बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धनसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. खेल प्रबन्ध का अर्थ है -
(a) खेल सम्बन्धी व्यवस्था
(b) खेल खेलना
(c) खेल व्यवस्था एवं नियम
(d) खेल मैदानों की देखभाल
2. खेल प्रबन्ध का तात्पर्य किसके द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यों से है?
(a) विद्यालय, विद्यार्थी एवं प्राचार्य
(b) प्रशिक्षक एवं कर्मचारियों
(c) अधिकारियों
(d) इन सभी के द्वारा
3. खेल प्रबन्ध में कौन-सी गतिविधियाँ शामिल होती हैं?
(a) विद्यालय के खेल सम्बन्धी कार्य
(b) खेलों के लिए प्रशासन द्वारा प्रशिक्षकों की नियुक्ति सम्बन्धी कार्य
(c) सभी विद्यार्थियों को खेलों के लिए जागरुक करना
(d) ये सभी
4. खेल प्रबन्ध की मुख्य विशेषतायें हैं-
(a) खेल प्रबन्ध एक तकनीक है
(b) खेल प्रबन्ध उद्देश्यपूर्ण क्रिया है
(c) खेल प्रबन्ध सार्वभौमिक है
(d) ये सभी
5. खेल प्रबन्ध किसी खेल को करने एवं कराने की एक सुनिश्चित प्रक्रिया है जो प्रारम्भ रहती है -
(a) खेल के पूरा हो जाने तक
(b) खेल के प्रारम्भ होने तक
(c) जब तक कि पूर्व निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं हो जाती
(d) जब तक खेल चालू रहता है
6. खेल प्रबन्ध एक अधिकारिक व्यवस्था है जो
(a) अधिकार एवं शक्तियों से परिपूर्ण होती है
(b) दायित्व निर्वहन पर बल देती है
(c) अधिकार एवं शक्तियों से परिपूर्ण होती है तथा दायित्व निर्वहन पर बल देती है
(d) इनमें से कोई नहीं
7. किसने कहा है- "खेल प्रबन्ध एक सामाजिक प्रक्रिया है, जो किसी उपक्रम के निर्धारित उद्देश्य को पूरा करने के लिए क्रियाओं का अभावपूर्ण नियोजन व नियमन करने के दायित्व को स्पष्ट करता है"?
(a) ब्रेच
(b) टेलर
(c) प्रो. थियो हैमेन
(d) ई.डब्ल्यू. मार्टिन
8. खेल प्रबन्ध को एक सार्वभौमिक विचारधारा के रूप में मान्य किया है -
(a) प्रो. थियो हैमेन
(b) एफ. डब्ल्यू. टेलर
(c) जॉन एफ. बैकेट
(d) इन सभी ने
9. किसने कहा है, "खेल प्रबन्ध के सिद्धान्त विश्व व्यापक हैं वे किसी भी उपक्रम में जहाँ पर मनुष्यों के समन्वित विकास होते हैं, प्रबन्ध के सिद्धान्त लागू किये जा सकते हैं"?
(a) एफ. डब्ल्यू. टेलर
(b) प्रो. थियो हैमन
(c) जॉन एफ. बैकेट
(d) मिलेट
10. खेल प्रबन्ध की विशेषतायें हैं-
(a) खेल प्रबन्ध एक सामाजिक प्रक्रिया है
(b) खेल प्रबन्ध में संगठन होता है
(c) खेल प्रबन्ध सामूहिक क्रिया है
(d) ये सभी
11. किसने कहा है- "खेल प्रबन्ध कार्य को प्रभावशाली ढंग से निभाने के लिये कुशल विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है जो सम्पूर्ण क्रिया की देखरेख करते हैं"?
(a) ब्रेच
(b) मिलर
(c) हेनरी फेयोल
(d) डेविस
12. खेल प्रबन्ध की प्रकृति से तात्पर्य है
(a) खेल जगत में क्रियान्वित व्यवस्था का स्वभाव
(b) अपनायी गयी व्यवस्था का दृष्टिकोण
(c) व्यवस्था के तौर-तरीके एवं गतिविधियाँ
(d) ये सभी
13. खेल प्रबन्ध की प्रकृति को किसने सार्वभौमिकता के रूप में परिभाषित किया है?
(a) फेयोल
(b) डेविस
(c) बेंच
(d) टेलर
14. किसने खेल प्रबन्ध की प्रकृति को कला एवं विज्ञान दोनों के रूप में परिभाषित किया है?
(a) फेयोल
(b) टेलर
(c) जार्ज टैरी
(d) डेविस
15. खेल प्रबन्ध को कहा जा सकता है
(a) विज्ञान
(b) कला
(c) विज्ञान एवं कला दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
16. निम्न में से किसने खेल प्रबन्ध की प्रकृति को मानसिक प्रक्रिया के रूप में वर्णित किया है?
(a) फेयोल
(b) टेलर
(c) डेविस
(d) जार्ज टैरी
17 खेल प्रबन्ध को विज्ञान न मानने वालों का तर्क है कि -
(a) प्रत्येक विद्यालय के अलग-अलग नियम का होना
(b) विद्यालयों के अलग-अलग सिद्धान्त का होना
(c) सार्वभौमिकता का अभाव
(d) ये सभी
18. किसने खेल प्रबन्ध को प्रक्रिया के रूप में वर्णित किया है?
(a) फेयोल
(b) डेविस
(c) जार्ज टैरी
(d) इनमें से कोई नहीं
19. खेल प्रबन्ध का आधार है -
(a) कला
(b) विज्ञान
(c) कला तथा विज्ञान दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
20. किसने खेल प्रबन्ध की प्रकृति को सामाजिक प्रक्रिया के रूप में वर्णित किया है?
(a) जार्ज हैरी
(b) सामण्ड
(c) डेविस
(d) ब्रेंच
21. खेल प्रबन्धन की आवश्यकता क्यों महसूस की जाती है?
(a) उत्तम व्यवस्था स्थापित करने के लिए
(b) खेल शिक्षा नीति के निर्धारण के लिए
(c) कार्यकर्ताओं की क्षमता में वृद्धि के लिए
(d) इन सभी के लिए
22. किसने कहा है कि- "एक प्रणाली अन्तः क्रियाशील तत्वों का संकलन है"?
(a) ई.डब्ल्यू. मार्टिन
(b) जॉन ए. बैकेट
(c) प्रो. थियो हैमेन
(d) फेयोल
23. खेल प्रबन्ध की एक व्यवसाय के रूप में क्या विशेषतायें होती हैं?
(a) व्यवसाय के लिए उच्च स्तर के खेलों को नियमित और औपचारिक खेलों तथा प्रशिक्षण की आवश्यकता का होना
(b) व्यवस्था के लिए विशिष्ट ज्ञान, चातुर्य तथा तकनीकी कुशलता की आवश्यकता का होना
(c) वित्तीय प्राप्ति का व्यवसाय की सफलता का मापदंड न होना
(d) ये सभी
24. खेल प्रबन्ध के मुख्य सिद्धान्त हैं -
(a) निर्देश की एकता
(b) अधिकार
(c) श्रम का विभाजन
(d) ये सभी
25. निम्न में से कौन खेल प्रबन्ध का सिद्धान्त नहीं है?
(a) आदेश की एकता
(b) अनुशासन
(c) श्रम विभाजन
(d) गतिशीलता
26. पुस्तक "जनरल एण्ड इंडस्ट्रियल एडमिनीस्ट्रेशन" का लेखक कौन है?
(a) टेलर
(b) हेनरी फेयोल
(c) जॉन एफ. बैकेट
(d) मार्टिन
27. निम्न में से कौन खेल प्रबन्ध के स्वरूप एवं अवधारणा को स्पष्ट करता है?
(a) लक्ष्यों की प्राप्ति
(b) प्रभावशाली क्षेत्र
(c) साधनों का सर्वोत्तम उपयोग
(d) ये सभी
28. किसने कहा है "खेल प्रबन्धन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें प्रबन्धक पैदा करते हैं, मार्ग-दर्शन करते है, बनाये रखते हैं, उद्देश्य संगठन को व्यवस्थित तालमेल और सहयोगी मानव प्रयत्नों द्वारा चलाते हैं।"
(a) मैक फारलैण्ड
(b) ब्रेंच
(c) डायस
(d) हेनरी फेयोल
29. खेल प्रबन्धन के मुख्य उद्देश्य है -
(a) भौतिक एवं मानवीय साधनों में सामंजस्य स्थापित करना
(b) साधन, साहित्य, धन तथा कार्य पद्धति आदि तत्वों का प्रयोग
(c) निष्कर्षों के आधार पर उद्देश्य प्राप्त करना
(d) ये सभी
30. खेल प्रबन्ध के क्षेत्र में शामिल है -
(a) कर्मचारी
(b) कार्यक्रम
(c) अर्थव्यवस्था तथा सामग्री
(d) ये सभी
31. खेलों में प्रबन्धन क्यों आवश्यक है.?
(a) नवीन विचारों का समावेश करने के लिए
(b) खेलों को प्रजातांत्रिक रूप प्रदान करने के लिए
(c) उत्तम व्यवस्था के निर्माण हेतु
(d) इन सभी के लिए
32. खेल प्रबन्ध का महत्व है.
(a) नेतृत्व प्रदान करने में सहायक होना
(b) खेलों की उपलब्धि में वृद्धि करने के लिए
(c) खेलों की कार्यशैली सुधारने में सहायक
(d) ये सभी
33. "खेल प्रबन्ध एक कला है, जिसमें लोगों के औपचारिक संगठित समूह के द्वारा और उनके साथ कार्यों को पूरा करना है।" यह परिभाषा दी गयी है -
(a) ड़ी. सेनेसी
(b) एच. कूँटज
(c) मैक फारलैंड
(d) टेलर
34. किसने कहा है- "खेल प्रबन्ध यह जानने की कला है कि आप क्या चाहते हैं और फिर यह देखना कि सबसे अच्छे और सस्ते तरीके से हुआ है"?
(a) एफ. डब्ल्यू. टेलर
(b) जॉर्ज हैरी
(c) मैक फारलैण्ड
(d) इनमें से किसी ने नहीं
35. "खेल प्रबन्धन व्यापार से सम्बन्धित कार्यों का संचालन आवश्यक प्रबन्ध कार्यों के द्वारा साधनों को सर्वोत्तम बनाने और सुधारने की निरन्तर प्रक्रिया के उद्देश्यों की ओर बढ़ना है।" खेल प्रबन्ध की यह परिभाषा दी है -
(a) एफ. डब्ल्यू. टेलर
(b) हेनरी फेयोल
(c) चेला दुरारी
(d) एच. कूँटज
36. खेल प्रबन्धन का क्षेत्र निम्न में किस / किन तक विस्तृत है?
(a) सामग्री
(b) प्रदर्शन
(c) कार्यालय एवं संस्था
(d) ये सभी
37. क्रीड़ा प्रबन्धन के उद्देश्य हैं -
(a) खिलाड़ियों को नेतृत्व की प्रेरणा देना
(b) समाज में अच्छे सदस्य बनने का प्रशिक्षण देना
(c) आदर्श व्यक्तित्व बनाने में सहायता प्रदान करना
(d) ये सभी
38. "खेल प्रबन्धन योजना, संगठन, वास्तविकता और नियंत्रण की एक प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्तियों और साधनों के उपयोग से उद्देश्यों को निर्धारित और पूरा करना है।" यह परिभाषा सम्बन्धित है -
(a) हेनरी फेयोल
(b) जॉर्ज हैरी
(c) जॉन एफ. बैकेट
(d) प्रो. थियो हैमेन
39. "खेल प्रबन्धन एक प्रभावशाली उत्पाद और खेल सेवाओं की बदली के लिए साधनों के तालमेल, तकनीकों, प्रक्रियाओं और परिस्थितियों की आकस्मिकता के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।" यह परिभाषा है -
(a) डी. सेनसी
(b) चेला दुरारी
(c) बेंच
(d) जार्ज टैरी
|