बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. मानव शरीर जिस तंत्र के द्वारा विभिन्न अंगों का नियंत्रण तथा अंगों का वातावरण में सामंजस्य स्थापित करता है, उसे कहा जाता है-
(a) तंत्रिका तंत्र
(b) रक्त परिसंचरण तंत्र
(c) उत्सर्जन तंत्र
(d) पाचन तंत्र
2. तंत्रिका तंत्र में सम्मिलित संरचनायें हैं-
(a) मस्तिष्क
(b) मेरुरज्जु
(c) तंत्रिका तंत्र तथा मेरुरज्जु से निकलने वाली संरचनायें.
(d) ये सभी
3. तंत्रिका तंत्र की इकाई क्या है -
(a) न्यूरान
(b) मस्तिष्क
(c) हृदय
(d) कोशिका
4. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई है -
(a) न्यूरान
(b) मस्तिष्क
(c) मेरुरज्जु
(d) ये सभी
5. तंत्रिका तंत्र के मुख्य कार्य क्या हैं?
(a) संवेदी अंगों के माध्यम से बाह्य दुनिया की जानकारी
(b) याद रखने तथा समझने की जानकारी प्रदान करना
(c) समस्त ऐच्छिक तथा पेशीय क्रियाकलापों पर नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी
6. तंत्रिका तंत्र मानव शरीर के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
(a) यह उपापचय का नियमन करता है
(b) रक्त दाब का नियमन
(c) विभिन्न ग्रंथि स्रावों का निगमन
(d) ये सभी
7. तंत्रिका कोशिकायें किस रूप में सूचनाओं का प्रसारण करती हैं?
(a) चुम्बकीय तरंग के रूप में
(b) विद्युत रासायनिक प्रेरण के रूप में
(c) ध्वनि तरंगों के रूप में
(d) इनमें से किसी रूप में नहीं
8. तंत्रिका तंत्र में कौन-कौन से अंग शामिल होते हैं?
(a) मस्तिष्क
(b) मेरुरज्जु
(c) मेरुरज्जु से निकलने वाली तंत्रिकायें
(d) ये सभी
9. परिधीय तंत्रिका तंत्र में शामिल हैं-
(a) कपालीय तंत्रिकायें
(b) मेरुरज्जु की तंत्रिकायें
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
10. तंत्रिका तंत्र को कार्यात्मक दृष्टिकोण से विभाजित किया गया है -
(a) कायिक तंत्रिका तंत्र
(b) परिधीय तंत्रिका तंत्र
(c) आत्मग तथा अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र
(d) ये सभी
11. मेरुरज्जु के दोनों ओर गंडिकाओं की लम्बी श्रृंखला के रूप में कौन-सा तंत्रिका तंत्र स्थित होता है?
(a) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र
(b) परिधीय तंत्रिका तंत्र
(c) आत्मग तंत्रिका तंत्र
(d) ये सभी
12. आत्मग तंत्रिका तंत्र नियंत्रित करता है -
(a) रक्त परिसंचरण
(b) मूत्रोत्पत्ति
(c) हार्मोनों की उत्पत्ति
(d) इन सभी का
13. आत्मग तंत्रिका तंत्र के कितने भाग होते हैं?
(a) अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र
(b) परानुकम्पी तंत्रिका तंत्र
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
14. किस तंत्रिका तंत्र में केवल तंत्रिकाओं का समूह होता है जो मेरूरज्जु से निकलकर शरीर के दोनों ओर के अंगों में विस्तृत हो जाता है?
(a) परिधीय तंत्रिका तंत्र
(b) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र
(c) आत्मग तंत्रिका तंत्र
(d) इन सभी में
15. किस तंत्र पर हमारे शरीर के नियंत्रण तथा विभिन्न आन्तरिक अंगों के संचार का दायित्व होता है-
(a) परिसंचरण तंत्र
(b) तंत्रिका तंत्र
(c) प्रजनन तंत्र
(d) उत्सर्जन तंत्र
16. तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाने वाले पदार्थ हैं -
(a) दालचीनी तथा क्रूसीफेरस सब्जियाँ
(b) हरी पत्तेदार सब्जियाँ
(c) लहसुन एवं ग्रीन टी
(d) ये सभी
17. तंत्रिका तंत्र के कमजोर होने पर क्या लक्षण उत्पन्न होते हैं?
(a) थकान का बना रहना
(b) अंगो का टूटना
(c) एमियोट्राफिक लेटरल स्कलेरोसिस
(d) ये सभी
18. न्यूरोलाजी संबंधी बीमारियों के मुख्य लक्षण क्या होते हैं?
(a) आवाज में अन्तर आ जाना
(b) शारीरिक असंतुलन
(c) याददाश्त में कमी
(d) ये सभी
19. न्यूरो संबंधी अधिकांश बीमारियों का निदान संभव है?
(a) प्रारम्भिक अवस्था में
(b) रोग गंभीर हो जाने पर
(c) रोग की किसी भी अवस्था में
(d) रोग की किसी भी दशा में नहीं
20 तंत्रिका विकृति के मुख्य लक्षण क्या हैं?
(a) उठने बैठने तथा चलने में परेशानी
(b) मांसपेशियों का कठोर हो जाना
(c) निगलने में कठिनाई
(d) ये सभी
21. तंत्रिका तंत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों को कहा जाता है -
(a) न्यूरोलॉजिस्ट
(b) साइकोलाजिस्ट
(c) गाइनोलाजिस्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
22. परिधीय तंत्रिका तंत्र की संरचना में शामिल होते
(a) संवेदी न्यूरान्स
(b) गैन्गिलया
(c) तंत्रिकायें
(d) ये सभी
23. दैहिक तंत्रिका तंत्र उत्तरदायी होता है -
(a) सचेत धारणा
(b) स्वैच्छिक मोटर प्रतिक्रिया
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से किसी के लिए नहीं
24. तंत्रिका तंत्र की मूल इकाई क्या होती है?
(a) न्यूरॉन्स
(b) कोशिका
(c) ऊतक
(d) अंग
25. न्यूरॉन्स को कितने प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है?
(a) संवेदी मोटर
(b) संवेदी मोटर संघ
(c) कनेक्टिंग न्यूरान्स
(d) ये तीनों
26. मानव मस्तिष्क को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(a) अग्र मस्तिष्क
(b) मध्य मस्तिष्क
(c) पश्च मस्तिष्क
(d) ये सभी
27. अग्र मस्तिष्क मिलकर बना होता है -
(a) सेरीव्रम तथा थैलमस
(b) थैलमस तथा हाइपोथैलमस
(c) सेरीव्रम, थैलमस तथा हाइपोथैलमस
(d) इनमें से किसी से नहीं
28. थैलमस नियंत्रित करता है -
(a) ठण्डी को
(b) गर्मी को
(c) दर्द को
(d) इन सभी को
29. हाइपोथैलमस नियंत्रित करता है।
(a) पसीना एवं रक्त चाप
(b) भूख तथा प्यास
(c) हार्मोन के स्राव
(d) ये सभी
30. सुनवाई तथा दृष्टि के मुख्य कार्य का नियंत्रण कौन करता है?
(a) अग्र मस्तिष्क
(b) मध्य मस्तिष्क
(c) पश्च मस्तिष्क
(d) इनमें से कोई नहीं
31. मानव शरीर मुद्रा का प्रबंधन किया जाता है -
(a) अग्र मस्तिष्क
(b) पश्च मस्तिष्क
(c) मध्य मस्तिष्क
(d) सेरिब्रम
32. मानव शरीर में तंत्रिका रोग किस कारण होते हैं?
(a) आनुवांशिक दोष
(b) दर्दनाक अनुभव
(c) संक्रमण
(d) ये सभी
33. निम्न में से कौन सा तंत्रिका रोग असफल स्मृति और तर्क क्षमता में गिरावट से सम्बद्ध है?
(a) अल्जाइमर
(b) कुष्ठ रोग
(c) पोलियो
(d) ये सभी
34. पोलियो रोग के लक्षण हैं.
(a) बुखार
(b) सिर दर्द
(c) मांसपेशियों में अकड़न
(d) ये सभी
35. पोलियो को रोका जा सकता है -
(a) इलाज द्वारा
(b) व्यायाम द्वारा
(c) टीकाकरण द्वारा
(d) इन सभी द्वारा
36. रेबीज का रोग किन जानवरों के काटने से होता है?
(a) सियार तथा बंदर
(b) चमगादड़
(c) कुत्ते तथा बिल्ली
(d) ये सभी जाना जाता है?
37. मस्तिष्क में अचानक होने वाली विद्युत गतिविधि को किस रोग के नाम से
(a) मिर्गी
(b) पोलियो
(c) अल्जाइमर
(d) रेबीज
38. मिर्गी रोग के मुख्य लक्षण हैं?
(a) भ्रमित हो जाना या होश खो देना
(b) मुँह से झाग निकलना
(d) ये सभी
(c) शरीर में कम्पन होना
39. कौन सा रोग हाथ में एक झटके के रूप में शुरू होता है?
(a) अलजाइमर
(b) पार्किंसंस
(c) कुष्ठ
(d) पोलियो
40. पार्किंसंस रोग के मुख्य कारण हैं-
(a) गति का धीमा हो जाना
(b) संतुलन की कमी
(c) भाषण हानि
(d) ये सभी
41. पार्किंसंस रोग में बचाव के रूप में लिया जा सकता है?
(a) विटामिन D
(b) ओमेगा 3, 6
(c) फैट्टी एसिड
(d) ये सभी
42. किस रोग के लक्षण बालक के जीवन में प्रथम तीन वर्षों में ही दिखाई देने लगते हैं?
(a) सेरीब्रल पल्सी
(b) पोलियो
(c) पार्किंसस
(d) अलजाइमर
43. सेरीब्रल पल्सी रोग के मुख्य लक्षण क्या हैं?
(a) अविकसित मांसपेशियां
(b) कठोर मांसपेशियां
(c) सीमित गति
(d) ये सभी
44. कुष्ठ रोग के मुख्य लक्षण क्या हैं?
(a) त्वचा पर घाव या चकत्ते
(b) स्किन में संवेदना का अभाव
(c) हाथों व पैरों में सुन्नता
(d) ये सभी
45. अंग्रेजी शब्द 'Stroke' का हिन्दी रूप है -
(a) पक्षाघात
(b) आघात
(c) संधि घात
(d) हृदयाघात
46. जब अचानक मस्तिष्क के किसी हिस्से में रक्त की आपूर्ति रुक जाती है या मस्तिष्क में कोई वाहिका फट जाती है और मस्तिष्क कोशिकाओं के आस-पास खून जम जाता है तो इसे कहा जाता है?
(a) पक्षाघात
(b) हृदयाघात
(c) ब्रेनट्यूमर
(d) इनमें से कोई नहीं
47. स्ट्रोक कितने प्रकार के होते हैं?
(a) इस्केमिक स्ट्रोक
(b) हेमॉरहागे स्ट्रोक
(c) रक्त स्रावी स्ट्रोक
(d) ये सभी
48. ब्रेनस्ट्रोक के मुख्य लक्षण क्या हैं?
(a) काफी कमजोरी लगना
(b) उठने-बैठने पर चक्कर आना
(c) बेड की एक साइड से दूसरी साइड भी न खिसक पाना
(d) उपरोक्त सभी
49. ब्रेन स्ट्रोक होने पर क्या उपाय करना चाहिए?
(a) आपातकालीन सेवा का सहारा लेना
(b) सांस लेने में मदद करना
(c) शरीर को गर्म रखना
(d) ये सभी
50. मानव शरीर में तंत्रकीय रोग होने के मुख्य कारण क्या है?
(a) आनुवांशिकता
(c) उम्र का बढ़ना
(b) कोई दर्दनाक घटना का अनुभव
(d) ये सभी
51. ब्रेन स्ट्रोक के मुख्य कारण क्या हो सकते हैं?
(a) मस्तिष्क में आक्सीजन की कमी
(b) नसो में खून की आपूर्ति न हो पाना
(c) दिमाग की कोशिकाओं का मर जाना
(d) ये सभी
52. ब्रेन स्ट्रोक के मुख्य लक्षण क्या हो सकते हैं?
(a) अत्यधिक थकान
(b) चलने-फिरने में अत्यधिक कमजोरी महसूस करना
(c) मुँह से शब्दों का साफ न निकलना
(d) ये सभी
53. ब्रेन स्ट्रोक को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(a) अल्जाइमर
(b) मिर्गी
(c) दिमागी दौरा
(d) पार्किन्संस
54. किस रोग में व्यक्ति को अपने स्वयं के बारे में या आस-पास के वातावरण के बारे में जागरूकता खत्म हो जाती है?
(a) बेहोशी
(b) मूर्छित होना
(c) अचेतनावस्था
(d) ये सभी
55. रीढ़ रज्जु की लम्बाई कितनी होती है?
(a) 15 इंच
(b) 16 इंच
(c) 18 इंच
(d) 17 इंच
56. बेहोशी का मुख्य कारण होता है?
(a) शरीर में पानी की कमी
(b) रक्त में शुगर लेबल का कम होना
(c) रक्त चाप का कम होना
(d) ये सभी
57. मानव शरीर में रक्त चाप का नियंत्रण कौन सा अंग करता है?
(a) अग्र मस्तिष्क
(b) पश्च मस्तिष्क
(c) मध्य मस्तिष्क
(d) हाइपोथैलमस
58. निम्न में से कौन-सी क्रिया हाइपोथैलमस द्वारा नियंत्रित होती है?
(a) भूख
(b) प्यास
(c) हार्मोन का स्राव
(d) ये सभी M
59. कौन सी बीमारी तंत्रिकाओं से दिमाग में गलत संदेश जाने के कारण उत्पन्न होती है?
(a) अल्जाइमर
(b) पार्किन्संस
(c) कुष्ठ
(d) मिर्ग
60. मानव मस्तिष्क का भार औसतन होता है?
(a) 1 पौण्ड
(b) 2 पौण्ड
(c) 3 पौण्ड
(d) 2.5 पौण्ड
61. मिर्गी रोग के मुख्य कारण क्या हैं?
(a) आनुवांशिकता
(b) सिर पर गहरी चोट
(c) दिमाग में ट्यूमर का होना
(d) ये सभी
62. निम्न में से कौन मिर्गी आने का कारण बन सकता है?
(a) विकास प्रक्रिया में विकार
(b) मस्तिष्क में आक्सीजन की कमी
(c) सिर में लगी गंभीर चोट
(d) ये सभी
63. Video Eeg तकनीक से जांच की जाती है?
(a) पार्किन्संस रोग
(b) कुष्ठ रोग
(c) अल्जाइमर
(d) मिर्गी
64. खांसी तथा छींक आने का नियंत्रण किया जाता है?
(a) मेड्यूला
(b) सेरीब्रम
(c) पश्च मस्तिष्क
(d) ये सभी
65. संकेतों को एक कोशिका से दूसरी कोशिका में भेजा जाता है?
(a) तंत्रिका तंत्र द्वारा
(b) हृदय द्वारा
(c) उत्सर्जन तंत्र द्वारा
(d) प्लीहा द्वारा
66. सिग्नलों का प्रसारण किसके माध्यम से होता है?
(a) अन्तःस्रावी तंत्र
(b) परिसंचरण तंत्र
(c) अधिवृक्क
(d) यकृत
67. किस अंग को सुई चुभोने पर कोई दर्द महसूस नहीं होता?
(a) मस्तिष्क
(b) हृदय
(c) त्वचा
(d) आँखें
68. कौन-सा कारक संवेदी तंत्रिका तन्तुओं पर प्रतिक्रिया का कारण है?
(a) तीव्र प्रकाश
(b) ठण्डा तापमान
(c) तेज ध्वनि
(d) भय
69. एक बेहोश व्यक्ति :
(a) प्रश्नों के उत्तर दे सकता है
(b) निर्देशों के प्रति बेसुध हो जाता है।
(c) कुछ निर्देशों का पालन कर सकता है
(d) अपनी आँखें खोल सकता है
70. बेहोशी का कारण है :
(a) सिर पर चोट
(b) सदमा
(c) रक्त में जहरीला पदार्थ
(d) उपर्युक्त सभी
71. आघात के प्रकार हैं :
(a) न्यूरोजेनिक आघात
(b) हेमोजेनिक आघात
(c) मेटाबोलिक आघात
(d) उपर्युक्त सभी
72. लू लगने से होता है :
(a) अधिक शारीरिक तापमान
(b) गर्म, सूखी अथवा लाल त्वचा
(c) हल्की सांस लेना, तेजी से कमजोर नाड़ी
(d) उपर्युक्त सभी
73. एक वयस्क व्यक्ति के मस्तिष्क का औसत भार लगभग होता है
(a) 1400 ग्राम
(b) 1600 ग्राम
(c) 1200 ग्राम
(d) 1300 ग्राम
74. PSNS का अर्थ है
(a) पैरासिम्पेथोमेटिक तंत्रिका तंत्र
(b) पैरासिम्पेथेटिक न्यूरॉन सर्वेक्षण
(c) पैरासिम्पेथेंटिक केन्द्रकीय सर्वेक्षण
(d) पैरासिम्पेथेटिक तंत्रिका तंत्र
75. किडनी का आकार कैसा होता है?
(a) वर्ग के आकार का
(b) वृत्त के आकार का
(c) सेम के आकार का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. CNS का अर्थ है :
(a) केन्द्रीय न्यूरॉन सर्वेक्षण
(b) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र
(c) कपालीय तंत्रिका तंत्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
77. मस्तिष्क की रक्त आपूर्ति में व्यवधान के कारण मस्तिष्क कार्य में अचानक कमी आना है :
(a) रक्तस्राव
(b) अंगविच्छेदन
(c) स्ट्रोक
(d) सदमा
78. वयस्क मस्तिष्क निम्नलिखित से बना होता है :
(a) 6 प्रमुख भाग
(b) 4 प्रमुख भाग
(c) 3 प्रमुख भाग
(d) 2 प्रमुख भाग
79. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटीन हृदय तथा श्वास सम्बन्धी केन्द्र और केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है?
(a) न्यूरोटॉक्सिन A
(b) न्यूरोटॉक्सिन B
(c) न्यूरोटॉक्सिन C
(d) न्यूरोटॉक्सिन D
80. किडनी की क्रियात्मक इकाई है :
(a) मूत्रवाहिनी
(b) ग्लोमेरुलस
(c) नेफ्रॉन
(d) हाइलम
81. जन्म के समय शिशु के मस्तिष्क का भार होता है :
(a) 350 ग्राम
(b) 450 ग्राम
(c) 300 ग्राम
(d) 200 ग्राम
|