बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. यदि श्रम की उत्पादकता बढ़ती है, तो उसका मजदूरी स्तर भी :
(a) बढ़ेगा
(b) स्थिर होगा
(c) कम होगा
(d) कोई प्रभाव नहीं होगा
2. मजदूरी का अवशेष अधिशेष सिद्धान्त प्रतिपादित किया :
(a) पिगू ने
(b) मार्शल ने
(c) जे.बी.एस. ने
(d) वाकर ने
3. नाममात्र की मजदूरी से आशय है :
(a) जो मुद्रा में मिलती है
(b) जो मुद्रा में नहीं मिलती
(c) जो नकद में मिलती है
(d) जो उपर्युक्त सत्य पर न दी जाए
4. मजदूरी के लोहे नियम का प्रतिपादन किस अर्थशास्त्री ने किया :
(a) रिकाडो ने
(b) एडम स्मिथ ने
(c) जे.एस. मिल ने
(d) पिगू ने
5. 'मजदूरी कोष' सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं :
(a) जे.एस. मिल
(b) फिशर
(c) मार्क्स
(d) मार्शल
6. मजदूरी का जीवन-निर्वाह सिद्धान्त बताता है कि दीर्घकाल में श्रम की पूर्ति वक्र होता है :
(a) ऊपर: लोचदार
(b) पूर्ण: बेलोचदार
(c) लोचदार
(d) इनमें से कोई नहीं
7. श्रम पूर्ति वक्र :
(a) पूर्ति वक्र के ही समान होता है
(b) पूर्ति वक्र के विपरीत होता है
(c) एक सीमा तक पूर्ति वक्र जैसा होता है फिर वक्र नीचे आ मुड़ता है
(d) एक सीमा तक पूर्ति वक्र जैसा होता है फिर दायीं ओर मुड़ता है
8. श्रम मांग वक्र :
(a) एक सामान्य मांग वक्र की भाँति होता है
(b) एक असामान्य मांग वक्र की भाँति उद्दवर्तित होता है
(c) सामान्य मांग वक्र की भाँति x अक्ष के समानान्तर होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
9. यदि x अक्ष पर श्रमिकों की संख्या अंकित की गई हो तो y अक्ष पर अंकित करना चाहिए:
(a) ब्याज की दर
(b) लाभ की दर
(c) लगान की दर
(d) मजदूरी की दर
10. वास्तविक मजदूरी को प्रभावित करने वाला तत्त्व है:
(a) मुद्रा की क्रय शक्ति
(b) अतिरिक्त सुविधाएँ
(c) कार्य के घण्टे
(d) इनमें से कोई नहीं
11. यदि कोई श्रमिक ऐसा है जो पूर्णतः विशिष्ट है तथा जिसकी आय 1000 रूपये है तो
(a) लगान शून्य होगी
(b) लगान 1000 होगी
(c) मजदूरी 1000 होगी
(d) 600 मजदूरी तथा 400 लगान होगा
12. जैसै मजदूरी दर पर श्रम का पूर्ण वक्र पीछे की ओर मुड़ जाता है। इस सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है –
(a) यह विचार क्लासिकी नहीं वरन् व्यवहारिकी से प्रेरित है
(b) यह केवल अनुपलब्ध से सत्य होता है
(c) मजदूरी दर वृद्धि के डे स्थापना आय प्रभाव प्रतिस्थापन प्रभाव से अधिक प्रभावी हो जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
13. पूर्ण प्रतियोगिता श्रम बाजार में निम्नांकित में से कौन सा सही है ?
(a) मजदूरी दर श्रम के सीमांत उत्पाद के बराबर होती है
(b) मजदूरी दर औसत उत्पादकता समान होती है
(c) मजदूरी दर औसत उत्पादकता के समान होती है
(d) मजदूरी बराबर होती है श्रम की सीमान्त उत्पादन से
14. दीर्घकाल में पूर्ण प्रतियोगिता वाले साधन बाजार में तथा वस्तु बाजार में
(a) मजदूरी की दर = MRP
(b) मजदूरी की दर = MVP
(c) मजदूरी की दर = MRP = MVP
(d) इनमें से कोई नहीं
15. एक श्रमिक के वर्तमान प्रयोग से प्राप्त आय 5000 रूपये है यदि उसको वहाँ से हटा दिया जाय तो उसके द्वारा अर्जित आय 3000 रूपये होगी उसकी आय का लगान तथा मजदूरी में बँटवारा क्या होगा -
(a) लगान = 0, मजदूरी 5000
(b) लगान = 5000, मजदूरी 0
(c) लगान = 2000, मजदूरी 3000
(d) लगान = 3000, मजदूरी 2000
16. पूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति में, एक फर्म द्वारा दी जाने वाली मजदूरी
(a) उद्योग की मजदूरी के बराबर होगी
(b) उद्योग की मजदूरी से कम होगी
(c) उद्योग की मजदूरी से अधिक होगी
(d) कुछ निश्चित नहीं किया जा सकता
17. एक साधन की पूर्ण रेखा आगम अक्ष के समानान्तर खींची जाती है तथा उसकी मांग रेखा ऋणात्मक ढाल की है। यदि इसके आधार पर निर्धारित कुल आय OPTL के बराबर है तो यह आय कहलायेगी -
(a) मजदूरी
(b) लाभ
(c) लगान
(d) आर्थिक मजदूरी
18. पूंजी की मात्रा स्थिर रखते हुए श्रम की इकाइयाँ बढ़ायी जायें, तो श्रम का औसत उत्पादक किस अवस्था में अधिकतम होगा ?
(a) प्रथम अवस्था की आखिरी सीमा पर
(b) प्रथम अवस्था के शुरू में
(c) दूसरी अवस्था के मध्य में
(d) तीसरी अवस्था के प्रारंभ में
19. पूर्ण प्रतियोगिता श्रम बाजार के लिए क्या सही है ?
(a) मजदूरी = MP
(b) मजदूरी दर = APL
(c) "मजदूरी दर = ARPL
(d) मजदूरी दर = श्रम के सीमांत उत्पाद की कीमत
20. यदि श्रम को पूंजी के प्रति प्रतिस्थापन दर MRTSLK का मान 2 हो तो श्रम तथा पूंजी की सीमांत उत्पादकता का अनुपात होगा –
(a) 1/2
(b) 1
(c) 4
(d) 2
21. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पादन फलन साधन पूंजी (K) तथा श्रम (L) के सन्दर्भ में हमेशा वृद्धिमान प्रतिफल नियम प्रदर्शित करेगा?
(a) Q = aL2 + 2abL2 + ck2
(b) Q = aL3 + 2abLk + ck2
(c) Q = aL + 2abLk + ck2
(d) Q = aL + 2abLk + ck
22. जे.एस. मिल द्वारा प्रतिपादित मजदूरी सिद्धान्त किस नाम से जाना जाता है –
(a) मजदूरी कोष सिद्धान्त
(b) मजदूरी का लोहे सिद्धान्त
(c) जीवन निर्वाह सिद्धान्त
(d) अवशेष सिद्धान्त
23. एडम स्मिथ द्वारा प्रतिपादित मजदूरी सिद्धान्त किस नाम से जाना जाता है –
(a) मजदूरी कोष सिद्धान्त
(b) मजदूरी का लोहे सिद्धान्त
(c) जीवन निर्वाह सिद्धान्त
(d) अवशेष सिद्धान्त
24. मजदूरी की सामान्य दर को निम्नलिखित में किस प्रकार प्रदर्शित किया जाता है :
(a) मजदूरी कोष / श्रमिकों की संख्या
(b) कुल मजदूरी / श्रमिकों की संख्या
(c) मजदूरी / श्रमिकों की संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं
25. श्रमिकों को न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्राप्त होने वाली मजदूरी कहलाती है –
(a) न्यूनतम मजदूरी
(b) उचित मजदूरी
(c) वास्तविक मजदूरी
(d) इनमें से कोई नहीं
26. मजदूरी के अवशेष सिद्धांत के अनुसार मजदूरी को निम्नांकित में प्रदर्शित किया जाता है –
(a) कुल उत्पादन – (लगान + ब्याज + लाभ)
(b) कुल उत्पादन – लगान
(c) कुल उत्पादन – ब्याज
(d) कुल उत्पादन – लाभ
27. मजदूरी का निर्धारण निम्नलिखित में से किया जाता है :
(a) श्रम की मांग एवं श्रम की पूर्ति द्वारा
(b) केवल श्रम की मांग द्वारा
(c) केवल श्रम की पूर्ति द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
28. मजदूरी का भुगतान किया जाता है –
(a) साप्ताहिक आधार पर
(b) मासिक आधार
(c) प्रतिदिन के आधार
(d) इन सभी पर
29. किसी भी फर्म में श्रमिक को सर्वोत्तम मजदूरी प्राप्त होती है –
(a) जब बाजार में पूर्ण रोजगार के अवसर हों
(b) जब बाजार में पूर्ण रोजगार के अवसर न हों
(c) जब श्रमिकों की मांग-पूर्ति की तुलना में अधिक हो
(d) जब श्रमिकों की संख्या मांग की तुलना में कम हो
30. मजदूरी और वेतन में अन्तर स्पष्ट करता है –
(a) मजदूरी साप्ताहिक दी जाती है जबकि वेतन मासिक दी जाती है
(b) मजदूरी प्रतिदिन के आधार पर दी जाती है जबकि वेतन मासिक आधार पर दी जाती है
(c) मजदूरी तथा वेतन दोनों प्रतिदिन के आधार पर दिया होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
31. मजदूरी प्रतिफल है –
(a) उत्पादन का
(b) बाजार का
(c) श्रम का
(d) ये सभी
32. न्यूनतम मजदूरी होती है –
(a) जब श्रमिकों की संख्या मांग से अधिक है
(b) जब श्रमिकों की संख्या योग से कम है
(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों स्थितियों में
(d) इनमें से कोई नहीं
33. मजदूरी को प्रभावित करने वाले कारक हैं –
(a) मुद्रा की क्रय शक्ति
(b) नकद मजदूरी की राशि
(c) भावी उन्नति की आशा
(d) कार्य का स्वरूप
(e) उपरोक्त सभी
34. मजदूरी की दर बढ़ाये जाने पर वास्तविक मजदूरी पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(a) वास्तविक मजदूरी बढ़ेगी
(b) वास्तविक मजदूरी घटेगी
(c) वास्तविक मजदूरी स्थिर रहेगी
(d) इनमें से कोई नहीं
35. वास्तविक मजदूरी के आधार पर श्रमिक की वास्तविक स्थिति का अनुमान –
(a) लगाया जा सकता है
(b) नहीं लगाया जा सकता
(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
36. वास्तविक मजदूरी का अर्थ है –
(a) जो मुद्रा में भुगतान किया है
(b) जो मुद्रा तथा वस्तु दोनों में भुगतान होता है
(c) जो पुरस्कार स्वरूप दिया जाता है
(d) उपर्युक्त सभी
37. वास्तविक मजदूरी में शामिल होता है –
(a) मुद्रा के रूप में श्रमिकों को दिया जाने वाला भुगतान
(b) मुद्रा तथा अन्य वस्तुओं जो श्रमिकों को रोजगार प्रदाता द्वारा दिया जाता है
(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
38. मजदूरी की वास्तविक स्थिति ज्ञात की जा सकती है –
(a) साप्ताहिक मजदूरी के आधार पर
(b) वास्तविक मजदूरी के आधार पर
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
39. उचित मजदूरी का उत्पादन पर प्रभाव पड़ता है –
(a) सामान्य प्रभाव
(b) विशेष प्रभाव
(c) न्यूनतम प्रभाव
(d) इनमें से कोई नहीं
40. श्रम की मांग बढ़ती है –
(a) वस्तु की मांग घटने पर
(b) वस्तु की मांग बढ़ने पर
(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों स्थितियों में
(d) इनमें से कोई नहीं
41. “मजदूरी कोष सिद्धान्त” प्रतिपादित किया –
(a) रिकार्डो ने
(b) एडम स्मिथ ने
(c) जे. एस. मिल ने
(d) पिगू ने
42. अपूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत औसत मजदूरी रेखा –
(a) ऊपर को बढ़ती हुई होती है
(b) समान होती है
(c) नीचे को गिरती हुई होती है
(d) इनमें से कोई नहीं
43. मजदूरी के लौह नियम का प्रतिपादन किस अर्थशास्त्री ने किया था ?
(a) रिकार्डो
(b) एडम स्मिथ
(c) जे. एस. मिल
(d) पिगू
44. “मजदूरी के लौह नियम” नाम में से किस सिद्धान्त को कहा जाता है ?
(a) मजदूरी कोष सिद्धान्त
(b) मजदूरी का जीवन निर्वाह सिद्धान्त
(c) जीवन स्तर सिद्धान्त
(d) सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त
45. “मजदूरी कोष सिद्धान्त” का प्रतिपादन किया था –
(a) एडम स्मिथ ने
(b) मार्शल ने
(c) जे. एस. मिल ने
(d) रिकार्डो ने
46. “सामान्य को मजदूरी किसे कहते हैं ?
(a) जो मात्रा में गणना हो
(b) जो जीव समय पर न मिले
(c) मुद्रा में न मिले
(d) जो मुद्रा में मिलती है
47. वास्तविक मजदूरी क्या होती है ?
(a) मजदूरी के वह भाग को बताती है श्रमिक को वास्तव में भुगतान की जाती है
(b) जो सेवाएँ एवं वस्तुएं सुविधाएँ जो श्रमिक के जीवन-स्तर को प्रभावित करती है
(c) मौद्रिक आय के अतिरिक्त सुविधायें
(d) मजदूरी का वह भाग जो पाया जाता है
48. एक कर्मचारी की वास्तविक मजदूरी क्या होती है ?
(a) उसके श्रम की सीमांत उत्पादकता
(b) मुद्रा के रूप में प्रदत्त आय
(c) उस मुद्रा की क्रय शक्ति
(d) उपरोक्त सभी
49. मजदूरी का सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त से निम्न में से कौन अर्थशास्त्री सम्बद्ध हैं ?
(a) फिशर
(b) सेम्यूलसन
(c) पिगू
(d) मार्शल
50. मजदूरी दर और श्रमिकों की मांग के बीच –
(a) धनात्मक सम्बन्ध होता है।
(b) ऋणात्मक सम्बन्ध होता है।
(c) कोई सम्बन्ध नहीं होता।
(d) दोनों तत्त्व स्वतन्त्र हैं।
51. मजदूरी बढ़ने से पूर्ति –
(a) सदैव घटती है।
(b) सदैव बढ़ती है।
(c) एक सीमा तक बढ़ती है फिर घटती है।
(d) एक सीमा तक घटती है फिर बढ़ती है।
52. मजदूरी का कौन-सा सिद्धान्त प्रो. टॉफिंग के नाम से सम्बद्ध है ?
(a) मजदूरी का घटती हुई सीमांत उत्पादकता का सिद्धान्त
(b) श्रम की सीमांत उत्पादकता का सिद्धान्त
(c) मजदूरी कोष सिद्धान्त
(d) मजदूरी का जीवन-स्तर सिद्धान्त
53. वास्तविक मजदूरी पर प्रभाव पड़ता है -
(a) श्रम की माँग और पूर्ति का
(b) मुद्रा की क्रय शक्ति का
(c) श्रम संगठन का
(d) कार्य की प्रकृति का
54. सीमांत मजदूरी तथा औसत मजदूरी बराबर होती है :
(a) पूर्ण प्रतियोगिता में
(b) एकाधिकार में
(c) एकाधिकारी प्रतियोगिता में
(d) अल्पाधिकार में
55. श्रमिकों का पूर्ति वक्र बायीं की ओर मुड़ा हुआ होता है। इसका कारण है :
(a) मजदूरी का प्रतिस्थापन प्रभाव
(b) आय प्रभाव
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. नकद मजदूरी पूर्ववत रहते हुए मूल्य वृद्धि से असल मजदूरी :
(a) घटेगी
(b) बढ़ेगी
(c) अपरिवर्तित रहेगी
(d) शून्य होगी
57. मजदूरी की अधिकतम सीमा निर्धारण करने वाला तत्व है :
(a) श्रमिक की मांग एवं पूर्ति
(b) श्रमिक का जीवन स्तर
(c) श्रमिक की सामाजिक प्रतिष्ठा
(d) श्रमिक की सीमांत उत्पादकता
58. श्रमिकों का शोषण तब होता है जब :
(a) उत्पाद बाजार में अपूर्ण प्रतियोगिता हो
(b) श्रम बाजार में पूर्ण प्रतियोगिता हो
(c) (a) या (b) या दोनों
(d) (a) और (b) दोनों
59. रॉबिन्सन के अनुसार, श्रमिक का शोषण, श्रमिक को भुगतान का वह भाग है जो कि :
(a) इसकी सीमांत उत्पादकता के मूल्य से कम हो
(b) इसकी सीमांत उत्पादकता के मूल्य से ज्यादा हो
(c) इसकी सीमांत उत्पादकता के बराबर हो
(d) जिसकी मजदूरी से कम हो
60. श्रम बाजार में पूर्ण प्रतिस्पर्धा की दशा में, एक फर्म उतने श्रमिकों को रोजगार देगा जहाँ :
(a) सीमांत उत्पादकता, सीमांत लागत के बराबर हो
(b) सीमांत उत्पादकता, सीमांत आगम के बराबर हो
(c) सीमांत उत्पादकता, औसत उत्पादकता के बराबर हो
(d) सीमांत उत्पादकता मजदूरी दर के बराबर हो
61. मूल्य स्तर में वृद्धि के कारण :
(a) वास्तविक मजदूरी में वृद्धि होती है
(b) नकद मजदूरी में वृद्धि होती है
(c) वास्तविक मजदूरी में कमी होती है
(d) नकद मजदूरी में कमी होती है
62. श्रम पूर्ति पर आय प्रभाव होता है :
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) नगण्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. मजदूरी के आधुनिक सिद्धान्त में मजदूरी निर्धारण का प्रमुख आधार है :
(a) श्रम का सीमांत उत्पाद
(b) मूल्य वृद्धि का स्तर
(c) उपयोगिता ह्रास नियम
(d) श्रम की मांग और पूर्ति
64. वास्तविक मजदूरी का आधार होता है :
(a) नकद मजदूरी से
(b) नकद मजदूरी की क्रय शक्ति से
(c) नकद मजदूरी की क्रय शक्ति + व्यवसाय के कारण अन्य लाभों से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. कार्य-आराम अनुपात प्रभावित करता है :
(a) श्रम की माँग को
(b) श्रम की पूर्ति को
(c) श्रम की माँग और पूर्ति को
(d) श्रम की प्रतिस्थापन लोच को
66. श्रम की माँग निर्भर करती है :
(a) उत्पादन वस्तुओं की माँग पर
(b) सहयोगी साधनों की कीमतों पर
(c) तकनीकी दशाओं पर
(d) उपर्युक्त सभी
67. पीछे मुड़ी वक्र पूर्ति वक्र किस साधन में देखा जा सकता है ?
(a) भूमि
(b) श्रम
(c) पूँजी
(d) साहस
68. मजदूरी = (कुल उत्पादन) – (लगान + ब्याज + लाभ) का प्रतिपादन सर्वप्रथम किया गया था :
(a) वॉकर द्वारा
(b) एडम स्मिथ द्वारा
(c) रिकार्डो द्वारा
(d) मार्शल द्वारा
69. वास्तविक मजदूरी पर प्रभावित होती है :
(a) काम की प्रकृति द्वारा
(b) श्रम की माँग एवं पूर्ति द्वारा
(c) रुपये की क्रय शक्ति द्वारा
(d) श्रमिक संगठन द्वारा
70. नकद मजदूरी पूर्ववत रहते हुए मूल्य वृद्धि होने से असल मजदूरी :
(a) बढ़ेगी
(b) शून्य होगी
(c) यथावत् रहेगी
(d) घटेगी
71. जब एक संधिवाजी एक संघ और एक सेवायोजक के मध्य होती है, तो इसे कहते हैं :
(a) एक पक्षीय संधिवाजी
(b) बहुपक्षीय संधिवाजी
(c) बहुनियोजकता संधिवाजी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. श्रम की माँग कहलाती है :
(a) प्रत्यक्षा माँग
(b) पूरक माँग
(c) आय माँग
(d) व्युत्पन्न माँग
73. मजदूरी की अधिकतम सीमा निर्धारित करने वाला तत्व है :
(a) श्रमिक का जीवनस्तर
(b) श्रमिक की सीमांत उत्पादकता
(c) श्रमिक की सामाजिक प्रतिष्ठा
(d) श्रमिक की माँग व पूर्ति
74. इकाई मजदूरी, मजदूर द्वारा किए गये / की गई .......... के अनुसार दी जाती है।
(a) मजदूरी
(b) कार्य
(c) श्रम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
75. मजदूरी की अवधारणा कौन-सी है ?
(a) नाममात्र
(b) वास्तविक
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. इस सिद्धान्त को एकतरफा सिद्धान्त कहते हैं :
(a) आधुनिक
(b) निर्वाच
(c) प्रथागत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
|