|
बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धनसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
||||||
बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में प्रयुक्त उपकरणों को दो भागों में विभाजित किया गया है। इनमें शामिल हैं-
(a) अस्थाई उपकरण
(b) स्थायी उपकरण
(c) अस्थायी एवं अस्थायी उपकरण
(d) सर्वकालिक उपकरण
2. अस्थायी उपकरणों में शामिल है-
(a) वॉलीबाल तथा फुटबाल
(b) गोला डिस्क
(c) हैमर
(d) ये सभी
3. अस्थायी उपकरणों के अन्तर्गत ऐसी वस्तुओं को रखा गया है, जिन्हें-
(a) एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया जा सकता है
(b) जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाया जा सके
(c) जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया एवं पहुँचाया जा सके
(d) उपरोक्त कोई नहीं
4. खेल के उपकरणों को किन आधारों पर वर्गीकृत किया जाता है?
(a) लकड़ी का सामान
(b) लोहे का सामान
(c) रबर का सामान
(d) इनमें से सभी
5. स्थायी एवं अस्थायी उपकरणों के अतिरिक्त उपकरणों को किन अन्य वर्गों में विभाजित किया जाता है?
(a) जल्दी टूटने वाले उपकरण
(b) जल्दी न टूटने वाले उपकरण
(c) रिपेयर होने वाले उपकरण
(d) इन सभी में
6. स्थायी उपकरणों में शामिल है -
(a) गोल पेस्ट
(b) जिम्नास्टिक के उपकरण
(c) टेक ऑफ बोर्ड
(d) ये सभी
7. बनावट के आधार पर उपकरणों के प्रकार हैं-
(a) लोहे से निर्मित उपकरण
(b) सूत से निर्मित उपकरण
(c) चमड़े से निर्मित उपकरण
(d) ये सभी
8. चमड़े से निर्मित मुख्य उपकरण हैं-
(a) गेंद एवं बूट
(b) स्पाइक्स
(c) दस्ताने
(d) ये सभी
9. लोहे से निर्मित मुख्य उपकरण है / हैं-
(a) हैमर
(b) कोज
(c) हर्डिल्स
(d) ये सभी
10. रबर से निर्मित उपकरणों में शामिल है-
(a) ब्लैडर
(b) टेबल टेनिस रैकेट
(c) रिंग
(d) उपरोक्त सभी
11. लकड़ी से निर्मित उपकरणों में महत्वपूर्ण उपकरण है-
(a) हॉकी स्टिक
(b) क्रिकेट का बैट
(c) खम्भे
(d) ये सभी
12. खेलों में प्रयुक्त होने वाले मुख्य उपकरण हैं-
(a) प्रदर्शन मापक सामान
(b) समय मापक सामान
(c) दूरी मापक सामान
(d) ये सभी
13. सूत से निर्मित होने वाले मुख्य उपकरण है-
(a) नैट
(b) गणवेश
(c) नेट एवं गणवेश दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
14. बैडमिन्टन में प्रयुक्त मुख्य उपकरण है।
(a) रैकेट
(b) नैट
(c) शटल
(d) ये सभी
15. बास्केट बाल में प्रयुक्त होने वाले मुख्य उपकरण हैं-
(a) पोल
(b) बास्केटबाल
(c) नैट एवं स्टिंग
(d) ये सभी
16. हॉकी में किन उपकरणों का प्रयोग होता है?
(a) पैड
(b) स्टिक
(c) लेगगार्ड
(d) ये सभी
17. बैडमिन्टन में किन उपकरणों का प्रयोग किया जाता है?
(a) रैकेट
(b) नेट
(c) शटल
(d) ये सभी
18. स्विीमिंग पूल में प्रयुक्त उपकरण हैं-
(a) लाइफ जैकिट
(b) गोता लगाने का बोर्ड
(c) पोल
(d) यें सभी
19. फुटबाल के गेंद की परिधि अधिक नहीं होनी चाहिए
(a) 27 इंच से
(b) 28 इंच से
(c) 29 इंच से
(d) 26 इंच से
20. खेल उपकरणों की आवश्यकता क्यों होती है?
(a) विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रेरित एवं उत्साहित करने हेतु
(b) प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु
(c) विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों को सिखाने हेतु
(d) इन सभी हेतु
21. खेल उपकरणों को खरीदने में कौन सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए?
(a) शिक्षण सम्बन्धी आवश्यकताओं को ध्यान में रखना
(b) विद्यालय में उपलब्ध मैदान एवं सुविधाओं को ध्यान में रखना
(c) उपकरण ऐसा हो जिसे आसानी से कहीं भी लाया, ले जाया जा सके
(d) ये सभी
22. पुरुषों के लिए गोले का भार कितना होता है?
(a) 7.260 किग्रा.
(b) 7.600 किग्रा.
(c) 8.000 किग्रा.
(d) 8.600 किग्रा.
23. हैमर थ्रो का वजन कितना होता है?
(a) 8.26 किग्रा.
(b) 7.26 किग्रा.
(c) 7.50 किग्रा.
(d) 8.60 किग्रा.
24. बैडमिन्टन की शटर का भार होता है -
(a) 4.73-5.50 ग्राम तक
(b) 4.755.50 ग्राम
(c) 5.60- 6.30 ग्राम तक
(d) इनमें कोई नहीं
25. बैडमिन्टन के रैकेट की लम्बाई कितनी होती है?
(a) 20 इंच
(b) 25 इंच
(c) 27 इंच
(d) 30 इंच
|
|||||










