बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. मानव में पाचन की क्रिया सम्पन्न करवाने वाले तंत्र को कहा जाता है -
(a) पाचन तंत्र
(b) उत्सर्जन तंत्र
(c) प्रजनन तंत्र
(d) परिसंचरण तंत्र
2. आहारनाल विस्तृत होती है -
(a) 5 फीट
(b) 8 मीटर
(c) 10 मीटर
(d) 8-10 मीटर
3. आहारनाल की लम्बाई होती है -
(a) मुखद्वार से लेकर गुदाद्वार तक
(b) मुखद्वार से लेकर ग्रहणी तक
(c) मुखद्वार से लेकर अमाशय तक
(d) मुखद्वार से लेकर बृहदान्त्र तक
4. मानव पाचनतंत्र के किस अंग का विभिन्न भागों में व्यास अलग-अलग होता है?
(a) आहारनाल का
(b) ग्रहणी का
(c) मुख ग्रहिका का
(d) यकृत का
5. आहारनाल के मुख्य भाग हैं -
(a) मुख एवं मुख गुहिका
(b) ग्रसनी
(c) अमाशय एवं छोटी आंत
(d) ये सभी
6. ग्रासनली की लम्बाई कितनी होती है -
(a) 23-27 सेमी.
(b) 23-25 सेमी.
(c) 25-26 सेमी.
(d) 22 सेमी.
7. निम्न में से किसकी दीवार पर पाचन ग्रंथियां नहीं होती हैं?
(a) ग्रसिका
(b) ग्रासनली.
(c) ग्रसिका या ग्रासनली
(d) छोटी आंत
8. निम्न में से किसकी दीवार पर श्लेष्म ग्रंथियाँ पायी जाती हैं?
(a) ग्रासनली
(b) ग्रसिका
(c) छोटी आंत
(d) ग्रासनली या ग्रसिका
9. भोजन के पाचन की प्रक्रिया में श्लेष्म ग्रंथियों का मुख्य कार्य क्या है?
(a) भोजन को चिकना बनाना
(b) भोजन को खुरदुरा बनाना
(c) भोजन की लुग्दी बनाना
(d) भोजन को सूखा बनाना
10. मानव की जिह्वा कार्य करती है -
(a) स्वतन्त्र रूप से
(b) इच्छानुसार
(c) अनैच्छिक रूप से
(d) इनमें से कोई नहीं
11. जिह्वा के ऊपरी भाग में कितने प्रकार की स्वाद कलिकायें (Taste buds) पायी जाती हैं?
(a) पाँच
(b) छ:
(c) चार
(d) आठ
12. मनुष्य की जिह्वा का अग्र भाग किस प्रकार के स्वाद का अनुभव करवाता है?
(a) नमकीन
(b) तीखा
(c) खट्टा
(d) मीठा
13. कड़वे भाग का अनुभव करने वाली स्वाद कलिकायें जिह्वा के किस भाग पर पायी जाती हैं?
(a) अग्र भाग पर
(b) मध्य भाग पर
(c) निचले भाग पर
(d) पश्च भाग पर
14. खट्टे स्वाद का बोध जिह्वा का कौन-सा भाग कराता है?
(a) अग्र
(b) मध्य
(c) पश्च
(d) पार्श्व
15. जिह्वा के अग्र छोर के पीछे का भाग किस स्वाद का बोध करवाता है?
(a) नमकीन
(b) खट्टा
(c) कड़वा
(d) कसैला
16. जिह्वा किन कार्यों में सहायता करती है?
(a) भोजन को पीसने में
(b) भोजन में लार मिलाने में
(c) भोजन को निगलने में
(d) ये सभी
17. कितनी जोड़ी लार ग्रंथियां पृथक वाहिनियों द्वारा मुख गुहिका में खुलती हैं?
(a) पांच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
18. मानव पाचन तंत्र का कौन-सा अंग कीप के आकार का होता है?
(a) लार ग्रंथियाँ
(b) मुख गुहिका
(c) ग्रसनी
(d) अमाशय
19. बोलते समय ध्वनि की गूँज उत्पन्न करने में सहायक है -
(a) मुख गुहा
(b) जीभ
(c) ग्रसनी
(d) घाटी द्वार
20. वायु तथा भोजन का सहमार्ग है -
(a) मुख गुहा
(b) जिह्वा
(c) ग्रसनी
(d) घाटी ढापन
21. भोजन को निगलते समय घाटी द्वार को बंद करने का कार्य किया जाता है
(a) घाटी द्वार द्वारा स्वयं
(b) घाटी ढापन द्वारा
(c) ग्रहणी द्वारा
(d) लार ग्रंथियों द्वारा
22. भोजन को श्वासनली में जाने से रोकने का कार्य किया जाता है -
(a) घाटी ढापन द्वारा
(b) जिह्वा द्वारा
(c) निगल द्वार द्वारा
(d) इसमें से किसी के द्वारा नहीं
23. ग्रासनली की कुल लम्बाई कितनी होती है?
(a) 23-27 सेमी.
(b) 23-25 सेमी.
(c) 23-28 सेमी.
(d) 2-3 मी.
24. किसकी दीवारों पर पाचक ग्रंथियां नहीं होती हैं?
(a) ग्रसनी
(b) ग्रासनली
(c) अमाशय
(d) वृहद आत्र
25. आहारनाल का सबसे चौड़ा थैलीनुमा 'J' के आकार का भाग कहलाता है
(a) अमाशय
(b) ग्रसनी
(c) ग्रासनली
(d) इनमें से कोई नहीं
26. अमाशय की लम्बाई लगभग कितनी होती है?
(a) 20 सेमी.
(b) 25 सेमी.
(c) 30 सेमी.
(d) 1.5 मी.
27. जठर रस का स्रावण करने वाली जठर ग्रंथियां पायी जाती हैं-
(a) यकृत में
(b) अग्नाशय में
(c) छोटी आंत में
(d) अमाशय में
28. अमाशय की दीवार में जठर ग्रंथियों की संख्या होती है -
(a) 2 करोड़
(b) 3.5 करोड़
(c) 1.5 करोड
(d) 0.51 करोड
29. जठर रस में पाये जाने वाले एन्ज़ाइम हैं -
(a) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(b) पेप्सिन
(c) लाइपेज
(d) ये तीनों
30. अमाशय को कुल कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(a) पाँच
(b) चार
(c) छ:
(d) तीन
31. निम्न में से कौन अमाशय का भाग है?
(a) कार्डियक तथा फण्डिक भाग
(b) पाइलोरिक भाग
(c) शेषाग्र भाग
(d) ये सभी
32. अमाशय का ऊपरी भाग जिससे ग्रासनली खुलती है, कहलाता है।
(a) कार्डियक भाग
(b) फण्डिक भाग
(c) पाइलोरिक भाग
(d) शेषाग्र भाग
33. पाचन तंत्र के किस अंग में पेशीय क्रमाकुंचन गति के कारण भोजन लुग्दी (Chyme) में
रूपान्तरित हो जाता है?
(a) यकृत
(b) बडी आँत
(c) छोटी आँत
(d) अमाशय
34. भोजन को पीसकर एवं तोड़कर उसका आंशिक पाचन होता है -
(a) अमाशय
(b) मुखगुहा
(c) ग्रहणी
(d) ग्रासनली
35. अमाशय का मध्य भाग कहलाता है
(a) कार्डियक
(b) फण्डिक
(c) पाइलोरिक
(d) शेषाग्र
36. भोजन के पाचन तथा अवशोषण का मुख्य केन्द्र होता है -
(a) जिह्वा
(b) ग्रसनी
(c) छोटी आँत
(d) बडी आँत
37. छोटी आँत के मुख्य भाग हैं -
(a) ग्रहणी
(b) मध्यान्त्र
(c) शेषान्त्र
(d) ये सभी
38. ग्रहणी में नहीं पाये जाते -
(a) पाचन रस का स्रावण करने वाली ग्रंथियाँ
(b) ग्रहणी ग्रंथियाँ
(c) ब्रूनर ग्रंथियाँ
(d) ये सभी
39. C अथवा U के आकार की नलिका जिसकी लम्बाई लगभग 25 सेमी. होती है, कहलाती है?
(a) ग्रहणी
(b) मध्यान्त्र
(c) शेषान्त्र
(d) इनमें से कोई न
40. ग्रहणी में पायी जाने वाली कौन-सी ग्रंथियां श्लेष्म का स्रावण करती हैं?
(a) ब्रूनर ग्रंथियाँ
(b) ग्रहणी ग्रंथियाँ
(c) ब्रूनर तथा ग्रहणी ग्रंथियाँ
(d) सीकम
41. छोटी आंत का सबसे लम्बा भाग शेषान्त्र कहलाता है। इसकी लम्बाई होती है -
(a) 3.4 मी.
(b) 2.4 मी.
(c) 3.4 सेमी.
(d) 25 सेमी.
42. छोटी आंत के किस भाग में रसांकुर पाये जाते हैं जो पचे भोजन के अवशोषण को कई गुना बढ़ा - देते हैं?
(a) ग्रहणी
(b) मध्यान्त्र
(c) शेषान्त्र
(d) ये सभी
43. छोटी आंत का वह भाग जो 2.4 मी. लम्बी 4 सेमी. व्यास की कुण्डलित नलिका के रूप में होती है, कहलाती है?
(a) ग्रहणी
(b) ग्रसनी
(c) शेषान्त्र
(d) मध्यान्त्र
44. छोटी आँत के शुरूआती भाग (ग्रहणी) में पूर्ण पाचन होता है -
(a) प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट
(b) न्यूक्लिक अम्ल
(c) वसा
(d) इन सभी का
45. पचे हुए पोषक पदार्थों का अवशोषण छोटी आँत के किस भाग में होता है?
(a) सीकम
(b) उण्डुक
(c) शेषान्त्र
(d) ग्रहणी
46. आहारनाल का अंतिम भाग कहलाता है
(a) वृहदान्त्र
(b) ग्रहणी
(c) ग्रासनलिका
(d) अमाशय
47. पचे हुए शेष भोजन तथा जल का अवशोषण होता है -
(b) ग्रहणी में
(a) वृहदान्त्र में
(c) मध्यान्त्र में
(d) ग्रसनी में
48. बड़ी आँत की लम्बाई होती है -
(a) 1.5 मी.
(b) 2.1 मी.
(c) 4.2 मी.
(d) 3.2.मी.
49. बड़ी आँत के मुख्य भाग निम्न में से कौन सा/से हैं?
(a) सीकम
(b) कोलन
(c) मलाशय
(d) ये सभी
50. किन घरेलू नुस्खों को अपनाकर फूड प्वाइजनिंग का प्राथमिक इलाज किया जा सकता है?
(a) सिरके का प्रयोग करके
(b) अदरक का रस पीकर
(c) नींबू पानी का प्रयोग करके
(d) ये सभी
51. निम्न में से कौन-सा मानव का अवशेषी अंग है?
(a) कृमि रूप परिशेषिका
(c) डियोडिनम
(b) कोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
52. कभी-कभी कृमिरूप परिशेषिका में भोजन के कण घुस जाते हैं। इन कणों के सड़ने पर इसमें सूजन आ जाती है। इस रोग को कहा जाता है?
(a) अपैन्डी साइटिस
(b) स्क्लैरोसिस
(c) डायरिया
(d) वोमीटिंग
53. बडी आँत का कौन-सा भाग उल्टे 'U' के आकार का होता है?
(a) सीकम
(b) कोलन
(c) मलाशय
(d) इनमें से कोई नहीं
54. कोलन के मुख्य खण्ड हैं -
(a) आरोही तथा अवरोही खण्ड
(b) अनुप्रस्थ खण्ड
(c) सिग्माँयड खण्ड
(d) ये सभी
55. कोलन जिस जगह पर फूला रहता है, उसे कहा जाता है -
(a) हॉस्टा
(b) नेक्सा
(c) उण्डुक
(d) ब्रूनर गलैण्ड
56. कोलन की लम्बाई लगभग कितनी होती है?
(a) 1.3 मी.
(b) 1.6
(c) 2.5 मी.
(d) 1.8 मी.
57. बडी आँत का अंतिम भाग कहलाता है -
(a) सीकम
(b) कोलन
(c) मलाशय
(d) इनमें से कोई नहीं
58. चूषक कोशिकायें किसकी भित्ति में पायी जाती हैं?
(a) मलाशय
(b) छोटी आँत
(c) बड़ी आँत
(d) कोलन
59. मल को चिकना व लसलसा बनाये रखने का कार्य मलाशय की कौन-सी कोशिकायें करती हैं?
(a) गोब्लेट सेल्स
(b) अवशोषी कोशिकायें
(c) कोलन सेल्स
(d) गोब्लेट सेल्स तथा अवशोषी कोशिकायें
60. मनुष्य में पायी जाने वाली तीन जोड़ी लार ग्रंथियों से प्रतिदिन लार का स्त्रावण होता है -
(a) 2.5 ली.
(b) 1.5 ली.
(c) 4.5 ली.
(d) 3 ली.
61. मनुष्य में लार का स्रावण करने वाली ग्रंथियाँ हैं-
(a) पैरोटिड ग्लैण्ड
(b) सबमैक्सीलरी ग्लैण्ड्स
(c) सब लिंगुअल ग्लैण्ड्स
(d) ये सभी
62. लार में पाये जाने वाले एंजाइम मुख्य रूप से कौन-कौन से हैं?
(a) लाइसोजाइम
(b) टायलिन
(c) श्लेष्म
(d) ये सभी
63. सबसे बड़ी लार ग्रंथि कहलाती है?
(a) पैरोटिड ग्लैण्ड
(b) सबमैक्सीलरी ग्लैण्डस
(c) सब लिंगुअल ग्लैण्ड्
(d) इनमें से कोई नहीं
64. लार में पाये जाने वाले इंजाइम लाइसोजाइम तथा टायलिन किसके पाचन में सहायक हैं?
(a) मण्ड
(b) वसा
(c) प्रोटीन
(d) एमीनो एसिड
65. कर्ण पूर्ण लार ग्रंथियाँ किस नलिका के माध्यम से मुख गुहिका में खुलती हैं?
(a) स्टेन्सन नलिका
(b) व्हारटन नलिका
(c) बार्थोलिन नलिका
(d) ये सभी
66. लार में पाया जाने वाला टायलिन एन्जाइम मण्ड को किसमें परिवर्तित कर भोजन को मीठा बनाता હૈ?
(a) शर्करा
(b) प्रोटीन
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) ये सभी
67. निम्न में से कौन प्रतिजीवाणुकारक एंजाइम है -
(a) लाइसोजाइम
(b) टायलिन
(c) पेप्सिन
(d) ये सभी
68. जठर ग्रंथियां पायी जाती हैं -
(a) अमाशय की दीवार में
(b) ग्रहणी की दीवार में
(c) ग्रसनी की दीवार में
(d) यकृत में
69. जठर रस स्रावण करने वाली अमाशयी ग्रंथियाँ हैं -
(a) कार्डियक ग्रंथियाँ
(b) फण्डिक ग्रंथियाँ
(c) पाइलोरिक ग्रंथियाँ
(d) ये सभी
70. पेप्सिन तथा रेनिन नामक एंजाइम का स्रावण किस अमाशयी ग्रंथि द्वारा किया जाता है?
(a) कार्डियक ग्रंथि
(b) फण्डिक ग्रंथि
(c) पाइलोरिक ग्रंथि
(d) इनमें से कोई नहीं
71. 'गैस्टिन' नामक हार्मोन का स्रावण किया जाता है?
(a) फण्डिक ग्रंथि
(b) पाइलोरिक ग्रंथि
(c) कार्डियक ग्रंथि
(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
72. जठर रस को अम्लीय बनाता है
(a) HCL
(b) पेप्सिन
(c) रेनिन
(d) गैस्ट्रिन
73. कौन-सी जठर ग्रंथि केवल श्लेष्म का स्रावण करती है?
(a) पाइलोरिक
(b) फण्डिक
(c) अमाशयिक
(d) ये सभी
74. अमाशय की दीवार की सुरक्षा की जाती है?
(a) श्लेष्म
(b) पाचक रस
(c) एच.सी.एल.
(d) ये सभी
75. किस रस में उपस्थित एंजाइम भोजन में उपस्थित प्रोटीन का आंशिक पाचन करता हैं?
(a) जठर रस में
(b) यकृत रस में
(c) एमाइलेज में
(d) ये सभी
76. मानव शरीर की सबसे बडी ग्रंथि है -
(a) यकृत
(b) अग्नाशय
(c) प्लीहा
(d) अमाशय
77. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग निम्न में से कौन-सा है?
(a) यकृत
(b) अमाशय
(c) अग्नाशय
(d) प्लीहा
78. यकृत का वजन होता है -
(a) 1.5 किग्रा.
(b) 2.0 किग्रा.
(c) 1.8 किग्रा.
(d) 2.5 किग्रा.
79. हिपैटिक सेल्स का निर्माण किससे होता है?
(a) ग्लिसन संपुट
(b) कोलन
(c) प्लीहा
(d) कार्डियक ग्लैण्ड्स
80. पित्त का निर्माण यकृत की किन कोशिकाओं से होता है?
(a) ग्लिसन संपुट.
(b) वोमन सम्पुट
(c) अग्नाशय
(d) पीटा सेल्स
81. पित्ताशय में संचयन होता है?
(a) पित्त रस
(b) पेप्सिन
(c) टायलिन
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
82. यकृत के मुख्य कार्य क्या हैं?
(a) पित्त रस का स्रावण करना
(b) हिपैरिन का स्रावण करना
(c) ग्लाइकोजन का संचय
(d) ये सभी
83. यकृत के महत्वपूर्ण कार्यों में कौन कौन से कार्य शामिल हैं?
(a) क्सा का संश्लेषण करना
(b) यूरिया का संश्लेषण
(c) रुधिर का थक्का बनना
(d) ये सभी
84. मानव शरीर के किस अंग की कोशिकायें प्रोथ्राम्बिन तथा फाइब्रिनोजन नामक रुधिर प्रोटीन का संश्लेषण करती हैं जो चोट इत्यादि लगने पर रुधिर का थक्का बनाने का कार्य करती है?
(a) यकृत
(b) अमाशय
(c) अग्नाशय
(d) पित्ताशय
85. मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?
(a) यकृत
(b) अग्नाशय
(c) अमाशय
(d) पित्ताशय
86. लैंगर हैंस की द्वीपिकायें किस ग्रंथि में पायी जाती हैं?
(a) यकृत में
(b) अग्नाशय में
(c) अमाशय में
(d) पित्ताशय में
87. अग्नाशय के मुख्य कार्य क्या हैं?
(a) अग्नाशयिक रस का स्रावण
(b) हार्मोन का स्रावण
(c) अग्नाशयिक रस एवं हार्मोन दोनों का स्रावण
(d) टायलिन एंजाइम का स्रावण
88. अग्नाशयिक रस में पाये जाने वाले मुख्य एंजाइम कौन से हैं?
(a) एमाइलेज
(b) लाइपेज
(c) ट्रिप्सिन
(d) ये सभी
89. अग्नाशय की लैंगर हैंस की द्वीपिकाओं में उपस्थित कौन-सी कोशिकायें इंसुलिन का स्रावण करती है?
(a) B कोशिकायें
(b) a कोशिकायें
(c) गामा कोशिकायें
(d) रेडियन्ट कोशिकायें
90. कार्बोहाइड्रेट उपापचय का नियंत्रण एवं नियमन करने वाले हार्मोन का स्रावण होता है -
(a) अग्नाशय से
(b) अग्नाशय की लैंगर हैंस की द्वीपिकाओं को a कोशिकाओं से
(c) अग्नाशय की बीटा कोशिकाओं से
(d) इनमें से किसी से नहीं
91. प्रोटीन का पाचन करने वाला इंजाइम निम्न में से कौन है?
(a) ट्रिप्सिन
(b) काइमोट्रिप्सिन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) लाइपेज
92. भोजन में उपस्थित वसा को वसीय अम्लों में परिवर्तित कर देता है.
(a) लाइपेज
(b) स्टीएप्सिन
(c) लाइपेज अथवा स्टीएप्सिन
(d) माल्टोज
93. अतिसार (डायरिया) का मुख्य और कभी-कभी अकेला लक्षण क्या है?
(a) विकृत दस्तों का बार-बार आना
(b) बुखार
(c) पेट में दर्द
(d) बेचैनी
94. डायरिया के मुख्य लक्षण हैं?
(a) पेट में दर्द, ऐंठन एवं सूजन
(b) शरीर का डिहाइड्रेशन
(c) बुखार, मल में खून तथा उल्टी
(d) ये सभी
95. डायरिया का सबसे उग्र रूप कौन-सा होता है?
(a) डिहाइड्रेशन की भयंकर दशा में
(b) खनिज लवणों का शरीर में ह्रास
(c) रक्त पूरिता की कमी
(d) ये सभी
96. डायरिया रोग का मुख्य कारण क्या है?
(a) आंतो में अधिक द्रव का जमा होना
(b) आंतो द्वारा तरल पदार्थों का कम मात्रा में अवशोषण
(c) आंतो से मल का तेजी से गुजरना
(d) उपरोक्त सभी
97. डायरिया के मुख्य प्रकार हैं-
(a) दिन में पांच बार से अधिक मल त्याग करने वाली डायरिया या जिसमें पतला मल आता है
(b) आनुपातिक डायरिया
(c) (a) और (b) दोनों
(d) बुखार के साथ दस्त
98. उग्र अतिसार का कारण होता है -
(a) आहार जन्य विष
(b) खाद्य विशेष के प्रति असहिष्णुता
(c) संक्रमण
(d) ये सभी
99. जीर्ण अतिसार के मुख्य कारण क्या हैं?
(a) अमाशय या अग्नाशय ग्रंथि का विकृत विकास
(b) आँत के रचनात्मक रोग यथा अर्बुद संकिरण आदि
(c) जीवाणुओं का संकरण तथा जैव विष
(d) उपरोक्त सभी
100. निम्न में से कौन जैव विष का उदाहरण है?
(a) रक्त विषाक्तता
(b) यूरीमिया
(c) एण्डोक्राइन विकार
(d) ये सभी
101. डायरिया से उत्पन्न होने वाली मुख्य जटिलतायें हैं-
(a) डिहाइड्रेशन
(b) असमान्यता
(c) मल द्वार में जलन
(d) ये सभी
102. अतिसार में प्राथमिक चिकित्सा के रूप में अपनाया जा सकता है -
(a) इलेक्ट्रोलाइट खनिज का प्रयोग
(c) क्षोभक आहार को बिल्कुल रोक देना
(b) रोगी को पूर्ण विश्राम देना
(d) ये सभी
103. डायरिया रोग के निदान हेतु आवश्यक परीक्षण है -
(a) रक्त परीक्षण
(b) मल परीक्षण
(c) रक्त एवं मल परीक्षण दोनों
(d) आंतो का एक्स-रे
104. पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में होने वाली मौतों का दूसरा मुख्य कारण किसे माना गया है?
(a) मलेरिया
(b) डेंगू
(c) कोविड- 19
(d) डायरिया
105. डायरिया मुख्य रूप से किसके कारण होता है?
(a) वायरस के कारण
(b) बैक्टीरिया के कारण
(c) वायरस एवं बैक्टीरिया के कारण
(d) मच्छरों के कारण
106. किस मौसम में डायरिया की समस्या बढ जाती है?
(a) सर्दी में
(b) गर्मी में
(c) बसन्त में
(d) बरसात में
107. आँत से संबंधित रोग मुख्यतः किस वायरस के कारण होते हैं?
(a) रोटा वायरस
(b) रोटा जीवाणु
(c) मच्छर
(d) ये सभी
108. डायरिया रोटा वायरस के अलावा किन अन्य जीवाणुओं से भी हो सकता है?
(a) साल्मोनेला जीवाणु
(b) ई. कोलाई जीवाणु
(c) साल्मोनेला या ई. कोलाई जीवाणु
(d) पैरामीशियम
109. फूड प्वाइजनिंग के सबसे महत्वपूर्ण कारण हैं -
(a) दूषित भोजन एवं पेट संबंधी परेशानी
(b) कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता
(c) जेनेटिक कारण
(d) ये सभी
110. एक्यूट डायरिया कितने समय तक बना रह सकता है?
(a) एक दिन
(b) दो दिन
(c) तीन दिन
(d) चार दिन
111. लगातार होने वाला डायरिया (Persistent diarrhoea) ठीक होने में कितना समय लेता है?
(a) एक सप्ताह
(b) पाँच दिन
(c) दस दिन
(d) दो से चार सप्ताह
112. क्रोनिक डायरिया कितने समय तक बना रह सकता है?
(a) दो सप्ताह
(b) तीन सप्ताह
(c) चार सप्ताह
(d) चार सप्ताह से भी अधिक समय तक
113. जब व्यक्ति का पाचन तंत्र भोजन से पोषक तत्वों को अवशोषित करने में विफल हो जाता है तो व्यक्ति को किस रोग के लक्षण आ सकते हैं?
(a) निमोनिया
(b) टायफाइड
(c) तेज बुखार
(d) डायरिया
114. फूड प्वाइजनिंग किन कारणों से हो सकती है?
(a) गरिष्ठ भोजन
(b) दूषित चीजों को खाने से
(c) बाहर का खाना खाने से
(d) ये सभी
115. फूड प्वाइजनिंग का मुख्य कारण क्या हो सकता है -
(a) बैक्टीरिया
(b) वायरस
(c) जर्म्स
(d) ये सभी
116. फूड प्वाइजनिंग के मुख्य लक्षण कौन-से हैं?
(a) पेट में दर्द एवं बुंखार होना
(b) उल्टी होना
(c) सिर दर्द एवं कमजोरी होना
(d) ये सभी
117. हाथ धोने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है :
(a) समय
(b) साबुन
(c) पानी
(d) घर्षण
118. निर्जलीकरण को रोक ने के लिए सर्वोत्तम द्रव है :
(a) फलों का रस
(b) पानी
(c) सूप
(d) दूध
119. हाथ धोने का सबसे महत्वपूर्ण कारण है
(a) संक्रमण के चक्र को तोड़ना
(b) हाथों की सफाई
(c) घाव की सफाई
(d) त्वचा की सफाई
120. कौन-सा फल अतिसार के लिए सर्वोत्तम है?
(a) अनानास
(b) अमरूद
(c) केला
(d) अंगूर
121. अतिसार व वमन की स्थिति में शरीर में क्या आवश्यक है?
(a) तैलीय भोजन
(b) प्रोटीन युक्त भोजन
(c) अधिक विटामिन
(d) अधिक जल
122. अतिसार का कारण है:
(a) दूषित जल
(b) असुरक्षित भोजन
(c) बासी भोजन
(d) उपर्युक्त सभी
123. पाचन ग्रन्थियाँ हैं
(a) लार ग्रन्थियाँ
(b) यकृत
(c) अग्नाशय
(d) उपर्युक्त सभी
124. भोज्य विषाक्तता के लक्षण हैं
(a) वमन
(b) पेट में दर्द
(c) अतिसार
(d) उपर्युक्त सभी
125. शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?
(a) यकृत
(b) किडनी
(c) त्वचा
(d) फीमर
126. छोटी आँत की लम्बाई होती है
(a) 22 फीट
(b) 20 फीट
(c) 18 फीट
(d) 25 फीट
127. खाद्य विषाक्तता जीवाणु के कारण होती है जो के कारण भोजन में फैल जाता है।
(a) खाना पकाना या संग्रह
(b) अनुचित हैंडलिंग
(c) भोजन की अधिक मात्रा
(d) (a) और (b) दोनों
128. दो वर्ष के अन्त तक बच्चों के कितने दाँत निकल आते हैं?
(a) 25
(b) 20
(c) 10
(d) 15
129. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अन्तःस्रावी ग्रन्थि नहीं है?
(a) थायरॉइड ग्रन्थि
(b) एड्रिनल ग्रन्थि
(c) पीयूष ग्रन्थि
(d) लार ग्रन्थि
130. जिह्वा का मुख्य कार्य होता है :
(a) गंध की पहचान करना
(b) स्वाद की अनुभूति करना
(c) बाह्य वातावरण से सुरक्षा करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
|