लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2733
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

 

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए :

1.  निम्न में से कौन औसत उत्पादन से सम्बन्धित है?
(a) एक इकाई बढ़ाने से कुल उत्पादन में होने वाली वृद्धि
(b) अनेक प्रकार की सामग्रियों की कुल इकाइयों से विभाजन
(c) परिवर्तनीय साधनों का योगदान
(d) स्थिर साधनों की उत्पादकता

2.  उत्पादन सम्भावना वक्र नियम में वह क्या बताता है?
(a) वस्तुओं के उत्पादन सम्भाव को, जो उपलब्ध साधनों से सम्भव है
(b) उत्पादन सम्भाव का संकेत, जो प्राप्त नहीं किया जा सकता है
(c) वक्र के बाहर विकास दर होती है
(d) इनमें से कोई नहीं

3.  वर्धमान प्रतिफल नियम में एक उद्योग की सभी फर्मों को लाभ प्राप्त होता है –
(a) समान रूप से
(b) असमान रूप से
(c) फर्म के प्रबन्धन पर निर्भर करता है
(d) स्थिर रूप से

4.  जब कुल उत्पादन अधिकतम होता है तो –
(a) सीमांत उत्पादन धनात्मक होता है
(b) सीमांत उत्पादन ऋणात्मक होता है
(c) सीमांत उत्पादन शून्य होता है
(d) उपरोक्त में कोई भी स्थिति सम्भव है

5.  एक अनुकूलतम फर्म उस बिन्दु पर उत्पादन करेगी जहाँ –
(a) सीमांत लागत न्यूनतम हो
(b) औसत लागत न्यूनतम हो
(c) जब दोनों लागतें न्यूनतम हो
(d) जहाँ अधिकतम लाभ मिलता हो

6.  कमान्य उत्पादन ह्रास नियम में नियम में से क्या होता है?
(a) कुल उत्पादन बढ़ता है
(b) औसत उत्पादन बढ़ता है
(c) सीमांत उत्पादन घटता है
(d) सीमांत उत्पादन औसत उत्पादन से अधिक होता है

7.  एक इकाई उत्पादन करने के लिए पूँजी की जो मात्रा माँगी जाती है, उसे क्या कहा जाता है?
(a) निवेश अनुपात
(b) पूँजी उत्पाद अनुपात
(c) आयात-उत्पाद अनुपात
(d) पूँजी-आदान उत्पाद

8.  उत्पादक ह्रास नियम उस स्थिति का नाम है जिसमें –
(a) सीमांत उत्पादन घटता जाता है
(b) औसत उत्पादन घटता जाता है
(c) सीमांत एवं औसत उत्पादन दोनों घटते हैं किन्तु धनात्मक होते हैं
(d) कुल उत्पादन घटता है

9.  उत्पादन के नियमों के विचार देने का श्रेय निम्न में से किस अर्थशास्त्री को है –
(a) मार्शल
(b) गॉबिन्स
(c) श्रीमान् रॉबिन्सन
(d) रिकार्ड

10.  निम्न में से किस नियम को श्रीमान् रॉबिन्सन ने प्रतिपादित किया –
(a) माँग का नियम
(b) उपयोगिता नियम
(c) परिवर्तनशील अनुपात का नियम
(d) पैमाने के प्रतिफल का नियम

11.  श्रीमान् रॉबिन्सन ने ह्रासमान उत्पादकता का कारण निम्न में से किसे बताया है?
(a) प्रकृति का हस्तक्षेप
(b) साधनों के अनुपात में परिवर्तन
(c) साधनों की विशिष्टता
(d) साधनों की मात्रा में कमी

12. निम्न में से किससे उत्पादक प्राप्त नियत सम्पर्कित है-
(a) अल्पकाल से
(b) दीर्घकाल से
(c) अल्प एवं दीर्घकाल से
(d) उत्पादन में से कोई नहीं

13. किसी फर्म को अधिकतम लाभ उस समय प्राप्त होगा, जबकि उसका सीमांत आगम निम्न के बराबर हो-
(a) AC
(b) AVC
(c) MC
(d) AFC

14. उत्पादक का अवश्यस्वीकारी नियम निम्न में से कौन सा है-
(a) क्रमागत उत्पाद वृद्धि नियम
(b) क्रमागत उत्पाद ह्रास नियम
(c) क्रमागत उत्पाद समता नियम
(d) क्रमागत उत्पाद का ऋणात्मक नियम

15. रिटर्न टू स्केल की सीमांत उत्पादकता किस चरण में ऋणात्मक होती है?
(a) प्रथम चरण में
(b) द्वितीय चरण में
(c) तृतीय चरण में
(d) किसी में भी नहीं

16. परिवर्तनशील अनुपातों का सीमांत उत्पादकता किस चरण में ऋणात्मक होती है?
(a) प्रथम चरण में
(b) द्वितीय चरण में
(c) तृतीय चरण में
(d) किसी में भी नहीं

17. निम्न में से कौन अल्पकाल से सम्बन्धित है-
(a) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
(b) पैमाने के प्रतिफल का नियम
(c) तकनीकी प्रतिफलन का ह्रासमान सीमांत दर का नियम
(d) उपर्युक्त सभी

18. विस्तार वक्र नियम में से किसके समान होता है?
(a) कीमत उपभोग रेखा
(b) आय उपभोग रेखा
(c) कीमत रेखा
(d) उदासीनता वक्र

19. उत्पादन में परिवर्तनशील अनुपातों का नियम को नियम मान्यता में से कौन नहीं है-
(a) तकनीकी सुधार समान रहता है
(b) भूमि स्थायीरूप एवं कुछ परिवर्तनशील होते हैं
(c) सभी इकाइयाँ एक ही प्रकार की होती हैं
(d) उपर्युक्त सभी

20. उत्पादन के विभिन्न साधनों के दोफुल संयोजन की व्याख्या कौन-सा सिद्धान्त करता है?
(a) उत्पाद वृद्धि नियम
(b) उत्पाद ह्रास नियम
(c) उत्पाद समता नियम
(d) इनमें से कोई नहीं

21. उत्पादन के विभिन्न साधनों की वित्तवत्ताओं की व्याख्या करने वाला सिद्धान्त नियम में से कौन-सा है?
(a) उत्पाद समता नियम
(b) उत्पाद ह्रास नियम
(c) उत्पाद वृद्धि नियम
(d) उत्पाद स्थिर नियम

22. उत्पादन की प्रारम्भिक अवस्था में उत्पादन का कौन सा नियम लागू होता है?
(a) उत्पाद ह्रास नियम
(b) उत्पाद समता नियम
(c) उत्पाद वृद्धि नियम
(d) इनमें से कोई नहीं

23. स्थिर पैमाने के प्रतिफल की दशा में उत्पादन के विभिन्न संतुलन बिन्दुओं के बीच की दूरी निम्न में क्या होगी?
(a) समान रहेगी
(b) बढ़ती जायेगी
(c) घटती जायेगी
(d) इनमें से कोई नहीं

24. बढ़ते प्रतिफल की दशा में उत्पादन के विभिन्न संतुलन बिन्दुओं के बीच की दूरी निम्न में क्या होगी?
(a) समान रहेगी
(b) बढ़ती जायेगी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

25. यदि किसी विस्तार पथ के विभिन्न संतुलन बिन्दुओं के बीच की दूरी घटती जा रही है तो-
(a) स्थिर पैमाने का प्रतिफल लागू होगा
(b) बढ़ते पैमाने का प्रतिफल लागू होगा
(c) घटते पैमाने का प्रतिफल लागू होगा
(d) सभी

26. पैमाने के स्थिर प्रतिफल के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सही है-
(a) AB = BC = CD = DE
(b) AB > BC = CD = DE
(c) AB > BC > CD > DE
(d) AB < BC < CD < DE

27. पैमाने के बढ़ते प्रतिफल के लिए कौन सा सत्य है-
(a) AB = BC = CD = DE
(b) MC = MR
(c) AVC = MR
(d) AB > BC > CD > DE

28. निम्न में से क्या होगा यदि पैमाने के प्रतिफल घट रहे हैं तो परिवर्तनशील साधन की सीमांत उत्पादकता सदा-
(a) बढ़ेगी
(b) घटेगी
(c) स्थिर रहेगी
(d) इनमें से कोई नहीं

29. रेखीय समपृष्ठ फलन उत्पाद फलन की स्थिति में विस्तार पथ मूल बिन्दु से निम्न में किस आकृति का होगा-
(a) सरल रेखा
(b) वक्र रेखा
(c) त्रिज्या
(d) इनमें से कोई नहीं

30. उत्पाद के नियम एवं पैमाने के प्रतिफल में प्रमुख अन्तर क्या है ?
(a) उत्पाद के नियम में साधनों का अनुपात बदलता है, जबकि पैमाने के प्रतिफल में आपसी अनुपात स्थिर रहता है
(b) उत्पाद के नियम में सभी साधनों को परिवर्तित नहीं किया जाता है, जबकि पैमाने के प्रतिफल में सभी साधनों को परिवर्तित किया जाता है
(c) उत्पाद के नियम अल्पकालिक विश्लेषण है, जबकि पैमाने का प्रतिफल दीर्घकालिक विश्लेषण है।
(d) उपरोक्त तीनों अन्तर हैं।

31. पैमाने के बढ़ते हुए प्रतिफल के लिए निम्न कथनों में कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) पूँजी सम्पत्ति के आकार में वृद्धि
(b) श्रमिकों की संख्या में वृद्धि
(c) श्रमिकों की दक्षता में वृद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं

32. स्थिर साधन परिवर्तनशील साधन होते हैं-
(a) अति अल्पकाल से
(b) अल्पकाल से
(c) दीर्घकाल में
(d) उपर्युक्त सभी

33. पैमाने की बचतों से अभिप्राय है-
(a) प्रति इकाई उत्पादन लागत में गिरावट
(b) प्रति इकाई वितरण लागत में गिरावट
(c) प्रति इकाई उत्पादन लागत में वृद्धि
(d) कुल उत्पादन लागत में गिरावट

34. पैमाने का प्रतिफल सिद्धान्त लागू होता है जब :
(a) एक उत्पादन साधन परिवर्तनशील होता है
(b) जब सभी कारक परिवर्तनशील होते हैं
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) श्रम परिवर्तित होता है एवं पूँजी समान रहती है

35. आकार की बाह्य मित्तव्यताएँ उस समय उत्पन्न होती हैं जब :
(a) एक फर्म के आकार में विस्तार से दूसरी की कार्यक्षमता बढ़ती है
(b) बड़ी मात्रा में क्रय हेतु क्रयमूल्य घटती जाती है
(c) विविधफलों से फर्म के उत्पाद की माँग बढ़ती है
(d) फर्म का स्वरूप नई वस्तुओं का आकर्षण करता है

36. वृद्धिशील प्रतिफल का नियम किन कारणों लागू होता है ?
(a) आर्थिक प्रतिफल
(b) विशिष्टीकरण
(c) साधनों की अभिमुख्यता
(d) उपर्युक्त सभी

37. पैमाने के प्रतिफल किससे सम्बंधित है ?
(a) अति लघु समय अवधि
(b) लघु समय अवधि
(c) दीर्घकाल अवधि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

38. दीर्घकालीन उत्पादन फलन सम्बन्धित है :
(a) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
(b) पैमाने के प्रतिफल का नियम
(c) ह्रासमान प्रतिफल का नियम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

39. दीर्घकालीन अवधि में सभी साधन हैं :
(a) स्थायी
(b) परिवर्तनशील
(c) सभी साधनों में कोई परिवर्तन नहीं होता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

40. प्रो. मार्शल के अनुसार पैमाने के बढ़ते प्रतिफल के लागू होने का प्रमुख कारण है :
(a) साधनों की विभाज्यता
(b) परिचालनगत सुव्यवस्था
(c) श्रम विभाजन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

41. दीर्घकालीन उत्पादन फलन का सम्बन्ध है :
(a) परिवर्तनशील अनुपातों के नियम से
(b) पैमाने के प्रतिफल से
(c) उत्पाद ह्रास नियम से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

42. रेखीय समसत्व उत्पादन फलन सम्बन्धित है :
(a) बढ़ते पैमाने के प्रतिफल से
(b) घटते पैमाने के प्रतिफल से
(c) स्थिर पैमाने के प्रतिफल से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

43. वृद्धिशील प्रतिफल पैमाने का स्पष्टीकरण.........के सन्दर्भ में किया जाता है।
(a) अन्त: एवं बाह्य मित्तव्यतायें
(b) अन्त: एवं बाह्य हानियाँ
(c) मित्तव्यताएँ एवं अन्तः हानियाँ
(d) उपर्युक्त सभी

44. एक उद्योग का आकार बढ़ता है :
(a) उद्योग में कार्य करने वाली इकाइयों के आकार में वृद्धि होने पर
(b) उद्योग में फर्मों की संख्या में वृद्धि होने से
(c) उपरोक्त दोनों स्थितियों में
(d) इनमें से कोई नहीं

45. किसी उत्पादन स्तर पर सु-प्रबन्ध तथा विस्तार से प्राप्त होने वाली बचतें कहलाती हैं -
(a) आन्तरिक बचतें
(b) बाह्य बचतें
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

46. निम्नलिखित में से आन्तरिक बचत हैं :
(a) नवीन तथा विशेष मशीनों के प्रयोगों से बचतें
(b) श्रम विभाजन के प्रयोग से बचतें
(c) क्रय-विक्रय से बचतें
(d) उपरोक्त सभी

47. "बाह्य बचतें वे हैं, जो एक उद्योग में सभी प्रकार की फर्मों को प्राप्त होती है।" वह कथन है -
(a) मार्शल
(b) चैपमैन
(c) पिगू
(d) रॉबिन्स

48. निम्नलिखित में से बाह्य बचतें हैं :
(a) केन्द्रीयकरण की बचतें
(b) तकनीकी ज्ञान की बचतें
(c) विशिष्टीकरण की बचतें
(d) उपरोक्त सभी

49. "व्यक्तिगत फर्मों के लिए आन्तरिक तथा बाह्य बचतें हो सकती हैं, किन्तु समस्त अर्थव्यवस्था के लिए केवल आन्तरिक बचतें हो सकती हैं" यह कथन है :
(a) प्रो. कान्स का
(b) मार्शल का
(c) पिगू का
(d) कीन्स का

50. निम्नलिखित में से अभावव्यतियाँ है :
(a) उपयुक्तताजन्य श्रमिकों का शोषण
(b) हड़ताल और तालाबन्दी
(c) धन का असमान वितरण
(d) उपरोक्त सभी

51. कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) तकनीकी बचतें आन्तरिक बचतों का उदाहरण है।
(b) आन्तरिक बचतों का प्रमुख कारण साधनों की अभिव्याप्तता है।
(c) आन्तरिक बचतें उद्योग की सभी फर्मों को प्राप्त होती हैं
(d) उपरोक्त सभी

52. केन्द्रीयकरण की बचत है -
(a) कच्चा माल
(b) कुशल श्रमिकों की उपलब्धता
(c) परिवहन
(d) उपर्युक्त सभी

53. बाह्य बचत मिलती है -
(a) फर्म विशेष को
(b) सभी फर्मों को
(c) उत्पादन (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

54. तकनीकी बचत किसका उदाहरण है -
(a) बाह्य बचत का
(b) आन्तरिक बचत का
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

55. सामान्य तथा समान रूप से किसी उद्योग की सभी फर्मों को उपलब्ध होने वाली मित्तव्यताएँ कही जाती हैं-
(a) बाह्य मित्तव्यताएँ
(b) आन्तरिक मित्तव्यताएँ
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

56. विशिष्टीकरण व श्रम विभाजन किसका उदाहरण है -
(a) बाह्य मित्तव्यता
(b) आन्तरिक मित्तव्यता
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

57. कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) सभी फर्मों को गहन पर्यवेक्षण का लाभ मिलता है।
(b) अल्प मात्रा में उत्पादन का आरम्भ होने पर उत्पादन के बढ़ते पैमाने से।
(c) अन्तर्जात विशेषताओं की उपलब्ध फर्में ही केवल आन्तरिक मित्तव्यता उत्पन्न करती हैं।
(d) आन्तरिक बचतें सभी फर्मों को समान रूप से प्राप्त हो सकती हैं

58. फर्म के आकार में वृद्धि होने से ... ... मित्तव्यताएँ आती हैं।
(a) बाह्य
(b) आन्तरिक
(c) अस्थायी
(d) अप्राकृतिक

59. आन्तरिक बचतों को कहा जाता है -
(a) पैमाने की बचत
(b) पैमाने की अमितव्यताएँ
(c) अपशिष्ट पैमाना
(d) अपव्ययता

60. किस अर्थशास्त्री ने पैमाने की बचतों को आन्तरिक एवं बाह्य बचतों में बाँटा है ?
(a) ए.सी. पिगू ने
(b) मार्शल ने
(c) श्रीमती जोन रॉबिन्सन ने
(d) जे.आर. हिक्स ने

61. साधनों के अभिव्याप्त होने पर आन्तरिक मित्तव्यता उत्पन्न होती है, यह मत किसका है ?
(a) श्रीमती जोन रॉबिन्सन का
(b) कैलेडर का
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

62. आन्तरिक बचत का उदाहरण है -
(a) श्रम बचतें
(b) विपणन बचतें
(c) तकनीकी बचतें
(d) ये सभी

63. बाह्य बचत का उदाहरण है -
(a) कम लागत वाली परिवहन सेवा
(b) विदेशों से प्रतिस्पर्धा से मुक्ति
(c) प्रशिक्षण की व्यवस्था
(d) उपरोक्त सभी

64. आन्तरिक बचत है -
(a) यंत्रों का उपयोग
(b) श्रम विभाजन
(c) उप-उत्पादों की बचत
(d) ये सभी

65. “बड़े पैमाने पर उत्पादन आन्तरिक एवं बाहरी बचतों के कारण ही सम्भव हो पाता है।” यह कथन किसका है ?
(a) अल्फ्रेड मार्शल
(b) जे. आर. हिक्स
(c) ए.जे. नेहला
(d) श्रीमती जोन रॉबिन्सन

66. बड़े पैमाने के उत्पाद की शुरूआती स्थिति में कौन-सा नियम लागू होता है ?
(a) उत्पाद ह्रास नियम
(b) उत्पाद वृद्धि नियम
(c) उत्पाद स्थिरता नियम
(d) इनमें से कोई नहीं

67. बड़े पैमाने के उत्पादन या आकार बढ़ने पर -
(a) साधनों की अभिव्याप्तता बढ़ती है
(b) प्रत्येक ईकाई के उत्पादन से ज्यादा लाभ मिलता है
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

68. उद्योग को प्राप्त होने वाली उत्पाद सम्बन्धी मित्तव्यताएँ कितने भागों में बाँटी जा सकती हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

69. “आन्तरिक मित्तव्यताएँ वे होती हैं जो किसी एक फर्म को उसकी आन्तरिक कुशलता व व्यवस्था आदि श्रेष्ठता के कारण होती हैं।” यह कथन किसका है ?
(a) केन्द्रश्रेणि
(b) जे. चैपमैन
(c) कैलेडर
(d) अल्फ्रेड मार्शल

70. “बाह्य बचतें वे होती हैं, जिनमें उद्योग विशेष के सभी व्यवसायों का भाग होता है।” यह कथन किसका है ?
(a) ए.सी. पिगू
(b) प्रो. चैपमैन
(c) प्रो. लेविसबैक
(d) प्रो. बॉल्डिंग

71. “बाह्य बचतें वे बचतें होती हैं, जो अनेक फर्मों या उद्योग को प्राप्त होती हैं, जबकि एक उद्योग में या उद्योगों के समूह में उत्पादन का पैमाना बढ़ता है।” यह कथन किसका है ?
(a) प्रो. केन्द्रश्रेणि का
(b) कूल्ली का
(c) प्रो. सिडविक का
(d) श्रीमती जोन रॉबिन्सन का

72. तकनीकी बचत का उदाहरण है -
(a) बड़े आयाम की बचतें
(b) विशिष्टीकरण की बचतें
(c) सह क्रियाओं का प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी

73. वित्तीय मित्तव्यता है -
(a) कम ब्याज पर ऋण मिलना
(b) चीनी मिलों द्वारा गन्ना उत्पादन
(c) ठेला स्वरूप का प्रशिक्षण
(d) जीवन का विभाजन

74. वित्तीय मित्तव्यता का प्रभाव होता है -
(a) पूँजी सीमांत उत्पादकता में वृद्धि
(b) पूँजी सीमांत उत्पादकता में कमी
(c) पूँजी सीमांत उत्पादकता में स्थिरता
(d) पूँजी सीमांत उत्पादकता का औसत रहना

75. बाह्य बचतें उद्योग की सभी फर्मों को प्राप्त होती हैं -
(a) समान
(b) असमान
(c) कभी समान तथा कभी असमान
(d) प्राप्त नहीं होती

76. बाह्य मित्तव्यता का लाभ है -
(a) केन्द्रीयकरण की बचतें
(b) कच्चे माल सम्बन्धी लाभ
(c) सूचना लाभ
(d) उपरोक्त सभी

77. बड़े पैमाने को उत्पादन की हानि है -
(a) एकाधिकारी प्रवृत्ति
(b) धन का असमान वितरण
(c) लघु उद्योग का नाश
(d) ये सभी

78. कारखाना प्रणाली के दोष है -
(a) अति उत्पादन
(b) हड़ताल
(c) संघर्ष
(d) ये सभी

79. बड़े पैमाने के उत्पादन की सीमा कौन-सी है ?
(a) बाजार का विस्तार
(b) तकनीकी कठिनता
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

80. आन्तरिक बचतें किस पर निर्भर करती हैं?
(a) फर्म के आकार पर
(b) उद्योग के आकार पर
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

81. आन्तरिक बचतों का कारण कौन-सा है ?
(a) साधनों की अभिव्याप्ति होना
(b) विशिष्टीकरण द्वारा श्रम विभाजन
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

82. आन्तरिक व बाह्य दोनों प्रकार की बचतों को एक साथ प्राप्त किया जा सकता है। रॉबर्टसन ने ऐसी बचतों को क्या कहा है ?
(a) आन्तरिक बाह्य बचतें
(b) बाह्य बचतें
(c) सम्मिलित बचतें
(d) कोई बचत नहीं

83. किसी फर्म के उसके आकार में वृद्धि एवं संगठन में सुधार के कारण प्राप्त होने वाली बचतें कहलाती हैं-
(a) बाह्य बचतें
(b) आन्तरिक बचतें
(c) आंशिक रूप से बचतें
(d) इनमें से कोई नहीं

84. आन्तरिक बचतें फर्म विशेष से सम्बन्ध रखती हैं जिन्हें उत्पादन का पैमाना .... ... ... प्राप्त किया जा सकता है।
(a) घटाकर
(b) बढ़ाकर
(c) नियमित करते
(d) स्थायी रखकर

85. बाह्य बचत प्राप्त होती है -
(a) फर्म के निजी प्रयास के कारण
(b) सम्पूर्ण उद्योग के कारण
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

86. बाह्य बचतें किसी फर्म विशेष के प्राप्त न होकर, उद्योग की अनेक फर्मों या सभी ... ... ... को मिलती हैं।
(a) फर्मों
(b) महिला उद्यमियों
(c) परिवहन सेवाओं
(d) संचार सेवाओं

87. कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) बाह्य बचतें उद्योग के आकार एवं स्थानीयकरण पर निर्भर करती हैं।
(b) आन्तरिक बचतें किसी फर्म को उसके आकार में वृद्धि से मिलती हैं।
(c) चीनी उद्योग का स्थानीयकरण उत्तर प्रदेश व बिहार में है।
(d) उपर्युक्त सभी

88. बड़े पैमाने पर उत्पादन आधुनिक अर्थव्यवस्था का .... ... ... विकास है।
(a) नवीनतम
(b) प्राचीनतम
(c) श्रेष्ठ
(d) अस्थायी

89. “छोटे व्यक्तिगत फर्मों हेतु आन्तरिक एवं बाह्य हो सकती हैं परन्तु पूरी अर्थव्यवस्था केवल आन्तरिक बचतों को प्राप्त कर सकती है।” यह कथन किसका है ?
(a) प्रो. रॉबिन्सन का
(b) हेन का
(c) अल्फ्रेड वेब का
(d) प्रो. आर. एफ. खान का

90. पैमाने की बचती से अभिप्राय है :
(a) प्रति इकाई उत्पादन लागत में गिरावट
(b) प्रति इकाई वितरण लागत में गिरावट
(c) प्रति इकाई उत्पादन लागत में वृद्धि
(d) कुल उत्पादन लागत में गिरावट

91. निम्नलिखित में से किसे आन्तरिक बचतें नहीं कहा जा सकता है ?
(a) संकेन्द्रण की बचतें
(b) वित्तीय बचतें
(c) विपणन की बचतें
(d) तकनीकी बचतें

92. प्रतिकूल के नियम से अभिप्राय है :
(a) किसी से अतिरिक्त आय
(b) अतिरिक्त साधन से अतिरिक्त उत्पादन
(c) अतिरिक्त लाभ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

93. घटते प्रतिफल का नियम निम्नलिखित कारण से लागू होता है :
(a) उत्पादन के परिवर्तनशील साधन
(b) पूर्ण प्रतिस्थापन
(c) अनुकूलतम उत्पादन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

94. पैमाने के प्रतिफल में :
(a) कुछ साधन स्थिर रहते हैं और कुछ साधन परिवर्तनशील रहते हैं।
(b) सभी साधनों की मात्रा में परिवर्तन किया जाता है।
(c) सभी साधनों की मात्रा में एक ही अनुपात में परिवर्तन किया जाता है।
(d) सभी साधन स्थिर रहते हैं।

95. निम्नलिखित में से कौन-सा आन्तरिक एवं बाहरी बचतों के कारण उत्पन्न होता है ?
(a) सामान्य का स्थिर प्रतिफल
(b) पैमाने का घटता प्रतिफल
(c) पैमाने का बढ़ता प्रतिफल
(d) उपर्युक्त में से कोई भी

96. बाह्य बचतें प्राप्त होती हैं :
(a) कुछ फर्मों के द्वारा
(b) बहुत-सी फर्मों के द्वारा
(c) छोटे उत्पादकों के द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

97. उत्पादन को एक सीमा से अधिक बढ़ाने पर प्राप्त होती है :
(a) लाभ
(b) बचतें
(c) अवस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book