बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धनसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. शारीरिक शिक्षा के उद्देश्यों की प्राप्ति अधिकांशतः निर्भर करती है-
(a) कार्यक्रम के कार्यान्वयन पर
(c) तत्परता पर
(b) मनोयोग पर
(d) श्रम विभाजन पर
2. विद्यालयों में खेलों के आयोजन के मुख्य सिद्धान्त हैं -
(a) खेल समिति
(b) खेल, अध्यापकों के पर्यवेक्षण और पथ-प्रदर्शन
(c) खेल उपस्कर
(d) ये सभी
3. स्कूलों में खेलकूद के समस्त आयोजन के लिए खेल समिति का गठन किया जाना
चाहिए -
(a) सत्र के प्रारम्भ में
(b) सत्र के मध्य में
(c) कभी भी
(d) सत्र के समापन में
4. खेल आयोजन का सिद्धांत नहीं है -
(a) मैच और टूर्नामेंट
(b) वार्षिक खेल सप्ताह
(c) स्कूल की समय सारणी में खेलों की नियमित घंटियां
(d) खेल मैदानों का निर्माण
5. 'इण्ट्राम्यूरल' का तात्पर्य है -
(a) अन्तः विद्यालय
(b) अन्तराविद्यालय
(c) अन्तः जनपदीय
(d) अन्तः राज्यीय
6. अन्तः विद्यालय खेल प्रतियोगिता के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
(a) विद्यार्थियों में खेल भावना कायम रखना
(b) विद्यार्थियों को खेलने का अवसर प्रदान करना
(c) विद्यार्थियों को नये खेल सीखने का अवसर प्रदान करना
(d) ये सभी
7. अंतः विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने का एकमात्र उद्देश्य क्या है?
(a) विद्यालय के विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में खेलों में हिस्सा ले सके, जिससे कि विद्यालय में खेल वातावरण का निर्माण हो सके।
(b) शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देना
(c) विद्यार्थियों में खेल भावना कायम रखना
(d) ये सभी
8. अन्तः विद्यालय प्रतियोगिता विद्यालय की .......... के अन्दर खेली जाने वाली प्रतियोगिता है .
(a) चाहरदीवारी
(b) चाहरदीवारी और शहर
(c) चाहरदीवारी तथा आसपास
(d) इनमें से कोई नहीं
9. अन्तः विद्यालयी खेल प्रतियोगिता के उद्देश्यों को इंगित करता है -
(a) खेल द्वारा मित्रता का विकास
(b) अन्तरविद्यालय प्रतियोगिता की तैयारी
(c) विद्यालय के विद्यार्थियों में खेल भावना को कायम रखना
(d) ये सभी
10. अन्तः विद्यालय खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु खेल प्रशासक को किन सिद्धांतों पर ध्यान देना आवश्यक है?
(a) पर्याप्त समय
(b) पर्याप्त बजट
(c) क्रियाओं के प्रति रुचि
(d) ये सभी
11. अन्तः विद्यालय प्रतियोगिता के समय योजना का गठन किया जाता है
(a) विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा
(b) खेल शिक्षक द्वारा
(c) विद्यार्थियों द्वारा
(d) खेल शिक्षा के प्रशासक द्वारा
12. अन्तः विद्यालय खेल प्रतियोगिता का सिद्धान्त नहीं हैं -
(a) पर्याप्त समय एवं बजेट
(b) खेल सम्बन्धी सुविधा
(c) सहयोग की भावना
(d) श्रम विभाजन
13. अन्तः विद्यालय प्रतियोगिता का महत्व है.
(a) संस्थान के छात्रों को विभिन्न शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से अपने कौशल के प्रदर्शन एवं विकास का अवसर प्रदान करना
(b) छात्रों को संस्थान के सम्पूर्ण विकास के लिए अवसर प्रदान करना
(c) छात्रों को तनाव, हीनभावना एवं उत्तेजना को नियोजित करने के मदद करना
(d) ये सभी
14. अन्तः विद्यालय प्रतिस्पर्धाओं में पायी जाने वाली मुख्य कमियाँ हैं -
(a) बदले एवं ईर्ष्या की भावना का विकास
(b) मनोवैज्ञानिक तनाव
(c) विजय प्राप्त करने के लिए अवांछनीय तरीकों का प्रयोग
(d) ये सभी
15. वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए अन्तः विद्यालय प्रतियोगिता के प्रारम्भ से पहले किन कारकों पर विचार किया जाना चाहिए?
(a) भौगोलिक तथा उपचारीय अवस्थायें
(b) अनुमानित वित्तीय उपलब्धता
(c) समय की उपलब्धता
(d) ये सभी
16. अन्तः विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए आवश्यक ढांचागत सुविधायें हैं -
(a) खेल के मैदान
(b) स्तरीय ट्रैक
(c) स्टेडियम एवं उपकरण
(d) ये सभी
17. अन्तः विद्यालयी प्रतिस्पर्धाओं में कौन-सी मुख्य खामी पायी जाती है?
(a) बहुत अधिक मात्रा में धन की बर्बादी
(b) समय की बर्बादी
(c) ऊर्जा की बर्बादी
(d) ये सभी
18. अन्तः विद्यालय प्रतियोगिताओं के छात्रों को किन आधारों पर इकाइयों में विभाजित किया जाना चाहिए?
(a) पूर्णतः आवासीय संस्थानों
(b) आंशिक आवासीय संस्थानों में
(c) गैर-आवासीय संस्थानों में
(d) ये सभी
19. गैर-आवासीय संस्थानों में इकाईयों का गठन किस तरीके से किया जा सकता है?
(a) खास वर्गों के लिए कक्षा के आधार पर
(b) आयुक्रम के आधार पर
(c) कक्षा तथा आयुक्रम के आधार पर
(d) इनमें से किसी आधार पर नहीं
20. आयुक्रम के आधार पर छात्रों को विभाजित किया जा सकता है -
(a) वरिष्ठ
(b) कनिष्ठ
(c) उपकनिष्ठ
(d) ये सभी
21. महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में इकाइयों का गठन किया जाता है -
(a) कक्षा के आधार पर
(b) संकाय के आधार पर
(c) विभागीय आधार पर
(d) कक्षा या संकाय या विभाग के आधार पर
22. अन्तः विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है
(a) अन्तः विद्यालय समिति द्वारा
(b) अन्तर विद्यालय समिति द्वारा
(c) स्कूल प्रबन्धन द्वारा
(d) स्कूल की छात्र समिति द्वारा
23. अन्तः विद्यालय प्रतियोगिता समिति का मुखिया होता है।
(a) अन्तः विद्यालय निदेशक
(b) सहायक निदेशक
(c) सहायक अध्यापक
(d) सचिव
24. अन्तः विद्यालय प्रतियोगिता समिति में शामिल होते हैं -
(a) अन्तः विद्यालय निदेशक एवं सहायक निदेशक
(b) सहायक अध्यापक एवं एक सचिव
(c) संयुक्त सचिव
(d) ये सभी
25. अन्तः विद्यालय प्रतियोगिता समिति के सचिव का चयन किया जाता है।
(a) छात्रावासों के कप्तानों में से
(b) इकाइयों के कप्तानों में से
(c) छात्रावासों या इकाइयों के कप्तानों में से
(d) छात्रावासों के उपकप्तानों में से
26. संयुक्त सचिव का निर्वाचन किया जाता है -
(a) छात्रावासों के कप्तानों में से
(b) छात्रावासों के उपकप्तानों में से
(c) इकाइयों के उपकप्तानों में से
(d) छात्रावासों या इकाइयों के उपकप्तानों में से
27. अन्तः विद्यालय प्रतियोगिता की स्कोरिंग विधि में तीन चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को कितने अंक दिये जाते हैं?
(a) 15
(b) 10
(c) 8
(d) 6
28. अन्तर विद्यालय (Extramural) खेल प्रतियोगिता के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
(a) खिलाड़ियों के अनुभव में विकास करना
(b) खेलों के स्तर को ऊपर उठाना
(c) खेलों के नियमों की जानकारी कराना
(d) ये सभी
29. अन्तर विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य नहीं है -
(a) खेल भावना का विकास करना
(b) मैत्री भावना का विकास करना
(c) नये लोगों से सम्पर्क
(d) स्वैच्छिक सहभागिता उत्पन्न करना
30. अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता के मुख्य सिद्धान्त हैं -
(a) प्रतियोगिता का आयोजन छुट्टी के दिन करना
(b) प्रतियोगिता में स्वेच्छा से भाग लेना
(c) प्रतियोगिता के लिए कुशल निर्णायकों की व्यवस्था करना
(d) ये सभी
31. अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता का संचालन किन वर्गों में किया जाता है?
(a) अभ्यास मैच
(b) आवृत्त प्रतियोगितायें
(c) खुली प्रतियोगितायें
(d) उपरोक्त सभी क्रमशः
32. अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता का सिद्धांत नहीं है -
(a) प्रतियोगिता से पूर्व खिलाड़ियों का मेडिकल टेस्ट
(b) कार्यक्रम खिलाड़ियों की सुविधानुसार हो
(c) खिलाड़ियों के सुरक्षा की व्यवस्था हो
(d) अभ्यास मैच सबसे बाद में हो
33. एथलेटिक्स मीट की योजना बनाते समय किन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है?
(a) उपयुक्त दिनांक एवं माह
(b) प्रतिस्पर्धियों की अनुमानित संख्या
(c) उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण हेतु मुख्य अतिथि का चयन एवं उनकी उपलब्धता
(d) ये सभी
34. वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के सफल आयोजन की जिम्मेदारी किसकी होती है?
(a) आयोजन समिति की
(b) आयोजन उपसमिति की
(c) मेजबान विद्यालय की
(d) इन सभी की
35. एथलैटिक प्रतियोगिता के आयोजन की योजना में ध्यान देने योग्य बातें हैं
(a) मार्च पास्ट के लिए दलों का चयन
(b) आवश्यकं धन की उपलब्धता
(c) खरीदे जाने वाले पारितोषिकों की किस्में
(d) ये सभी
36. विद्यालय या महाविद्यालय खेल कार्यक्रम की अच्छी योजना के आवश्यक तत्व हैं-
(a) दृष्टि एवं प्रतिबद्धता
(b) उद्देश्य एवं समय सीमा
(c) समाचार लेखन
(d) ये सभी
37. विद्यालय खेल योजना के मार्गदर्शन के मुख्य सोपान क्या हैं?
(a) योजना की संरचना
(b) वर्तमान स्थिति तथा व्यापक रणनीति की स्थापना
(c) निरीक्षण तथा समीक्षा का अनुबंध
(d) ये सभी
38. विद्यालय के लिए मूल्यांकन तथा सार्थक गतिविधि बनाने के लिए नियोजक प्रक्रिया की आवश्यकता किन कारणों से होती है?
(a) रणनीतियों के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदारियों के आवंटन हेतु
(b) आदर्श बजट योजना बनाने हेतु
(c) नियमित रूप से अपनी योजना का मूल्यांकन करने हेतु
(d) इन सभी के लिए
39. खेल कार्यक्रम योजना के क्या लाभ हैं?
(a) लक्ष्यों तथा उद्देश्यों की प्राथमिकता
(b) प्रदर्शन तथा मूल्यांकन का मापदण्ड
(c) प्रगति का आकलन
(d) ये सभी
40. फिजिकल परफारमेंस टेस्ट लेते समय कौन सी सावधानियों की किन विधियों को अपनाया जाता है?
(a) पार्टनर विधि
(b) विद्यार्थी के नेतृत्व में ग्रुप गठन की विधि
(c) अध्यापक द्वारा परीक्षा
(d) ये सभी
41. टूर्नामेंट करवाने के लिए कौन-सी प्रणालियाँ अपनायी जाती हैं?
(a) लीग प्रणाली
(b) दोहरी लीग प्रणाली
(c) नाट आउट प्रणाली
(d) ये सभी
42. अच्छी योजना के आवश्यक तत्व हैं -
(a) दृष्टि एवं प्रतिबद्धता
(b) संभावना
(c) परिवर्तन
(d) ये सभी
|