लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2730
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. एक सामान्य मनुष्य प्रतिदिन में कितनी बार सांस लेता है?
(a) 10 हजार
(b) 20 हजार
(c) 30 हजार
(d) 25 हजार

2. श्वसन प्रणाली का कौन-सा अंग जीवन भर बिना रूके कार्य करता है?
(a) फेफडे
(b) नाक
(c) मुँह
(d) श्वासनली

3. मानव श्वसन तंत्र मिलकर बना होता है
(a) एल्वियोली तथा ब्रोंकाई से
(b) ट्रैकिया तथा ब्रैकियोल्स से
(c) प्लुर तथा श्वास तंत्रिकाओं से
(d) इन सभी से मिलकर

4. श्वास रोग श्वसन तंत्र के किस भाग को प्रभावित करते हैं?
(a) ऊपरी श्वसन तंत्र
(b) निचले श्वसन तंत्र
(c) (a) और (b) दोनों को
(d) सम्पूर्ण श्वसन तंत्र को
 
5. मानव श्वसन प्रणाली का मुख्य और सबसे महत्वपूर्ण अंग है -
(a) नाक
(b) मुँह
(c) फेफडे
(d) ट्रैकिया

6. सामान्यतः श्वसन रोग शुरू होता है -
(a) नाक से
(b) मुंह से
(c) साइनस से
(d) फेफड़ों से

7. श्वसन रोग मुख्यतया श्वसन प्रणाली के किन अंगों को प्रभावित करता है?
(a) साइनस
(b) बोकल कार्ड
(c) फेफडों
(d) इन सभी को

8. श्वास रोगों का सर्वाधिक बुरा प्रभाव पड़ता है -
(a) ऊपरी श्वसन तंत्र
(b) निचले श्वसन तंत्र
(c) ऊपरी और निचले श्वसन तंत्र दोनों पर
(d) केवल साइनस पर

9. श्वसन प्रणाली के मार्ग को अवरूद्ध करने वाले मुख्य रोग हैं।
(a) फेफड़ों का कैंसर
(b) तपेदिक
(c) अस्थमा
(d) ये सभी

10. वायु मार्ग के रोग प्रभावित करते हैं-
(a) फेफडों में आक्सीजन ले जाने वाली नलियों को
(b) फेफड़ों में अन्य गैसों को ले जाने वाली नलियों को
(c) फेफड़ों में आक्सीजन एवं अन्य गैसों को ले जाने वाली नलियों को
(d) केवल साइनस को
 
11. वायु मार्ग के मुख्य रोग हैं -
(a) वात स्फीति
(b) ब्रोंकाइटिस
(e) अस्थमा
(d) ये सभी

12. COPD का पूरा रूप क्या है?
(a) क्रोनिक आब्सट्रैक्टिव पल्मोनरी डिजीज
(b) क्रोनिक आबजर बेशन पल्मोनरी डिसीज
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

13. सबसे सामान्य श्वास रोग है -
(a) दमा
(b) तपेदिक
(c) वातस्फीति
(d) ब्रोंकाइटिस

14. फेफड़ों के ऊतक रोग निम्न में कौन है?
(a) पल्मोनरी फाइब्रोसिस
(b) सांरकाइडोसिस
(c) (a) और (b) दोनों
(d) साइनस

15. फेफड़ों के टिशु रोग प्रभावित करते हैं -
(a) फेफड़ों में सूजन लाकर
(b) फेफड़ों को, श्वास में कठिनाई उत्पन्न करके
(c) फेफड़ों को उनमें सूजन लाकर एवं श्वास लेने में कठिनाई उत्पन्न करके
(d) इनमें से कोई नहीं

16. फेफड़ों के रक्त वाहिकाओं में थक्का जमने के परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाले रोग हैं?
(a) परिसंचरण रोग
(b) साइनस रोग
(c) खांसी रोग
(d) ये सभी

17. फेफड़ों के परिसंचरण रोग किसकी कार्य क्षमता को प्रभावित करते हैं?
(a) हृदय
(b) आंत
(c) वृक्क
(d) यकृत

18. फेफडों का सबसे सामान्य परिसंचरण रोग है.
(a) उच्च रक्त चाप
(b) डायबिटीज
(c) निम्न रक्त चाप
(d) डायरिया

19. श्वास संबंधी रोगों के मुख्य कारण हैं-
(a) धूम्रपान एवं तम्बाकू
(b) वायु प्रदूषण
(c) लो इम्यूनिटी
(d) ये सभी

20. आधुनिक विश्व की कौन-सी परिघटना मानव श्वसन तंत्र को प्रभावित करती है?
(a) वैश्विक तापमान वृद्धि
(b) ओजोन लेयर में छेद
(c) जैव विविधता का विनाश
(d) ये सभी

21. खांसते या छीकते समय अपने मुँह को ढंक कर रखना मुख्यतः किन रोगों को फैलने से रोकने में सहायक है?
(a) श्वसन
(b) तंत्रिका तंत्र
(c) संचारी
(d) संचारी एवं श्वसन

22. श्वसन रोगों की प्राथमिक चिकित्सा किस आधार पर की जाती है?
(a) रोगों के लक्षण देखकर
(b) रोगी की हालत देखकर
(c) रोग का कारण जानकर
(d) इन सभी आधारों पर

23. अत्यधिक धूम्रपान एवं तम्बाकू का सेवन कारण बन सकता है-
(a) श्वसन रोग
(b) शुगर
(c) मोटापा
(d) अविकसित मस्तिष्क

24. आधुनिक विश्व में श्वास रोगों का एक बड़ा कारण है -
(a) इन्डोर और बाहरी प्रदूषण
(b) अत्यधिक जल वर्षा
(c) अनियमित मौसम चक्र
(d) जनसंख्या विस्फोट

25. श्वसन रोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है -
(a) जनेटिक्स
(b) अत्यधिक कार्बोहाइड्रेट का सेवन
(c) कम प्रोटीन इनटेक
(d) देर तक श्वास रोकने वाले व्यायाम

26. सांस संबंधी विकार से पीड़ित एक व्यक्ति घर घराहट के साथ छोटी-छोटी सांसे ले रहा है। आप उसे कौन-से तंत्र का रोग समझकर प्राथमिक चिकित्सा देंगे?
(a) श्वसन तंत्र
(b) रक्त परिसंचरण तंत्र
(c) उत्सर्जन तंत्र
(d) नर्वस तंत्र

27. एक व्यक्ति को खांसी के साथ बलगम में खून के कतरे आ रहे हैं। इस लक्षण के आधार पर प्राथमिक चिकित्सक से किस रोग की प्राथमिक चिकित्सा अपेक्षित है?
(a) टी.वी.
(b) अस्थमा
(c) साइनस
(d) एलर्जी

28. एक व्यक्ति की छाती में घिसाव है। इस लक्षण से प्राथमिक चिकित्सक किस रोग का अनुमान लगायेगा?
(a) निमोनिया
(b) दमा
(c) ब्रोंकाइटिस
(d) साइनस

29. श्वसन रोगों के मुख्य लक्षण हैं-
(a) छोटी सांस
(b) घरघराहट के साथ सांस
(c) छाती में घिसाव
(d) ये सभी

30. श्वसन रोग से पीड़ित व्यक्ति में कौन-से लक्षण दिखाई दे सकते हैं?
(a) पैर की अंगुलियों में सूजन
(b) आवाज में बदलाव
(c) शरीर दर्द
(d) ये सभी

31. किसी व्यक्ति को लगातार खांसी आ रही है। प्राथमिक चिकित्सक उसे किस तंत्र का रोग समझकर प्राथमिक चिकित्सा देगा?
(a) श्वसन
(b) उत्सर्जन
(c) परिसंचरण
(d) तंत्रिका

32. किसी व्यक्ति के आवाज में बदलाव संकेत है -
(a) श्वसन रोग का
(b) निम्न रक्त चाप का
(c) उच्च रक्त चाप का
(d) शुगर का

33. सांस के रोग मुख्यतया प्रभावित करते हैं?
(a) ऊपरी श्वसन तंत्र को
(b) निचले श्वसन तंत्र को
(c) (a) और (b) दोनों
(d) केवल ब्रोंकिओल्स को

34. सारकाईडोसिस रोग फेफड़े का किस प्रकार का रोग है?
(a) टिश्यू रोग
(b) परिसंचरण रोग
(c) वात रोग
(d) वाहिका रोग

35. पल्मोनरी फाइब्रोसिस रोग फेफड़े के किस भाग को प्रभावित करता है?
(a) ऊतक को
(b) परिसंचरण को
(c) आक्सीजन के शोषण को
(d) इनमें से किसी को नहीं

36. खराश तथा सूजन के कारण गले में दर्द किस प्रकार के रोग का संकेत है?
(a) सांस
(b) धमनी
(c) आंत
(d) परिसंचरण

37. पैर की अंगुलियों में सूजन आ जाने का कारण हो सकता है -
(a) अनुचित ढंग से सांस लेने के कारण
(b) कम सांस लेने के कारण
(c) दमा के कारण
(d) इन सभी कारणों से

38. सांस की बीमारियों में प्रयोग की जाने वाली मुख्य एण्टीबायोटिक दवायें कौन-सी हैं?
(a) इबुप्रोफेन
(b) इप्रेटोपियम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) गार्गल

39. श्वसन रोगों में प्रयुक्त किया जाता है.
(a) गार्गल तथा भाप
(b) नाक स्प्रे
(c) नेबुलाइजर
(d) ये सभी

40. इनहेलर का प्रयोग किया जाता है -
(a) सांस रोगों में
(b) हाई बी.पी. में
(c) लो बी.पी. में
(d) यक्ष्मा में

41. श्वास रोगों से ग्रस्त व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सक कौन-सा आसन करने की सलाह देगा?
(a) भस्त्रिका
(b) अनुलोम-विलोम
(c) सूर्य नमस्कार
(d) मर्कट आसन

42. हरी घास पर नंगे पाव सैर करना उपयोगी है-
(a) श्वसन रोग में
(b) टी. बी. में
(c) शुगर में
(d) उच्च रक्त चाप में

43. कोरोना वायरस मुख्यतः किस तंत्र को प्रभावित करता है?
(a) श्वसन
(b) उत्सर्जन
(c) परिसंचरण
(d) तंत्रिका

44. कोरोना टीकाकरण से संबंधित भारत का अपना महत्वपूर्ण ऐप कौन-सा है?
(a) कोविन
(b) कू
(c) ट्रूकॉलर
(d) मीसो

45. कोरोना वायरस से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
(a) कोविन ऐप से
(b) कू ऐप से
(c) मीसो ऐप से
(d) इन सभी से

46. कोरोना वायरस के खतरे से अलर्ट करने वाला ऐप है -
(a) कोविन
(b) कू
(c) एजियो
(d) फ्लिप कार्ट

47. कोविड-19 के मुख्य लक्षण हैं हैं-
(a) तेज बुखार
(b) लगातार खांसी
(c) छींक
(d) ये सभी

48. कोरोना वायरस को 'कोविड- 19' नाम दिया गया था.
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा
(b) यूनेस्को द्वारा
(c) भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा
(d) विश्व मेडिकल एसोशिएसन द्वारा

49. निम्न में से किस महामारी में पैरासीटामोल का प्रयोग बहुतायत से किया गया?
(a) कोविड-19 में
(b) डेंगू में
(c) चिकनगुनिया में
(d) मलेरिया में

50: कोविड-19 की कौन-सी वैक्सीन भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की है?
(a) कोवैक्सीन
(b) कोवीशील्ड
(c) फाइजर
(d) स्पुतनिक V

51. भारत में कोविड-19 की किस अन्य वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है?
(a) कोवीशील्ड
(b) फाइजर
(c) स्पुतनिक V
(d) ये सभी

52. किस सांस रोग में इनहेलर का प्रयोग बहुतायत से किया जाता है?
(a) अस्थमा
(b) टी.वी.
(c) ब्रोन्फ्राइटिस
(d) साइनस

53. भाप, नाक स्प्रे तथा नेबुलाइजर का प्रयोग किया जाता है -
(a) टी.बी. रोग में
(b) उच्च रक्त चाप में
(c) सांस रोग में
(d) पाचन तंत्र के रोगों में

54. अनुलोम-विलोम आसन उपयोगी है -
(a) सांस रोगों में
(b) उच्च रक्त चाप में
(c) निम्न रक्त चाप में
(d) मलेरिया में

55. मानव शरीर में खाद्य पदार्थों के आक्सीकरण को कहा जाता है?
(a) श्वसन
(b) उत्सर्जन
(c) परिसंचरण
(d) तंत्रिकीय क्रिया

56. श्वसन के परिणामस्वरूप उत्पन्न होता है?
(a) ऊर्जा
(b) कार्बन डाइ आक्साइड
(c) (a) और (b) दोनों
(d) ऊर्जा तथा हाइड्रोजन

57. ऊपरी श्वसन तंत्र के मुख्य अंग हैं -
(a) नाक
(b) मुख
(c) ग्रसनी एवं कंठ
(d) ये सभी

58. निम्न श्वसन तंत्र के मुख्य अंग हैं -
(a) श्वासनली
(b) श्वसनी तथा मांसपेशियाँ
(c) फेफडे
(d) ये सभी

59. प्रथम श्वसन अंग माना जाता है
(a) नासिका
(b) मुँह
(c) ट्रैकिया
(d) एल्युवियोल्स

60. द्वितीय श्वसन अंग कौन-सा है?
(a) फेफड़े
(b) ट्रैकिया
(c) नासा गुहा
(d) मुँह

61. श्वासनली की कुल लम्बाई कितनी होती है?
(a) 12 सेमी.
(b) 10 सेंमी.
(c) 15 सेमी.
(d) 20 सेमी.

62. मानव शरीर में फेफड़ों की संख्या होती है?
(a) मात्र एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

63. मानव का कौन-सा फेफड़ा अधिक चौड़ा होता है?
(a) दाया
(b) बायां
(c) दोनों बराबर होते हैं
(d) दायां फेफड़ा बायें से एक इंच छोटा परन्तु कुछ अधिक चौड़ा होता है

64. दायें फेफडे का औसत भार होता है -
(a) 23 औंस
(b) 20 औंस
(c) 25 औंस
(d) 21 औंस

65. बायें फेफडे का औसत भार होता है -
(a) 20 औंस
(b) 19 औंस
(c) 25 औंस
(d) 26 औंस

66. मानव के दोनों फेफड़ों के मध्य कौन-सा महत्वपूर्ण अंग स्थित होता है?
(a) हृदय
(b) वृक्क
(c) प्लीहा
(d) किडनी

67. फुफ्फुस झिल्ली में विकार उत्पन्न होने से फेफड़ों में कौन-सा रोग उत्पन्न हो जाता है?
(a) प्लूरिसी
(b) साइनस .
(c) ब्रोंकाइटिस
(d) पक्ष्मा

68. टी.बी. रोग को कितने अन्य नामों से भी जाना जाता है?
(a) क्षय रोग
(b) पक्ष्मा
(c) तपेदिक
(d) ये सभी

69. मानव में तपेदिक रोग होता है?
(a) फेफड़ो में क्षय होने से
(b) फेफड़ों में सूजन होने से
(c) फेफडो में पानी भरने से
(d) उपरोक्त सभी कारणों से

70. श्वसन क्रिया किन दो क्रियाओं के मिलने से होती है?
(a) श्वास
(b) प्रश्वास
(c) श्वास तथा प्रश्वास
(d) इनमें से कोई नहीं

71. मानव शरीर के फेफडे के किस भाग में गैसों का आदान-प्रदान होता है?
(a) डायफ्राम में
(b) एल्वियोली में
(c) ट्रैकिया में
(d) ब्रांकोपल्मोनरी में

72. मानव के फेफड़ों में एल्वियोली की संख्या होती है
(a) 480 मिलियन
(b) 410 मिलियन
(c) 310 मिलियन
(d) 200 मिलियन

73. नासिका अथवा मुख से दुर्गन्ध करता हुआ बलगम किन स्थितियों में निकलता है-
(a) फुफ्फुस विद्रभि
(b) फुफ्फुसी गैंग्रीन
(c) श्वसनी विस्फार
(d) ये सभी

74. एक श्वसन रोगी के मुँह से गुलाबी रंग का बलगम निकलता है। इसे एक प्रशिक्षित चिकित्सक किस नाम से पहचानेगा?
(a) फनिल
(b) फुफ्फुसी गैग्रीन
(c) श्वसनी विस्फार
(d) फुफ्फुसी अभीबी

75. लोहे पर लगे जंग के रंग जैसा बलगम किस रोग में निकलता है?
(a) विघटिक न्यूमोनिया में
(b) फुफ्फुस धूलिमयता में
(c) ऐस्वेस्टास रूग्णता में
(d) इनमें से किसी में नहीं

76. ऐस्वेस्टास रूग्णता में किस रंग का बलगम निकलता है?
(a) सुनहला
(b) कोयले जैसा काला
(c) चटनी जैसा
(d) गुलाबी रंग

77. किस प्रकार की खांसी में बलगम निकलता है?
(a) सूखी खांसी
(b) गीली खांसी
(c) कुकुर खांसी
(d) इन सभी में

78. न्यूमोनिया के प्रथम चरण में किस रंग का बलगम निकलता है?
(a) गाढ़ा
(b) लस्सेदार
(c) उजले रंग का
(d) गाढ़ा, लस्सेदार एवं उजले रंग का

79. मौसमी गीली या सूखी खांसी किस कारण होती है?
(a) फेरिंग्स मे क्षोभ के कारण
(b) स्वर यंत्र या श्वास प्रणाली में क्षोभ के कारण
(c) श्वसनी में क्षोभ के कारण
(d) इन सभी कारणों से

80. कौन - सा युग्म सुमेलित नहीं है -
(a) धातु ध्वनि खांसी - ब्रोंकाइटिस के प्रथम स्टेज के कारण
(b) कर्कश खांसी - छाती में विक्षप्ति के कारण
(c) गो खांसी - स्वर यंत्र के क्षतिग्रस्त होने के कारण
(d) ध्वनि खांसी - ट्रैकिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण

81. किस खांसी की आवाज गाय की डकार जैसी होती है?
(a) गो खांसी
(b) कर्कश खांसी
(c) धातु ध्वनि खांसी
(d) इनमें से कोई नहीं

82. स्वर यंत्र के रोग ग्रस्त होने का कारण कौन-सी खांसी होती है?
(a) गो खांसी
(b) कर्कश खांसी
(c) कुक्कुर खांसी
(d) धातु ध्वनि खांसी

83. एक प्राथमिक चिकित्सक फेफड़े के रोगों की प्राथमिक चिकित्सा किस आधार पर करता है?
(a) फेफड़ों के रोग के प्रकार
(b) बलगम के रंग
(c) खून में आक्सीजन की मात्रा
(d) ये सभी

84. फेफड़ों के रोगों में प्रयुक्त दवायें एवं थिरेपियाँ मुख्यतः कौन-सी हैं?
(a) ब्रांकोडायलेटर दवायें
(b) कोर्टिको स्टेरायड
(c) आक्सीजन थिरेपी
(d) ये सभी

85. अस्थमा रोग सम्बन्धित है :
(a) पैरों से
(b) लिवर से
(c) फेफड़ों से
(d) गुर्दे से

86. CO (कार्बन मोनो ऑक्साइड) होती है :
(a) आवश्यक गैस
(b) जहरीली गैस
(c) सांस लेने में उपयोगी गैस
(d) इनमें से कोई नहीं

87. एक वर्षीय बालक तीन दिनों से बुखार, घरघराती खाँसी और नासास्राव से पीड़ित है। यह स्थिति हो सकती है :
(a) इन्फ्लुएंजा
(b) काली खाँसी
(c) ब्रोंकियोलाइटिस
(d) अस्थमा

88. अस्थमा अधिकतर इसको स्थायी हानि पहुँचा सकता है:
(a) कंठ
(b) पेट
(c) फेफड़े
(d) नाक

89. धुएँ के कारण दम घुटने की स्थिति में :
(a) रोगी को हिलाएँ नहीं
(b) खिड़कियाँ बंद कर दें
(c) स्वच्छ हवा आने दें
(d) रोगी के पास खड़े रहें

90. किसी रोगी की स्थिति की जाँच करते समय सबसे पहले क्या करना चाहिए?
(a) बाहरी चोटों के लिए जाँच करें
(b) पीड़ित से बात करें और उसके कंधे को हिलाएँ
(c) साँस लेने के लिए जाँच करें
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

91. बी. सी. जी. का टीका क्यों लगाया जाता है?
(a) हैजा
(b) टी. बी.
(c) चेचक
(d) टिटेनस

92. श्वास सम्बन्धी रोगों के मुख्य कारण हैं :
(b) वायु प्रदूषण
(a) धूम्रपान
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

93. 3D मोल्ड से कौन-सी पट्टी बनाई जाती है?
(a) त्रिकोणीय पट्टी
(b) किरिगामी पट्टी
(c) तरल पट्टी
(d) कम्प्रेशन पट्टी.

94. कृत्रिम श्वसन को के रूप में जाना जाता है।
(a) नेबुलाइजेशन
(b) हृदय फुफ्फुसीय पुनर्जीवन
(c) बाहरी श्वसन
(d) आन्तरिक श्वसन

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book