लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2728
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें  केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. लय की क्या परिभाषा है?
(a) कला तत्वों का चित्र में ऐसा विन्यास क्रम प्रस्तुत करना जो नेत्रदृष्टि को सहज गति दे सके।
(b) वर्ण तत्व का चित्र में ऐसा क्रम प्रस्तुत करना
(c) छाया प्रकाश का चित्र में ऐसा क्रम प्रस्तुत करना
(d) रेखा तत्व का चित्र में ऐसा क्रम प्रस्तुत करना

2. गति के कितने प्रकार हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच

3. लय (प्रवाह) सृजन की कितनी विधियाँ हैं?
(a) पाँच विधियाँ
(b) चार विधियाँ
(c) तीन विधियाँ
(d) दो विधियाँ

4. विकीर्णन पद्धति के कितने स्वरूप हैं?
(a) पाँच
(b) तीन
(c) चार
(d) दो

5. लय का सम्बन्ध किससे है?
(a) गति क्रम से
(b) घुमावदार क्रम से
(c) छाया क्रम से
(d) सरल क्रम से

6. सभी कलाओं में संयोजन का समान तत्व कौन-सा हैं?
(a) सहयोग
(b) संतुलन
(c) लय
(d) प्रभाविता

7. कुण्डलित रेखायें क्या व्यक्त करती हैं?
(a) शान्ति
(b) लयात्मकता
(c) उलझन
(d) शीघ्रता

8. चित्र में कर्णवत् रेखाएँ किस भाव को व्यक्त करती हैं?
(a) उलझन
(b) शीघ्रता
(c) गति
(d) शान्ति

9. हेचिंग (Hatching) किसे कहते हैं?
(a) बिन्दुवर्तना
(b) पत्रवर्तना
(c) रेखावर्तना
(d) वर्णवर्तना

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book