लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2737
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

 

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. संसाधन विकास का क्या अर्थ है?
(a) प्राधिकरण को उपयोग योग्य बनाना
(b) अन्तर्राष्ट्रीय सत्र का बनाना
(c) दीप के लिए योजना बनाना
(d) सभी मानक

2. संसाधन उपलब्ध कराने का क्या अर्थ है?
(a) अंग को विकसित करना
(b) प्राधिकरण को उपयोग योग्य बनाना
(c) मात्रात्मक का योजनाबद्ध कैसे उपयोग करना
(d) इनमें से कोई नहीं

3. संसाधन के संरक्षण से क्या अभिप्राय है?
(a) प्राधिकरण को उपयोग योग्य बनाना
(b) मात्रात्मक को योजनाबद्ध कैसे उपयोग करना
(c) मानव संसाधनों के प्रबंधन को संसाधन संरक्षण कहते हैं
(d) अन्तर्राष्ट्रीय सत्र का बनाना

4. भू-क्षरण किसे कहते हैं?
(a) भूमि के उपयोग को
(b) भूमि का अनुपजाऊ होना
(c) भूमि का कटाव होना
(d) सभी मानक

5. रेखीय संसाधनों से तात्पर्य है-
(a) जिन संसाधनों को भविष्य के लिए रखा जाता है
(b) जिन संसाधनों का उपयोग बार-बार किया जा सकता है
(c) जिनको सम्बन्धित किया जाता है
(d) जिनका पहले उपयोग हो चुका है

6. प्रकृति से प्राप्त विभिन्न साझेदारियाँ जो आवश्यकताएं पूरी करने में अनुमत हैं, क्या कहलाती हैं?
(a) साधन
(b) संसाधन
(c) प्राकृतिक कृत्य
(d) इनमें से कोई नहीं

7. वे संसाधन जो निर्जीव वस्तुओं से बनते हैं, क्या कहते हैं?
(a) निर्जीव संसाधन
(b) सजीव संसाधन
(c) जैव संसाधन
(d) अजैव संसाधन

8. जल प्रदूषण के कारण निम्न में से कौन-सी समस्या उत्पन्न होती है?
(a) जलाशय में तलपट का जमना
(b) जल जनित बीमारियाँ
(c) औद्योगिक कचरे का निर्माण
(d) जलीय जीवन के बढ़ने में

9. निम्नलिखित में से कौन आज भारत में उत्पादित कुल बिजली का लगभग 22 प्रतिशत है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) जल विद्युत
(c) उद्योग
(d) भूतापीय ऊर्जा

10. इनमें से कौन 11 वीं शताब्दी में निर्मित प्राचीन भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झीलों में एक है?
(a) गोविंदसागर झील
(b) हॉज खास
(c) भोपाल झील
(d) डल झील

11. इनमें से कौन-सी जलीय कृतियाँ प्राचीन काल की विशेषता नहीं है?
(a) बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ
(b) पत्थर के मलबे से बने बाँध
(c) जलाशय या झीलें
(d) तटबंध और नहरें

12. निम्नलिखित में से कौन-सी बहुउद्देशीय परियोजना सतलुज-ब्यास नदी बेसिन में पाई जाती है?
(a) हीराकुंड परियोजना
(b) दामोदर घाटी परियोजना
(c) भाखड़ा नांगल परियोजना
(d) रिहंद परियोजना

13. निम्नलिखित में से किस नदी पर हीराकुंड बाँध का निर्माण किया गया है?
(a) सतलुज
(b) ब्याज
(c) महानदी
(d) नर्मदा

14. राजस्थान में छत वर्षा जल संग्रहण को कहा जाता है?
(a) गुल
(b) कुल
(c) टाँका
(d) बाओक्स

15. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यावरणीय नुकसान बहुउद्देशीय परियोजनाओं के कारण नहीं होता है?
(a) जल जनित बीमारियाँ और कीट
(b) जल के अत्यधिक उपयोग से उत्पन्न प्रदूषण
(c) भूकम्प
(d) ज्वालामुखी गतिविधि

16. निम्नलिखित में से कौन ताजा पानी का स्रोत है?
(a) वर्षा
(b) भूतल अपवाह
(c) भूजल
(d) उपरोक्त सभी

17. महानदी पर कौन-सा बाँध स्थित है?
(a) हीराकुंड बाँध
(b) भाखड़ा नांगल बाँध
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

18. इनमें से किसने बाँधों को आधुनिक भारत का मन्दिर कहा?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) गाँधी जी

19. निम्नलिखित में से कौन-सा अलवणीय जल का स्रोत है?
(a) वर्षण
(b) सतही जल
(c) भौम जल
(d) उपरोक्त सभी
20. विश्व में जल के कुल आयतन का कितने प्रतिशत भाग अलवणीय जल है?
(a) 2.5
(b) 3.5
(c) 4.5
(d) 5.5

21. पहाड़ी और पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी विधि अपनाई जाती है?
(a) जोहड़
(b) जल वाहिकाएँ
(c) खादीप
(d) गुल अथवा कुल

22. बांस ड्रिप सिंचाई प्रणाली किस राज्य में प्रचलित है?
(a) राजस्थान
(b) मेघालय
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

23. संसार का सबसे लम्बा बाँध है?
(a) भाखड़ा बाँध
(b) हीराकुंड बाँध
(c) नांगल बाँध 
(d) इनमें से कोई नहीं

24. विश्व में सर्वाधिक वर्षा किस स्थान पर होती है?
(a) केरल
(b) मौसिनराम (मेघालय)
(c) वैयलील
(d) इनमें से कोई नहीं

25. कौन-सी फसल खरीफ और रबी दोनों ऋतुओं में बोई जाती है?
(a) तिल
(b) अरंडी
(c) गन्ना
(d) इनमें से कोई नहीं

26. बहुउद्देश्यीय नदी परियोजनाओं का लाभ है?
(a) बाढ़ नियंत्रण
(b) विद्युत उत्पादन
(c) मनोरंजन
(d) उपरोक्त सभी

27. पृथ्वी के सम्पूर्ण जलीय भाग को कहा जाता है?
(a) जलमण्डल
(b) जैवमण्डल
(c) सागर
(d) महासागर

28. पृथ्वी की कितनी सतह पर जल का आवरण है?
(a) 71%
(b) 80%
(c) 90%
(d) 60%

29. जल किस प्रकार का संसाधन है?
(a) नवीकरणीय
(b) अनवीकरणीय
(c) मानव निर्मित
(d) उपरोक्त सभी

30. बहते जल को रोकने, दिशा देने या बहाव कम करने के लिए खड़ी की गई बाधा को, क्या कहते हैं?
(a) जल संग्रहण
(b) बाँध
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

31. निम्नलिखित में से संसाधन हैं-
(a) जल
(b) वायु
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) ये सभी

32. झूम कृषि का अन्य नाम क्या है?
(a) रोपण कृषि
(b) गहन कृषि
(c) कर्तन दहन कृषि
(d) शुष्क कृषि

33. चावल सबसे ज्यादा किस देश में होता है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश

34. भारत में किस राज्य में कॉफी सर्वाधिक होती है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) उपरोक्त सभी

35. निम्नलिखित में से जायद फसल है?
(a) तरबूज
(b) खरबूजा
(c) खीरा
(d) उपरोक्त सभी

36. भारत में तम्बाकू के उत्पादक राज्य हैं?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

37. भारत विश्व की कितने प्रतिशत कॉफी का उत्पादन करता है?
(a) 4%
(b) 5%
(c) 6%
(d) 3%

38. किस फसल को सुनहरा रेशा कहा जाता है?
(a) पटसन
(b) रबड़
(c) चाय 
(d) कपास

39. भारत का विश्व में गन्ना उत्पादन में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) तीसरा
(c) पाँचवाँ
(d) दूसरा

40. भारत में गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-से हैं?
(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) उपरोक्त सभी

41. सबसे ज्यादा संतरा किस राज्य में होता है?
(a) पंजाब में
(b) मेघालय में
(c) महाराष्ट्र में
(d) तमिलनाडु में

42. भारत में गन्ने का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश

43. रबी की फसलें बोई जाती हैं?
(a) अक्टूबर से मध्य दिसंबर
(b) नवंबर से मध्य जनवरी
(c) दिसंबर से मध्य जनवरी
(d) अप्रैल से मई

44. पृथ्वी पर जल का सबसे बड़ा स्त्रोत क्या है?
(a) सागर
(b) महासागर
(c) तालाब
(d) इनमें से कोई नहीं

45. गहन कृषि की विशेषता है?
(a) भूमि पर जनसंख्या का अधिक दबाव
(b) रासायनिक निवेश
(c) सिंचाई का प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book