लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2733
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

 

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. एकाधिकारी फर्म :
(a) केवल कीमत नियोजक होती है
(b) केवल मात्रा नियोजक होती है
(c) कीमत नियोजक व मात्रा नियोजक दोनों
(d) इनमें से सभी असत्य हैं।

2. कौन-सा कथन सत्य है :
(a) एकाधिकार में AR = MR
(b) एकाधिकार में AR > MR
(c) एकाधिकार में AR < MR
(d) एकाधिकार में AR = MR = 0

3.  कौन-सा कथन सबसे अधिक सत्य के निकट है :
(a) एकाधिकारी वस्तु की कीमत नियंत्रण करता है
(b) एकाधिकारी वस्तु की पूर्ति को नियंत्रण करता है
(c) एकाधिकारी वस्तु की कीमत और वस्तु की पूर्ति दोनों को नियंत्रण करता है।
(d) एकाधिकारी वस्तु की पूर्ति अथवा वस्तु की कीमत नियंत्रण करता है।

4.  दीर्घकाल में एकाधिकारी को :
(a) सदैव सामान्य लाभ होता है
(b) सदैव असामान्य लाभ होता है
(c) दोनों अथवा लाभ दोनों हो सकते हैं।
(d) दोनों अथवा सामान्य लाभ दोनों हो सकते हैं।

5.  एकाधिकारी फर्म को अल्पकाल में प्राप्त होते हैं :
(a) केवल लाभ
(b) केवल हानि
(c) असाधारण लाभ
(d) उपर्युक्त तीनों स्थितियाँ

6.  एकाधिकारी कीमत पूर्ण प्रतियोगी कीमत की तुलना में :
(a) कम होती है
(b) अधिक होती है
(c) बराबर होती है
(d) इनमें से तीनों दशाएं संभव

7.  एकाधिकारी का उत्पादन यदि लागत ह्रास नियम के अन्तर्गत होगा तो एकाधिकारी के लिए:
(a) अपशक्षाक ऊँची कीमत रखकर लाभ अधिकतम करना चाहिए
(b) अपशक्षाक नीची कीमत रखकर लाभ अधिकतम करना चाहिए।
(c) कीमत में कोई परिवर्तन नहीं करना चाहिए
(d) कीमत में शिथिल परिवर्तन करना चाहिए।

8.  जब पूर्ण प्रतियोगिता और एकाधिकार की तुलना की जाती है तो :
(a) पूर्ण प्रतियोगिता में कीमत, एकाधिकार की तुलना में ज्यादा होती है
(b) एकाधिकार में कीमत पूर्ण प्रतियोगिता की तुलना में अधिक होती है
(c) दोनों में कोई समानता नहीं हैं
(d) कीमत के बारे में कुछ अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।

9.  प्रो. लर्नर के अनुसार एकाधिकारी फर्म वह है जिसकी वस्तु का मांग वक्र :
(a) गिरता हुआ हो
(b) कम लोचदार होता है
(c) a व b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

10. दीर्घकाल के अन्तर्गत एकाधिकारी को बढ़ती लागत की दशा में :
(a) लाभ मिलता है
(b) हानि मिलती है
(c) सामान्य लाभ मिलता है
(d) इनमें से तीनों स्थितियां संभव

11. एकाधिकारी एक समय में निश्चित कर सकता है :
(a) केवल कीमत
(b) केवल उत्पादन
(c) कीमत तथा उत्पादन
(d) कीमत या उत्पादन

12. इनमें से कौन एकाधिकार की विशेषता नहीं है :
(a) एक फर्म उद्योग
(b) निकट स्थानापन्न वस्तु
(c) शून्य आय लोच
(d) गलत कट प्रतियोगिता

13. एकाधिकारी बाजार में उत्पादक का
(a) केवल मांग पर नियंत्रण होता है
(b) केवल पूर्ति पर नियंत्रण होता है
(c) मांग एवं पूर्ति दोनों पर नियंत्रण होता है
(d) इनमें से कोई नहीं

14. एकाधिकार स्थिति की सफलता के लिए आवश्यक है :
(a) बाजार को पृथक-पृथक किया जा सके तथा उनमें पुनर्विक्री की संभावना न हो
(b) बाजार अलग-अलग हो तथा उनमें पुनर्विक्री संभव हो
(c) उत्पादन में अंतर हो
(d) वस्तु की उत्पादन लागत में अंतर हो

15. कीमत विविध के एकाधिकार संतुलन की शर्त है :
(a) MRa = MRb = MC
(b) MRa = MRb > MC
(c) MRa = MRb < MC
(d) MRa = MRb < MC

16. पीगू के अनुसार कीमत विविध के श्रेणियाँ हैं—
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

17. जब एकाधिकार के अन्तर्गत एकाधिकारि एक ही वस्तु के लिए विभिन्न उपयोगकर्ताओं से भिन्न-भिन्न मूल्य प्राप्त करता है, तो उसे
(a) मूल्य भेदक एकाधिकार कहते हैं
(b) विविधतादर्शी एकाधिकार कहते हैं
(c) सार्वजनिक एकाधिकार कहते हैं
(d) व्यक्तिगत एकाधिकार कहते हैं

18. यदि दो बाजारों में मांग की लोच समान हो, सीमांत आय समान हो और मूल्य समान हो :
(a) तब मूल्य विविध संभव नहीं हो सकेगा
(b) तभी मूल्य विविध संभव हो सकेगा
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

19. भेदभाव एकाधिकार से क्या अभिप्राय है :
(a) जब एकाधिकारी वस्तुओं के व्यापार में धोखाधड़ी करता है
(b) जब एकाधिकारी द्वारा एक ही वस्तु को विभिन्न उपयोगकर्ताओं से अलग-अलग कीमत वसूल की जा सकती है
(c) जब वह सार्वजनिक सेवाओं में भेदभाव करता है
(d) जब एकाधिकारी वस्तुओं में भेद करता है

20. विविधतादर्शी एकाधिकार के अन्तर्गत उत्पाद वितरण का मूलभूत नियम क्या है—
(a) MR = MC
(b) MR = MR2
(c) AR = MR
(d) MC = AR

21. यदि MR1 > MR2 हो तो एकाधिकारी—
(a) दूसरे बाजार का उत्पादन कम करके पहले बाजार में अधिक उत्पादन की बिक्री करेगा।
(b) पहले बाजार का उत्पादन कम करके दूसरे बाजार से अधिक बिक्री करेगा।
(c) पहले बाजार में बिक्री नहीं करेगा।
(d) दूसरे बाजार में अधिक बिक्री करेगा।

22. बिजली के उपयोग किराए की कीमत उसके प्रयोग के प्रकार के आधार पर अलग-अलग निर्धारित होती है इसका सम्बन्ध है :
(a) मूल्य विविध से
(b) पूर्ण प्रतियोगिता से
(c) शासनादेश से
(d) विकृत मांग वक्र से

23. निम्नलिखित में से कौन एकाधिकारी की विशेषता नहीं है :
(a) फर्मों एवं क्रेताओं की कम संख्या
(b) वस्तु विविध
(c) फर्मों के प्रवेश होने तथा छोड़ने की स्वतन्त्रता
(d) पूर्ण ज्ञान का अभाव

24. वह कौन-सा बाजार है जिसमें बहुत छोटी फर्में होती हैं और उनमें से प्रत्येक फर्म मिलती-जुलती वस्तुएँ बेचती है :
(a) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार
(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(c) विद्युत एकाधिकार
(d) इनमें से सभी

25. चैम्बरलिन के अनुसार विषमध्रु प्रतियोगिता में कौन-सा घटक नहीं पाया जाता :
(a) क्रेता व विक्रेताओं की अधिक संख्या
(b) वस्तु की एकरूपता
(c) उद्योग में फर्मों का स्वतंत्र प्रवेश एवं बहिर्गमन
(d) बाजार का पूर्ण ज्ञान

26. चूंकि, एकाधिकार प्रतियोगिता में फर्मों का प्रवेश स्वतंत्र होता है। इसीलिए दीर्घकाल में एकाधिकारी प्रतियोगिता में स्थिति होती है :
(a) अतिरिक्त लाभ की
(b) हानि की
(c) शून्य लाभ या सामान्य लाभ की
(d) इनमें से कोई नहीं

27. एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता का विचार देने वाले अर्थशास्त्री थे :
(a) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन
(b) चैम्बरलिन
(c) सैमुअलसन
(d) कैम्ब्रिज

28. मूल्य-प्रत्यास्थता बाजार किस अर्थशास्त्री ने प्रस्तुत किया :
(a) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन
(b) चैम्बरलिन
(c) कैम्ब्रिज
(d) सैमुअलसन

29. एकाधिकार प्रतियोगिता में समष्टि संतुलन की व्याख्या किसने की :
(a) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन
(b) रॉबिन्स
(c) चैम्बरलिन
(d) सैमुअलसन

30. चैम्बरलिन के अनुसार एकाधिकारी प्रतियोगिता का मूल्याधार क्या है—
(a) लागतों में अन्तर
(b) विज्ञापन बाजार में अन्तर
(c) व्यापार व्यय में अन्तर
(d) उत्पाद भेद

31. विक्रय लागत शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस अर्थशास्त्री ने किया :
(a) मार्शल
(b) बेयम
(c) चैम्बरलिन
(d) नर्से

32. एकाधिकारी प्रतियोगिता में समष्टि-संतुलन की व्याख्या करता है—
(a) P = ए॰सी॰
(b) P = SAC
(c) MR, SMC को काटे
(d) SMC MR को नीचे से काटे और P > AVC

33. निम्नलिखित में से कौन सा एक एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता का लक्षण नहीं है—
(a) वस्तु भेद
(b) विक्रेताओं की कम संख्या
(c) संतुलन पर MR = MC
(d) कीमत जड़ता

34. 'कार्टेल' किस बाजार का भाग है?
(a) एकाधिकार
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) अव्यवहारिक
(d) एकाधिकारिकृत प्रतियोगिता

35. द्विसीय एकाधिकार में :
(a) एक क्रेता तथा बड़ी संख्या में विक्रेता होते हैं
(b) एक विक्रेता तथा बड़ी संख्या में क्रेता होते हैं
(c) एक क्रेता तथा एक विक्रेता होता है
(d) क्रेता तथा विक्रेता दोनों बड़ी संख्या में होते हैं

36. आयातलागत अपर्याप्तता निर्धारण में से किस एक को प्रदर्शित करेगा—
(a) TFC वक्र
(b) TVC वक्र
(c) AFC वक्र
(d) AVC वक्र

37. एकाधिकारिक प्रतियोगिता की विशेषता है :
(a) उत्पादकों की अधिक संख्या एवं वस्तुओं की एकरूपता
(b) विक्रेताओं की कम संख्या एवं वस्तुओं की एकरूपता
(c) उत्पादकों की अधिक संख्या एवं वस्तु-भेद
(d) उत्पादकों की कम संख्या एवं वस्तु भेद

38. एकाधिकारी के लिए निम्न में से कौन सा सत्य है–
(a) MR = AR \(\left(1 - \frac{1}{e}\right)\)
(b) MR = AR \(\left(1 + \frac{1}{e}\right)\)
(c) MR = AR \(\left(1 - \frac{e}{e}\right)\)
(d) MR = AR \(\left(1 + e\right)\)

39. एकाधिकारिक स्थिति की वह विशेषता जिसके कारण फर्मों का लाभ दीर्घकाल में शून्य हो जाता है–
(a) वस्तु-विशेष
(b) मूल्य-विशेष
(c) बाजार-शक्ति
(d) फर्मों का स्वतंत्र प्रवेश

40. निम्नलिखित में से कौन एक एकाधिकारात्मक प्रतिस्पर्धा का लक्षण है :
(a) समांग उत्पाद
(b) फर्मों की कम संख्या
(c) भेदभावक उत्पाद
(d) प्रवेश निषेध

41. निम्नलिखित में कौन एकाधिकार का लक्षण है–
(a) स्वतंत्र उत्पाद
(b) फर्मों की कम संख्या
(c) भेदभावक उत्पाद
(d) प्रवेश निषेध

42. एकाधिकार में फर्म अपना उत्पाद दो बाजारों में विक्रय करती है। बाजार 1 में कीमत p₁, मात्रा q₁ व मांग लोच e₁ है जबकि बाजार 2 में कीमत p₂, मात्रा q₂ व मांग लोच e₂ है। निम्न में क्या सत्य है?
(a) e₂ > e₂, p₁ < p₂, q₁ < q₂
(b) e₁ > e₂, p₁ > p₂, q₁ > q₂
(c) e₁ > e₂, p₁ > p₂, q₁ < q₂
(d) e₁ < e₂, p₁ < p₂, q₁ > q₂

43. मूल्य भेद के आधार हैं–
(a) साधारण एकाधिकार
(b) भेदभावक एकाधिकार
(c) उपयुक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

44. चैम्बरलिन ने एकाधिकार को कितने भागों में बाँटा है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

45. एकाधिकार की स्थिति में बाजार में विक्रेताओं की संख्या होती है -
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कई

46. पूर्ण एकाधिकार में सीमांत आयगम औसत आयगम से होता है -
(a) अधिक
(b) कम
(c) समान
(d) इनमें से कोई नहीं

47. "समान वस्तु के लिए दो या अधिक मूल्य प्राप्त करने को मूल्य भेद कहते हैं" यह कथन है–
(a) मार्शल
(b) कीन्स
(c) पिगू
(d) रॉबिन्स

48. अल्पकाल में एकाधिकारी को प्राप्त होता है -
(a) लाभ
(b) हानि
(c) सामान्य लाभ
(d) ये सभी

49. दीर्घकाल में एकाधिकारी को प्राप्त होता है -
(a) लाभ
(b) हानि
(c) ऊँचा लाभ
(d) ऊँची हानि

50. दीर्घकाल में सीमांत लागत दीर्घकालीन सीमांत आयगम के -
(a) नीचे होती है
(b) समान होती है
(c) ऊपर होती है
(d) इनमें से कोई नहीं

51. सामान्य लाभ की स्थिति है -
(a) AR = AC
(b) AR < AC
(c) AR > AC
(d) इनमें से कोई नहीं

52. वस्तु का बाजार में मूल्य एक ही होगा -
(a) एकाधिकार में
(b) पूर्ण प्रतियोगिता में
(c) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता में
(d) उपयुक्त सभी दशाओं में

53. समस्त लागत स्थितियों वाले पूर्ण प्रतियोगी उद्योग की तुलना में एक एकाधिकारी -
(a) अधिक मात्रा में उत्पादन करता है
(b) कम मात्रा में उत्पादन करता है
(c) सामान्य मूल्य प्राप्त करता है
(d) कम मूल्य प्राप्त करता है

54. एक एकाधिकारी का माँग वक्र -
(a) एक्स अक्ष के समानान्तर होता है
(b) वाई अक्ष के समानान्तर होता है
(c) बाएँ से दाएँ नीचे की ओर झुकता है
(d) बाएँ से दाएँ ऊपर की ओर चढ़ जाता है

55. एकाधिकारी निर्धारित नहीं कर सकता -
(a) वस्तु की माँग
(b) वस्तु की कीमत
(c) वस्तु की पूर्ति
(d) इनमें से सभी

56. एकाधिकारी शक्ति :
(a) P - MR / P
(b) P - MC / P
(c) P / P - MC
(d) P / P - MR

57. एकाधिकार में नहीं पायी जाती है :
(a) क्रेताओं एवं विक्रेताओं की अधिक संख्या
(b) क्रेताओं की अधिक संख्या
(c) विक्रेताओं की अधिक संख्या
(d) कीमत निर्धारण की स्वतंत्रता

58. अल्पकाल में एकाधिकारी को प्राप्त होता है :
(a) सामान्य लाभ
(b) असामान्य लाभ
(c) हानि
(d) ये सभी

59. एकाधिकारी निर्धारित नहीं कर सकता :
(a) वस्तु की कीमत
(b) वस्तु की माँग
(c) वस्तु की पूर्ति
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

60. कीमत भेद के दोष हैं :
(a) वस्तु भेद
(b) अंतरराष्ट्रीय मनमुटाव
(c) एकाधिकार की शक्ति में वृद्धि
(d) उपयुक्त सभी

61. बहुसंख्य एकाधिकार की दशा में (मांग लीवर दो संसर्ग A तथा B हैं) लाभ अधिकतम करने की अवस्था है :
(a) MCA = MCB
(b) MRA = MRB
(c) MR = (MCA + MCB)
(d) MRA+B = MC

62. एक एकाधिकारी का माँग फलन \( Q_D = 100 - 2P \) है। इसका सीमांत आयगम फलन होगा :
(a) 100 – 4P
(b) 50 – Q
(c) 50 – P
(d) 100 – 2P

63. एकाधिकारी साम्य की अवस्था में :
(a) मूल्य > MC
(b) मूल्य < MC
(c) मूल्य = MC
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

64. एकाधिकार के स्रोत :
(a) पेटेंट या कॉपीराइट
(b) आवश्यक कच्चे माल के ऊपर नियंत्रण
(c) पैमानों की अर्थव्यवस्थाएँ (प्राकृतिक एकाधिकार)
(d) उपर्युक्त सभी

65. निम्नलिखित में से कौन एक सही है ?
(a) AR = MR (e / e - 1)
(b) MR = AR  (e / e-1)
(c) e = MR / (AR - MR)
(d) e = MR / (AR - P)

66. दीर्घकाल में एक एकाधिकारी द्वारा अपने मुनाफे को अधिक किया जाता है, यदि :
(a) LMC = LAR
(b) LMC = LAC = LFC
(c) LMC = MR = LAC
(d) MC = MR

67. मूल्य भेद तभी संभव है जब (i) एकाधिकार हो; (ii) दोनों बाजारों में माँग की लोच भिन्न हो; तथा (iii) वस्तुओं दोनों बाजारों के बीच हस्तांतरणीय न हो :
(a) सिर्फ (i), (ii) एवं (iii) सही हैं
(b) सिर्फ (ii) और (iii) सही हैं
(c) सिर्फ (i) और (ii) सही हैं
(d) सिर्फ (i) और (iii) सही हैं

68. भारतीय रेलवे एक उदाहरण है :
(a) एकाधिकार
(b) द्विधिकार
(c) क्रेता एकाधिकार
(d) अल्पाधिकार

69. एकाधिकार बाजार का वह प्रकार है जिसमें :
(a) वस्तु की कीमत पर एक ही उत्पादक का नियंत्रण होता है
(b) वस्तु की माँग पर एक ही उत्पादक का नियंत्रण होता है
(c) वस्तु की कीमत एवं पूर्ति दोनों ही उत्पादक का नियंत्रण होता है
(d) उपर्युक्त सभी

70. मूल्य नियंत्रण की स्थिति होती है :
(a) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार की स्थिति में
(b) एकाधिकार बाजार की स्थिति में
(c) अल्पाधिकार बाजार की स्थिति में
(d) एकाधिकारात्मक बाजार की स्थिति में

71. एक एकाधिकार बाजार में माँग की आड़ी लोच है :
(a) अव्यक्त
(b) शून्य
(c) अपरिमित
(d) एक

72. एकाधिकारी संतुलन की स्थिति में :
(a) AR = MR
(b) AR > MR
(c) AR < MR
(d) TC = TR

73. एकाधिकारी निर्धारण कर सकता है :
(a) कीमत और उत्पादन की मात्रा दोनों
(b) या तो कीमत या उत्पादन की मात्रा
(c) कीमत और उत्पादन की मात्रा
(d) इनमें से कोई नहीं

74. एकाधिकार बाजार में वस्तु की आड़ी माँग लोच :
(a) अत्यधिक लोचदार होती है
(b) पूर्णतः लोचदार होती है
(c) इकाई के बराबर होती है
(d) लगभग शून्य होती है

75. विवक्षित एकाधिकार तभी संभव है जबकि दो बाजारों में :
(a) माँग की लोच भिन्न-भिन्न हो
(b) माँग की लोच समान हो
(c) माँग बेलोचदार हो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

76. भारत में निम्नलिखित में से किस उद्योग में एकाधिकार स्थिति है ?
(a) इंटरनेट सेवा
(b) कोरियर सेवा
(c) रेल परिवहन
(d) मोटर वाहन उद्योग

77. एकाधिकार में माँग की आड़ी लोच होगी :
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) अनन्त

78. एक फर्म सस्य की स्थिति में होगी जबकिः
(a) AR = MR
(b) MC = MR
(c) AC = MC
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

79. वस्तु के एक ही स्थान पर उत्पादित होने के कारण वस्तु पर नियंत्रण को कहते हैं :
(a) ऐतिहासिक एकाधिकार
(b) सामाजिक एकाधिकार
(c) कानूनी एकाधिकार
(d) प्राकृतिक एकाधिकार

80. एक ही व्यवसाय के भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्थित अनेक कारखानों एक ही नियंत्रण में हों, तो वह है :
(a) क्षैतिज मिलन
(b) लम्बवत् मिलन
(c) एकाधिकार
(d) पूर्ण प्रतियोगिता

81. एकाधिकारी फर्म का माँग वक्र होता है :
(a) एक्स-अक्षांश के समानान्तर
(b) वाई-अक्षांश के समानान्तर
(c) बाएँ से दायें गिरता हुआ
(d) बाएँ से दायें ऊपर उठता हुआ

82. एक व्यवस्था जिसमें बाजार में एक वस्तु का केवल एक ही विक्रेता होता है, उसे कहते हैं :
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) अपूर्ण प्रतियोगिता
(d) उपर्युक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book