिससे उसमें सुन्दरता का गुण उत्पन्न पैदा हो जाये, उसे सजावटी नमूना कहा जाता है।"
(a) गोल्डस्टेन एवं गोल्डस्टेन
(b) फाइडमेन पायल
(c) निकोल
(d) ग्रांस एवं क्रेण्डल

11. ज्यामितीय नमूना किसका सहारा लेकर बनाया जाता है ?
(a) परकाल
(b) पैमाने
(c) परकाल एवं पैमाने का
(d) रेखाओं का

12. निम्न में कौन नमूने का प्रकार है?
(a) प्राकृतिक नमूना
(b) ज्यामितीय नमूना
(c) अमूर्त नमूना
(d) ये सभी

13. किसमें प्राकृतिक वस्तुओं की वास्तविक स्थिति का पेंसिल द्वारा चित्र खींचा जाता है?
(a) प्राकृतिक नमूने में
(b) ज्यामितीय नमूने में.
(c) अमूर्त नमूने में
(d) रचनात्मक नमूने में

14. ज्यामितीय नमूने में चित्र बनाये जाते हैं-
(a) पशु-पक्षियों के
(b) पेड़-पौधे
(c) पहाड़-नदी
(d) ये सभी

15. कौन से नमूने बिना तर्क-वितर्क के बनाये जाते हैं?
(a) प्राकृतिक
(b) ज्यामितीय
(c) अमूर्त
(d) रचनात्मक

16. किस नमूने को बनाने में चिंतन की आवश्यकता नहीं पड़ती है?
(a) रचनात्मक
(b) अमूर्त 
(c) सजावटी
(d) ये सभी

17. रचनात्मक नमूने बनते हैं-
(a) आकार
(b) रंग-रूप
(c) बनावट
(d) ये सभी

18. कौन से नमूने किसी भी स्थान तथा वस्तु को सजाने के लिए बनाये जा सकते हैं?
(a) अमूर्त
(b) प्राकृतिक
(c) रचनात्मक
(d) सजावटी

19. रचनात्मक नमूनों के ऊपरी भाग को सुन्दर बनाया जाता है-
(a) रचनात्मक नमूने से
(b) अलंकारमय नमूने से
(c) प्राकृतिक नमूनों से
(d) इन सभी से

20. रचनात्मक नमूने बनाने के आधार हैं-
(a ) नमूना सुन्दर और उद्देश्यपूर्ण भी हो
(b) नमूने में सादगी हो
(c) अनुपात ठीक हो
(d) ये सभी

21. "नमूना बनायी जाने वाली वस्तु एवं जिस कार्य के लिए बनाया जाये वह उसके उपयुक्त होना चाहिए।" यह कथन है-
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) अस्पष्ट
(d) भ्रामक

22. रचनात्मक नमूने में विशेषता पायी जाती हैं-
(a) साधारण नमूना
(b) उद्देश्यपूर्ण नमूना
(c) नमूने में अनुपात होता है
(d) ये सभी

23. रचनात्मक नमूने में निम्न कौन-सी विशेषता पायी जाती है?
(a ) नमूना सामग्री के अनुसार हो
(b) नमूना उपयोगी हो
(c) नमूना ध्येयपूर्ण हो
(d) ये सभी

24. कटावदार फर्नीचर खरीदना लोग पसंद नही करते क्यों?
(a) इनकी सफाई करना कठिन होता है
(b) ये आरामदायक नहीं होते
(c) ये टिकाऊ नहीं होते
(d) ये सुन्दर नहीं दिखते

25. रचनात्मक नमूने को अधिक प्रभावशाली बनाती हैं-
(a) भड़कीली सज्जा
(b) सादगी
(c) चिकनापन
(d) लाल पॉलिस

26. किस नमूने से कोई लाभ नहीं होता?
(a) उद्देश्यपूर्ण
(b) उद्देश्यहीन
(c) अलंकारिक
(d) अस्थायी

27. नमूने में होना आवश्यक है-
(a) उद्देश्यपूर्णता
(b) समानुपात
(c) (a + b) दोनों
(d) समन्वय

28. जिस प्रकार की डिजाइन हो उसी के अनुसार होनी चाहिए-
(a) सामग्री
(b) रँगाई
(c) बाहरी सज्जा
(d) आन्तरिक सज्जा

29. सजावटी नमूने से किसके ऊपरी भाग को सुन्दर बनाया जाता है ?
(a) प्राकृतिक नमूने
(b) रचनात्मक नमूने
(c) अमूर्त नमूने
(d) ये सभी

30. रचनात्मक डिजाइनों में सुन्दरता का भाव उत्पन्न करना ही किस नमूने का उद्देश्य होता हैं?
(a) सजावटी
(b) प्राकृतिक
(c) अमूर्त
(d) ज्यामितीय

31. सजावटी नमूना तैयार करते समय एक कलाकार को किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
(a) सजावट के प्रयोग में रूपान्तर अवश्य करना चाहिए.
(b) सादगी के लिए अधिक पृष्ठ भूमि छोड़नी चाहिए
(c) सजावट रचनात्मक बिन्दुओं के पास करनी चाहिए
(d) ये सभी

32. सजावटी नमूने की मुख्य विशेषतायें क्या होती हैं?
(a) ढांचे के अनुरूप सजावट
(b) सजावट आवश्यकता से अधिक न हो
(c) सजावट पृष्ठ भूमि के अनुसार हो
(d) ये सभी

33. "सजावट में पुनः सजावट अनुचित हैं।” यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(b) अस्पष्ट
(d) भ्रामक

34. हल्के रंग की पृष्ठ भूमि पर वस्तु की शोभा बढ़ा देती हैं-
(a) गहरे रंग की कढ़ाई
(b) छपाई
(c) चित्रकारी
(d) ये सभी

35. सजावट को अधिक आकर्षक एवं सुन्दर बनाने के लिए क्या आवश्यक हैं?
(a) सजावटी डिजाइनों का स्थानान्तरण करते रहना
(b) स्थायी डिजाइन बनाना
(c) रंग में अनुरूपता
(d) गहरे रंग की भड़काली पृष्ठभूमि

36. 'कलात्मक रूप से किसी भी भाव को प्रारम्भ करने को कहा जाता है-
(a) डिजाइन
(b) सजावट
(c) अल्पना
(d) कोई नहीं

37. भारतीय कलाकृति का उत्कृष्ट नमूना हैं-
(a) अल्पना
(b) दीवार पर मेहराब
(c) घर में आँगन
(d) कोई नहीं

38. अल्पना किस अवसर पर बनायी जाती हैं?
(a) पाणी ग्रहण संस्कार
(b) जन्मोत्सव
(c) त्यौहार
(d) उपरोक्त सभी

39. अल्पना बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री है-
(a) चावल, हल्की, रोली
(b) आटा
(c) रंगीन लकड़ी का बुरादा
(d) ये सभी

40. अल्पना किसके धार्मिक जीवन का द्योतक हैं?
(a) हिन्दुओं
(b) मुस्लिमो
(c) ईसाईयों
(d) पारसियों

41. अल्पना का प्रारम्भ सर्वप्रथम हुआ ?
(a) उड़ीसा
(b) बिहार
(c) बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश

42. वर्षा ऋतु में वर्षा के आहवान के लिए किसकी अल्पना के आलेखन किये जाते हैं?
(a) मछली
(b) जल
(c) मछली तथा जल की
(d) गणेश भगवान की

43. 'लक्ष्मी के पदचिन्ह' ककी अल्पना किस अवसर पर बनायी जाती हैं?
(a) होली
(b) दीवाली
(c) रक्षाबंधन
(d) बसन्त

44. किस अवसर विभिन्न प्रकार के स्वातिक चिन्हों को बनाना शगुन का प्रतीक माना जाता है ?
(a) होली
(b) बसन्त पंचमी
(c) ग्रीष्मपूर्णिमा
(d) शरद् पूर्णिमा

45. आर्थिक स्थिति संतोष जनक न होने पर अल्पना बनाने में किसका प्रयोग किया जाता हैं?
(a) खड़िया
(b) सूखेरंग
(c) भूसी
(d) उपरोक्त सभी

46. सांस्कृतिक दृष्टि से किसके द्वारा अल्पना बनाना शुभ माना जाता हैं?
(a) सूखी मेंहदी से
(b) अरहर के छिलके से
(c) चावल के छोटन द्वारा
(d) उपरोक्त सभी

47. जो अल्पना सूखे रंग के चूर्ण से बनायी जाती है, उसे कहते हैं?
(a) धूलिचित्र
(b) रसचित्र
(c) तुलसी चित्र
(d) समवाय चित्र

48. जिस अल्पना को बनाने में जल का प्रयोग किया जाता है, उसे कहते हैं?
(a) धूलिचित्र
(b) रसचित्र
(c) मंगलचित्र
(d) भंजक चित्र

49. अल्पना बनाने में नमूने लेना चाहिए—
(a) प्रकृति से
(b) अमूर्त चीजों से
(c) घर आदि के नमूनों से
(d) आकाश मंडल सें

50. अल्पना बनाने हेतु प्रयोग किया जा सकता हैं?
(a) कमल आदि की फूलपत्ती
(b) पशु-पक्षी
(c) मछली
(d) ये सभी

51. विभिन्न शुभ अवसरों पर किन आकारों की अल्पनाये बनायी जाती हैं?
(a) गोलाकार एवं अर्द्धचन्द्राकार
(b) त्रिकोण एवं चौकोस्
(c) षट्कोण
(d) ये सभी

52. अल्पना बनाते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए-
(a) वाह की पंक्ति दोहरी हो
(b) बीच की चक्र रेखा भी दोहरी हो
(c) खाली जमीन नहीं छोड़नी चाहिए
(d) उपरोक्त सभी

53. अल्पना का नमूना मुख्यतः लिया जाता है-
(a) प्रकृति से
(b) कमल, बेला का फूल
(c) पलाश का फूल
(d) ये सभी

54. डिजाइन के मुख्य सिद्धान्त है—
(a) अनुपात तथा संतुलन
(b) लय एवं बल
(c) दोहराव
(d) ये सभी

55. डिजाइन के गौण सिद्धान्त हैं-
(a) परस्पर बदलाव
(b) क्रम
(c) विकिरण
(d) ये सभी

56. डी. वान डॉमलेन ने डिजाइन के मुख्य तत्व क्या बताये हैं?
(a) संतुलन एवं बल
(b) लय
(c) पुनरावृत्ति
(d) ये सभी

57. डिजाइन के गौण सिद्धान्तों में शामिल हैं-
(a) परिवर्तन
(b) समरूपता
(c) विपरीत.
(d) ये सभी

58. डिजाइन मुख्यतः कितने प्रकार की होती हैं?
(a) रचनात्मक डिजाइन
(b) सौन्दर्यात्मक डिजाइन
(c) (a + b) दोनों
(d) अमूर्त डिजाइन

59. डिजाइन बनाने में किस आधार पर वस्तुओं का प्रयोग किया जाता हैं?
(a) रेखायें एवं आकार
(b) रंग एवं बनावट
(c) विचार
(d) ये सभी

60. कौन सा सिद्धान्त सभी अन्य सिद्धान्तों का आधारभूत है ?
(a) अनुपात का सिद्धान्त
(b) संतुलन का सिद्धान्त
(c) लय का सिद्धान्त
(d) दोहराव का सिद्धान्त

61. किसका कथन है- “अनुपात सम्बन्धों का नियम हैं जिसकी माँग हैं कि स्थान के सभी विभाजन
आकर्षक रूप में एक दूसरे में और सम्पूर्ण रूप से सम्बन्धित हो।”
(a) रट
(b) क्रैश एवं रश
(c) मैकार्थी
(d) डी. वान डॉमलेन

62. किसने कहा है कि- "अनुपात एक ही वस्तुओं के विभिन्न भागों के मध्य एक ही समूह की विभिन्न वस्तुओं के मध्य संतोषप्रद सम्बन्ध को कहते हैं।"
(a) फ्रांस आवस्त
(b) क्रैग एवं रश
(c) रट
(d) मैकार्थी

63. "अनुपात का अर्थ है - आकार या क्षेत्र का एक दूसरे से या सम्पूर्ण रूप में सम्बन्ध ।" यह परिभाषा दी गयी है-
(a) रट
(b) क्रैश एवं रश
(c) फ्रांस आवस्ट
(d) मैकार्थी

64. अनुपात में किनके मध्य सम्बन्ध आता है?
(a) आकार एवं माप
(b) रंग एवं प्रकाश
(c) पोत और नमूनों
(d) इन सभी के

65. अनुपात के सम्बन्ध में कोई भी अध्ययन किसके द्वारा प्राप्त ज्ञान से प्रारम्भ किया जा सकता है? 
(a) पूर्वजों
(b) स्वयं अपने
(c) माता-पिता
(d) पास-पड़ोस

66. किन लोगों ने मनुष्य के शरीर के अनुपात यह आधारित नियमों को बनाया था?
(a) ग्रीक लोगों ने
(b) इटली के लोगों ने
(c) मेसोपोटामिया के लोगों ने
(d) सभी ने

67. यदि एक स्थान को दो भागों में विभाजित करना हो तो उसे उस बिन्दु से विभाजित करना चाहिए जिसमें एक भुजा 1/2 से थोड़ा अधिक हो और दूसरी भुजा-
(a) 2/3 से थोड़ा अधिक हों
(b) 2/3 से थोड़ा कम हो
(c) 2/3 के बराबर हो
(d) ये सभी

68. यदि स्थान को दो से अधिक भागों में विभाजित करना हो तो सभी भागों में रखनी चाहिए-
(a) थोड़ा भिन्नता
(b) थोड़ी समानता
(c) पूर्ण समानता
(d) पूर्ण असमानता

69. किसमें आकार पर सोच विचार किये बिना तुलनात्मक लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई पर ध्यान दिया जाता हैं?
(a) अनुपात में
(b) माप में
(c) संतुलन को
(d) इनमें से किसी को नहीं

70. सही माप को कहा जाता हैं?
(a) लम्बाई
(b) चौड़ाई M
(c) ऊँचाई
(d) सामंजस्यपूर्ण लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई

71. किसने कहा है- “स्थिरता, विश्राम और संतुलन की भावनाकेन्द्रित बिन्दु के दोनों ओर समान आकर्षण का परिणाम हैं।
(a) ओपेन हाइम
(b) रट
(c) क्रेग एवं रश
(d) स्टैला सुन्दरराज

72. संतुलन को किन तत्वों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?
(a) रंग एवं पोत
(b) नमूना व प्रकाश
(c) भार
(d) ये सभी

73. किसने कहा है- “संक्षेप में संतुलन विभाग या स्थिरता है। यह विश्राम दीपक प्रभाव आकार और रंगो का केन्द्र के आसन्यास इस प्रकार समूह बद्ध करके प्राप्त किया जा सकता है जिससे केन्द्र के दोनों ओर बराबर आकर्षक रहें।"
(a) गोल्डस्टेन एवं गोल्डस्टेन
(b) रट
(c) स्टैला सुन्दरराजं
(d) इनमें से कोई नहीं

74. "सन्तुलन डिजाइन का वह सिद्धान्त हैं जो विश्राम और तृप्ति का भाव उत्पन्न करता है।"
(a) गोल्डस्टीन
(b) क्रेग एवं रश
(c) रट
(d) क्रेण्डल

75. किसने कथन किया है- "संतुलन स्थिरता अथवा शक्तियों का समान वितरण है। यह विश्राम अथवा शान्ति की भावना प्रदान करता है।"
(a) रट
(b) क्रेग एवं रश
(c) स्टैला सुन्दर राज
(c) ग्रॉस एवं निकोल

76. संतुलन के प्रकार हैं-
(a) औपचारिक या सममितीय संतुलन
(b) अनौपचारिक या असममितीय संतुलन
(c) (a + b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

77. "यदि केन्द्र के दोनों ओर वस्तुयें समान हो या आकार में करीब-करीब समान हो और देखने में समान मात्रा में आकर्षण उत्पन्न करती हो तो यह संतुलन कहलाता हैं?
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) अपवादिक
(d) कोई नहीं

78. जब केन्द्र के दोनों ओर वस्तुयें एक जैसी होती है तो इस संतुलन को भी कहा जाता है-
(a) असममितीय
(b) अनौपचारिक
(c) सममितीय
(d) इनमें से कोई नहीं

79. औपचारिक संतुलन होता हैं-
(a) शान्त
(b) सौम्य
(c) शान्त और सौम्य
(d) अशान्त

80. अनौपचारिक संतुलन भाव प्रस्तुत करता है-
(a) स्पष्टता का
(b) अस्पष्टता का
(c) उद्वेग का
(d) संवेग का

81. जब केन्द्र के दोनों ओर वस्तुयें समान नहीं होती परन्तु वह बराबर मात्रा में आकर्षण उत्पन्न करती हैं तो इसे कहा जाता हैं-
(a) अस्पष्ट संतुलन
(b) स्पष्ट संतुलन
(c) अच्छा संतुलन
(d) बुरा संतुलन

82. जब वस्तु ये केन्द्र से भिन्न-भिन्न दूरी पर व्यवस्थित हो और एक समान मात्रा में आकर्षित न करती हो तो यह संतुलन कहलाता है-
(a) अनौपचारिक
(b) असमगितीय
(c) अनौपचारिक या असममितीय
(d) सममितीय

83. सी-साँ (See-Saw) पर एक ओर बड़ा लड़का और दूसरी ओर छोटा लड़का बैठने पर कौन सा संतुलन बनता है?
(a) असममितीय
(b) अनौपचारिक
(c) असममितीय या अनौपचारिक दोनों
(d) औपचारिक

84. औपचारिक संतुलन का प्रयोग किया जाये या अनौपचारिक संतुलन का यह भार किन बातों पर निर्भर करता हैं-
(a) कलाकार जिस समय में रहा हैं उस समय की भावना
(b) जिल उपयोग के लिए वह भवन बनाया जा रहा है
(c) जिन व्यक्तियों के लिए भवन की योजना बनायी जा रही है, उन व्यक्तियों के विचार पर
(d) उपरोक्त सभी पर

85. लय का उदाहरण हैं-
(a) पक्षियों का चहचहाना
(b) हवा का बहना
(c) जल की लहरें
(d) ये सभी

86. किसने कहा है- “लय निरन्तर होने वाली संगठित गति है।"
(a) रट
(b) मार्श
(c) मैकार्थी
(d) टिमोथी

87. किसने कहा है कि- "कला में लय का अर्थ है—रेखा, स्वस्थ या रंग द्वारा निर्मित ऐसी व्यवस्था जिस आँखों यात्रा करती हैं। लय गति से संबोधित होती है।"
(a) रट
(b) गोल्डस्टेन एण्ड गोल्ड स्टीन
(c) क्रेण्डल
(d) टिमोथी

88. किसका कथन है- "यह वह डिजाइन का सिद्धान्त हैं जो लगातार गतियों की सिफारिश करता है ।"
(a) रट
(b) क्रैश एवं रश.
(c) वान डामलेन
(d) मैकार्थी

89. "लय एक डिजाइन पर दृष्टि का चलायमान होता है।" यह परिभाषा दी गयी हैं-
(a) क्रैग
(b) रश
(c) रट
(d) वान डॉमलोन

90. लय के प्रकार है-
(a) स्वच्छन्द लय
(b) नियमित लय
(c) (a + b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
 
 91. लय किन प्रकार की गतियों द्वारा प्राप्त की जा सकती है?
(a) दोहराव द्वारा
(b) अनुक्रम द्वारा
(c) लगातार रेखीय गतियों द्वारा
(d) इन सभी द्वारा

92. निम्न में से किनके द्वारा लय प्राप्त की जा सकती है?
(a) विरोध द्वारा
(b) परिवर्तन द्वारा
(c) विकिरण द्वारा
(d) इन सभी द्वारा

93. किसने कहा है- " बल वह सिद्धान्त हैं जिसमें किसी व्यवस्था के सबसे महत्त्वपूर्ण बिन्दु पर रुचि केन्द्र स्थापित किया जाता हैं ताकि आँखें सम्बन्धित रुचियों पर दृष्टिगत हो सकें।"
(a) क्रेग व रश
(b) रट
(c) मैकार्थी
(d) स्टैल सुन्दरराज

94. “बल का अर्थ है, रुचि का एक विशेष केन्द्र रखना तथा अन्य वस्तुओं को उसके अधीनस्थ बनाना।" यह परिभाषा दी गयी है-
(a) स्टैला सुन्दरराज
(b) रट
(c) क्रेग एवं रश
(d) इनमें से कोई नहीं

95. बल के सिद्धान्तों का उपयोग किन आधारों पर किया जाता हैं?
(a) किसे बल देना है
(b) किस प्रकार बल देना हैं
(c) कितना बल देना हैं
(d) उपरोक्त तीनों

96. बल देने के तरीके हैं-
(a) वस्तुओं को समूहबद्ध करके
(b) विपरीत रंगों का उपयोग करके
(c) सजावट का उपयोग करके
(d) उपरोक्त सभी

97. कहाँ पर बल दिया जाना चाहिए?
(a) रुचिकेन्द्र
(b) कहीं पर भी
(c) अरुचि केन्द्र
(d) फर्नीचर पर

98. दोहराव किससे बहुत अधिक मिलता-जुलता हैं?
(a) अनुपात
(b) बल
(c) लय
(d) इन सभी में

99. किसने कहा है- एक रूपता कला का वह सिद्धान्त हैं जिसमें विचारों और अनुरूपता के चयन और व्यवस्था द्वारा एकता का प्रभाव उत्पन्न किया जाता है।"
(a) गोल्डस्टेन एण्ड गोल्डस्टेन
(b) रट
(c) मैकार्थी
(d) क्रेण्डल

100. एक रुपता के सिद्धान्त पर किन आधारों पर विचार किया जाता हैं?
(a) रेखायें एवं आकार
(b) माप तथा पोत
(c) विचार एवं रंग
(d) उपरोक्त सभी

101. सभी प्रकार की रेखाओं को कितने मुख्य समूहों में वर्गीकृत किया जा सकता हैं?
(a) पाँच
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

102. सभी प्रकार की रेखाओं को वर्गीकृत किया गया हैं-
(a) ऐसी रेखायें जो एक दूसरे का अनुसरण करती है या दोहरायी जाती हैं
(b) ऐसी रेखायें जो एक दूसरे के विपरीत हैं
(c) परिवर्तनशील रेखायें
(d) इन सभी में

103. नम्बरवार (Alternation) का अर्थ है-
(a) दो रेखाओं को छोड़कर एक के क्रम में दोहराना
(b) दो आकारों को छोड़कर एक के क्रम में दोहराना
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

104. किसी भी स्थान में नियमित वृद्धि के सन्दर्भ में उपयोग में लाया जाता हैं-
(a) क्रम
(b) विकिरण
(c) परिवर्तन
(d) सममितीय

105. 'परिवर्तन' का अर्थ है-
(a) तीव्र गति से परिवर्तन होना
(b) धीरे-धीरे परिवर्तन होना
(c) एक एक परिवर्तन होना
(d) इनमें से कोई नहीं

106. 'विपरीतिता' का अर्थ है-
(a) गुणों में विपरीतिता
(b) वस्तुओं में विपरीतिता
(c) (a + b) दोनों
(d) समूह में विपरीतिता

107. 'समानान्तरता' शब्द का उपयोग किस संदर्भ में किया जाता हैं?
(a) समान्तर रेखाओं के संदर्भ में
(b) समान्तर स्वरूपों के संदर्भ में
(c) (a + b) दोनों
(d) कोई नहीं

108. दो एक समान वस्तुओं का परिणाम कहलाता हैं-
(a) असममितीय
(b) सममितीय
(c) आधार जन्य
(d) आधारहीनता
 
109. एक केन्द्र से कई रेखाओं की उत्पत्ति कहलाती हैं- 
(a) विकिरण
(b) प्रसरण
(c) विसरण
(d) प्रवर्धन

110. कौन सी डिजाइन अलंकारिक होती हैं?
(a) सजावटी
(b) प्राकृतिक
(c) अमूर्त
(d) ये सभी

111. ज्यामितीय डिजाइन में निम्नलिखित सम्मिलित नहीं है : 
(a) खड़ी रेखाएँ
(b) बिन्दु
(c) चौकोर
(d) सितारे

112. ताजमहल एक उदाहरण
(a) अनौपचारिक संतुलन का
(b) औपचारिक संतुलन का
(c) (A) एवं (B) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

113. ये रेखाएँ स्त्रीत्व भाव की होती हैं:
(a) तिरछी
(b) लम्बवत्
(c) वृत्त
(d) समतल

114. फूल, फल, जानवर और प्राकृतिक दृश्य उदाहरण है:
(a) ज्यामितीय नमूनों के
(b) प्राकृतिक नमूनों के
(c) अमूर्त नमूनों के
(d) ये सभी

115. कला का कौन-सा सिद्धान्त "सम्बन्धों के नियम" के नाम से जाना जाता है?
(a) लय
(b) सन्तुलन
(c) अनुरूपता
(d) अनुपात

116. एक अच्छे संरचनात्मक नमूने की विशेषता है :
(a) उद्देश्यपूर्ण हो
(b) उचित अनुपात में हो
(c) सुन्दर हो
(d) ये सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book