लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2728
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

 

1. प्रभाविता से क्या तात्पर्य है?
(a) अन्य आकृति की तुलना में धरातल को प्रमुखता देना
(b) किसी एक आकृति को अन्य आकृतियों की तुलना में प्रमुखता देना
(c) किसी एक आकृति में अन्य आकृति के वर्ण को प्राथमिकता देना
(d) अन्य आकृति की तुलना में रेखा को प्राथमिकता देना

2. चित्र में प्रभाविता किस प्रकार उत्पन्न की जा सकती है?
(a) किसी एक तत्व की प्रमुखता से
(c) परस्पर विरोध दिखाकर
(b) आकर्षक संयोजन से।
(d) रेखा को दिखाकर

3. आदिम एवं लोक-कथाओं में यह प्रभाविता किस प्रकार प्रधान है?
(a) रेखा - प्रधान
(b) वर्ण- प्रधान
(c) शारीरिक बल प्रधान
(d) गति - प्रधान

4. प्रभाविता का लक्ष्य क्या है
(a) चित्र के किसी एक भाग पर विशेष रूप से केन्द्रित करना
(b) चित्र के पार्श्व भाग को केन्द्रित करना
(c) चित्र के अग्र भाग को केन्द्रित करना
(d) चित्र के क्षैतिज भाग को केन्द्रित करना

 5. प्रभाविता के कितने उद्देश्य हैं?
(a) पाँच
(b) तीन
(c) आठ
(d) दो

6. प्राचीन कलाकृतियों का मुख्य आधार क्या है?
(a) लोक- प्रचलित
(b) लोक विषय
(c) भावनायें और विचार
(d) ये सभी

7. प्रभाविता के क्या साधन माने गये हैं?
(a) केन्द्र के निकट आकर्षण बिन्दु
(b) मुख्य आकृति में रेखा, वर्ण एवं आकार की दृष्टि से अधिक भार का समावेश
(c) गौण आकृतियों का पृथक समूहीकरण, मुख्य आकृति के पीछे पर्याप्त रिक्त पृष्ठभूमि का प्राविधान
(d) ये सभी

8. केन्द्रीय संयोजन के मुख्य आधार क्या हैं?
(a) आकृतियों के चारों ओर चापाकार
(b) वृत्ताकार
(c) त्रिभुजाकार बहुभुजात्मक
(d) ये सभी

9. रेखा प्रभाविता में किसको बल मिलता है।
(a) गति
(b) स्थायित्व
(c) वर्ण
(d) आकार

10. अमूर्त अनुभूति किस प्रकार प्राप्त है?
(a) रेखा का प्रभुत्व
(b) वर्ण प्रभुत्व
(c) तान का प्रभुत्व
(d) ये सभी

11. दृष्टिगत भार का सम्बन्ध किस तत्व से है?
(a) संतुलन
(b) सहयोग
(c) सामंजस्य
(d) प्रमाण

12. सभी कलाओं में संयोजन का समान तत्व कौन-सा है?
(a) लय
(b) संतुलन,
(c) अनुपात
(d) सहयोग

13. किसी विशेष गुण पर बल देने के लिये किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है?
(a) प्रभाविता
(b) पुनरावृत्ति
(c) एकता
(d) संतुलन

14. चित्र में सामंजस्य उत्पन्न करने में कौन-सा तत्व सहायक नहीं है?
(a) विरोध
(b) पुनरावृत्ति
(c) लय
(d) एकता

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book