बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. सहायता की मुख्य तकनीक कौन-सी है?
(a) ड्रेसिंग एण्ड बैण्डेज
(b) त्वरित निष्कासन
(c) ट्रांसपोर्ट तकनीक
(c) ट्रांसपोर्ट तकनीक
(d) ये सभी
2. पट्टियां (Bandage) बनी होती है-
(a) झिल्लीदार कपडे की
(b) मलमल की
(c) महीन मारकीन के कपडे की
(d) ये सभी
3. घाव को जल्द सोखने में मददगार होती है -
(a) गेज रोलर बैण्डेज
(b) इलास्टिक बैण्डेज
(c) वाटर प्रूफ बैण्डेज
(d) त्रिकोणीय पट्टियाँ
4. मांसपेशियों में खिचाव और प्रेशर पड़ने पर उपयोगी पट्टी कौन-सी है?
(a) रोलर बैण्डेज
(b) गेज रोलर बैण्डेज
(c) इलास्टिक बैण्डेज
(d) त्रिकोणीय पट्टी
5. जल्द से जल्द रक्त बहाव को रोकने के लिए किस पट्टी का प्रयोग किया जाता है?
(a) तिकोनी पट्टी
(b) गेज रोलर पट्टी
(c) इलास्टिक बैण्डेज
(d) इनमें से कोई नहीं
6. पेट्रोलेटम गौज पैड का प्रयोग किया जाता है?
(a) छाती के घाव पर लगाने के लिए
(b) वायुरोधी ड्रैसिंग के लिए
(c) न चिपकने वाले ड्रेसिंग के लिए
(d) इन सभी के लिए
7. किरिगामी पट्टी का आविष्कार किस वर्ष किया गया?
(a) 2016
(b) 2015
(c) 2010
(d) 2011
8. किस पट्टी में शरीर के बेहतर फिट क्षेत्रों के लिए समानांतर स्लिट्स का उपयोग किया जाता है?
(a) किरिगामी पट्टी में
(b) इलैस्टिक पट्टी में
(c) तिकोनी पट्टी में
(d) लंबी पट्टी में
9. कौन-सी पट्टी किरिगामी कला से प्रेरित है?
(a) तिकोनी पट्टी
(b) लम्बी लपेटन पट्टी
(c) त्रिकोनी पट्टी
(d) किरिगामी पट्टी
10. किस पट्टी में पट्टियों को 3D मुद्रित सांचों के साथ तैयार किया जाता है?
(a) किरिगामी पट्टी
(b) इलैस्टिक पट्टी
(c) त्रिकोनी पट्टी
(d) चिट्टेदार पट्टी
11. किस पट्टी को 'क्रेबेट पट्टी' के नाम से भी जाना जाता है?
(a) किरिगामी पट्टी
(b) त्रिकोणीय पट्टी
(c) लपेटन पट्टी
(d) इनमें से किसी को नहीं
12. किस पट्टी को समकोण त्रिभुज में रखा जाता है?
(a) त्रिकोणीय पट्टी
(b) किरिगामी पट्टी.
(c) चिट्टेदार पट्टी
(d) इन सभी पट्टी को
13. किस पट्टी को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा पिन प्रदान किया जाता है?
(a) किरिगामी पट्टी
(b) त्रिकोणीय पट्टी
(c) इलैस्टिक पट्टी
(d) ट्यूब पट्टी
14. किस पट्टी के उपयोग को बाँय स्काउट्स ने लोकप्रिय बनाया?
(a) ट्यूब पट्टी
(b) त्रिकोणीय पट्टी
(c) किरिगामी पट्टी
(d) लपेटन पट्टी
15. अंगुली में बांधने के लिए किस पट्टी का उपयोग किया जाता है?
(a) लपेटन या रोलर बैण्डेज
(b) किरिगामी पट्टी
(c) इलैस्टिक पट्टी
(d) चिट्टेदारी पट्टी
16. लपेटन पट्टी की माप होती है?
(a) 1 मी0 लम्बी 4 सेमी0 चौडी
(b) 1 मी0 लम्बी और 8 सेमी0 चौडी
(c) 1 मी0 लम्बी और 5 सेमी0 चौड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
17. घायल पैर में बांधने के लिए किस पट्टी का व्यवहार किया जाता है?
(a) लम्बी पट्टी
(b) लपेटन पट्टी
(c) तिकोनी पट्टी
(d) इनमें से किसी का नहीं
18. ठेहुना या घुटना आहत होने पर किस पट्टी का प्रयोग किया जाता है?
(a) तिकोनी पट्टी
(b) किरिगामी पट्टी
(c) लपेटन पट्टी
(d) इलैस्टिक पट्टी
19. एड़ी की पट्टी की चौड़ाई होनी चाहिए.
(a) 15 सेमी0
(b) 10 सेमीo
(c) 12 सेमी0
(d) 20 सेमी0
20. नाक की पट्टी की लम्बाई, चौड़ाई होती है -
(a) 80 सेमी0 और 4 सेमी0
(b) 70 सेमी0 और 5 सेमी0
(c) 80 सेमी0 और 8 सेमी0
(d) 50 सेमी0 और 5 सेमी0
21. हाथ की हड्डी टूट जाने पर बॉह को सहारा देने के लिए बांधते है -
(a) झोली नुमा पट्टी
(b) तिकोनी पट्टी
(c) चिट्टेदार पट्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
22. मोलस्किन का प्रयोग किया जाता है?
(a) छालों के उपचार में
(b) छालों के रोकथाम में
(c) छालों के उपचार एवं रोकथाम दोनों में
(d) स्माल बाक्स के इलाज में
23. चिपकाने वाली पट्टियों के उदाहरण है -
(a) बैंड ऐड
(b) स्टिकालिंग प्लास्टर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) टेफ्लान
24. श्वासनली की जांच के लिए प्राथमिक चिकित्सा किट में शामिल उपकरण है-
(a) रक्तदाब मापी
(b) स्टेनोस्केप
(c) इमरजेंसी फोन नम्बर
(d) ये सभी
25. Airways, Breathing and Circulation को संक्षेप में दर्शाया जाता है?
(a) ABC
(b) ABBC
(c) ABC2
(d) ABEC
26. ABC किट में शामिल उपकरण कौन-कौन से हैं?
(a) पाकेट मास्क
(b) फेस शील्ड
(c) स्टेथोस्कोप
(d) ये सभी
27. त्रिकोणीय पट्टियों का उपयोग किया जाता है-
(a) बैण्डेज या स्लिंग के रूप में
(b) बड़े चीरे के लिए
(c) जलन कम करने के लिए
(d) इन सभी के लिए
28. किस जगह पर बांधने के लिए झिल्लीदार 10 सेमी0 चौड़ी पट्टी का प्रयोग किया जाता है-
(a) एड़ी में बांधने के लिए
(b) बाँह में बांधने के लिए
(c) घुटनों में बांधने के लिए
(d) इन सभी के लिए
29. रोलर बैण्डेज का प्रयोग कहाँ बांधने के लिए किया जाता है?
(a) अंगुली में
(b) ऐड़ी में
(c) घुटने के विस्थापन में घुटने पर बांधने के लिए
(d) इन सभी के लिए
30. 'छाती पर बांधी जाने वाली पट्टी की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?
(a) 1.5 मी0
(b) 1.0 मी0
(c) 1.3 मी0
(d) 2.0 मी0
31. किस पट्टी को देखने पर लगता है कि व्यक्ति गर्दन में झोली लटकाये हुए है?
(a) झोली पट्टी लगाने पर
(b) किरिगानी पट्टी
(c) लपेटन पट्टी
(d) चिट्टेदार पट्टी
32. सिर पर बांधने के लिए आप किस पट्टी का प्रयोग करेंगे -
(a) लपेटन पट्टी
(b) इलैस्टिक पट्टी
(c) तिकोनी पट्टी
(d) चिट्टेदार पट्टी
33. घाव पर मोड़कर बांधी जाने वाली पट्टी कहलाती है-
(a) तिकोनी पट्टी
(b) लम्बी पट्टी
(c) चिट्टेदार पट्टी
(d) ट्यूब पट्टी
34. कौन-सी पट्टी कपड़े को दोनों ओर चीर कर घाव पर बांधी जाती है?
(a) तिकोनी पट्टी
(b) ट्यूब पट्टी
(c) चिट्टेदार पट्टी
(d) ये सभी
35. निम्न में से कौन-सी पट्टी बांधने का नियम है?
(a) पट्टी की लम्बाई तथा चौड़ाई कटे हुए या टूटे हुए अंग के अनुसार ही होना चाहिए
(b) बाँधने से पहले पट्टी को लपेट लेना चाहिए
(c) पट्टी की गांठ हमेशा ऊपर की ओर होनी चाहिए
(d) ये सभी
36. पट्टी को लपेटने का काम करना चाहिए-
(a) नीचे से ऊपर की ओर
(b) भीतर से बाहर की ओर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) सदैव ऊपर से नीचे की ओर
37. पट्टी की गांठ हमेशा होनी चाहिए -
(a) बाहर तथा ऊपर की ओर
(b) ऊपर की ओर
(c) नीचे की ओर
(d) सुविधानुसार किसी भी ओर
38. "पट्टी को सम्बद्ध स्थान पर इस प्रकार लपेटना चाहिए कि वह पहले के लपेटन के दो-तिहाई भाग को ढक ले।' यह पट्टी बांधने का महत्वपूर्ण है।
(a) सिद्धान्त
(b) नियम
(c) आवश्यक शर्त
(d) इनमें से कोई नहीं
39. त्वरित निष्कासन (Fast Evacuation) की कार्यवाही किन मामलों में लोगों का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है?
(a) आग लगने के मामलों में
(b) वाहन के पलटे जाने पर
(c) भूकम्प से शहर के तबाह हो जाने पर
(d) इन सभी में
40. त्वरित निष्कासन तकनीक में सर्वाधिक महत्व होता है?
(a) बचावकर्ता का
(b) चिकित्सक का
(c) हास्पिटल का
(d) इन सभी का
41. त्वरित निष्कासन तकनीक में कौन प्राथमिक सहायक का कार्य करता है?
(a) रेसक्यूवर
(b) चिकित्सक
(c) फर्स्ट एडर
(d) अस्पताल
42. भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़, आग लगने जैसी प्राकृतिक आपदाओं में कौन-सी तकनीक सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है?
(a) त्वरित निष्कासन तकनीक
(b) परिवहन तकनीक
(c) प्राथमिक सहायता
(d) ये सभी
43. किन आपदाओं में ट्रांसपोर्ट तकनीक फर्स्ट ऐड का कार्य करती है?
(a) भूकम्प
(b) महामारी
(c) बाढ़ एवं ज्वालामुखी विस्फोटन
(d) ये सभी
44. किसे "जीवन रक्षक चिकित्सा' कहकर भी संबोधित किया जाता है?
(a) फर्स्ट ऐड को
(b) चिकित्सक को
(c) हास्पिटल को
(d) जीवन रक्षक दवाओं को
45. प्राथमिक चिकित्सक (First Aider) के मुख्य गुण हैं -
(a) चतुरता एवं सहानुभूति
(c) तीक्ष्णबुद्धि एवं शांत स्वभाव
(b) सचेतता एवं साधनकुशल
(d) ये सभी
46. फर्स्ट ऐडर के मुख्य कर्तव्य क्या हैं?
(a) स्थिति को भली-भांति समझना
(b) रोगी को सुरक्षित करना और खतरे के कारण को हटाना
(c) रोग का निर्णय एवं उपचार
(d) ये सभी
47. दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की चिकित्सा का प्रबंध करना किसका दायित्व है?
(a) फर्स्ट ऐडर का
(b) चिकित्सक का
(c) हास्पिटल का
(d) समाज सेवी संगठनों का
48. चोटों के तुरन्त उपचार हेतु आपातकालीन एक्शन प्लान में शामिल किया जाना चाहिए -
(a) पहला जबाव देने वाला
(b) प्राथमिक उपचार सप्लाई
(c) आपातकालीन मेडिकल सिस्टम तक पहुँच तथा फालोअप सावधानियाँ
(d) ये सभी
49. Rest, Ice, Compression and Elevation' EÀT À HAI GIAN § -
(a) RICE
(b) RASE
(c) RESE
(d) RISE
50. जख्मी हिस्से के बहुत से भाग के बर्वाद हो जाने को कहा जाता है
(a) एट्रोफी
(b) मारफालोजी
(c) टैक्सोनोमी
(d) टॉक्सिन
51. आइस थिरेपी को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(a) क्रायोथिरेपी
(b) ब्रायोथिरेपी
(c) ब्रायोफिल
(d) हाइड्रोफिल
52. क्लीनिकल मूल्यांकन की अपेक्षा बायोलाजिक ठीक होने में समय लगता है.
(a) कम
(b) ज्यादा
(c) बराबर
(d) औसतन समान
53. ठीक होने से पहले खेल पर लौटना बुलावा देना है -
(a) दूसरी चोट को
(b) अन्य संक्रामक रोग को
(c) कम अभ्यास को
(d) उपरोक्त किसी को नहीं
54. मरहम पट्टी को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है -
(a) ड्रेसिंग
(b) बैण्डेज
(c) हीलिंग
(d) टचिंग
55. मरहम पट्टी कितने प्रकार की होती है?
(a) सूखी मरहम पट्टी
(b) गीली मरहम पट्टी
(c) सूखी एवं गीली मरहम पट्टी
(d) सूखी एवं लम्बी मरहम पट्टी
56. किसी घाव को ढकने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) मरहम पट्टी
(b) ड्रेसिंग
(c) एट्राफी
(d) ब्लाटिंग पेपर
57. सामान्य पट्टियाँ कितने प्रकार की होती हैं?
(a) लम्बी एवं बहु पुच्छी पट्टियाँ
(b) तिकोनी पट्टियाँ
(c) चिपकने वाली पट्टियाँ
(d) ये सभी
58. शरीर के अंगों पर चोट के अनुसार लगाई जाने वाली पट्टियाँ कहलाती है -
(a) लम्बी पट्टियाँ
(b) बहु पुच्छी पट्टियाँ
(c) चिपकने वाली पट्टियाँ
(d) ये सभी
59. लम्बी पट्टियों के मुख्य उदाहरण हैं-
(a) कंधों की पट्टी
(b) छाती की पट्टी
(c) कंधों एवं छाती की पट्टी
(d) गोल एवं अग्रबाहु की पट्टी
60. गोल पट्टियाँ बांधी जाती हैं-
(a) अंगूठे में
(b) अग्र बाहु में
(c) हथेली में
(d) ये सभी
61. सिर की पट्टी किस पट्टी का उदाहरण है -
(a) गोल पट्टी का
(b) त्रिकोनी पट्टी का
(c) लपेटन पट्टी का
(d) इलैस्टिक पट्टी का
62. अंगूठे के लिए कौन-सी पट्टी अपनायी जाती है?
(a) चक्करदार पट्टी
(b) तिकोनी पट्टी
(c) ट्यूब पट्टी
(d) लपेटन पट्टी
63. लम्बी पट्टी कहाँ बधाने के लिए प्रयोग की जाती है?
(a) अग्रबाहु में
(b) हथेली में
(c) सिर में
(d) इन सभी में
64. Bandaging -
(a) चिपकान
(b) खिसकाना
(c) पट्टी करना
(d) इनमें से कोई नहीं
65. Strapping का अर्थ निम्न में किससे है?
(a) पट्टी चिपकाने से
(b) पट्टी खोलने से
(c) पट्टी खिसकाने से
(d) पट्टी करने से
66. पट्टी चिपकाने एवं पट्टी करने का मुख्य उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(a) घायल अंग को सहारा देने के लिए
(b) घाव की रूई, गद्दी एवं दवा को अपनी जगह स्थिर एवं सुरक्षित रखने के लिए
(c) दबाव देने एंव सूजन रोकने के लिए
(d) इन सभी के लिए
67. पट्टी करने से होने वाले मुख्य लाभ हैं -
(a) रोगी की घाव की पीड़ा को कम करना
(b) रक्त स्त्राव को रोकना
(c) रक्त प्रवाह की दिशा बदलना
(d) ये सभी
68. ड्रेसिंग करने से होने वाला मुख्य लाभ है -
(a) सूजन को कम करना
(b) घाव को संक्रमण से बचाना
(c) घायल अंगों की सुरक्षा
(d) ये सभी
69. पट्टी चिपकाने से होने वाली हानियाँ हैं -
(a) पेशी निर्माण पर बुरा प्रभाव
(b) संधियों का न खुल पाना
(c) रक्त संचार में रूकावट
(d) ये सभी
70. पट्टी करने से क्या हानि हो सकती है?
(a) खिचाव के कारण अन्य जगहों पर क्षति हो जाना
(b) संधियों के खण्ड का अप्राकृतिक ढंग से रुक जाना
(c) रक्त प्रवाह में व्यवधान
(d) ये सभी
71. सबसे आम प्रकार की पट्टी है -
(a) धुंध पट्टी
(b) संपीड़न पट्टी
(c) तरल पट्टी
(d) चिपकने वाली पट्टी
72. पाली मुरेथेन फोम ड्रेसिंग का प्रयोग किया जाता है -
(a) मध्यम घावों के लिए
(b) भारी घावों के लिए
(c) मध्यम से भारी घावों के लिए
(d) छोटे घावों के लिए
73. सुपर एब्जार्बेण्ट का प्रयोग नहीं किया जाता है -
(a) घावों पर
(b) थर्ड डिग्री बर्न पर
(c) (a) और (b) दोनों पर
(d) इनमें से किसी पर नहीं
74. पारदर्शी फिल्मों का प्रयोग किया जाता है -
(a) सतही घावों पर
(b) संक्रमण के जोखिम वाले स्थानों पर
(c) (a) और (b) दोनों पर
(d) नाजुक त्वचा पर
75. हाइड्रोपालीमर का प्रयोग किया जाता है -
(a) कम से मध्यम स्त्राव निकासी वाले घावों पर
(b) अधिक स्त्राव निकासी वाले घावों पर
(c) सूखे घावों पर
(d) इन सभी पर
76. लेग कम्प्रेशन का उपयोग किया जाता है -
(a) रक्त प्रवाह को बढ़ाने हेतु
(b) एडिमा कम करने के लिए
(c) रक्त प्रवाह को बढ़ाने एवं एडिमा को कम करने के लिए
(d) उपर्युक्त किसी के लिए नहीं
77. एक उत्तम पट्टी होनी चाहिए :
(a) रोगाणु मुक्त
(b) तैलीय
(c) गीली
(d) सूखी
78. आन्तरिक रक्तसाव के क्या कारण हैं?
(a) सदमा
(b) दवाइयाँ
(c) हड्डी टूटना
(d) उपर्युक्त सभी
79. त्रिकोणाकार पट्टियों को यह भी कहा जाता है:
(a) मास्टर पट्टियाँ
(b) रोलर पट्टियाँ
(c) क्रेप पट्टियाँ
(d) ट्यूबुलर पट्टियाँ
80. क्रेप पट्टियों का इसमें प्रयोग होता है :
(a) रक्तस्राव
(b) सूजन व दर्द
(c) जलना
(d) इनमें से कोई नहीं
81. पट्टी किस रेशे से निर्मित होनी चाहिए?
(a) पॉलीएस्टर
(b) सिन्थेटिक
(c) सूती
(d) सिल्क
82. ड्रेसिंग का लाभ है :
(a) संक्रमण को रोकना
(b) रक्तस्राव को रोकना
(c) घाव को ठीक करना
(d) उपर्युक्त सभी
83. पट्टियाँ इसके लिए उपयोगी होती हैं :
(a) छोटे जख्म
(b) दर्द कम करना
(c) ड्रेसिंग को अपने स्थान पर पकड़ना एवं रक्तस्राव नियंत्रित करना
(d) रक्त को सोखना
84. किस पट्टी को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा पिन प्रदान की जाती है?
(a) त्रिकोणीय पट्टी
(b) किरिगामी पट्टी
(c) इलास्टिक पट्टी
(d) तरल पट्टी
85. बच्चों और हल्के वजन के हताहतों को ले जाने के लिए किस विधि का उपयोग किया जाता है?
(a) कंबल लिफ्ट विधि
(b) पालना विधि
(c) मानव वैसाखी विधि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
|