लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन

बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2729
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।


1. बजट के वे प्रमुख भाग कौन से हैं, जिनके ऊपर यह आधारित होता है?
(a) आय
(b) व्यय
(c) आय तथा व्यय दोनों
(d) निर्गम

2. बजट से किस तत्व को निकाल लेने पर उसका कोई महत्व नहीं रह जाता है?
(a) आय
(b) व्यय
(c) आय तथा व्यय दोनों
(d) निर्गम

3. खर्च करने से पूर्व विभिन्न स्रोतों से एक धनराशि को बजट में क्या कहा जाता है.?
(a) व्यय
(b) आय
(c) निर्गम
(d) एकत्रीकरण

4. विद्यालय की आय के मुख्य स्रोत क्या हैं?
(a) पिछले वर्ष का बचा हुआ धन
(b) क्रीड़ा शुल्क से उपलब्ध धन
(c) सरकारी अनुदान द्वारा प्राप्त धन
(d) ये सभी

5. विद्यालय की आय का मुख्य स्रोत नहीं है
(a) विद्यालय से प्राप्त अनुदान से धन
(b) ब्याज से प्राप्त धन
(c) पुराने समानों के विक्रय से प्राप्त धन
(d) छात्रों पर जुर्माने से प्राप्त धन

6. विद्यालय व्यय के प्रमुख स्रोत क्या हैं?
(a) खेल सामग्री के क्रय पर व्यय
(b) प्रतियोगिताओं के आयोजन पर व्यय
(c) मैदानों की मरम्मत के लिए व्यय
(d) ये सभी

7. निम्न में से कौन विद्यालय के मुख्य व्यय में शामिल नहीं है?
(a) टीमों को बाहर भेजने पर व्यय
(b) खिलाड़ियों के ड्रेस पर व्यय
(c) खिलाड़ियों के मेडिकल टेस्ट पर व्यय
(d) खिलाडियों के भोजन पर व्यय

8. मैदानों पर व्यय में शामिल है -
(a) मैदानों को चारों ओर से घेरने पर व्यय
(b) मैदान को समतल कराने पर व्यय
(c) मैदानों से वर्षा का पानी निकालने पर व्यय
(d) ये सभी

9. खिलाड़ियों की ड्रेस पर खर्च वहन करना पड़ता है -
(a) विद्यालय के खेल विभाग को
(b) खेल प्रशिक्षक को
(c) खिलाडियों के अभिभावक को
(d) इन सभी को मिलकर

10. अन्तरविद्यालय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली टीम के भोजन पर आने वाले व्यय वहन किया जाता है?
(a) खिलाड़ी द्वारा
(b) खिलाड़ियों के अभिभावकों द्वारा
(c) विद्यालय के खेल विभाग द्वारा
(d) विद्यालय के खेल प्रशिक्षक द्वारा

11. शारीरिक शिक्षा के शिक्षक को बजट निर्माण के समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
(a) कैश बुक के प्रयोग पर
(b) सामानों की खरीद के लिए टेण्डर के प्रयोग पर
(c) प्रतिदिन के खर्चों का हिसाब रखने पर
(d) इन सभी पर

12. विद्यालय के खेल शिक्षक द्वारा व्यय के समय ध्यान देना आवश्यक है
(a) प्रत्येक खर्चे का रसीद एवं रसीदों के एकत्रीकरण पर
(b) आवश्यकतानुसार अपने पास धन रखने पर
(c) अग्रिम भुगतान पर
(d) इन सभी पर

13. विद्यालय में कौन-सा वित्तीय रजिस्टर अवश्य रखा जाना चाहिए?
(a) वेतन - अदायगी रजिस्टर
(b) आकस्मिक आदेश पुस्तिका
(c) आकस्मिक खर्च रजिस्टर
(d) ये सभी

14. विद्यालय में रखा जाना आवश्यक है -
(a) खतौनी
(b) रोकडबही
(c) शुल्क रजिस्टर
(d) ये सभी

15. कौन-सा वित्तीय रजिस्टर विद्यालय में रखा जाना आवश्यक है -
(a) संकलित शुल्क रजिस्टर
(b) बिलों का रजिस्टर
(c) दान रजिस्टर
(d) ये सभी

16. विद्यालय में उपस्कर सम्बन्धी किन रजिस्टरों का रखा जाना आवश्यक है?
(a) पुस्तक निकासी रजिस्टर
(b) सम्पत्ति रजिस्टर
(c) स्टेशनरी रिकार्ड रजिस्टर
(d) ये सभी

17. उपस्कर सम्बन्धी कौन-सा रजिस्टर विद्यालय में रखा जाना आवश्यक नहीं है?
(a) शिल्प संरक्षण एवं निर्गमन रजिस्टर
(b) स्टेशनरी निकासी रजिस्टर
(c) पुस्तकालय रजिस्टर
(d) विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजिका

18. उपस्कर सम्बन्धी जो रजिस्टर विद्यालय में रखे जाने चाहिए, उनमें शामिल हैं -
(a) क्रीड़ा रजिस्टर
(b) पुस्तक आगमन रजिस्टर
(c) विद्यालय पत्रिका रजिस्टर
(d) ये सभी

19. विद्यालय के सभी कर्मचारियों की सेवा का पूरा-पूरा रिकार्ड रखा जाता है?
(a) सर्विस बुक में
(b) कैश बुक में
(c) स्टाक रजिस्टर में
(d) वेतन रजिस्टर में

20. कैश बुक में किसका विवरण रखा जाता है?
(a) विभिन्न स्रोतों से प्राप्त धन
(b) विभिन्न कार्यों में व्यय की गयी धन
(c) a व b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

21. मुख्याध्यापक को विभिन्न लोगों के समक्ष अपनी ईमानदारी को साबित करने का आधार है -
(a) सेवा पुस्तिका
(b) कैश बुक
(c) स्टाक रजिस्टर
(d) वेतन रजिस्टर

22. आय-व्यय के अलावा कैश बुक में और कौन-सी प्रविष्टियां की जाती हैं?
(a) छात्रों से लिया गया शुल्क
(b) छात्रों से लिया गया जुर्माना
(c) छात्रवृत्तियां
(d) ये सभी

23. विद्यालय के सभी प्रकार के साज-समान, सामग्री एवं उपकरण का विवरण जिस रजिस्टर में दर्ज किया जाता है, उसे कहते हैं-
(a) सर्विस बुक
(b) स्टॉक रजिस्टर
(c) कैश बुक
(d) वेतन रजिस्टर

24. स्टॉक रजिस्टर के विभिन्न प्रकार हैं
(a) विद्यालय के फर्नीचर का रजिस्टर
(b) विज्ञान प्रयोगशाला के उपकरणों का रजिस्टर
(c) खेल के सामानों एवं पुस्तकालय की पत्र-पत्रिकाओं तथा पुस्तकों का रजिस्टर (d) ये सभी

25. कैश बुक को मेनटेन (बनाये रखने) का उत्तरदायित्व होता है-
(a) मुख्याध्यापक का
(b) प्रधानाचार्य का
(c) खेल अध्यापक का
(d) वित्त सचिव का

26. विद्यालय की पूरी सम्पत्ति, सामान, उपकरण आदि की सुरक्षा का दायित्व किस पर होता है?
(a) मुख्याध्यापक
(b) प्राचार्य
(c) खेल अध्यापक
(d) खेल मंत्री

27. किस रजिस्टर का सम्बन्ध अध्यापकों तथा कर्मचारियों को हर माह मिलने वाले वेतन से होता है?
(a) सर्विस रजिस्टर
(b) कैश बुक
(c) वेतन रजिस्टर
(d) स्टॉक रजिस्टर

28. वेतन रजिस्टर में सबसे पहले किसका नाम होता है?
(a) कक्षाध्यापक
(b) खेल प्रशिक्षक
(c) प्रधानाचार्य
(d) सहायक अध्यापक

29. कैश बुक का प्रतिदिन निरीक्षण करके उस पर अपना हस्ताक्षर करने का दायित्व किसका होता है?
(a) प्रधानाचार्य
(b) मुख्याध्यापक
(c) सीनियर क्लर्क
(d) शारीरिक शिक्षक

30. निम्न में से कौन विद्यालय में रखा जाने वाला रजिस्टर है?
(a) पुस्तक मुफ्त विवरण रजिस्टर
(b) गेम्स फण्ड रजिस्टर
(c) व्यय सम्बन्धी वाउचर फाइल
(d) ये सभी

31. खेल बजट बनाने के लिए कौन से प्रारम्भिक कदम उठाये जाने आवश्यक हैं?
(a) आय तथा व्यय के स्रोतों की पूरी जानकारी एकत्र करना
(b) आय के सभी स्रोतों का रिकार्ड रखना
(c) मासिक व्यय की सूची बनाना
(d) ये सभी

32. विद्यालय के मुख्य वित्तीय अभिलेखों में शामिल है-
(a) अध्यापकों का वेतन रजिस्टर
(b) भविष्यनिधि खाता
(c) शुल्क रजिस्टर
(d) ये सभी

33. निम्न में से कौन / कौन सा विद्यालय का अभिलेख है?
(a) जुर्माना रजिस्टर
(b) सभी कक्षाओं का संकलित शुल्क रजिस्टर
(c) सहायक अनुदान रजिस्टर
(d) ये सभी

34. बजट निर्माण के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
(a) विद्यालय के आय-व्यय को स्पष्ट करना
(b) खेल विज्ञान तथा खेल से जुड़े पेशे के दर्शन एवं नीतियों को प्रभावित करना
(c) खेल विज्ञान तथा खेल के लिए आवश्यक एवं उपलब्ध धन का ब्यौरा प्रस्तुत करना
(d) ये सभी

35. विद्यालय का महत्वपूर्ण वित्तीय अभिलेख नहीं है -
(a) छात्र कोष रजिस्टर
(b) आकस्मिक व्यय आदेश पुस्तिका
(c) आकस्मिक व्यय रजिस्टर
(d) सम्पत्ति क्रय रजिस्टर


...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book