बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए :
1. व्यावसायिक अर्थशास्त्र को वर्तमान में कहा जाता है —
(a) प्रबन्ध का अर्थशास्त्र
(b) उपक्रम का अर्थशास्त्र
(c) प्रवर्तन का विज्ञान
(d) उपर्युक्त सभी
2. "व्यावसायिक अर्थशास्त्र आर्थिक सिद्धान्तों का व्यवहार के साथ एकीकरण है, जिसका उद्देश्य प्रवर्तन द्वारा निर्णय तथा भावी नियोजन को सरल बनाना है।" यह कथन है —
(a) स्पेन्सर व सेजेलमैन
(b) जोएल डीन
(c) किम्बर व मैरिनाल
(d) प्रो. नारायण एफ. दप्ति
3. व्यावसायिक अर्थशास्त्र विशेष रूप से सम्बद्धित है —
(a) उद्योग से
(b) फर्म के सिद्धान्त से
(c) कम्पनी से
(d) इनमें से कोई नहीं
4. व्यावसायिक अर्थशास्त्र —
(a) कला है
(b) विज्ञान है
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
5. व्यावसायिक अर्थशास्त्र प्रवृत्तिकीय विज्ञान की —
(a) शाखा है
(b) प्रवर्त्त विज्ञान है
(c) कला है
(d) भौतिकशास्त्र है
6. वर्तमान समय में बहुत से वैज्ञानिक ने व्यावसायिक अर्थशास्त्र के अन्तर्गत शामिल किया है —
(a) क्रिया शोध को
(b) शोध के सिद्धान्त को
(c) रेखीय कार्यक्रम को
(d) उपर्युक्त सभी
7. व्यवसाय वह क्रिया है, जिसका प्रमुख उद्देश्य है —
(a) व्यवहार बनाना
(b) लाभ कमाना
(c) सम्पत्ति क्रय करना
(d) ये सभी
8. व्यावसायिक अर्थशास्त्र का क्षेत्र है —
(a) संकुचित
(b) सीमित
(c) व्यापक
(d) इनमें से कोई नहीं
9. व्यापार की सफलता हेतु आवश्यक है —
(a) सही गणना
(b) सही व्याख्यान
(c) सही अनुमान
(d) सही जोड़
10. व्यावसायिक अर्थशास्त्र की प्रकृति है —
(a) सूक्ष्म
(b) व्यापक
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
11. लागत, उत्पादन एवं विक्रय के आधार पर भविष्य में अनुमान लगाकर बनाई जाती है —
(a) योजनाएँ
(b) आदर्श
(c) विविधताएँ
(d) भवन
12. व्यावसायिक अर्थशास्त्र सही निर्णय लेने का एक —
(a) आर्थिक विज्ञान
(b) सामाजिक विज्ञान
(c) कला
(d) विज्ञान
13. योजना के कार्यान्वयन में आवश्यक है —
(a) सम्पर्क
(b) बंटवारा
(c) एकीकरण
(d) आधुनिकीकरण
14. व्यवसाय का उद्देश्य केवल लाभ कमाना ही नहीं है, बल्कि —
(a) ग्राहक सेवा
(b) उपभोक्ता की सन्तुष्टि
(c) विक्रय सेवा
(d) उपरोक्त सभी
15. आधुनिक युगीन यन्त्रों की प्राप्ति हेतु उपलब्ध साधनों का सर्वश्रेष्ठ देश में उपयोग किया जाना ही —
(a) विज्ञान है
(b) भौतिक विज्ञान है
(c) आदर्श विज्ञान है
(d) कला है
16. व्यावसायिक अर्थशास्त्र किसकी शाखा है —
(a) कला की
(b) विज्ञान की
(c) सामान्य विज्ञान की
(d) सामान्य अर्थशास्त्र की
17. निम्न में से कौन-सा व्यावसायिक अर्थशास्त्र के क्षेत्र में आता है ?
(a) फर्म का सिद्धान्त
(b) लाभ नियोजन एवं नियन्त्रण
(c) बैंक सम्बन्धित विवरण
(d) बाजार के रूप
18. व्यावसायिक अर्थशास्त्र सहायक करता है —
(a) व्यवसाय को बढ़ाने में
(b) हितों को बढ़ाने में
(c) माँग बढ़ाने में
(d) उपरोक्त सभी
19. व्यावसायिक अर्थशास्त्र का पर्याय है —
(a) परम्परागत अर्थशास्त्र
(b) प्रवृत्तिकीय अर्थशास्त्र
(c) कृषि अर्थशास्त्र
(d) पर्यावरणीय अर्थशास्त्र
20. सामान्य रूप से व्यावसायिक अर्थशास्त्र किसकी क्रियाओं से सम्बन्धित है ?
(a) फर्म
(b) उद्योग
(c) अर्थव्यवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
21. व्यावसायिक अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नहीं आता है –
(a) कीमत निर्धारण निर्णय
(b) माँग का पूर्वानुमान
(c) लाभांश निर्णय
(d) निवेश प्रवृत्त सम्पत्ति निर्णय
22. व्यावसायिक अर्थशास्त्र का सम्बन्ध किससे है ?
(a) सांख्यिकी से
(b) गणित से
(c) अर्थशास्त्र से
(d) इन सभी से
23. व्यावसायिक अर्थशास्त्र ...... की शाखा है।
(a) प्रबन्ध विज्ञान की
(b) वित्त शाखा की
(c) अर्थशास्त्र की
(d) गृह विज्ञान की
24. व्यावसायिक अर्थशास्त्र की विशेषता है –
(a) निर्देशात्मक
(b) समन्वयात्मक
(c) फर्म के निर्णयों के आधारभूत समस्याओं का समाधान
(d) उपरोक्त सभी
25. “व्यावसायिक निर्णयों के विश्लेषण की प्रवृत्ति ही व्यावसायिक अर्थशास्त्र के नाम से जाना जाता है।” यह कथन किसका है ?
(a) जोएल डीन
(b) डी.आर. पार्किन
(c) जे.बेर्डस
(d) मैननर एवं वैरियम
26. “व्यावसायिक सिद्धान्त एवं व्यवहार दोनों में फर्मों के आचरण का अध्ययन है। यह परिभाषा किसने दी है ?”
(a) जे.बेर्डस तथा डी.आर. पार्किन
(b) मैक्नायर एवं वैरियम
(c) प्रो. जे.के. मेहता
(d) प्रो. वाकर
27. “व्यावसायिक अर्थशास्त्र में व्यावसायिक स्थितियों के विश्लेषण हेतु आर्थिक सिद्धान्तों का प्रयोग प्रभावी है।” यह कथन किसका है ?
(a) मैक्नायर एवं वैरियम
(b) जे.के. मेहता
(c) के.ई. बौलिन्ग
(d) श्रीमती जॉन रॉबिन्स
28. व्यावसायिक अर्थशास्त्र के स्वरूप के सन्दर्भ में कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) व्यावसायिक अर्थशास्त्र व्यावसायिक संस्थाओं के वातावरण में निर्णयों में सहायता करता है।
(b) व्यावसायिक अर्थशास्त्र मात्र अनुमानो का उपयोग नहीं करता है।
(c) व्यावसायिक अर्थशास्त्र योजनायें बनाने में सहायक होता है।
(d) उपरोक्त सभी
29. व्यावसायिक अर्थशास्त्र के क्षेत्र में फर्म के सिद्धान्त से सम्बन्धित किस अवधारणा का अध्ययन होता है ?
(a) फर्म के उद्देश्य तत्व करना
(b) फर्म के कार्यों की सीमा तत्व करना
(c) फर्म की कार्यप्रणाली तत्व करना
(d) उपरोक्त सभी
30. उपभोक्ताओं की माँग के अनुसार ही व्यावसायिक अर्थशास्त्र की मात्रा निर्धारित की जाती है।
(a) उत्पादन
(b) व्यय
(c) लोभ
(d) लागत
31. व्यावसायिक अर्थशास्त्र में माँग विश्लेषण एवं पूर्वानुमान से सम्बन्धित विषय कौन-सा है ?
(a) लाभ के सिद्धान्त
(b) माँग का नियम
(c) बचत का अध्ययन
(d) इनमें से कोई नहीं
32. व्यावसायिक अर्थशास्त्र का वर्गीकरण किया जाता है –
(a) प्रबन्धकीय अर्थशास्त्र
(b) विकास का अर्थशास्त्र
(c) बैंकिंग अर्थशास्त्र
(d) मौद्रिक अर्थशास्त्र
33. व्यावसायिक फर्म की समस्याओं को हल करने में आर्थिक सिद्धान्तों का व्यावहारिक प्रयोग ही ....... कहा जाता है।
(a) परम्परागत अर्थशास्त्र
(b) व्यावसायिक अर्थशास्त्र
(c) कृषि अर्थशास्त्र
(d) श्रम अर्थशास्त्र
34. “व्यावसायिक अर्थशास्त्र व्यापक अर्थशास्त्र हसे भी संबंध रखता है।” इस कथन के समर्थन में निम्न में कौन सा कथन सत्य है –
(a) व्यापार अर्थशास्त्र के अध्ययन में प्रबन्ध को समपूर्ण वातावरण की सम्पूर्ण जानकारी हो जाती है।
(b) व्यवसाय प्रबन्धक को व्यावसायिक संस्था को कई बाहरी शक्तियों के अनुकूल समायोजन करता होता है।
(c) व्यवसाय प्रबन्धक को व्यापार चक्र, सरकारी नीति, श्रम नीति आदि की जानकारी रखनी होती है
(d) उपरोक्त सभी
35. विभिन्न वैकल्पिक उपयोगों में से सर्वोत्तम विकल्प का चयन करने में व्यवसाय प्रवर्तक का मार्गदर्शन कौन-सा विषय करता है ?
(a) व्यावसायिक अर्थशास्त्र
(b) जनसंख्या अर्थशास्त्र
(c) विकास अर्थशास्त्र
(d) मौद्रिक प्रणाली
36. व्यापार अर्थशास्त्र का क्षेत्र है -
(a) राष्ट्रीय आय लेखांकन
(b) विदेशी व्यापार नीति
(c) मूल्य नीति
(d) उपरोक्त सभी
37. व्यावसायिक अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र की ...... शाखा है।
(a) अव्यवस्थित
(b) व्यावहारिक
(c) अनिर्देशात्मक
(d) गैर-समन्वयक
38. व्यावसायिक अर्थशास्त्र में आता है -
(a) माँग पूर्वानुमान लगाना
(b) कीमत निर्धारण
(c) लाभ नियोजन व पूंजी प्रवर्तन
(d) ये सभी
39. कौन-सा कथन सत्य है -
(a) व्यावसायिक अर्थशास्त्र प्रवर्तकीय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है।
(b) व्यावसायिक अर्थशास्त्र प्रवर्तकीय विज्ञान की शाखा है।
(c) व्यावसायिक अर्थशास्त्र निर्देशात्मक प्रवृत्ति का होता है।
(d) उपरोक्त सभी
40. व्यावसायिक अर्थशास्त्र में निर्णय लेने का कार्य ...... का होता है।
(a) प्रवर्तकीय स्तर
(b) निम्न स्तर
(c) मध्यम स्तर
(d) बाह्य पक्षकारों
41. वर्तमान में व्यवसाय का उद्देश्य केवल ...... कमाना ही नहीं होता, वरन् उपभोक्ता की सन्तुष्टि भी है।
(a) लाभ
(b) सम्मान
(c) छवि
(d) ख्याति
42. व्यावसायिक अर्थशास्त्र विज्ञान है क्योंकि यह -
(a) सार्वभौमिक नियमों को रखता है
(b) कारण व परिणाम के मध्य सम्बन्ध स्थापित करता है
(c) वैज्ञानिक विधियों का उपयोग करता है
(d) ये सभी
43. क्या होना चाहिए ? सम्बन्धित है -
(a) कला से
(b) तार्किक विज्ञान से
(c) आदर्श विज्ञान से
(d) उपरोक्त सभी से
44. क्या है ? का सम्बन्ध किससे है ?
(a) वास्तविक विज्ञान से
(b) कला से
(c) आदर्श विज्ञान से
(d) इनमें से कोई नहीं
45. व्यावसायिक अर्थशास्त्र को विज्ञान क्यों माना जाता है ?
(a) निर्णय व पूर्वानुमान हेतु तथ्यों का विश्लेषण होना
(b) समस्या का क्रमबद्ध संग्रह, परीक्षण एवं विश्लेषण किया जाना
(c) उपर्युक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
46. कला का आधार किसी कार्य को करने के ...... तरीके से होता है।
(a) सर्वश्रेष्ठ
(b) घटिया
(c) मध्यम
(d) आर्थिक
47. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यावसायिक अर्थशास्त्र का उद्देश्य है ?
(a) सफल पूर्वानुमान
(b) प्रवर्तक को दृष्टियों के प्रति सजग करना
(c) आर्थिक सूचनाओं के स्रोतों का ज्ञान
(d) ये सभी
48. व्यावसायिक अर्थशास्त्र के "लाभ प्रवर्तन" क्षेत्र में आता है -
(a) लाभ-दर
(b) लाभ-स्थायित्व
(c) लाभ-नीति
(d) ये सभी
49. पूंजी की लागत को व्यावसायिक अर्थशास्त्र के क्षेत्र के किस शीर्षक में रखा जाता है।
(a) उत्पाद विश्लेषण
(b) पूंजी प्रवर्तन
(c) बाजार शोध
(d) लाभ प्रवर्तन
50. कौन-सा कार्य व्यावसायिक अर्थशास्त्र करता है?
(a) पूर्वानुमान लगाना
(b) निवेशित पूंजी पर सम्भावित लाभ
(c) आर्थिक सूचना के स्रोतों एवं विश्लेषणों से सम्पर्क
(d) उपरोक्त सभी
51. व्यावसायिक अर्थशास्त्र —
(a) निर्णय का विज्ञान
(b) नियोजन में अनावश्यक
(c) निश्चितता में अनिश्चितता लाने वाला
(d) निर्धारण हेतु अवरोधक
52. कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) व्यावसायिक अर्थशास्त्र को विवेचनात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाता है।
(b) व्यावसायिक अर्थशास्त्र में सूक्ष्म अर्थशास्त्रीय स्वभाव होती है।
(c) व्यावसायिक अर्थशास्त्र में निर्णय लेने का कार्य कर्मचारी स्तर पर होता है।
(d) उपरोक्त सभी
53. मूल्य निर्धारण में सहारा लेना होता है -
(a) माँग के नियम का
(b) माँग की लोच का
(c) सीमांत उपयोगिता के नियम का
(d) उपरोक्त सभी
54. एक कुशल एवं योग्य अर्थशास्त्री अनिश्चितताओं का पूर्वानुमान लगाकर क्या कर सकता है -
(a) जोखिम
(b) निश्चितता
(c) लाभ
(d) आय
55. व्यक्तिगत अर्थशास्त्र को कहा जाता है :
(a) कीमत सिद्धान्त
(b) उपभोक्ता सिद्धान्त
(c) वितरण सिद्धान्त
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
56. किसने कहा, “अर्थशास्त्र वह है जो अर्थशास्त्री करते हैं”
(a) जोएल डीन
(b) सी. पी. थॉ
(c) एच. रिष्रथ
(d) ए. मार्शल
57. व्यावसायिक अर्थशास्त्र ...... का व्यावहारिक निर्णय लेने में इस्तेमाल करता है।
(a) विधेय आर्थिक सिद्धान्तों
(b) प्रबन्धकीय सिद्धान्तों
(c) व्यावहारिक सिद्धान्तों
(d) व्यावहारिक विज्ञान
58. भारत की अर्थव्यवस्था है :
(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
59. 'वेल्थ ऑफ नेशन्स' पुस्तक को किसने लिखा है ?
(a) अल्फ्रेड मार्शल
(b) जे. के. मेहता
(c) एडम स्मिथ
(d) एल. रॉबिन्स
60. सी.पी.यू. ... परिभाषाओं से सम्बंधित है :
(a) धन सम्बन्धी
(b) कल्याण सम्बन्धी
(c) दुर्लभता सम्बन्धी
(d) विकास-केंद्रित
61. मूल्य निर्धारण की समस्या सम्बन्धित है :
(a) सूक्ष्म अर्थशास्त्र से
(b) व्यापक अर्थशास्त्र से
(c) सूक्ष्म एवं व्यापक अर्थशास्त्र दोनों से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
62. मानव पूंजी से तात्पर्य है :
(a) लोगों की पूँजी
(b) बचतों का गतिमान होना
(c) मानव कौशल और योग्यताएँ
(d) उत्पादन निवेश
63. “अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है”, यह कथन सम्बंधित है :
(a) एडम स्मिथ से
(b) मार्शल से
(c) वाकर से
(d) रिकार्डो से
64. यह व्यावसायिक अर्थशास्त्र की विशेषता है :
(a) स्वरूप में सूक्ष्म
(b) स्वरूप में प्रमाणिक
(c) अववर्णनात्मक
(d) उपरोक्त सभी
65. व्यावसायिक अर्थशास्त्र विशेष रूप से सम्बंधित है :
(a) उद्योगों से
(b) फर्म के सिद्धान्त से
(c) अन्य कारखानों से
(d) किसी से नहीं
66. औद्योगिक प्रदेशों की प्रगति हेतु उपलब्ध साधनों का सर्वोत्तम ढंग से उपयोग किया जाना ही -
(a) विज्ञान है
(b) भौतिक विज्ञान है
(c) आदर्श विज्ञान है
(d) कला है
67. व्यावसायिक अर्थशास्त्र सही निर्णय लेने का -
(a) आदर्श विज्ञान है
(b) भौतिक विज्ञान है
(c) विज्ञान है
(d) कला है
68. योजना के कार्यान्वयन में विभिन्न विभागों का .......... आवश्यक है।
(a) समन्वय
(b) बंटवारा
(c) एकीकरण
(d) आधुनिकीकरण
69. व्यावसायिक अर्थशास्त्र सामान्यतः ........... की क्रियाओं से सम्बंधित है।
(a) उद्योगों
(b) फर्म
(c) अर्थव्यवस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. फर्म का मुख्य उद्देश्य होता है :
(a) लोगों को अधिकारिक करना
(b) उत्पादन अधिकतम करना
(c) लाभ को कम से कम करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
71. जो वस्तुएँ एक-दूसरे के स्थान पर प्रयोग की जाती हैं तथा जिनके बीच प्रतिस्पर्धा वस्तुओं हेतु होती है, उन्हें —
(a) सहायक वस्तुएँ कहते हैं।
(b) ऐच्छिक वस्तुएँ कहते हैं।
(c) उपर्युक्त दोनों कहते हैं।
(d) ओद्योगिक वस्तुएँ कहते हैं।
72. व्यावसायिक अर्थशास्त्र को .......... अर्थशास्त्र के नाम से भी जाना जाते हैं।
(a) समष्टि
(b) प्रबन्धकीय
(c) प्राचीन
(d) नव-शास्त्रीय
73. समग्र रूप से अर्थव्यवस्था ............ अर्थशास्त्र का विषय है।
(a) व्यक्ति
(b) समष्टि
(c) व्यावसायिक
(d) ये सभी
|