बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोगसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. स्वयं (SWAYAM) का फुल फार्म क्या है?
(a) 'स्टडि वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग असाइपिरिंग माइड्स' अर्थात् युवा आकांक्षी मन के लिए सक्रिय अधिगम का वेब अध्ययन।
(b) स्टडि वेब्स ऑफ एडीशनल लर्निंग फॉर यंग अपसाइरिंग माइड्स
(c) स्टडि वेब्स ऑफ एक्सलरेट लर्निंग फॉर यंग असपाइरिंग माइड्स
(d) ये सभी
2. स्वयं (SWAYAM) का यह प्लेटफार्म किस कम्पनी की सहायता से तैयार किया गया है?
(a) सिस्को
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) आई.बी.एम.
(d) लैनेवो
3. स्वयं (SWAYAM) प्लेटफार्म पर लगभग कितने कोर्सों को पढ़ सकते हैं?
(a) 100
(b) 500
(c) 2000
(d) 100
4. किस प्लेटफार्म को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग (MHRD) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (AICTE) द्वारा विकसित किया गया है?
(a) एक्ट्रा मार्क्स (Extra Marks) (b) अनएकेडमी (Unacademy) (c) बॉयजूस (Byjo's) (d) स्वयं (SWAYAM)
5. स्वयं (SWAYAM) पोर्टल किस राष्ट्रपति द्वारा लॉन्च किया गया?
(a) श्री प्रणव मुखर्जी
(b) श्री रामनाथ कोविन्द
(c) श्री. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
6. स्वयं पोर्टल (SWAYAM) श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा किस वर्ष में लान्च किया गया?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2019
7. स्वयं (SWAYAM) मुख्य रूप से शिक्षा के किस सिद्धान्त पर कार्य कर रहा है?
(a) पहुँच (Access) (b) निष्पक्षता (Equity) (c) गुणवत्ता (Quality) (d) इन सभी पर
8. मूक (MOOC) का फूल फार्म क्या है?
(a) मैचिंग ऑफ ऑनलाइन कोर्स
(b) मैनेजमेन्ट ऑपरेटेड ऑप्शनल कोर्स
(c) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स
(d) ये सभी
9. ई-पाठशाला क्या है?
(a) एप्लीकेशन
(b) मोबाइल फोन एप और वेबसाइट पोर्टल
(c) हाइपलिंक
(d) बेवसाइट
10. ई-पाठशाला का आरम्भ कब हुआ?
(a) जून, 2018
(b) सितम्तर, 2016
(c) नवम्बर, 2015
(d) दिसम्बर, 2014
11. ई-पाठशाला किन संस्थाओं के द्वारा विकसित किया गया?
(a) कम्यूनिकेशन्स एण्ड इनफारमेशन टेक्नोलॉजी
(b) इनफारमेशन एण्ड ब्राण्डकास्टिंग
(c) CIET NCERT
(d) कॉपरेशन ऑफ एफेयर्स
12. एनसीईआरटी की कक्षा 1 से 12 वीं तक की किताबों को डाउनलोड किसके द्वारा किया जा सकता है?
(a) ई-पाठशाला
(b) मूक (MOOC) (c) स्वयं (SWAYAM) (d) ईनाम स्कीम
13. डेलनेट (Delnet) क्या है?
(a) ड्वलपिंग लैंग्वेज नेटवर्क
(b) ड्वलपिंग लाइब्रेरी नेटवर्क
(c) ड्वलपिंग लिबरल नेटवर्क
(d) ये सभी
14. सूचना और दस्तावेजों के आदान-प्रदान के लिए अन्य क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय नेटवर्क और पुस्तकालयों के साथ समन्वय करना किसका कार्य है?
(a) ई-पाठशाला
(b) स्वयं (SWAYAM) (c) डेलनेट (DELNET) (d) मूक (MOOC)
15. इनफ्लिबनेट (सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क) किसका एक स्वायत्त अंतर विश्वविद्यालय केन्द्र है-
(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (U.G.C) (b) सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CIET) (c) नेशनल काउन्सिल ऑफ एजूकेशनल रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग(NCERT) (d) इनमें से कोई नहीं
16. इनफ्लाइबनेट (INFLIBNET) का फुल फार्म क्या है?
(a) इन्फारमेशन एण्ड लैंग्वेज नेटवर्क
(b) इन्फारमेशन एण्ड लाइब्रेरी नेटवर्क
(c) इन्फारमेशन एण्ड लिबरल नेटवर्क
(d) ये सभी
.17. इन्फ्लाइबनेट की स्थापना कब हुई?
(a) जनवरी, 2014
(b) अगस्त, 1668
(c) मार्च, 1661
(d) जुलाई, 2000
18. शोध गंगा क्या है?
(a) वेबसाइड
(b) डिजिटल रिपोजिटरी, डिजिटल लाइब्रेरी
(c) एप्लीकेशन
(d) ई-लर्निंग प्लेटफार्म
19. शोध गंगा की स्थापना कब हुई?
(a) 2010 में
(b) 2011 में
(c) 2014 में
(d) 2018 में
20. शोध गंगा किस देश की डिजिटल लाइब्रेरी है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) चीन
21. शोध गंगा में भारत के लगभग कितने विश्वविद्यालयों की थीसिस और शोध प्रबन्ध है?
(a) 200
(b) 300
(c) 400
(d) 500
22. शोधगंगा के निर्देशक कौन हैं?
(a) सत्यजीत राय
(b) आशीष कुमार राजपाल
(c) जे.पी. सिंह जूरेल
(d) डॉ. अच्युता समन्ता
23. गूगल स्कॉलर क्या है?
(a) एप्लीकेशन पोर्टल
(b) हाइपरलिंक.
(c) वेब खोज इंजन
(d) डिजिटल लाइब्रेरी
24. गूगल स्कॉलर कब लान्च हुआ था?
(a) दिसम्बर, 2010
(b) नवम्बर, 2004
(c) अक्टूबर, 2006
(d) सितम्बर, 2006
25. 'स्टैण्ड ऑन द शोल्डर ऑफ जायंट्स' किसका विज्ञापन नारा है ?
(a) शोध गंगा
(b) ई-पाठशाला
(c) गूगल स्कॉलर
(d) स्वय-मूक
26. कौन एक मुक्त रूप से सुलभ वेब खोज इंजन है जो विभिन्न प्रकाशन प्रारूपों और विषयों में विद्वतापूर्ण साहित्य के सम्पूर्ण पाठ को अनुक्रमित करता है?
(a) ई-पाठशाला
(b) स्वयं-मूक
(c) शोध गंगा
(d) गूगल स्कॉलर
27. सीखने के उद्देश्य के लिए एकमात्र प्रमुख कौशल का वर्णन कौन करता है?
(a) पाठ्यक्रम
(b) यूनिट
(c) अध्याय
(d) ये सभी
28. 'स्वयं' कार्यक्रम किसके द्वारा चलाया जा रहा है?
(a) भारत सरकार
(b) अमरीका सरकार
(c) राज्य सरकार
(d) सभी के द्वारा
29. 'स्वयं' क्या है?
(a) शिक्षा नीति
(b) व्यावसायिक नीति
(c) सूचना नीति
(d) प्रकाशन नीति
30. मॉक टेस्ट का अर्थ है-
(a) नकली परीक्षण
(b) वास्तविक परीक्षण
(c) आभासी परीक्षण
(d) ये सभी
31. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायक है-
(a) मॉक टेस्ट
(b) गहन अध्ययन
(c) कोचिंग
(d) ट्यूशन
32. शोधगंगा क्या है?
(a) एक इलेक्ट्रॉनिक भण्डार
(b) सूचना-प्रसारण केन्द्र
(c) विश्वविद्यालयों की वेबसाइट
(d) ये सभी
33. डेलनेट का प्रारम्भ कब हुआ?
(a) 1991
(b) 1990
(c) 1989
(d) 1688
34. शोध गंगा में कितने विश्वविद्यालयों ने सहयोग दिया?
(a) 528
(b) 328
(c) 625
(d) 428
35. वेबैक्स एप को किस सन् में बनाया गया था?
(a) सन् 1995
(b) सन् 1996
(c) सन् 1998
(d) सन् 1997
36. इनफ्लिबनेट का प्रारम्भ कब हुआ?
(a) 1995
(b) 1993
(c) 1992
(d) 1991
37. डिजिटल लाइब्रेरी की निम्न में से कौन-सी हानि नहीं है?
(a) दक्षता
(b) गुणवत्ता
(c) कॉपीराइट
(d) वातावरण
|