बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. पूर्ण प्रतियोगिता में उत्पादक की माँग है :
(a) लोचदार
(b) बेलोचदार
(c) पूर्णतः लोचदार
(d) पूर्णतः बेलोचदार
2. अति अल्पकाल में पूर्ति रेखा होती है :
(a) पूर्णतः लोचदार
(b) पूर्णतः बेलोचदार
(c) सापेक्ष लोचदार
(d) सापेक्ष बेलोचदार
3. कौन-सी दशा पूर्ण प्रतियोगिता में नहीं पाई जाती है ?
(a) क्रेता व विक्रेताओं की अधिक संख्या
(b) बाजार दशाओं का पूर्ण ज्ञान
(c) स्वतंत्र प्रवेश
(d) साधनों की पूर्ण गतिशीलता
4. पूर्ण प्रतियोगिता में दीर्घकाल में प्रत्येक फर्म प्राप्त करती है :
(a) हानि
(b) सामान्य लाभ
(c) लाभ
(d) उपरोक्त सभी
5. पूर्ण प्रतियोगिता में :
(a) AR = MR
(b) AR > MR
(c) AR < MR
(d) AR = MR = 0
6. पूर्ण प्रतियोगिता में कीमत कौन निर्धारित करता है –
(a) प्रतिस्पर्धी फर्म
(b) उद्योग
(c) सामान्य फर्म
(d) सरकार
7. पूर्ण प्रतियोगिता में दीर्घकाल में :
(a) AR = MR
(b) MR = MC
(c) AC = price
(d) इनमें सभी
8. पूर्ण प्रतियोगी फर्म का दीर्घकालीन संतुलन :
(a) औसत लागत वक्र के गिरते भाग पर होगा
(b) औसत लागत वक्र के न्यूनतम बिंदु पर होगा
(c) औसत लागत वक्र के बढ़ते हुए भाग पर होगा
(d) उपर्युक्त सभी
9. पूर्ण प्रतियोगिता में औसत आय वक्र :
(a) x-अक्ष के समानान्तर होता है
(b) y-अक्ष के समानान्तर होता है
(c) ऊपर से दायें नीचे गिरता है
(d) दायें से बायें नीचे गिरता है
10. पूर्ण प्रतियोगिता में उत्पादक फर्म :
(a) कीमत प्राप्तकर्ता एवं मात्रा नियंत्रक होती है
(b) मात्रा प्राप्तकर्ता एवं कीमत नियंत्रक होती है
(c) केवल कीमत नियंत्रक होती है
(d) केवल मात्रा प्राप्तकर्ता होती है
11. कौन-सा कथन सत्य है :
(a) बाजार कीमत सामान्य कीमत के चारों ओर चक्कर लगाती है।
(b) सामान्य कीमत बाजार कीमत के चारों ओर चक्कर लगाती है।
(c) बाजार कीमत और सामान्य कीमत सदैव बराबर होती हैं।
(d) उपर्युक्त तीनों असत्य हैं।
12. सुसम्यक मूल्य वह मूल्य है जिससे कम मूल्य पर उत्पादक –
(a) सही
(b) गलत
(c) अप्रसिद्ध
(d) a और b दोनों
13. जब वस्तु की मांग की लोच अनन्त होती है तो एक फर्म के लिए निम्नलिखित में कौन सा सम्बन्ध लागू होगा :
(a) AR > MR
(b) MR > AR
(c) MR = AR
(d) MR > 0
14. सामान्य मूल्य वह मूल्य होता है जिसके दीर्घकाल में स्थापित होने की कोई संभावना नहीं रहती
(a) सही
(b) गलत
(c) अप्रसिद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
15. पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत एक उद्योग जब अल्पकाल में साध्य की स्थिति में होता है, तब उसमें क्रियाशील सभी फर्मों को प्राप्त होता है :
(a) लाभ
(b) सामान्य लाभ
(c) हानि
(d) ये तीनों
16. यदि AC सीधी रेखा के रूप में है तो –
(a) MC स्थिर होगी, सीधी रेखा के रूप में
(b) AC ही MC रेखा को प्रदर्शित करेगी
(c) MC गिरती हुई होगी
(d) इनमें से कोई नहीं
17. पूर्ण प्रतियोगिता में AR रेखा –
(a) आधार के समानान्तर होगी
(b) नीचे गिरती हुई होगी
(c) ऊपर उठती हुई होगी
(d) इनमें से कोई नहीं
18. यदि AR रेखा नीचे गिर रही हो तो MR –
(a) AR के बराबर होगी
(b) AR के ऊपर होगी
(c) AR से नीचे होगी
(d) AR से नीचे होगी और AR तथा लाभ अक्ष के दूरी के बीच से जायेगी
19. पूर्ण प्रतियोगी बाजार में फर्म की औसत आय (AR) की ऊँचाई कैसे निर्धारित होगी–
(a) फर्म की माँग एवं पूर्ति की शक्तियों के द्वारा
(b) उद्योग की माँग एवं पूर्ति की शक्तियों के द्वारा
(c) जिस ऊँचाई से खरीदा जाना निर्भर हो
(d) मान्यता के आधार पर
20. फर्मों की संख्या की वृद्धि से निम्नांकित को व्यवस्थित कीजिए (अधिक से कम की ओर)
(i) पूर्ण प्रतियोगिता (ii) अल्पएकाधिकार (iii) एकाधिकाधिक (iv) एकाधिकार (v) द्वैधाधिकार
(a) (i) (ii) (iii) (v) (iv)
(b) (i) (ii) (v) (iii) (iv)
(c) (i) (v) (ii) (iii) (iv)
(d) (i) (v) (iii) (ii) (iv)
21. यदि औसत आय (AR) आधार अक्ष के समांतर है–
(a) MR रेखा AR से नीचे होगी
(b) MR रेखा AR को छू लेगी
(c) MR रेखा AR से ऊपर होगी
(d) तीनों हो सकता है
22. यदि AR वक्र मूल बिन्दु के नतोदर हो तो MR वक्र–
(a) बीच से कटेगी
(b) मध्य बिन्दु से कम (y अक्ष की ओर से) से जायेगी
(c) मध्य बिन्दु के बाद से (y अक्ष की ओर से)
(d) कहीं को काट सकती है
23. यदि औसत आय (AR) आधार अक्ष के समांतर हो तो बाजार की दशा होगी–
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) पूर्ण प्रतियोगिता तथा एकाधिकाधिक प्रतियोगिता
(c) अल्पएकाधिकार
(d) पूर्ण प्रतियोगिता तथा अल्पएकाधिकार
24. पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत औसत आय रेखा लाभ अक्ष समांतर खींची गयी है, इसके सम्बन्ध में आप क्या निष्कर्ष देंगे–
(a) बिल्कुल गलत प्रदर्शित है
(b) संभवतः छपते समय रेखाचित्र उलट गया है
(c) लेखक को पूर्ण प्रतियोगिता की धारणा स्पष्ट नहीं है
(d) आधार अक्ष पर मूल्य तथा लाभ अक्ष पर मात्रा प्रदर्शित है, चित्र सही है
25. बाजार की उस स्थिति को आप क्या कहेंगे जबकि वस्तुएँ विभिन्न हो तथा फर्मों की संख्या कम है
(a) अपूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) एकाधिकाधिक प्रतियोगिता
(d) विविधत् अल्पएकाधिकार
26. एक फर्म उत्पादन के उस स्तर पर संतुलन की स्थिति में होगी जबकी
(a) TR तथा TC के बीच का अन्तर अधिकतम होगा
(b) जब TR तथा TC के ढाल बराबर होंगे
(c) जब MR = MC
(d) उपर्युक्त सभी स्थितियों में
27. पूर्ण प्रतियोगिता में दीर्घकाल में
(a) सभी फर्म सामान्य लाभ अर्जित करेगी
(b) अधिकांश सामान्य लाभ तथा कुछ असामान्य लाभ
(c) अधिकांशतः सामान्य लाभ तथा कुछ हानि
(d) अधिकांशतः सामान्य लाभ पर कुछ असामान्य लाभ तथा कुछ हानि पर रह सकती है
28. AR = AC = MR = MC किस बाजार स्थिति को व्यक्त करती है –
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) एकाधिकाधिक प्रतियोगिता
(d) इनमें से कोई नहीं
29. AR = AC = MR = ∠MC = SAC = SMC द्वारा प्रदर्शित समानता किस बाजार में होगी –
(a) पूर्ण प्रतियोगिता में
(b) पूर्ण प्रतियोगिता के दीर्घकाल में
(c) एकाधिकाधिक प्रतियोगिता में
(d) इनमें से कोई नहीं
30. पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म द्वारा प्राप्त न्यूनतम मूल्य क्या होगा जिस पर वह हानि पर कार्य करती रहेगी
(a) इतना मूल्य जो उसकी औसत स्थिर लागत को पूरा करे
(b) इतना मूल्य जो उसकी परिवर्तनशील लागत को पूरा कर ले
(c) फर्म से विक्रय लागत पूरा कर ले
(d) इस बात के लिए आवश्यक हो जाय कि दीर्घकाल में यह स्थिति नहीं रहेगी
31. यदि MC तथा MR की समानता का बिन्दु AC से ऊपर है तो फर्म को
(a) सामान्य लाभ मिलेगा
(b) हानि प्राप्त होगी
(c) असामान्य लाभ होगा
(d) उपर्युक्त हानि
32. अल्पकाल में लाललालित बिन्दु वहाँ होगा जहाँ –
(a) मूल्य = AVC
(b) TR = TVC
(c) मूल्य = AFC
(d) इनमें से कोई नहीं
33. एक पूर्ण प्रतियोगी फर्म की पूर्ति रेखा
(a) MC वक्र के ऊपर उठते हुए भाग से प्रदर्शित होगी
(b) AC ऊपर के MC के ऊपर उठते हुए भाग से प्रदर्शित होगा
(c) AC के ऊपर उठते हुए भाग से प्रदर्शित होगा
(d) MC वक्र के उन भाग पर जो AVC के ऊपर उठते हुए भाग से प्रदर्शित होगी।
34. पूर्ण प्रतियोगिता तथा एकाधिकाधिक प्रतियोगिता में यदि फर्म सामान्य लाभ अर्जित कर रही हो तो
(a) पूर्ण प्रतियोगिता तथा एकाधिकाधिक प्रतियोगिता दोनों के उत्पादन क्षमता का पूर्ण प्रयोग हो रहा है
(b) पूर्ण प्रतियोगिता में उत्पादन क्षमता का पूर्ण प्रयोग होगा पर एकाधिकाधिक प्रतियोगिता में नहीं
(c) एकाधिकाधिक प्रतियोगिता में पूर्ण प्रयोग होगा पर पूर्ण प्रतियोगिता में नहीं
(d) कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता।
35. अल्पकाल में, पूर्ण प्रतियोगिता में जब फर्म का लाभ अधिकतम होगा, तो फर्म किस उत्पादन के नियम के अन्तर्गत कार्य करती है
(a) वृद्धिमान प्रतिफल नियम
(b) स्थिर प्रतिफल नियम
(c) ह्रासमान प्रतिफल नियम
(d) वृद्धिमान पैमाने प्रतिफल नियम
36. अल्पकाल में पूर्ण प्रतियोगिता फर्म के लिए कीमत बढ़ती है तो
(a) लाभ में परिवर्तन नहीं होता
(b) लाभ कम हो जाता है
(c) लाभ बढ़ जाता है
(d) औसत लागत स्वतः कम हो जाती है
37. पूर्ण प्रतियोगिता उस बाजार में निम्नलिखित में से कौन सा सही है –
(a) मजदूरी दर श्रम के सीमांत उत्पादन के बराबर होती है
(b) मजदूरी बराबर होती है श्रम की सीमांत उत्पादन से
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
38. दीर्घकाल में पूर्ण प्रतियोगिता वाले साधन बाजार में तथा वस्तु बाजार में
(a) मजदूरी की दर = MRP
(b) मजदूरी की दर = MVP
(c) मजदूरी की दर = MRP = MVP
(d) इनमें से कोई भी नहीं
39. पूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति में एक फर्म द्वारा दी जाने वाली मजदूरी
(a) उद्योग की मजदूरी के बराबर होगी
(b) उद्योग की मजदूरी से कम होगी
(c) उद्योग की मजदूरी से अधिक होगी
(d) कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता
40. अपूर्ण प्रतियोगिता बाजार का दीर्घ काल में उत्पादक का संतुलन होगा–
(a) वृद्धिमान प्रतिफल नियम के अन्तर्गत
(b) वृद्धिमान लाभ नियम के अन्तर्गत
(c) ह्रासमान प्रतिफल नियम के अन्तर्गत
(d) उपर्युक्त सभी
41. पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत, फर्म का माँग वक्र, उत्पाद-अक्ष के सापेक्ष
(a) क्षैतिज ढाल वाला होता है
(b) ऋणात्मक ढाल वाला होता है
(c) समानांतर तथा समतल ढाल वाला होता है
(d) लम्बवत होता है
42. एक पूर्ण प्रतियोगी फर्म के लिए, माँग वक्र–
(a) कुल आय वक्र भी होता है
(b) औसत आय वक्र भी होता है
(c) सीमांत आय वक्र भी होता है
(d) b तथा c दोनों
43. अल्पकाल में पूर्ण प्रतियोगिता में एक फर्म का पूर्ण वक्र–
(a) इसके परिवर्तनशील लागत वक्र पर ऊपर बढ़ता हुआ भाग होता है
(b) औसत परिवर्तनशील लागत वक्र के ऊपर इसकी सीमांत लागत वक्र का ऊपर बढ़ने वाला भाग होता है
(c) औसत लागत वक्र के ऊपर इसके सीमांत लागत वक्र का ऊपर बढ़ने वाला भाग होता है
(d) ऊपर उठता हुआ औसत लागत वक्र
44. अल्पकाल में पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत जब फर्म का लाभ अधिकतम होता है, तब फर्म उत्पादन करती है–
(a) वृद्धिमान प्रतिफल नियम
(b) स्थिर प्रतिफल नियम
(c) ह्रासमान प्रतिफल नियम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. पूर्ण प्रतियोगिता तथा अपूर्ण प्रतियोगिता में निम्नलिखित में क्या उपयुक्त्ति नहीं है–
(a) क्रेता तथा विक्रेता की अधिक संख्या
(b) फर्मों का स्वतंत्र प्रवेश
(c) समान्य उत्पाद
(d) पूर्ण ज्ञान
46. पूर्ण प्रतियोगिता में एक फर्म के लिए मांग का आधार कैसा होता है?
(a) उदासीन ने
(b) बिचलित ने
(c) नीचे गिरता हुआ ने
(d) ऊपर चढ़ता हुआ ने
47. अपूर्ण प्रतियोगिता का प्रतिपादन किसने किया?
(a) मार्शल
(b) चेम्बरलीन
(c) पिगू साहब
(d) जॉन रॉबिन्सन
48. क्रेताओं और विक्रेताओं के मध्य निकट सम्पर्क पाया जाता है–
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) अपूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) अल्पाधिकार
49. पूर्ण प्रतियोगिता में मूल्य निर्धारण सिद्धान्त को "माँग एवं पूर्ति का सिद्धान्त" कहने वाले अर्थशास्त्री हैं–
(a) कीन्स
(b) मार्शल
(c) पिगू
(d) रॉबिन्सन
50. वस्तु के मूल्य का निर्धारण निर्भर होता है–
(a) वस्तु की उत्पादकता पर
(b) वस्तु की उपयोगिता पर
(c) वस्तु की उत्पादकता व उपयोगिता पर
(d) इनमें से कोई नहीं
51. पूर्ण प्रतियोगिता एवं एकाधिकार के बाजारों का महत्व केवल है -
(a) व्यावहारिक
(b) सैद्धान्तिक
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
52. क्रेताओं व विक्रेताओं को बाजार की पूर्ण जानकारी होती है -
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) अपूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) द्वैधाधिकार
53. सिगरेट उद्योग की कीमत का उदाहरण है -
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) अपूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
54. मूल्य निर्धारण सर्वाधिक स्वरूप है -
(a) कीमत का
(b) उत्पादन का
(c) आर्थिक स्पर्धा का
(d) ये सभी
55. प्रतिस्पर्धा पूर्ति की स्थिति के लिए दो दशाओं का होना आवश्यक है। प्रथम तो साधनों की गतिशीलता तथा द्वितीय किसी विशेष इकाई द्वारा नियंत्रण का अभाव है। यह कथन है -
(a) एच.जे.डे का
(b) कीन्स
(c) पिगू
(d) मीड
56. पूर्ण प्रतियोगिता की मान्यताओं में निम्न में कौन सी गलत है ?
(a) श्रमिक की अधिक संख्या
(b) समरूप वस्तु
(c) लोचपूर्ण मांग
(d) कीमत पर फर्म का नियंत्रण
57. पूर्ण प्रतियोगिता तथा दीर्घकाल में एक फर्म के संतुलन में -
(a) केवल सीमांत लाभ, सीमांत आय के बराबर होती है
(b) सीमांत लाभ तथा सीमांत लागत कीमत के बराबर होती है
(c) केवल औसत लाभ, औसत आय के बराबर होती है
(d) सीमांत लाभ, कीमत, सीमांत आय तथा सीमांत लागत सभी बराबर होते हैं
58. फर्म किस प्रकार के स्वभाव वाली कीमत निर्धारित नहीं कर सकती ?
(a) अपूर्ण प्रतियोगिता
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) अल्पाधिकार
59. अल्पकाल में प्रचलित कीमत कहलाती है :
(a) सामान्य कीमत
(b) उपसमाय कीमत
(c) बाजार कीमत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. समविच्छेद बिन्दु पर फर्म की लाभ-हानि होती है :
(a) शून्य
(b) धनात्मक
(c) ऋणात्मक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
61. समविच्छेद बिन्दु उस स्थिति में होता है जब :
(a) TR = TC
(b) TR < TC
(c) TR > TC
(d) TR = शून्य
62. सामान्य लाभ तब उत्पन्न होते हैं जब :
(a) AR > AC
(b) AR = AC
(c) AR < AC
(d) TR > TC
63. कोई फर्म अपने उत्पादन की मात्रा निम्नलिखित के अनुसार निर्धारित करती है :
(a) अनुकूलतम उत्पादन स्तर
(b) अधिकतम लाभ
(c) न्यूनतम उत्पादन लागत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. टिकाऊ वस्तुओं के बाजार मूल्य पर प्रभाव पड़ता है :
(a) माँग एवं पूर्ति का
(b) माँग का
(c) पूर्ति का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. शीघ्र नष्ट होने वाली वस्तुओं के बाजार मूल्य पर प्रभाव पड़ता है :
(a) माँग का
(b) पूर्ति का
(c) माँग एवं पूर्ति का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. सामान्य मूल्य इसके बराबर होता है :
(a) वस्तु की सीमांत लागत व सीमांत उपयोगिता
(b) बाजार मूल्य
(c) वस्तु की औसत लागत
(d) उपर्युक्त सभी
67. पूर्ण प्रतियोगिता में दीर्घकाल में एक फर्म प्राप्त करती है :
(a) सामान्य लाभ
(b) असामान्य लाभ
(c) हानि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
68. पूर्ण प्रतियोगिता में एक फर्म की माँग की लोच होती है :
(a) पूर्ण लोचदार
(b) पूर्णतः बेलोचदार
(c) कम लोचदार
(d) अधिक लोचदार
69. एक पूर्ण प्रतियोगी बाजार में माँग एवं पूर्ति फलन प्रकारः
Q_D = 100 – 2P ; Q_S = –10 + 3P है। संतुलन मूल्य एवं उत्पादन मात्रा होगी :
(a) P = 20, Q = 56
(b) P = 22, Q = 50
(c) P = 20, Q = 46
(d) P = 22, Q = 56
70. पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत समान लागत उद्योग की दशा में दीर्घकालीन पूर्ति वक्र होगी:
(a) लंबरूप
(b) अनुप्रस्थ
(c) मूल्यबिन्दु को उतरत
(d) X-अक्ष को उतरत
71. पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत लघु काल में एक फर्म :
(a) असामान्य लाभ अर्जित कर सकती है
(b) सामान्य लाभ अर्जित कर सकती है
(c) हानि अर्जित कर सकती है
(d) उपर्युक्त में से कोई भी
72. पूर्ण प्रतियोगिता की दशा में एक फर्म के लिये :
(a) P = AR = MR
(b) AR = MR
(c) P = AR = MR = D
(d) उपर्युक्त सभी
73. पूर्ण प्रतियोगिता की दशा में एक फर्म की कुल आय वक्र होगी :
(a) एक सीधी रेखा
(b) X-अक्ष को उतरत
(c) X-अक्ष को अवतल
(d) X-अक्ष को पहले अवतल फिर उतल
74. पूर्ण प्रतियोगिता की विशेषता कौन-सी है ?
(a) असंख्य क्रेता एवं विक्रेता
(b) दीर्घकाल में असामान्य लाभ
(c) समरूप वस्तुएँ
(d) (a) एवं (c) दोनों
75. शुद्ध प्रतियोगिता में कौन-सी विशेषता पायी जाती है ?
(a) क्रेताओं और विक्रेताओं की अधिक संख्या, बाजार का पूर्ण ज्ञान, समरूप वस्तु
(b) बाजार का पूर्ण ज्ञान, समरूप वस्तु, प्रतियोगियों का अभाव
(c) समरूप वस्तुएँ, फर्मों का स्वतंत्र प्रवेश तथा बहिर्गमन, क्रेताओं एवं विक्रेताओं की अधिक संख्या।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. एक ऐसा बाजार जिसमें एक व्यक्तिगत उत्पादक 'मूल्य स्वीकार करने वाला' होता है न कि 'मूल्य निर्धारण करने वाला' उसे कहते हैं :
(a) पूर्ण प्रतियोगिता का बाजार
(b) एकाधिकार का बाजार
(c) एकाधिकाधिक प्रतियोगिता का बाजार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
77. पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत बाजार कीमत को प्रभावित कर सकता है :
(a) कोई एक विक्रेता
(b) कोई एक क्रेता
(c) दोनों क्रेता एवं विक्रेता
(d) न कोई क्रेता और न कोई विक्रेता
78. पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म का लाभ निर्भर करता है :
(a) औसत लागत के सीमांत लागत पर आधिभ्य के
(b) कीमत के सीमांत लागत पर आधिभ्य के
(c) औसत के औसत लागत पर आधिभ्य के
(d) सीमांत आय के लागत पर आधिभ्य के
79. एक को छोड़कर निम्नलिखित में से सभी पूर्ण प्रतियोगिता के लक्षण हैं :
(a) विक्रेताओं की बड़ी संख्या
(b) उत्पादन में समरूपता
(c) पूर्ण ज्ञात व्यावसायिक विज्ञापन
(d) बाजार का पूर्ण ज्ञान
80. किसी फर्म का और उद्योग का औसत आय वक्र एक ही होता है :
(a) एकाधिकार में
(b) पूर्ण प्रतियोगिता में
(c) अल्पाधिकार में
(d) द्वैधाधिकार में
81. शीघ्र नष्ट होने वाली वस्तुओं के बाजार मूल्य पर प्रभाव पड़ता है :
(a) माँग एवं पूर्ति का
(b) पूर्ति का
(c) माँग का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
82. हरी सब्जियों का बाजार होता है :
(a) अति अल्पकालीन बाजार
(b) अल्पकालीन बाजार
(c) दीर्घकालीन बाजार
(d) अति दीर्घकालीन बाजार
83. दीर्घकाल में पूर्ण प्रतियोगी फर्म प्राप्त करती है :
(a) सामान्य लाभ
(b) सामान्य से अधिक लाभ
(c) हानि
(d) न लाभ न हानि
84. इनमें से किस बाजार में औसत एवं सीमांत आय बराबर होंगे ?
(a) एकाधिकार
(b) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
(c) अल्पाधिकार
(d) पूर्ण प्रतियोगिता
85. एक फर्म संतुल्य की स्थिति में होगी जबकि :
(a) AR = MR
(b) MC = MR
(c) AC = MC
(d) इनमें से कोई नहीं
86. ............ एक आदर्श बाजार है।
(a) एकाधिकार
(b) एकाधिकारात्मक
(c) पूर्ण प्रतियोगिता
(d) अल्पाधिकार
87. पूर्ण प्रतियोगिता में कीमत निर्धारण की जाती है :
(a) प्रतिस्पर्धी फर्म द्वारा
(b) अनुकूलतम फर्म द्वारा
(c) उद्योग द्वारा
(d) सर्वाधिक कार्यकुशल फर्म द्वारा
88. किस बाजार में फर्म मूल्य निर्धारित नहीं कर सकती ?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(d) अल्पाधिकार
89. पूर्ण प्रतियोगिता बाजार में फर्म होगी :
(a) मूल्य निर्धारक
(b) एक मूल्य ग्रहण करने वाली
(c) दूसरों प्रवेश पर बाधायें डालने वाली
(d) प्रतियोगियों से भिन्न वस्तु का उत्पादन करने वाली
90. अधिकतम लाभ के लिए शर्त है :
(a) AR = AC
(b) MR = MC
(c) MR = AR
(d) MC = AC
91. पूर्ण तथा शुद्ध प्रतियोगिता में अन्तर करने के कार्य से कौन सम्बन्धित है ?
(a) एडम स्मिथ
(b) मार्शल
(c) चैम्बरलिन
(d) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन
92. निम्नलिखित में से कौन-सा पूर्ण प्रतियोगिता का लक्षण नहीं है ?
(a) विक्रेताओं की बड़ी संख्या
(b) उत्पाद में समरूपता
(c) फर्म द्वारा व्यक्तिगत विज्ञापन
(d) बाजार का पूर्ण ज्ञान
93. निम्नलिखित में से कौन पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत कीमत निर्धारित करता है ?
(a) सामान्य फर्म
(b) प्रतिस्पर्धी फर्म
(c) उद्योग
(d) सरकार
94. दीर्घकाल में पूर्ण प्रतियोगिता फर्म प्राप्त करती है :
(a) सामान्य लाभ
(b) सामान्य से अधिक लाभ
(c) हानि
(d) न लाभ न हानि
95. पूर्ण प्रतियोगिता में प्रत्येक फर्म :
(a) कीमत प्राप्तकर्ता एवं मात्रा नियोजक होती है।
(b) मात्रा प्राप्तकर्ता एवं कीमत नियोजक होती है।
(c) केवल कीमत नियोजक होती है।
(d) केवल मात्रा प्राप्तकर्ता होती है।
96. पूर्ण प्रतियोगिता में उत्पादन की माँग :
(a) लोचदार होती है
(b) पूर्णतः लोचदार होती है
(c) बेलोचदार होती है
(d) पूर्णतः बेलोचदार होती है
97. किस बाजार में फर्म मूल्य निर्धारित नहीं कर सकती ?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) एकाधिकार प्रतियोगिता
98. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग पूर्ण प्रतियोगी मॉडल के सर्वाधिक निकटतम हो सकता है ?
(a) गेहूँ की खेती
(b) सिगरेट
(c) ऑटोमोबाइल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
99. अपूर्ण प्रतियोगिता में उत्पादकों की संख्या :
(a) असंख्य होती है
(b) सीमित रहती है
(c) कम होती है
(d) अधिक होती है
100. एक बाजार में बहुत-से क्रेता एवं विक्रेता हैं। वे समरूप वस्तुएँ एक ही कीमत पर खरीदते तथा बेचते हैं। ऐसे बाजार को कहते हैं :
(a) एकाधिकार
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) अपूर्ण प्रतियोगिता
(d) उपर्युक्त सभी
|