बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्वसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. कता का अर्थ क्या है?
(a) रेखा तत्व का संयोजन
(b) वर्ण तत्व का संयोजन
(c) कला तत्वों का संयोजन जो एकसूत्रता (एकता) में बँधे हों।
(d) पोत तत्व का संयोजन
2. एकता का क्या उद्देश्य है?
(a) चित्र को अनेक आकर्षण केन्द्रों से बचाना।
(b) समस्त तत्वों का योग ही सहयोग
(c) एक ही चित्र में एक ही विषय-भाव हो।
(d) ये सभी उद्देश्य
3. चित्र में एकता लाने का सही तरीका क्या है?
(a) श्रेणी क्रम
(b) विकीर्णन
(c) पुनरावृत्ति एवं परिवर्तन
(d) ये सभी
4. चित्र में एकता स्थापित करने के लिये क्या होना आवश्यक है?
(a) विरोधाभास
(b) सहयोग
(c) प्रमाण
(d) संतुलन
5. गतिशील एकता के प्रमाण कौन-से हैं?
(a) हिमखण्ड अथवा पाषाण
(c) स्थिर आकार
(b) वनस्पतियाँ एवं पशु
(d) प्रभुतामयी रेखा
6. एकता (लय) की क्या सावधानियाँ हैं?
(a) सम्पूर्णता में
(b) छोटे-छोटे विवरण में
(c) विस्तृत, विस्तारित
(d) पर्याप्त विविधता में
|