बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल बीए सेमेस्टर-4 भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से कौन-से राज्य में सबसे कम साक्षरता दर है?
(a) बिहार
(b) सिक्किम
(c) बंगाल
(d) उड़ीसा
2. निम्न में से किसका उत्पादन केवल दक्षिण भारत में ही होता है?
(a) कपास
(b) चावल
(c) चाय
(d) कॉफी
3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्यक्ति के एक नए स्थान पर आमतौर पर एक विदेशी देश में जाने का संकेत देता है?
(a) प्रवासी
(b) शरणार्थी
(c) ट्रांसह्यूमस
(d) अप्रवासन
4. दी गई परिभाषा के लिए सही विकल्प का चयन करें। “ऐसी गतिविधियाँ जिनमें अनुसंधान, विकास और विशिष्ट सेवाएँ शामिल हैं।"
(a) प्राथमिक गतिविधियाँ
(b) द्वितीयक गतिविधियाँ
(c) तृतीयक गतिविधियाँ
(d) चतुर्थक गतिविधियाँ
5. क्षेत्र की प्रति इकाई उच्च उत्पादकता और प्रति श्रमिक निम्न उत्पादकता निम्न में से किस प्रकार की कृषि से सम्बन्धित है?
(a) वृक्षारोपण कृषि
(b) गहन निर्वाह कृषि
(c) आदिम निर्वाह कृषि
(d) जीविका कृषि
6. सरकार के स्वामित्व और प्रबंधन वाला उद्योग भारत में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
(a) प्राइवेट सेक्टर
(b) सार्वजनिक क्षेत्र
(c) संयुक्त क्षेत्र
(d) कृषि क्षेत्र
7. निम्न में से कौन धात्विक खनिज नहीं है?
(a) लोहा
(b) अभ्रक
(c) तांबा
(d) बॉक्साइट
8. निम्न में से कौन-सा मानव विकास का उपागम नहीं है?
(a) आधारभूत आवश्यकता उपागम
(b) क्षमता उपागम
(c) आवश्यकता पूर्ति उपागम
(d) कल्याण उपागम
9. नीचे दिए गए उपागमों को अवधि आधारित विकास के अनुसार सही क्रम में लगाइये।
(i) स्थानीय संस्था / संगठन
(ii) क्षेत्रीय विश्लेषण
(iii) मानयी उपागम
(iv) क्षेत्रीय विभेद / अंतर
निम्न में से सही उत्तर चुनिए-
(a) (i), (ii), (iv), (c)
(b) (iv), (i), (iii), (ii)
(c) (ii), (iii), (i), (iv)
(d) (ii), (iv), (i), (iii)
10. दायरे, आर्थिक व्यवस्था के किस क्षेत्र में आता है?
(a) तृतीयक क्षेत्र
(b) प्राथमिक क्षेत्र
(c) माध्यमिक क्षेत्र
(d) चतुर्धातक क्षेत्र
11. निम्न क्षेत्रों को निम्न से उच्च जनसंख्या घनत्व में व्यवस्थित कीजिए-
(i) ओशिनिया
(ii) अफ्रीका
(iii) उत्तरी अमेरिका
(iv) यूरोप
नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर चुनिए-
(a) (i), (iii), (iv), (ii)
(b) (i), (iii), (ii), (iv)
(c) (iii), (i), (iv), (ii)
(d) (iii), (i), (ii), (iv)
12. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I रोपण फसलें
सूची -II पारम्परिक क्षेत्र
(A) कॉफी (i) वेस्ट इंडीज
(B) केला (ii) भारत
(C) चाय (iii) मलेशिया
(D) रबड़ (iv) ब्राजील
सही विकल्प चुनिए-
(a) A-(i),B-(iv), C-(iii), D- (ii)
(b) A-(iv),B-(i),C-(ii), D-(iii)
(c) A-(ii),B-(iii),C-(iv), D- (i)
(d) A-(iii), B-(ii), C-(i), D-(iv)
13. मानव विकास की अवधारणा किसने प्रतिपादित की?
(a) सैयद मौ० खान
(b) अयूब अंसारी
(c) मौ० इफ्तार
(d) महबूब -उल-हक
14. निम्नलिखित में कौन-सा मानव भूगोल का विषय है?
(a) प्रकृति का अध्ययन
(b) मनुष्य और प्रकृति के बीच सम्बन्ध
(c) मनुष्य और उनकी आर्थिक गतिविधियों का अध्ययन
(d) पृथ्वी में प्राकृतिक परिस्थितियों का अध्ययन
15. वह उद्योग जो किसी भी स्थान पर स्थापित होते हैं और उन्हें किसी विशिष्ट कच्चे माल की आवश्यकता नहीं होती उन्हें निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) कृषि आधारित उद्योग
(b) कुटीर उद्योग
(c) स्वच्छंद उद्योग
(d) वजन कम होने वाले उद्योग
16. निम्न में से कौन - सा प्रदूषण शहरों में धूम्र कोहरे एवं अम्ल वर्षा करने में सहायक है?
(a) जल प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c) ध्वनि प्रदूषण
(d) भूमि प्रदूषण
17. शिक्षण कार्य है-
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
18. निम्न में से कौन प्राथमिक क्रियाओं के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) वानिकी
(b) चराई
(c) वित्तीय सेवाएँ
(d) बागानी कृषि
19. निम्न में से मानव विकास के आवश्यक कौन-से हैं?
(a) समता, सतत् पोषणीयता, उत्पादकता, सशक्तिकरण
(b) साक्षरता, संपत्ति, रोजगार, सतत् पोषणीयता
(c) सशक्तिकरण, उत्पादकता, ज्ञान, स्वास्थ्य
(d) शिक्षा, स्वास्थ्य, समता, उत्पादकता
20. निम्न में से कौन-सी गतिविधियाँ सेवा प्रदान करने से सम्बन्धित हैं?
(a) प्राथमिक
(c) तृतीयक
(b) द्वितीयक
(d) उपरोक्त सभी
21. आर्थिक गतिविधियों को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
22. द्वितीयक गतिविधियों में लगे श्रमिकों को क्या कहा जाता है?
(a) रेड कॉलर वर्कर
(b) ब्लू कॉलर वर्कर
(c) पिंक कॉलर वर्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
23. तृतीयक गतिविधियों में लगे लोगों को क्या कहा जाता है?
(a) रेड कॉलर वर्कर
(b) ब्लू कॉलर वर्कर
(c) पिंक कॉलर वर्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
24. निम्न में से सफेदपोश कार्यकर्ता है-
(a) शोधकर्त्ता
(b) कानूनी सलाहकार
(c) पेशेवर सलाहकार
(d) उपरोक्त सभी
25. निम्न में से आर्थिक गतिविधियों की विशेषता नहीं है-
(a) सेवा का मकसद
(b) कमाई का मकसद
(c) संतुष्टि
(d) उपयोगिता निर्माण
26. आर्थिक गतिविधियों के संगठन के कितने प्रकार होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
27. प्राथमिक आर्थिक क्रियाओं में सम्मिलित हैं-
(a) आखेट
(b) लकड़ी काटना
(c) पशुपालन
(d) उपरोक्त सभी
28. तृतीयक आर्थिक क्रियाओं में सम्मिलित है-
(a) परिवहन
(b) संचार
(c) व्यापार
(d) उपरोक्त सभी
29. निम्न में से खाली समय की गतिविधि है-
(a) पेंटिंग
(b) मंदिर जाना
(c) चिकित्सा
(d) शिक्षा
30. भगवान की पूजा करना, मंदिर जाना निम्न में से किसका उदाहरण है?
(a) समाज कल्याणकारी गतिविधियाँ
(b) पारिवारिक प्रतिबद्धता गतिविधियाँ
(c) सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियाँ
(d) खाली समय की गतिविधियाँ
31. किस सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम को महारत्न का दर्जा प्राप्त है?
(a) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(b) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(c) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(d) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
32. निम्न युग्म पर विचार कीजिये-
1. प्राथमिक क्षेत्र ---------वानिकी, खनन
2. द्वितीयक क्षेत्र ------ विनिर्माण, व्यापार
3. तृतीयक क्षेत्र -------- बीमा, सीवाएं
उपरोक्त में से कौन-सा सही युग्म है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 1
(d) इनमें से कोई नहीं
33. किस आधार पर क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में वर्गीकृत किया गया है-
(a) रोजगार की शर्तें
(b) आर्थिक गतिविधि की प्रकृति
(c) उद्यमों का स्वामित्व
(d) उद्यम में कार्यरत श्रमिकों की संख्या
34. प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों में गतिविधियाँ .......... हैं।
(a) संगठित
(c) स्वतंत्र
(b) असंगठित
(d) अन्योन्याश्रित
35. वह क्षेत्र जिसके अन्तर्गत गतिविधियों में प्राकृतिक संसाधनों का दोहन होता है,.......... है।
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) चतुर्थक क्षेत्र
36. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में भोजन का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
37. कोलार गोल्ड फील्ड ......... में स्थित है।
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिल
(d) कर्नाटक
38. सेवा क्षेत्र का दूसरा नाम क्या है?
(a) तृतीयक क्षेत्र
(b) प्राथमिक क्षेत्र
(c) द्वितीयक क्षेत्र
(d) कृषि क्षेत्र
|