बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. जैव रसायन में एक पदार्थ, प्राकृतिक या सिंथेटिक, जो जीवित ऊतकों को नुकसान पहुँचाता है और शरीर पर हानिकारक या घातक प्रभाव डालता है चाहे वह त्वचा के माध्यम से, अन्तः ग्रहण- द्वारा, श्वास या अवशोषण अथवा इंजेक्शन के माध्यम से हो, कहलाता है।
(a) विष
(b) कसैला पदार्थ
(c) हानिरहित पदार्थ
(d) अवशेषी पदार्थ
2. जीवों के ऊपर रसायनों के प्रतिकूल प्रभावों का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहलाता है -
(a) टाक्सीकोलॉजी
(b) एनीमोलॉजी
(c) बायोलॉजी
(d) क्रायोजेनिक्स
3. रासायनिक प्रकृति के आधार पर जहरों को वर्गीकृत किया गया है
(a) धात्विक बनाम अधातु
(b) कार्बनिक बनाम अकार्बनिक
(c) अम्लीय बनाम क्षारीय
(d) ये सभी
4. किसके जहर शरीर से प्रायः धीमे-धीमे संमाप्त हो जाते हैं?
(a) धातु के
(b) अधातु के
(c) क्षार के
(d) अम्ल के
5. कौन से जहर अधिक व्यापक रूप से अवशोषित होते हैं?
(a) कार्बनिक रसायन वाले
(b) अकार्बनिक रसायन वाले
(c) अम्लीय
(d) क्षारीय
6. आँखों, त्वचा तथा आंत पथ के लिए संक्षारक है?
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) अम्ल तथा क्षार दोनों
(d) अकार्बनिक
7. फेफड़ों का कैंसर मेसोथेलियोमा उत्पन्न कर सकने वाला जहरीला फाइबर है?
(a) एस्बेस्ट्स
(b) निकिल
(c) कोबाल्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
8. तरल रूप में एक जहर अवशोषित किया जा सकता है.
(a) अन्तर्ग्रहण द्वारा
(b) सांस द्वारा
(c) त्वचा के माध्यम से
(d) इन सभी द्वारा
9. उत्पत्ति के आधार पर जहर का वर्गीकरण किया गया है.
(a) सूक्ष्मजीव तथा पौधों से प्राप्त जहर
(b) पशुओं से प्राप्त जहर
(c) सिंथेटिक मूल के जहर
(d) ये सभी
10. माइक्रोविपल जहर निर्मित होता है -
(a) बैक्टीरिया द्वारा
(b) कवक द्वारा
(c) बैक्टीरिया तथा कवक दोनों द्वारा
(d) परजीवी द्वारा
11. बोटुलिनस विष निर्मित होता है -
(a) बैक्टीरिया द्वारा
(b) वायरस द्वारा
(c) फंगस द्वारा
(d) इन सभी द्वारा
12. पादप विष का उदाहरण है
(a) बेलाडोना
(b) जिमसेन बीड
(c) बेलाडोना तथा जिमसन बीड दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
13. किस अवधारणा के अनुसार पानी के रूप में अहानिकर पदार्थ भी जहरीला होता है यदि बहुत अधिक मात्रा में लिया जाता है?
(a) NS खुराक की अवधारणा
(b) MBT अवधारणा
(c) MQT अवधारणा
(d) ये सभी
14. किस अवधारणा के अनुसार दवा उपचार के रूप में काम करती है या जहर के रूप में यह खुराक पर निर्भर करता है?
(a) NS अवधारणा
(b) MBT अवधारणा
(c) MQT अवधारणा
(d) WHT अवधारणा
15. जहरों का वर्गीकरण किन आधारों पर किया गया है
(a) आपत्ति एवं भौतिक रूप के आधार पर
(b) रासायनिक प्रकृति एवं गतिविधि के आधार पर
(c) लक्ष्य स्थल या उपयोग के आधार पर
(d) उपरोक्त सभी आधारों पर
16. जहर की परिभाषा में मुख्यतः शामिल तत्व है -
(a) जहर तथा जहरीला जीव
(b) कोशिकाओं की चोट और लक्षण
(c) संकेत या मृत्यु
(d) ये सभी
17. लक्षणों के अनुसार विषों का वर्गीकरण किया जाता है -
(a) संक्षारक
(b) उत्तेजक
(c) रुग्णतंत्रिक
(d) ये सभी
18. विषाक्तता के लक्षणों में शामिल है -
(a) जठरान्त्र उत्तेजन
(b) प्रलाप
(c) सम्मूर्छा एवं ऐंठन
(d) ये सभी
19. किन तत्वों की चिरकालिक विषाक्तता होने पर परिधीय पेशी (Peripheral Neuritis) की दुर्बलता होती है जिससे शरीर छीजता है और जठरान्त्र विक्षोभ भी होता है?
(a) सीसा तथा आसेनिक
(b) सोना
(c) पारा
(d) इन सभी से
20. जहर के परिणामस्वरूप होने वाली ऐंठन होती है -
(a) मेरुदण्डीय या टाइटेनिक ऐंठन
(b) प्रमस्तिष्कीय ऐंठन
(c) मिर्गीजन्य ऐंठन
(d) ये सभी
21. किस प्रकार की ऐंठन में स्फूर्ति रहती है और संज्ञा संतुलित रहती है?
(a) मेरुदण्डीय या टाइटेनिक ऐंठन में
(b) प्रमस्तिष्कीय ऐंठन में
(c) मिर्गीजन्य ऐंठन में
(d) ये सभी
22. किस प्रकार की ऐंठन से संज्ञाहीनता उत्पन्न हो जाती है?
(a) प्रमस्तिष्कीय या मिर्गीजन्य ऐंठन में
(b) मेरुदण्डीय ऐंठन में
(c) टाइटेनिक ऐंठन में
(d) इन सभी में
23. सामाजिक विष या उपापचयी गड़बड़ी तथा ज्वर के परिणामस्वरूप रुधिर विषाक्तता के कारण उत्पन्न होता है -
(a) प्रलाप
(b) सम्मूर्छा
(c) ऐंठन
(d) जठरांत्र उत्तेजन
24. विषाक्तता के कारण प्रमस्तिष्कीय क्षति अधिक होने पर प्रलाप किसमें प्रवर्तित हो जाती है?
(a) ऐंठन में
(b) जठरांत्र उत्तेजन में
(c) सम्मूर्छा में
(d) इन सभी में
25. मीठा जहर किसे कहा जाता है?
(a) सफेद चीनी
(b) गुड़
(c) शहद
(d) ब्राउन शुगर
26. निम्न में से कौन सा रसायन जहर है?
(a) हर्बी साइड
(b) कीटनाशक
(c) पैरासाइटिसाइड
(d) ये सभी
27. कौन सा जहर पक्षियों को मारने के लिए प्रयुक्त होता है?
(a) एविसाइड
(b) बायोकाइड
(c) बायरिसाइड
(d) माइक्रोबायोसाइड
28. गंभीर विषाक्तता से पीड़ित व्यक्ति में निम्न में से कौन से लक्षण उत्पन्न होते हैं?
(a) आँखों का डूबना
(b) गले तथा मुँह का सूखना तथा लार का चिपचिपा हो जाना
(c) शरीर में द्रव का असंतुलन
(d) उपरोक्त सभी
29 तीव्र जहर से उत्पन्न होने वाले लक्षण हैं-
(a) होठों का नीला पड़ना
(b) नाड़ी का तेज चलना एवं त्वचा की ब्लीचिंग
(c) प्रचुर मात्रा में ढीला मल
(d) ये सभी
30. खाद्य विषाक्तता के मुख्य लक्षणों में शामिल है -
(a) गंभीर दस्त एवं मिचली
(b) पेट में दर्द, उल्टी एवं बुखार
(c) ठंड लगना
(d) ये सभी
31. सांस द्वारा विष ग्रहण करने पर बचाव के उपाय अपनाना चाहिए -
(a) रोगी की सांस चल रही है या नहीं पता करें
(b) त्वरित आपात सहायता
(c) अपने बचाव का प्रबंध
(d) ये सभी
32. जहर से पीड़ित व्यक्ति का प्राथमिक चिकित्सा में ध्यान रखना चाहिए
(a) विष की पहचान
(b) जहर निगलने पर उल्टी करवायें
(c) तुरन्त चिकित्सीय सहायता प्राप्त करें
(d) ये सभी
33. कौन-सा जहर व्यापक रूप से अवशोषित होता है?
(a) कार्बनिक रसायन वाले
(b) अकार्बनिक रसायन वाले
(c) क्षारीय
(d) अम्लीय
|