बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. "फर्स्ट ऐड' (First aid) शब्द को सर्वप्रथम अपनाया गया था-
(a) सेंट जान एम्बुलेंस एसोसियेशन द्वारा
(b) रेडक्रास द्वारा
(c) विश्व मेडिकल एसोसियेशन द्वारा
(d) यूनेस्को द्वारा
2. फर्स्ट ऐड यानि प्राथमिक उपचार एक साधारण संयोजन हैं जो बहुत ही प्रभावी एवं सक्रिय मापदण्ड है -
(a) समस्या को बढ़ने से रोकने में
(b) समस्या के निदान में
(c) समस्या को बढाने में
(d) इन सभी में
3. फर्स्ट ऐड' शब्द का प्रयोग सेंट जान ऐम्बुलेंस संघ द्वारा सर्वप्रथम किस वर्ष किया गया था?
(a) वर्ष 1976
(b) वर्ष 1879
(c) वर्ष 1873
(d) वर्ष 1903
4. प्राथमिक उपचार का मुख्य उद्देश्य है -
(a) जीवन बचाना
(b) स्वास्थ्य लाभ में सहायता करना
(c) हालत को गंभीर होने से रोकना
(d) ये सभी
5. 'फर्स्ट ऐड' सहायता दी जाती है.
(a) अस्पताल में
(b) चिकित्सक द्वारा
(c) घटना स्थल पर
(d) ये सभी
6. प्राथमिक चिकित्सा की जाती है -
(a) घटना स्थल पर उपलब्ध साधनों द्वारा
(b) बाहर से मंगाये गये उपकरणों द्वारा
(c) चिकित्सालय में उपलब्ध उपकरणों द्वारा
(d) घटनास्थल या उसके आस-पास उपलब्ध साधनों द्वारा
7. प्राथमिक उपचार करने वाला व्यक्ति क्या कहलाता है?
(a) फर्स्ट ऐड
(b) चिकित्सक
(c) वैध
(d) रोग का विशेषज्ञ
8. प्राथमिक चिकित्सा का क्षेत्र सीमित होता है -
(a) जब तक चिकित्सक की सेवायें न उपलब्ध हो जायें
(b) जब तक रोगी अस्पताल न पहुँच जायें
(c) जब तक रोगी को लाने के लिए एम्बुलेंस न आ जायें
(d) उपरोक्त सभी
9. 'फर्स्ट ऐडर' शब्द का प्रयोग किस वर्ष के बाद किया जाने लगा
(a) 1894 के बाद
(b) 1894 के पूर्व
(c) 1905 के आस-पास
(d) 1901 के बाद
10. प्राथमिक उपचार कितने प्रकार का होता है?
(a) स्वय सहायता
(b) प्राथमिक सहायता
(c) स्वयं सहायता एवं प्राथमिक सहायता.
(d) इनमें से कोई नहीं
11. वह सहायता जिसे घायल व्यक्ति स्वयं कर सकता है, कहलाती है-
(a) स्वयं सहायता
(b) प्राथमिक सहायता
(c) चिकित्सीय सहायता
(d) आंशिक सहायता
12. स्वयं सहायता का उदाहरण नहीं है -
(a) बह रहे रक्त को घायल व्यक्ति द्वारा स्वयं रोका जाना
(b) घायल व्यक्ति द्वारा घायल हिस्सों को स्वयं सहारा देना
(c) घायल व्यक्ति द्वारा जख्मों को ढक देना
(d) ये सभी
13. प्राथमिक सहायता की जा सकती है -
(a) स्वयं घायल व्यक्ति द्वारा
(b) किसी अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा
(c) किसी प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा
(d) इन सभी के द्वारा
14. दुर्घटना में घायल व्यक्ति द्वारा सहायता के लिए दूसरों को पुकारना किस प्रकार का प्राथमिक उपचार है?
(a) स्वयं सहायता
(b) प्राथमिक सहायता
(c) चिकित्सीय सहायता
(d) इनमें से कोई नहीं
15. घायल व्यक्ति का उपचार के लिए स्वयं किसी स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँचना किस प्रकार की प्राथमिक चिकित्सा का उदाहरण है?
(a) प्राथमिक सहायता
(b) आरंम्भिक संहायता
(c) स्वयं सहायता
(d) आपात सहायता
16. प्राथमिक सहायक के लिए महत्वपूर्ण व्यक्तिगत गुण है
(a) शांत और चुपचाप रहने वाला
(b) दूर से दूर तक जाने की व्यवस्था को बनाये रखने वाला
(c) तेजी परन्तु निर्णय लेने में जल्दबाजी न करने वाला
(d) ये सभी
17. घायल को घटना स्थल पर आस-पास के लोगों द्वारा उपलब्ध करवायी गयी मदद कहलाती है-
(a) प्राथमिक सहायता/ चिकित्सा
(b) मेडिकल चिकित्सा
(c) चिकित्सीय सहायता
(d) ये सभी
18. "छोटा तथा हाथ में उठाये जा सकने योग्य बाक्स" कहलाता है -
(a) किट बाक्स
(b) आवश्यक बाक्स
(c) आपात चिकित्सा बाक्स
(d) टूल बाक्स
19. निम्न में से किट बाक्स में कौन-सी सामग्री होती है?
(a) जीवाणु रहित गेज के टुकड़े
(b) विभिन्न आकारों की पट्टियां
(c) खपच्ची या बेन हड्डी
(d) ये सभी
20. किट बॉक्स में नहीं होती
(a) विभिन्न आकारों के चिपकाने वाले प्लास्टर
(b) सेफ्टी पिन तथा चिमटी
(c) डिटाल स्प्रिट
(d) ग्लूकोज का पैकेट
21. सेफ्टी बाक्स के आवश्यक घटक हैं-
(a) विभिन्न आकारों का पैड
(b) ओ.आर.एस. के पैकेट
(c) कैची तथा चिमटी
(d) ये सभी
22. सेफ्टी बाक्स में मुख्यतया कौन-सी दवायें अवश्य रखी जाती हैं?
(a) एनाल्सिक्स
(b) एण्टीबायोटिक्स
(c) सिल्वर सल्फाडाइजीन
(d) ये सभी
23. पूर्व प्राथमिक उपचार बाक्स रखा जाना आवश्यक है -
(a) सभी घरों में
(b) स्विमिंग पूलों में
(c) जिम्नेजियम हालों में
(d) इन सभी में
24. पूर्व प्राथमिक उपचार बाक्स रखा जाना आवश्यक है -
(a) सभी फैक्टरियों में
(b) सभी सार्वजनिक स्थानों पर
(c) खेल के मैदानों में
(d) इन सभी जगहों पर
25. प्राथमिक सहायक में पाया जाने वाला आवश्यक व्यक्तिगत गुण है
(a) दुर्घटना के कारण बनी परिस्थितियों को सतर्कता से समझने का गुण
(b) व्यवहार कुशलता तथा नम्रता
(c) प्राथमिक सहायता सामग्री उपलब्ध न होने पर नवीन प्रक्रिया का प्रयोग करने वाला
(d) उपरोक्त सभी
26. खेलों में चोट आने के मुख्य कारण क्या है?
(a) खिलाड़ी की कमजोर शारीरिक फिटनेस
(b) खेल में भाग लेने के लिए मानसिक रूप से कमजोर तैयारी
(c) मुकाबले के प्रारम्भ से पूर्व शरीर को पर्याप्त गर्मी न देना
(d) ये सभी
27. खेल में चोट आने का मुख्य कारण नहीं है?
(a) परिवार के समर्थन का अभाव :
(b) शरीर का अपर्याप्त गर्माना
(c) निम्न कोटि के खेल उपकरणों का प्रयोग
(d) घटिया खेल ड्रेस का प्रयोग
28. प्राथमिक उपचार का मुख्य सिद्धान्त क्या है?
(a) पहले की जाने वाली चीजों को बिना किसी हड़बड़ाहट के तेजी से करना
(b) घायल को बड़े आराम से उठाना
(c) घायल को दिलासा दिलाना
(d) ये सभी
29. प्राथमिक उपचार का सिद्धान्त नहीं है?
(a) घायल की दशा को आराम से समझना
(b) बहुत ज्यादा प्रयास न करना
(c) घायल के आस-पास तनाव को कम करना
(d) रक्त बहने से रोकना
30. प्राथमिक उपचार के मुख्य सिद्धान्त का आवश्यक घटक है -
(a) घायल को आवश्यकता पड़ने पर कृत्रिम श्वास देना
(b) रक्त बहने से रोकने का प्रयास करना
(c) अनावश्यक रूप से कपड़े ना उतारना
(d) ये सभी
31. रोगी की सामान्य हालत का पता लगाया जा सकता है-
(a) चोट
(b) आयु
(c) बेहोशी
32. प्राथमिक चिकित्सा के पूर्व प्राथमिक सहायक को अवश्य करना चाहिए-
(d) ये सभी
(a) रोगी या आस-पास के लोगों से दुर्घटना के संक्षिप्त कारणों की जानकारी लेना
(b) आपात प्राथमिकताओं की पहचान करना
(c) रोगी की दशा को पहचानना
(d) ये सभी
33. प्राथमिक सहायक के मुख्य कार्य है-
(a) रोगी की सामान्य हालत की जानकारी लेना
(b) रोगी की नब्ज की जानकारी लेना
(c) रोगी की श्वास प्रक्रिया का पता लगाना
(d) ये सभी
34. निम्न में से कौन प्राथमिक सहायक का कार्य नहीं है?
(a) जीभ, होठ तथा आंखों एवं नाखूनों के रंग को जांचना
(b) रक्त बहने की जांच कर लेना -
(c) जलने की मात्रा की जानकारी लेना
(d) रोगी के घर का पता जानना
35. यदि रोगी की नब्ज कमजोर है और तेज चल रही है तो यह संकेत है-
(a) रक्त ज्यादा बह जाने का
(b) दिल के दौरे का
(c) कम खून बहने का
(d) रोगी को शीघ्र चिकित्सीय परामर्श की आवश्यकता का
36. यदि नब्ज का पता नहीं चल पा रहा हो तो सीधा संकेत है
(a) रोगी खतरे से बाहर है
(b) रोगी खतरे में है
(c) रोगी को दिल का दौरा पड़ा है
(d) इनमें से किसी का नहीं
37. जब रोगी सांस न ले रहा हो तो उसे
(a) तुरन्त कृत्रिम श्वास दी जानी चाहिए
(b) चिकित्सक के आने का इंतजार करना चाहिए
(c) कुछ समय बाद अस्पताल ले जाने का प्रबंध करना चाहिए
(d) इनमें से कोई नहीं
38. रोगी के जीभ या होठों के रंग का नीला पड़ जाना संकेत है-
(a) रोगी के शरीर में आक्सीजन की कमी का
(b) रोगी के शरीर में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा होने का
(c) रोगी के शरीर में आयरन की कमी का
(d) इनमें से किसी का भी नहीं
39. रोगी की जीभ, आंखों तथा नाखूनों का सफेद पड़ जाना संकेत करता है?
(a) शरीर से अत्यधिक रक्त बह जाने का
(b) शरीर में विटामिन की कमी का
(c) शरीर में आयरन की कमी का
(d) शरीर में टॉक्सिन की अधिकता का
40. जब रोगी श्वास न ले रहा हो तो उसे कब तक कृत्रिम श्वास दी जानी चाहिए?
(a) जब तक समुचित चिकित्सा द्वारा कृत्रिम सांस उपलब्ध न करा दी जाये
(b) चिकित्सक के आ जाने तक
(d) ये सभी
(c) रोगी को अस्पताल पहुँचा देने तक
41. प्राथमिक सहायता (First Aid) दी जानी चाहिए
(a) तुरन्त
(b) आपात प्राथमिकताओं की पहचान के बाद
(c) लोगों के कहने पर
(d) रोगी द्वारा मांगी जाने पर
42. यदि रोगी डूब रहा है तो उसके शरीर को रखना चाहिए-
(a) अधोमुखी अवस्था में
(b) अभिमुखी अवस्था में
(c) बैठाकर
(d) करवट लेकर लिटाकर
43. यदि रोगी डूब रहा हो तो उसके लिए कौन-सी प्राथमिक चिकित्सा उपयोगी साबित होगी?
(a) चेहरा नीचे की ओर करके लिटाना
(b) सिर छाती की अपेक्षा नीचे की ओर रखकर लिटाना ताकि फेफड़ों और पेट का पानी निकल सके।
(c) मुँह से मुँह को तुरन्त श्वास देना
(d) ये सभी
44. जलने के मामलों में फर्स्ट ऐडर को किन बातों की जांच करने के बाद प्राथमिक सहायता देनी चाहिए
(a) जलने का कारण
(b) जलने की मात्रा
(c) जलने वाला स्थान
(d) ये सभी
45. 'फ्रैक्चर' शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है
(a) हड्डी के टूटने के लिए
(c) हड्डी के टूटने के और चटखने के लिए
(b) हड्डी के चटखने के लिए
(d) मांस पेशियों में ऐंठन के लिए
46. विस्थापन के मुख्य लक्षण क्या है?
(a) असहनीय पीडा
(b) विरूपता
(c) सूजन तथा जोड़ के आस-पास की गतिविधि का बंद हो जाना
(d) ये सभी
47. विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस की शुरूआत वर्ष 2000 में किसके द्वारा की गयी थी?
(a) इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रास द्वारा
(b) रेड फ्रीसेंट सोसाइटी द्वारा
(c) इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रास तथा रेडफ्रीसेंट सोसाइटी द्वारा -
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा
48. विश्व प्राथमिक उपचार दिवस मनाया जाता है-
(a) हर साल सितम्बर माह के दूसरे शनिवार को
(b) 10 सितम्बर को
(c) 5 नवम्बर को
(d) 10 दिसम्बर को
49. वर्ष 2021 में फर्स्ट ऐड डे किस तारीख को मनाया गया?
(a) 10 सितम्बर
(b) 11 सितम्बर
(c) 15 सितम्बर
(d) 29 सितम्बर
50. फर्स्ट ऐड डे मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) चोटो को रोकना
(b) जान को बचाने में प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) रोग निदान में योगदान देना
51. फर्स्ट ऐड के तीन सूत्री नियम में शामिल है -
(a) अपने कान को घायल व्यक्ति के मुँह के पास ले जाकर सुने, देखें और महसूस करे
(b) छाती को ध्यान से देखे यदि रोगी सास न ले रहा हो तो उसी समय श्वास दें
(c) घायल को पीठ के बल लिटाकर कृत्रिम श्वास देना
(d) ये सभी
52. ABC रूल में A का क्या अर्थ है?
(a) ऐयर वे (Air way)
(b) एयर कन्ट्रोल
(c) एयर कट
(d) इनमें से कोई नहीं
53. प्राथमिक सहायता के ABC रूल में B का तात्पर्य क्या है?
(a) सांस लेना (Breathing)
(b) बैक अप (Back up )
(c) बैड डे (Bad day)
(d) इनमें से कोई नहीं
54. प्राथमिक चिकित्सा देते समय कौन-सी सावधानियां बरतनी चाहिए?
(a) शान्त रहकर मरीज को मनोवैज्ञानिक समर्थन देना
(b) किसी बेहोश या अर्द्ध-बेहोश व्यक्ति को तरल ना पिलाना
(c) किसी बेहोश व्यक्ति को चपत लगाकर या हिलाकर होश में लाने की कोशिश न करना
(d) ये सभी
55. हाइड्रोजन पैराक्साइड का फर्स्ट ऐड किट में क्या उपयोग है?
(a) एंटीसेप्टिक के रूप में प्रयोग
(b) डिसइन्फेक्टेंट के रूप में प्रयोग
(c) डिओडेरेंट के रूप में प्रयोग
(d) ये सभी
56. प्राथमिक चिकित्सा में शामिल है -
(a) सामान्य चोट के लिए पट्टी करना
(b) सी.पी.आर. की प्रक्रिया
(c) चोट लगने पर सामान्य पट्टी करने से लेकर सी.पी.आर. तक की प्रक्रिया
(d) इनमें कोई नहीं
57. किन मामलों में प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकती है?
(a) पानी के कारण दम घुटना तथा फांसी लगाना और सांस नली में किसी चीज का अटक जाना।
(b) हृदय गति रूकना, खून बहना तथा हार्ट अटैक
(c) जल जाना, हीट स्ट्रोक, मोच तथा किसी जानवर का काटना
(d) इनमें सभी में
58. प्राथमिक चिकित्सा के गोल्डन रूल क्या है?
(b) अनावश्यक प्रश्न पूछकर समय व्यतीत करना
(a) शीघ्रातिशीघ्र दुर्घटना स्थल पर पहुँचना
(c) चोट के कारण का जल्द से पता करना आदि
(d) ये सभी
59. CPR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Cardiopulmonary Resuscitation
(b) Cardial Pump Rescue
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
60. प्राथमिक चिकित्सा के समय इन्फेक्शन से कैसे बचा जा सकता है?
(a) हाथों को अच्छे से धोये
(b) गलब्स का प्रयोग करें
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
61. प्राथमिक चिकित्सा करते समय किन बीमारियों से संक्रमित होने का भय रहता है?
(a) हेपेटाइटिस B और C का
(b) HIV का
(c) AIDS का
(d) इन सभी का
62. प्राथमिक चिकित्सा में MMR का क्या अर्थ है?
(a) Mouth to mouth Respiration
(b) Mouth to mouth Receiver
(c) Mouth to mouth Rescuer
(d) इनमें से कोई नहीं
63. प्राथमिक चिकित्सा की मुख्य तकनीकें है-
(a) ड्रेसिंग एण्ड बैण्डेज
(b) त्वरित निस्कासन (Fast Evacuation)
(c) त्वरित परिवहन की व्यवस्था (Transport Techniques)
(d) ये सभी
64. बेहोश लोगों में श्वास नली में रूकावट मुख्यतया किसके कारण होती है?
(a) जीभ के कारण
(b) दम घुटने के कारण
(c) श्वास नाल में कुछ फसने के कारण
(d) इन सभी कारणों से
65. चोट को ढकने से पूर्व हमें जाँच करनी चाहिए
(a) चोट का कारण
(b) घटना का क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) चोट में कोई बाहरी पदार्थ
66. साबुन के पानी से हाथ धोने की अवधि होनी चाहिए :
(a) 2-3 मिनट
(b) 5 मिनट
(c) 40-60 सेकण्ड
(d) 10-20 सेकण्ड
67. ज्वर किस यंत्र से मापा जाता है?
(a) ग्लूकोमीटर
(b) थर्मामीटर
(c) स्टेथोस्कोप
(d) स्पायरोमीटर
68. प्राथमिक चिकित्सा में ABC का अर्थ है
(a) एयरवे, ब्रिज, कैनाल
(b) एक्शन, ब्रीदिंग, सर्कुलेशन
(c) एयरवे, ब्रीटिंग सर्कुलेशन
(d) एक्शन, ब्रीदिंग, कैलकुलेशन
69. तेज बुखार का लक्षण है
(a) भूख बढ़ना
(b) मूत्र उत्पादन बढ़ना
(c) पसीना घटना
(d) पल्स रेट बढ़ना
70. रोगों के अध्ययन के लिए तकनीकी शब्द है :
(a) एनाटॉमी
(b) एटियोलॉजी
(c) डर्माटोलॉजी
(d) पैथोलॉजी
71. एक छात्र जो विज्ञान पढ़ना चाहता है परन्तु उसके अभिभावक उसे जबरदस्ती दूसरा विषय पढ़ने को कहते हैं। उसकी सहायता आप किस प्रकार करेंगे?
(a) उसके मनपसन्द विषय पर केन्द्रित होंगे
(b) उसकी प्रतिभा के विषय में उसके अभिभावक से बात करेंगे
(c) उसके अभिभावक की सुनेंगे
(d) उसको स्कॉलरशिप के लिए प्रोत्साहित करेंगे
72. बीमार व्यक्ति की देखभाल से पूर्व हाथ धोने चाहिए:
(a) पानी से
(b) साबुन व पानी से
(c) मिट्टी व पानी से
(d) हाथ धोने की कोई आवश्यकता नहीं
73. प्राथमिक चिकित्सा का उद्देश्य हैं :
(a) जीवन बचाना
(c) प्रशिक्षण देना
(b) आत्मविश्वासी होना
(d) इनमें से कोई नहीं
74. आग लगने की स्थिति में क्या नहीं करना चाहिए?
(a) सभी लाइट को स्विच ऑन करें
(c) बिल्डिंग को तुरन्त छोड़ दें
(b) सभी खिडकियाँ खोलने की कोशिश करें
(d) उपर्युक्त सभी
75. सड़क पर हमें कहाँ चलना चाहिए?
(a) जेब्रा क्रासिंग पर
(b) मध्य में
(c) केवल वाहन द्वारा जाएं
(d) फुटपाथ पर
76. आपातकालीन स्थिति में आप क्या करेंगे?
(a) रोगी को जाँचने से पूर्व डॉक्टर को फोन करेंगे
(b) रोगी को जाँचकर डॉक्टर को बुलाएंगे
(c) समस्या को स्वयं पहचानने का प्रयास करेंगे
(d) डॉक्टर को बुलाने से पूर्व प्राथमिक चिकित्सा देंगे
77. कौन ताप थकान के प्रति अतिसंवदेनशील है?
(a) बुजुर्ग व्यक्ति
(b) छोटे बच्चे
(c) केवल महिलाएं
(d) किशोर
78. CPR प्रक्रिया में क्या समाहित है?
(a) बचाव की साँस एवं छाती संपीडन
(b) केवल छाती संपीडन
(c) केवल बचाव की साँस
(d) इनमें से कोई नहीं
79. फर्स्ट एड किट के आवश्यक सामान हैं :
(a) विभिन्न पट्टियाँ
(b) एन्टीसेप्टिक क्रीम
(c) प्राथमिक चिकित्सा के उपकरण १.
(d) उपर्युक्त सभी
80. प्राथमिक सहायता के ABC नियम में B का तात्पर्य क्या है?
(a) साँस लेना
(b) वायुमार्ग
(c) बैकअप
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
81. फर्स्ट ऐड (First aid) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) सेंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन
(b) विश्व मेडिकल एसोसिएशन
(c) यूनेस्को
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
82. सी. पी. आर. में शामिल है
(a) बचाव साँस और पेट में जोर
(b) सीने में संकुचन और बचाव साँस
(c) उदर थ्रस्ट और फिंगर स्वीप
(d) छाती संपीडन और पेट में जोर
83. विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस किस माह में मनाया जाता है?
(a) जुलाई
(b) अगस्त
(c) सितम्बर
(d) अक्टूबर
84. जुवेनाइल जस्टिस एक्ट किस वर्ष लागू किया गया?
(a) 1980
(b) 1982
(c) 1984
(d) 1986
85. दर्द कम करना का पहला उद्देश्य है।
(a) आई. सी. यू. उपचार
(b) प्राथमिक उपचार
(c) दवा
(d) सर्जरी
86. किडनी एक दिन में कितना पानी फिल्टर करती है?
(a) 150
(b) 200 ft.
(c) 100 ft.
(d) 250 ft.
87. प्राथमिक चिकित्सा में एम. एम. आर. का अर्थ है
(a) माउथ टू माउथ रिसीवर
(c) माउथ टू माउथ रेस्क्यूअर
(b) माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
88. एक सामान्य शरीर का तापमान होता है
(a) 94.6°F
(b) 99.9°F
(c) 98.6°F
(d) 95.6°F
89. इनमें से कौन-सी दवा प्राथमिक उपचार में दर्द के लिए देनी चाहिए?
(a) आईबुप्रोफेन
(b) मेट्रोनिडाजोल
(c) पैरासीटामोल
(d) (a) और (c) दोनों
90. गम्भीर रक्तस्राव के लिए प्राथमिक उपचारकर्ता को सबसे पहले क्या करना चाहिए?
(a) ऑक्सीजन दें
(b) पीडित को ठीक होने की स्थिति में रखें
(c) साफ कपडे या हाथ से सीधा दबाव डालें
(d) साफ कपड़े से ढक दें
|