बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल बीए सेमेस्टर-4 भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन एक सेटिंग प्रदान करता है जहाँ सरकारें नीतिगत अनुभवों की तुलना करती हैं, सामान्य समस्याओं के उत्तर तलाशती हैं, अच्छे अभ्यास की पहचान करती हैं और घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय नीतियों का समन्वय करती हैं?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
(b) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD)
(c) विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (OIE)
(d) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
2. निम्नलिखित में से किस देश को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ने खुलेपन और टैक्स हेवन के रूप में सेवा करने के लिए नए नियमों को अपनाने से इंकार करने पर काली सूची में डाल दिया है?
(a) कोस्टा रिका, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया और एंडोरा
(b) कोस्टा रिका, मलेशिया, फिलीपींस और उरुग्वे
(c) फ्रांस, जापान, लाओस और लीबिया
(d) फिलीपींस, लातविया, लेसोथो और आयरलैंड
3. यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन (OEEC) की स्थापना 1948 में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप के पुनर्निर्माण के लिए मार्शल योजना को संचालित करने में मदद करने के लिए की गई थी। इसका नाम बदलकर .......... कर दिया गया।
(a) यूरोपीय संघ (ईयू)
(b) आर्थिक सहयोग ओर विकास संगठन (ओईसीडी)
(c) यूरोपीय संघ परिषद् (सीईयू)
(d) शुल्क और व्यापार पर सामान्य समझौता (जीएटीटी)
4. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) का सचिवालय कहाँ है?
(a) टोक्यो, जापान
(b) लंदन, यूके
(c) पेरिस, फ्रांस
(d) न्यूयॉर्क, यूएसए
5. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) की स्थापना ........ को बनाए रखने के मुख्य उद्देश्य के साथ की गई थी।
(a) इसके सदस्य देशों के बीच आर्थिक विकास
(b) इसके सदस्य देशों की रक्षा में सहयोग
(c) आर्थिक और सैन्य सहयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
6. ओईसीडी की स्थापना ........... में हुई थी।
(a) 1963
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1960
7. विश्व व्यापार संगठन की संस्थागत व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रावधान कहाँ किया गया है?
(a) विश्व व्यापार संगठन समझौते में
(b) GATT में
(c) संयुक्त राष्ट्र चार्टर में
(d) इनमें से कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान 'डंकल प्रस्तावों के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) विश्व बैंक
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) संयुक्त राष्ट्र संगठन
9. निम्नलिखित में से कौन-सी बॉडी विश्व व्यापार संगठन से सम्बन्धित नहीं है?
(a) विवाद निपटारा
(b) ट्रेड पॉलिसी रिव्यू बॉडी
(c) विनिमय दर प्रबंधन
(d) ट्रिप्स
10. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व व्यापार संगठन का उद्देश्य नहीं है?
(a) सदस्य देशों के लोगों के जीवन स्तर को सुधारना
(b) उत्पादन और माल का व्यापार बढ़ाना
(c) पर्यावरण की रक्षा करना
(d) सदस्य देशों में भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार लाना
11. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान विश्व बैंक समुदाय का हिस्सा नहीं है?
(a) IBRD
(b) WTO
(c) IDA
(d) IFC
12. वर्तमान में विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक (Director Genereal) कौन हैं?
(a) नागोजी ओकोंजो - इवेला
(b) पास्कल लैमि
(c) माइक मूर
(d) पीटर सदरलैण्ड
13. वर्तमान में 'विश्व व्यापार संगठन में कितने सदस्य हैं?
(a) 160
(b) 164
(c) 207
(d) 195
14. WTO की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1 जनवरी 1995
(b) 1 जनवरी 1994
(c) 10 जनवरी 1994
(d) 5 जनवरी 1995
15. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी है-
(a) I.M.E.
(b) I.B.R.D.
(c) W.T.O.
(d) I.E.C.
16. भारत ने किस वर्ष आर्थिक सुधारों को अपनाया?
(a) 1991
(b) 1993
(c) 1998
(d) 2001
17. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. विश्व व्यापार संगठन सदस्य देशों को विकासशील और विकसित के रूप में वर्गीकृत करता है।
2. विश्व व्यापार संगठन कम-से-कम विकसित देशों (LDC) को मान्यता देता है।
3. विश्व व्यापार संगठन में देश का दर्जा विकसित करने से कुछ अधिकार प्राप्त होते हैं।
उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?
(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 3 ही
(c) 1 ही
(d) 2 ही
18. अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय है-
(a) जिनेवा में
(b) पेरिस में
(c) विएना में
(d) वॉशिंगटन में
19. भारत संयुक्त राष्ट्र में कब शामिल हुआ था?
(a) 1945
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1954
20. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?
(a) जिनेवा
(b) हेग
(c) विएना
(d) रोम
21. IMF की पूंजी किसके योगदान से बनती है?
(a) ऋण.
(b) घाटे की वित्त व्यवस्था
(c) सदस्य राष्ट्र
(d) उधार
22. 'विश्व बैंक' का एक अन्य नाम है-
(a) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक
(b) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्वास तथा विकास बैंक
(c) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्वित्त तथा विकास बैंक
(d) अन्तर्राष्ट्रीय अनुसंधान तथा विकास बैंक
23. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई०एम०एफ०) के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैध मुद्रा का सममूल्य घोषित करना होता है अमेरिकी डॉलर के रूप में और-
(a) सिल्वर के रूप में
(b) स्वर्ण के रूप में
(c) पाउंड स्टर्लिंग के रूप में
(d) हीरे के रूप में
24. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन सबसे पुराना है?
(a) आई०एम०एफ०
(b) डब्ल्यू०एच०ओ०
(c) आई०एल०ओ०
(d) एफ०ए०ओ०
25. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) स्पेन
26. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) दि हेग
(c) पेरिस
(d) मास्को
27. निम्नलिखित में से वह कौन-सा संगठन है जो संयुक्त राष्ट्र की विशेषीकृत एजेन्सी नहीं है?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) यूनेस्को
(c) सार्वभौमिक डाक संघ
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
28. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था संयुक्त राष्ट्र संगठन के साथ सम्बन्धित नहीं है?
(a) आई०एल०ओ०
(b) डब्लू०एच०ओ०
(c) एफ०ए०ओ०
(d) आसियान
29. अन्तर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इन्टरपोल) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) लंदन
(b) लियॉन
(c) बॉन
(d) मांट्रियल
30. निम्नलिखित में से कौन-सा देश यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) फिनलैंड
(d) लिथुआनिया
31. 'विश्व बौद्धिक संपत्ति संगठन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) यह भूमंडलीय संचार के क्षेत्र में तीसरी दुनिया के देशों के अधिकारों की रक्षा करता
(b) यह आविष्कारों, ट्रेड मार्को, साहित्यिक रचना आदि में कॉपीराइट सामग्री की रक्षा करता है
(c) यह शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देता है
(d) यह मानव संसाधनों के विकास में देशों की सहायता करता है
32. निम्नलिखित में से यूनीसेफ के लिए सद्भावना राजदूत की पहचान कीजिए-
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) एन०आर० नारायणमूर्ति
(c) विजय अमृतराज
(d) माइकेश शू- मेकर
33. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन का प्रमुख कार्य क्या है?
(a) मुद्रा आपूर्ति निर्धारण
(b) राष्ट्रीय आय अनुमान एकत्र करना
(c) रोजगार का विस्तृत ब्यौरा एकत्र करना
(d) कीमत निर्धारण करना
34. यूरोपीय संघ की राजधानी कहाँ है?
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) ब्रूसेल्स
(d) बॉन
35. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् में होते हैं-
(a) 5 स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य
(b) 10 स्थायी और 5 अस्थायी सदस्य
(c) 15 स्थायी सदस्य
(d) 15 अस्थायी सदस्य
36. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) महासभा
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(d) सुरक्षा परिषद् की सिफारिशों पर महासभा
37. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य नहीं है?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) सिंगापुर
(d) मालद्वीप
38. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) UNESCO-fattar
(b) IMF पेरिस
(c) ILO – वॉशिंगटन
(d) UNIDO — विएना
39. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू० एच०ओ०) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) लंदन
(b) जिनेवा
(c) पेरिस
(d) वॉशिंगटन
40. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या होती है-
(a) 11
(b) 15
(c) 18
(d) 7
41. निम्नलिखित निकायों को उनके मुख्यालय के साथ मिलान करें-
A अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय ----- 1. जिनेवा
B. खाद्य एवं कृषि संगठन -- 2. रोम
C. यूनेस्को --------------------- 3. वॉशिंगटन
D. विश्व स्वास्थ्य संगठन ----4. दी हेग 5. पेरिस
(a) A-2, B-3, C-5, D-4
(b) A-1, B-2, C-3, D-5
(c) A-3, B-4, C-1, D-5
(d) A-4, B-2, C-5, D-1
42. विश्व बैंक का मुख्यालय .......... में स्थित है।
(a) स्विट्जरलैंड
(b) वियना
(c) जिनेवा
(d) वॉशिंगटन डी० सी०
43. निम्नलिखित में से कौन-सा देश / क्षेत्र विश्व व्यापार संगठन (WTO) का सदस्य नहीं है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) ईरान
(d) ताइवान
44. विश्व बैंक की वार्षिक मानव पूंजी सूचकांक के नवीनतम संस्करण में भारत को ....... स्थान पर रखा गया है।
(a) 113
(b) 114
(c) 115
(d) 116
45. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) का विजिटर की एक डोकरी से निर्धारित होता है की कितनी मुद्राएँ होती हैं?
(a) 5
(b) 10
(c) 9
(d) 15
46. निम्नलिखित में से किस वर्ष एडीबी (एशियाई विकास बैंक) की स्थापना की गई थी?
(a) 1978
(b) 1966
(c) 1980
(d) 1959
47. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1995
(b) 1948
(c) 1999
(d) 1983
48. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मुख्यालय .......... में स्थित है।
(a) जिनेवा
(b) लंदन
(c) पेरिस
(d) वॉशिंगटन डी०सी०
49. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की पहली महिला और पहली अफ्रीकी महिला कौन बनी हैं?
(a) यू मायुंग - हे
(b) अमीना मोहम्मद
(c) नोगोजी ओकोंजो - इवेला
(d) कामेन ओकोन्जो
50. मिश्रित अर्थव्यवस्था शब्द किसने गढ़ा?
(a) पैट मुलिंस
(c) एडम स्मिथ
(b) जेएम कीन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
51. नकद आरक्षित अनुपात (CRR) की गणना प्रत्येक बैंक के ..... के प्रतिशत के रूप में की जाती है।
(a) ग्राहकों की बचत
(b) मुद्रास्फीति की दर
(c) ऋण वृद्धि
(d) शुद्ध मांग और समय देनदारियाँ
52. भारत में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का सबसे बड़ा हिस्सा कहाँ से आता है?
(a) कृषि और संबद्ध क्षेत्र
(b) उत्पादन, निर्माण, बिजली और गैस
(c) सेवा क्षेत्र
(d) रक्षा और लोक प्रशासन
53. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद की गणना.......... से ह्रास घटाकर की जा सकती है।
(a) प्रत्यक्ष कर
(b) सकल घरेलू उत्पाद
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) राष्ट्रीय आय
54. निम्नलिखित में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर नहीं है?
(a) बिक्री कर
(b) उत्पाद शुल्क
(c) संपत्ति शुल्क
(d) सीमा शुल्क
55. मुद्रास्फीति के दौरान मुद्रा का मूल्य-
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) स्थिर रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
56. किसी देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) है-
(a) एक वर्ष में उत्पादित होने वाले व्यापार योग्य सामानों का कुल मूल्य
(b) एक वर्ष के भीतर मौद्रिक और गैर-मौद्रिक वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य
(c) एक वर्ष के भीतर देश में किए गए आर्थिक लेनदेन का कुल मूल्य
(d) इनमें से कोई नहीं
|