|
बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धनसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
||||||
बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- खेल प्रबन्ध के क्षेत्र में नौकरी के अवसर एवं वेतन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराइये।
उत्तर -
नौकरी के अवसर
जिस तरह से खेल और खिलाड़ियों के लिए सम्भावनाओं में इजाफा हो रहा है, ठीक उसी तरह आज के दौर में स्पोर्ट्स फील्ड से जुड़ी अन्य दिशाओं में विस्तार की प्रक्रिया जोरों पर है। आईपीएल से लेकर फीफा तक हर जगह, आपके लिए रोजगार की भरमार है। आप चाहे आयोजन स्थल पर हों या फिर उससे सात समंदर पार। इस फील्ड में आप ईवेंट मैनेजर, स्पोर्ट्स एजेंट, पीआर एगजीक्यूटिव, ब्रांड प्रमोटर, ब्रांडिंग एक्सपर्ट, सिलेब्रिटी मैनेजर, ग्राउंड मैनेजर, गेम प्रमोटर, स्पोर्ट्स टूरिस्ट सहित स्पोर्ट्स एनालिस्ट तक तमाम क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।
वेतन
कमाई एक ऐसा पहलू है, जो खेल की पॉपुलेरिटी पर निर्भर करता है। जो आमदनी या मुनाफा क्रिकेट व फुटबॉल प्रमोटर को मिलती है, वह कुश्ती व हॉकी वालों को नहीं। लेकिन आज के दौर में इस क्षेत्र में सक्रिय एक्सपर्ट किसी एक खेल से ही नहीं जुड़े हैं। शुरुआती आमदनी की बात करें तो पीजी कोर्स कर इस फील्ड में आने पर आपको शुरूआती कमाई 15 से 20 हजार रुपये मासिक होती है, जबकि सर्टिफिकेट कोर्स में यह कम होकर 10 से 12 हजार रह जाती है।
|
|||||










