बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही हैं। सही विकल्प चुनिए।
1. मानव शरीर की आधारभूत इकाई किसे कहा जाता है?
(a) कोशिका
(b) यकृत
(c) हृदय
(d) वृक्क
2. एक ही उत्पत्ति और संरचना की कोशिकायें आपस में मिलकर निर्माण करती हैं -
(a) कोशिका समूह का
(b) ऊतक का
(c) अंग का
(d) तंत्र का
3. एक ही प्रकार के बहुत से ऊतक मिलकर निर्माण करते हैं -
(a) अंग का
(b) ऊतक का
(c) तंत्र का
(d) शरीर का
4. अंग तन्त्र का निर्माण किसके द्वारा होता है?
(a) एक ही प्रकार के अंगों से
(b) एक ही प्रकार की कोशिकाओं से
(c) एक ही प्रकार के तंत्रों से
(d) इन सभी से
5. मानव शरीर का कंकाल तंत्र उदाहरण है -
(a) अंग तन्त्र का
(b) ऊतक का
(c) कोशिका का
(d) इन सभी का
6. टिशू (ऊतक) के उदाहरण है -
(a) हड्डियां
(b) मांसपेशियां
(c) त्वचा तथा रक्त
(d) ये सभी
7. अंग टिशू का एक है
(a) इकाई
(b) समूह.
(c) तंत्र
(d) संयोजन
8. हृदय जो पूरे शरीर में रक्त प्रवाह के लिए उत्तरदायी है-
(a) एक अंग है
(b) एक इकाई है
(c) एक ऊतक है
(d) इनमें से कोई नहीं
9. मानव शरीर के मुख्य अंगों के उदाहरण हैं-
(a) हृदय
(b) किडनी
(c) आँख
(d) ये सभी
10. मानव शरीर में कुल कितनी प्रणालियां पायी जाती हैं?
(a) 9
(b) 11
(c) 12
(d) 13
11. अस्थि पिंजर प्रक्रिया (कंकाल तंत्र) के मुख्य कार्य क्या हैं?
(a) शरीर को एक संगठित ढांचा प्रदान करना
(b) शरीर को सहारा देना
(c) शरीर के आन्तरिक अंगों को सुरक्षा प्रदान करना
(d) उपरोक्त सभी
12. हमारे शरीर का आधा वजन होता है -
(a) हड्डियों का
(b) मांसपेशियों का
(c) त्वचा का
(d) आन्तरिक ग्रंथियों का
13. मानव शरीर में कुल कितनी मांसपेशियां पायी जाती हैं?
(a) 650
(b) 675
(c) 700
(d) 560
14. वयस्क मानव शरीर में कुल कितनी अस्थियां पायी जाती हैं?
(a) 206
(b) 210
(c) 320
(d) 225
15. मानव कंकाल तंत्र के मुख्य कार्य हैं -
(a) शरीर को सहारा देना
(b) लीवर की भांति कार्य करके शरीर का संचालन करना
(c) शरीर के आन्तरिक अंगो को सहारा एवं सुरक्षा प्रदान करना
(d) ये सभी
16. मानव अस्थि पिंजर प्रक्रिया के मुख्य कार्य हैं -
(a) शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर कैल्शियम की आपूर्ति करना
(b) अस्थियों का रख-रखाव एवं मरम्मत करना
(c) लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण करना
(d) ये सभी
17. शरीर को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण होता है -
(a) अस्थियों में
(b) मांसपेशियों में
(c) शरीर के बड़े अंगों में
(d) हड्डियों की अस्थि मज्जा में
18. मानव शरीर में पायी जाने वाली मुख्य अन्तः स्त्रावी ग्रंथियाँ हैं -
(a) एड्रीनल
(b) पिट्यूटरी
(c) थायरायड ग्रंथि
(d) ये सभी
19. अस्थि पिंजर ढांचे का मुख्य कार्य क्या है?
(a) शरीर का बाह्य ढांचा बनाता है
(b) शरीर को सहायता प्रदान करता है
(c) शरीर को सुन्दरता प्रदान करता है
(d) ये सभी
20. हड्डियों का वर्गीकरण किस आधार पर किया जाता है?
(a) आकार के आधार पर
(b) ढांचे के आधार पर
(c) उनके आकार तथा ढांचे के आधार पर
(d) उनके कार्य एवं उपयोगिता के आधार पर
21. मानव शरीर में पायी जाने वाली हड्डियां कितने प्रकार की होती हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) छ:
(d) आठ
22. मानव शरीर में पायी जाने वाली हड्डियों के मुख्य प्रकार हैं-
(a) लम्बी एवं छोटी हड्डियां
(b) चौड़ी हड्डियां
(c) बेतरतीब हड्डियां
(d) ये सभी
23. तिलाकार ( Sesamoid) हड्डियां विकसित होती हैं -
(a) घुटने की चपनी में
(b) पिसी फार्म में
(c) घुटने की चपनी तथा पिसी फार्म में
(d) इनमें से किसी में नहीं
24. सभी लम्बी हड्डियाँ बनी होती हैं -
(a) एक शैफ्ट या स्तम्भ की
(b) सिरो पर दो नॉब की
(c) एक शैट तथा सिरों पर दो नॉब की
(d) इनमें से किसी की नहीं
25. किस प्रकार की हड्डी का सारा क्षेत्र तंतु जाल से ढका रहता है?
(a) लम्बी हड्डियों का
(b) छोटी हड्डियों का
(c) चौड़ी हड्डियों का
(d) इन सभी का
26. मानव शरीर में पायी जाने वाली कौन-सी हड्डियां लम्बी हड्डियों का उदाहरण है?
(a) ह्यूमरस तथा अलना
(b) फीमर तथा टीबिया
(c) फीबुला
(d) ये सभी
27. ह्यूमरस तथा अलना पायी जाती है -
(a) ऊपरी तथा निचले बाजू में
(b) ऊपरी बाजू में
(c) निचले बाजू में
(d) हथेली में
28. मानव शरीर में पायी जाने वाली सबसे लम्बी अस्थि कौन-सी है?
(a) फीमर
(b) टीबिया
(c) फिबुला
(d) अलना
29. मानव शरीर के किस भाग में सबसे लम्बी हड्डी फीमर पाई जाती है?
(a) बाँह में
(b) जांघ में
(c) कपाल में
(d) खोपडी में
30. टांगों में पायी जाने वाली मुख्य हड्डियां कौन-सी हैं?
(a) टीबिया
(b) फीबुला
(c) टीबिया तथा फीबुला
(d) ह्यूमरस
31. ह्यूमर अस्थि मानव शरीर में कहां पायी जाती है?
(a) ऊपरी बाजू में
(b) निचले बाजू में
(c) खोपड़ी में
(d) टांग में
32. निम्न में से कौन निचले बाजू की अस्थि - (Bone) नहीं है?
(a) अलना
(b) रेडियस
(c) कारपल
(d) पटेला
33. मानव शरीर में क्रेनियम अस्थि कहां पायी जाती है?
(a) खोपड़ी में
(b) चेहरे पर
(c) टांग में
(d) जांघ में
34. मानव शरीर के टखने में पायी जाने वाली अस्थि नहीं है -
(a) टारसल
(b) मेटाटारसल
(c) फलेंजिज
(d) कारपल
35. मानव शरीर के किन दो भागों में पायी जाने वाली अस्थियां समान होती हैं?
(a) हथेली तथा टखना
(b) हथेली तथा बाँह
(c) हथेली तथा जांघ
(d) हथेली तथा घुटना
36. सरवाइकल वरटिव्री पायी जाती है?
(a) गर्दन में
(b) सिर में
(c) जांघ में
(d) बाँह में
37. मानव शरीर में चौड़ी हड्डियां कहां पायी जाती हैं?
(a) खोपड़ी में
(b) पसलियों में
(c) कंधों में
(d) इन सभी में
38. बेतरतीब हड्डियां मानव शरीर में पायी जाती हैं -
(a) रीढ में
(b) खोपड़ी में
(c) रीढ़ तथा खोपड़ी में
(d) जांघों तथा गर्दन में
39. किस प्रकार की हड्डी का आकार तिल के बीज की तरह होता?
(a) लम्बी हड्डियां
(b) छोटी हड्डियां
(c) तिलाकार हड्डियां
(d) इररेगुलर हड्डियां
40. मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाली हड्डियों को कितने भागों में बांटा जा सकता है?
(a) स्तम्भीय अस्थिपंजर .
(c) स्तम्भीय तथा अनुबंधीय अस्थि पंजर
(b) अनुबंधीय अस्थिपंजर
(d) इनमें से कोई नहीं .
41. मानव शरीर के किस अंग में छोटी हड्डियां पायी जाती हैं?
(a) कलाई में
(b) हथेली में
(c) ऊपरी बाँह में
(d) कलाई तथा एड़ियों में
42. स्तंभीय अस्थि पिंजर के तहत अध्ययन किया जाता है -
(a) खोपडी
(b) पसलियों के पिंजर का
(c) रीढ़ की हड्डियों का
(d) इन सभी का
43.Rest, Ice, Compression तथा Elevation को संक्षेप में किस नाम से जाना जाता है?
(a) R.I.C.E
(b) R.I.S.E
(c) R.E.S.T
(d) इनमें से किसी नाम से नहीं
44. खोपड़ी को कितने भागों में विभाजित किया जा सकता है?
(a) क्रेनियम
(b) चेहरा
(c) कान
(d) ये सभी
45. क्रेनियम की संरचना कितनी अस्थियों से मिलकर होती है?
(a) आठ हड्डियों से
(b) पांच हड्डियों से
(c) सात हड्डियों से
(d) दस हड्डियों से
46. कौन-सी अस्थि फर्श तथा हेलमेट की तरह ऊपर ढकने के ढांचे से बना होता है?
(a) क्रेनियम
(b) अलना
(c) रेडियस
(d) फीबुला
47. क्रैनियम का मुख्य कार्य है -
(a) दिमाग को आराम देना
(b) मस्तिष्क को आधार देना
(c) मस्तिष्क को ढकना
(d) ये सभी
48. माथे की पहली हड्डी कौन-सी है?
(a) फ्रंटल
(b) पेरिटल
(c) टैम्पोरल
(d) आक्सीपीटल
49. आंखों के साकेत तथा क्रेनियल फर्श का अगला भाग कहलाता है -
(a) फ्रटल
(b) पेरिटल
(c) टैम्पोरल
(d) स्फेनायड
50. क्रेनियल खोल का निर्माण करने वाली हड्डी कहलाती है?
(a) फ्रंटल
(b) पेरिटल
(c) टैम्पोरल
(d) स्फेनायंड
51. कौन-सी अस्थि क्रेनियल फर्श का निर्माण करती है -
(a) आक्सीपीटल
(b) स्फेनायड
(c) इथोमाइड
(d) टैम्पोरल
52. क्रेनियम के फर्श का भाग कहलाता है -
(a) स्फेनायड
(b) इथोमाइड
(c) आक्सीपीटल
(d) टैम्पोरल
53. निम्न में से कौन-सी हड्डी बल्ले के आकार की होती है?
(a) इथोमाइड
(b) स्फेनायड
(c) फ्रंटल
(d) आक्सीपीटल
54. निम्न में से कौन-सी अस्थि नाक के छत को बनाने में सहायता प्रदान करती है?
(a) आक्सीपीटल
(b) फ्रंटल
(c) टेम्पोरल
(d) इथोमाइड
55. क्रेनियम के फर्श का भाग बनता है -
(a) स्फेनायड
(b) आक्सीपीटल
(c) टेम्पोरल
(d) पेरिटल
56. खोपड़ी के पिछले हिस्से तथा दीवार का निर्माण होता है -
(a) आक्सीपीटल से
(b) फ्रंटल से
(c) स्फेनायड से
(d) इन सभी से
57. मानव का चेहरा कितनी हड्डियों से मिलकर बनता है?
(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 14
58. नाक के पुलके ऊपरी भाग का निर्माण करने वाली अस्थि कहलाती है?
(a) नेजल
(b) मैक्सीलरी
(c) जिगोमैटिक
(d) मैंडिबल
59. चेहरे की सबसे बड़ी तथा मजबूत हड्डी कहलाती है -
(a) जिगोमैटिक
(b) मैक्सीलरी
(c) मैं डिबल
(d) नेजल
60. चेहरे की हड्डियां हैं -
(a) नेजल तथा मैक्सीलरी
(b) जिगोमैटिक
(c) मैंडिबल तथा लैक्रीमल
(d) ये सभी
61. निम्न में से कौन पतली तथा गोल हड्डियां हैं जो नाक के छिद्रों की एक तरफा दीवार की भीतरी सतह के साथ एक खोल सा बनाती है और मुँह की छत के ऊपर स्थित होती है?
(a) इंफीरियर कौंचे
(b) बोमर
(c) लैक्रिमल
(d) जिगोमैटिक
62. निम्न में से कौन नाक के निचले तथा पिछले भाग में स्थित होती है?
(a) बोमर
(b) हैम्पर
(c) स्टरअप
(d) एनविल
63. मानव के कान की संरचना कुल कितनी हड्डियों से होती है?
(a) पाच
(b) छः
(c) चार
(d) तीन
64. निम्न में से कौन श्रवणात्मक (कान) हड्डी है?
(a) हैम्पर
(b) एनविल
(c) स्टरअप
(d) ये सभी
65. निम्न में से कौन-सी कान की हड्डी नहीं है?
(a) स्तरनम
(b) हैम्पर
(c) एनविल
(d) स्टरअप
66. मानव की पसलियों का ढांचा कुल कितनी हड्डियों से मिलकर बना होता है?
(a) 22
(b) 24
(c) 25
(d) 28
67. छाती की वह कौन-सी हड्डी है जो चौड़े कतार के आकार की होती है?
(a) स्टरनम
(b) बोमर
(c) पेरिटल
(d) टैम्पोरल
68. असल पसलियां (True Ribs) कितने जोड़े में पायी जाती है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) सात
69. बनावटी पसलियां (False Ribs) कितने जोड़े में पायी जाती हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) तीन
70. कान की छोटी हड्डियों को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) कान की हड्डियां
(b) श्रवणात्मक हड्डियां
(c) कान की हड्डियां या श्रवणात्मक हड्डियां
(d) स्तरनम अस्थि
71. मानव शरीर की रीढ़ कितनी हड्डियों से मिलकर बनी होती है?
(a) 25
(b) 26
(c) 23
(d) 28
72. लचकदार छड़ के टुकड़े के समान वाली अस्थि जो प्रलम्बित वर्णमाला के अक्षर 'S' की तरह होती है, कहलाती है?
(a) रीढ़ की हड्डी
(b) स्कैपुला
(c) ह्यूमरस
(d) रैडियस
73. निम्न में से किस हड्डी को सिर की धुरी कहा जाता है?
(b) कंधे की हड्डी
(a) रीढ़ की हड्डी
(c) जांघ की हड्डी
(d) टखने की हड्डी
74. निम्न में से कौन-सी अस्थि शरीर को नीचे से सहारा देती है?
(a) जांघ की हड्डी
(b) गर्दन की हड्डी
(c) सरवाइकल की हड्डी
(d) रीढ़ की हड्डी
75. पसलियों तथा नितम्बों को जोड़ने के बिंदु के रूप में कार्य करने वाली हड्डी है
(a) रीढ़ की हड्डी
(b) क्लैविकल
(c) जांघ की हड्डी
(d) फीमर
76. कौन-सी अस्थि पसलियों तथा नितम्बों को जोडती है?
(a) गर्दन की हड्डी
(b) रीढ़ की हड्डी
(c) ह्यूमरस
(d) कार्पसल
77. रीढ़ की हड्डी के मुख्य कार्य क्या हैं?
(a) सिर को नीचे से सहारा देना
(b) सिर का संतुलन बनाये रखना
(c) पसलियों को नितम्बों से जोडना
(d) ये सभी
78. रीढ़ की हड्डी की पहली अथवा ऊपर की हड्डी कहलाती है?
(a) सरवाइकल हड्डी
(b) थोरेसिक
(c) सैक्रम
(d) कौक्स
79. रीढ़ की हड्डी में सरवाइकल हड्डी के बाद के अगले 12 जोड़े कहलाते हैं?
(a) सरवाइकल
(b) थोरेसिक
(c) सैक्रम
(d) काक्स
80. बच्चों में अलग-अलग तरह की 5 रीढ़ की हड्डियां होती हैं जिन्हें कहा जाता है?
(a) सैक्रम
(b) कौक्स
(c) थोरेसिक
(d) सरवाइकल
81. रीढ़ की वह हड्डी जो प्रौढ़ावस्था में एक बड़ी त्रिभुजाकार हड्डी में परिवर्तित हो जाती है कहलाती है?
(a) कौक्स
(b) सैक्रम
(c) पटेला
(d) फीमर
82. टेलबोन किस हड्डी से बना होता है?
(a) कौक्स
(b) सैक्रम
(c) फीमर
(d) हयूमरस
83. मानव शरीर में हामोड (कंठिका) हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है?
(b) दो
(a) पाँच
(c) तीन
(d) एक
34. हाथ-पाँव की ऊपरी हड्डियाँ कहलाती हैं
(a) अनुबंधीय हड्डियां
(b) स्तम्भीय अस्थि पंजर
(c) ऊपरी अग्रगांग
(d) इनमें से कोई नहीं
35. ऊपरी अग्रगांग के अन्तर्गत कुल कितनी हड्डियां आती हैं?
(a) 64
(b) 65
(c) 66
(d) 44
86. अनुबंधीय अस्थिपंजर की हड्डियां पायी जाती हैं?
(a) बाजुओं तथा टांगों में
(b) कंधों में
(c) नितम्बों में
(d) इन सभी में
87. ऊपरी अग्रगांग की हंसली की हड्डी को किस नाम से जाना जाता है?.
(a) सरवाइकल
(b) क्लैविकल
(c) स्कैपुला
(d) ह्यूमरस
88. कंधों के ब्लैड्स किस हड्डी का रूप है?
(a) क्लैविकल
(b) स्कैपुला
(c) रेडियस
(d) अलना
89. निचले बाजुओं की अंगूठे की ओर की हड्डियां कहलाती हैं -
(a) रेडियस
(b) अलना
(c) कार्पसल
(d) मेटा कार्पलस
90. अंगुलियां की हड्डियों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) फ्लेंजिस
(b) मेटाकार्पल्स
(c) कार्पल्स
(d) क्लैविकल
91. हथेलियों की लम्बी हड्डी क्या कहलाती है?
(a) कार्पल्स
(b) अलना
(c) रेडियस
(d) मेटाकार्पल्स
92. निचले अग्रगांग में हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है?
(a) 62
(b) 65
(c) 66
(d) 45
93. शरीर की सबसे लम्बी तथा मजबूत हड्डी फीमर कहां पायी जाती है?
(a) जांघों में
(b) टांगों में
(c) छाती में
(d) गर्दन में
94. मानव एड़ी में कुल कितनी हड्डियां पायी जाती हैं?
(a) 20
(b) 15
(c) 14
(d) 21
95. एड़ी की हड्डियों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) टारसल
(b) फिबुला
(c) पटैली
(d) टीबिया
96. मानव शरीर में कितने प्रकार के जोड़ (Joint) पाये जाते हैं?
(a) पाँच
(b) छः
(c) चार
(d) तीन
97. हिंज अथवा कब्जे वाला जोड़ पाया जाता है -
(a) घुटनो में
(b) अंगुलियों में
(c) घुटनों तथा अंगुलियों में
(d) पैर में
98. कौन-सा जोड़ दरवाजों के साथ लगे कब्जे की भांति कार्य करता है?
(a) हिंज
(b) पीवट
(c) बाल एण्ड साकेट
(d) ग्लाइडिंग
99. मानव शरीर का कौन-सा जोड़ जो अंगों को उसी प्रकार घूमने देता है जिस प्रकार सिर एक ओर से दूसरी ओर घूम सकता है?
(a) पिवट जोड या संधि
(b) हिंज संधि
(c) ग्लाइडिंग संधि
(d) ये सभी
100. कौन-सा जोड़ अंगों के संचालन के लिए सबसे अधिक स्वतन्त्रता प्रदान करते हैं?
(a) बाल तथा साकेट जोड़
(b) पिवट जोड
(c) हिज जोड
(d) ग्लाइडिंग जोड
101. बाल तथा साकेंट जोड प्रायः पाये जाते हैं -
(a) लम्बी हड्डियों में
(b) छोटी हड्डियों में
(c) चपटी हड्डियों में
(d) इनमें से किसी में नहीं
102. स्प्रेन, स्ट्रेन तथा कांट सूजन आदि के उपचार के लिए चार कदम वाले प्रोग्राम का अनुपालन करना चाहिए जिसे कहा जाता है -
(a) R.I.C.E
(b) M.I.D.E
(c) I.T.E.N
(d) R.I.S.E
103. किन जोड़ों में संधि का सतह एक-दूसरे के ऊपर सरकते हैं?
(a) पिवट जोड में
(b) ग्लाइडिंग जोड़ में
(c) हिंज जोड़ में
(d) स्थूलात्मक जोड़ में
104. कलाई के जोड़ तथा अंगुलियों के जोड़ उदाहरण हैं?
(a) सैडल तथा कोण्डी लोयड जोड
(b) पिवट जोड
(c) ग्लाइडिंग जोड
(d) हिंज जोड
105. काठी तथा स्थूलात्मक जोड़ से किस प्रकार की गतियां संभव हैं?
(a) मोड़ना तथा बढ़ना
(b) अपवर्तन तथा अभिवर्तन
(c) पर्यावर्तन
(d) ये सभी
106. हड्डी टूटने पर डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?
(a) जब दर्द बहुत ज्यादा एवं देर तक रहता हो
(b) जब जख्मी भाग को हिलाने में दिक्कत हो
(c) जब जख्म ठीक न हो रहा हो
(d) इन सभी दशाओं में
107. जब जोड़ों के निकट के स्नायु फट जाते हैं या बुरी तरह खिंच जाते हैं तो क्या होता है?
(a) फ्रैक्चर
(b) मामूली चोट
(c) मोच आ जाना
(d) सूजन आ जाना
108. हथेली को आगे अथवा ऊपर की ओर मोडना कहलाता है-
(a) उतानन
(b) अवतानन
(c) प्रवर्धन
(d) निवर्तन
109. पांव की तली को नीचे मोड़ना कहलाता है-
(a) अवतानन
(b) विपरिवर्तन
(c) निवर्तन
(d) बर्हिवर्तन
110. कोहनी किस जोड का उदाहरण है?
(a) कब्जे का जोड़
(b) ग्लाइडिंग
(c) पिवट
(d) हिंज जोड
111. ठुड्डी के नीचे गर्दन में पायी जाने वाली अंग्रेजी वर्णमाला के U आकार की हड्डी क्या कहलाती है?
(a) कंठिका
(b) सरवाइकल
(c) सैक्रम
(d) स्कैपुला
112. फ्रैक्चर का अर्थ होता है -
(a) हड्डी का टूट जाना
(b) हड्डी का विस्थापन
(c) मोच आ जाना
(d) इनमें से कोई नहीं
113. फ्रैक्चर कितने प्रकार का होता है?
(a) सात
(b) आठ
(c) छः
(d) पांच
114. वह साधारण फ्रैक्चर जिसमें केवल हड्डी टूटती है, उसके ऊपर की त्वचा नहीं, कहलाता है -
(a) साधारण फ्रैक्चर
(b) मिश्रित फ्रैक्चर
(c) मल्टीपल फ्रैक्चर
(d) कमिनूटेउ फ्रैक्चर
115. मिश्रित फ्रैक्चर वह होता है जिसमें -
(a) केवल हड्डी टूटती है
(b) केवल त्वचा फटती है
(c) संक्रमण का खतरा रहता है
(d) हड्डी तथा त्वचा, दोनों टूटती है और संक्रमण का खतरा रहता है
116. जिस फ्रैक्चर में हड्डी एक से ज्यादा जगह से टूटती है, कहलाता है -
(a) साधारण फ्रैक्चर
(b) मिश्रित फ्रैक्चर
(c) मल्टीपल फ्रैक्चर
(d) कमिनूटेउ फ्रैक्चर
117. किस प्रकार के फ्रैक्चर में क्रशिंग चोट के कारण बोन स्पिलिंटर या शेल्टर हो जाती है?
(a) मल्टीपल फ्रैक्चर
(c) कमिनूटेउ फ्रैक्चर
(b) स्पायरल फ्रैक्चर
(d) इनमें से किसी में नहीं
118. जब हड्डी विस्टिंग फोर्स (wistring force) के द्वारा टूटती है तो उसे कहा जाता है -
(a) स्पायरल फ्रैक्चर
(b) कमिनूटेउ फ्रैक्चर
(c) सामान्य फ्रैक्चर
(d) मिश्रित फ्रैक्चर
119. जब हड्डियों के कुछ हिस्सा में दरार (Break) आ जाती है तो इसे कहा जाता है-
(a) सामान्य फ्रैक्चर
(b) ग्रीन स्टिक फ्रैक्चर
(c) इम्पैक्ट फ्रैक्चर
(d) मिश्रित फ्रैक्चर
120. जब कोई एक हड्डी टूटकर दूसरे में प्रवेश कर जाती है तो इसे कहा जाता है.
(a) ग्रीन स्टिक फ्रैक्चर (b) इम्पैक्ट फ्रैक्चर
(c) मिश्रित फ्रैक्चर
(d) ये सभी
121. फ्रैक्चर का उपचार कैसे किया जाता है?
(a) टूटी हड्डी का तुरन्त उपचार करना चाहिए
(b) टूटे भाग को हिलाना डुलाना नही चाहिए
(c) रोगी को तुरन्त आरामदायक एवं गर्म स्थान पर ले जाना चाहिए
(d) उपरोक्त सभी
122. हड्डी के किन जोड़ों में विस्थापन होता है?
(a) जबडे में
(b) कन्धे में
(c) कोहनी में
(d) इन सभी में
123. फ्रैक्चर के उपचार में करना चाहिए -
(a) हड्डी टूटने वाली जगह को संक्रमण से बचाना चाहिए
(b) यदि रक्त आ रहा हो तो उसे तुरन्त रोकना चाहिए
(c) टूटी हड्डी वाले स्थान से कपड़े हटा देना चाहिए
(d) उपरोक्त सभी
124. मानव शरीर की किन हड्डियों में विस्थापन हो सकता है?
(a) कोहनी में
(b) टखने में
(c) घुटने में
(d) इन सभी में
125. टूटी हड्डी को जोड़ने के लिए प्रयोग करना चाहिए -
(a) स्प्लिटर
(b) पहियो
(c) स्प्लिटर एवं पहियो
(d) इनमें से किसी का नहीं
126. कपाल तंत्रिकाएं होती हैं :
(a) 12 जोडी
(b) 24 जोडी
(c) 30 जोड़ी
(d) 32 जोड़ी
127. हड्डियों के साथ किस प्रकार की चोट हो सकती है?
(a) फ्रैक्चर
(b) जोड़ उखड़ना
(c) मोच
(d) उपर्युक्त सभी
128. निम्न में से कौन-सा सबसे खतरनाक है?
(a) गर्दन व रीढ़ की हड्डी की चोट
(b) फ्रैक्चर
(c) जोड़ उखड़ना
(d) खिंचाव
129. खिंचाव है :
(a) जोड से खिसकना
(b) मांसपेशी का अत्यधिक खिंचना
(c) जोड़ के चारों ओर ऊतकों में चोट
(d) जोड़ को बलपूर्वक चलाना
130. कम्पाउण्ड फ्रैक्चर होते हैं:
(a) खुले फ्रैक्चर
(c) सरल फ्रैक्चर
(b) बन्द फ्रैक्चर
(d) इनमें से कोई नहीं [
131. फ्रैक्चर को आप कैसे पहचानेंगे?
(a) अत्यधिक दर्दनाक
(b) सूजन
(c) विकृति
(d) उपर्युक्त सभी
132. वयस्क मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ पाई जाती हैं?
(a) 320
(b) 206
(c) 306
(d) 270
133. मानव शरीर में कितनी अंगुल्यस्थियाँ होती हैं?
(a) 12
(b) 10
(c) 14
(d) 15
134. TMI का अर्थ है
(a) टेम्पोरो - मैडिबुलर ज्वाइंट
(b) टेम्पोरो - मेटाकार्पल्स ज्वाइंट
(c) ट्रैकिया- मँडिबुलर ज्वाइंट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
135. किस प्रकार के फ्रैक्चर में हड्डी एक तरफ से टूट जाती है और दूसरी तरफ से जुड़ी रहती है ताकि गैर-फ्रैक्चर वाली हड्डी को मोड़ दिया जा सके?
(a) अपूर्ण फ्रैक्चर
(b) ग्रीनस्टिक फ्रैक्चर
(c) प्रभावित फ्रैक्चर
(d) विस्थापित फ्रैक्चर
136. अग्रपाद की सबसे लम्बी हड्डी है :
(a) अंगुल्यस्थियाँ
(b) ह्यूमरस
(c) फीमर
(d) वक्ष
137. नवजात शिशु की हड्डियों की संख्या है
(a) 270
(b) 300
(c) 200
(d) 206
|